Bihar Breaking Live: सुशील मोदी की राय से ही आनंद मोहन की हुई रिहाई, नीतीश कुमार का भाजपा पर हमला
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
मुख्य बातें
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…
लाइव अपडेट
लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, पूछा हालचाल
लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, पूछा हालचाल. लालू आज दोपहर ही दिल्ली से पटना आये हैं.
सुशील मोदी की राय से ही आनंद मोहन की हुई रिहाई, नीतीश कुमार का भाजपा पर हमला
सुशील मोदी की राय से ही आनंद मोहन की हुई रिहाई, नीतीश कुमार का भाजपा पर हमला. नीतीश कुमार ने कहा कि सबसे राय लेकर हुआ रिहाई का निर्णय. इस विरोध का कोई मतलब नहीं है.
शराब माफिया को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, महिला SI का सिर फटा
अवैध तरीके से शराब कारोबारी के गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस महकमे के तरफ से छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में रोहतास में शराब कारोबारियों को अरेस्ट करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. हमले में एक महिला SI का सिर फटा है.
बिहार में सिपाही की 21 हजार पदों पर होगी नियुक्ति, शुरू हुई प्रक्रिया
बिहार में सिपाही की 21 हजार पदों पर होगी नियुक्ति, शुरू हुई प्रक्रिया. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी जानकारी.
सुप्रीम कोर्ट में जातिगत गणना के खिलाफ दायर याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट में जातिगत गणना के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने याचिका सुनने से इनकार करते हुए याचिकाकर्ता को पटना हाइकोर्ट जाने को कहा.
राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली से पटना के लिए हुए रवाना
राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वो दोपहर 2.30 बजे पटना पहुंच सकते हैं.
आनंद मोहन के रिहाई को महागठबंधन की घटक दल सीपीआई (एम) ने बताया गलत
आनंद मोहन के रिहाई को लेकर महागठबंधन की घटक दल सीपीआई (एम) ने विरोध किया है. पार्टी उनकी रिहाई को गलत बताया है.
मुंगेर के बरियारपुर में 48 वर्षीय महिला की ट्रेन से कटकर मौत
बरियारपुर थाना क्षेत्र के ऋषि कुंड हॉल्ट के समीप पोल संख्या 349/09 के समीप एक 48 वर्षीय महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बरियारपुर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इटहरी पंचायत के कल्याण टोला गांव निवासी दुखों मंडल की 48 वर्षीय पत्नी दुखनी देवी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. वह देर शाम में ऋषि कुंड हॉल्ट के समीप देखी गई थी जिसे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा भोजन भी करा दिया गया था. वह महिला रेलवे लाइन के किनारे किनारे जाने लगी उसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
पूर्व राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र के भाई के काफिले पर हमला, 6 से अधिक लोग घायल
पूर्व राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र के भाई के काफिले पर हमला हो गया. हमले में गाड़ी में बैठे छह से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, छह से सात गाड़ियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए.
गोपालगंज में देह-व्यापार का भंडाफोड़, नाबालिग लड़की समेत 4 गिरफ्तार
बिहार के गोपालगंज शहर के हरखुआ रेलवे स्टेशन के पास देह-व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. बताया जा रहा है कि बेतिया की एक महिला पूरा धंधा चला रही थी. पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही महिला पुलिस की नारायणी दल ने देह व्यापार से जुड़े ठिकाने पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मौके से एक नाबालिग लड़की सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
औरंगाबाद में जमीन विवाद में पिता पुत्र को मारी गोली
औरंगाबाद जिले के शमशेर नगर में पोखरा को लेकर हुए विवाद में पिता -पुत्र को गोली मार दी गई. पिता गंभीर रूप से जख्मी हैं, जबकि पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. गोली मारने का आरोप पूर्व जिला पार्षद एवं जदयू के प्रदेश सचिव नंहकु पांडेय पर लगाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोली लगने से शमशेर नगर निवासी 39 वर्षीय मनोरंजन कुमार की मौत हो गई है जबकि मृतक के पिता 62 वर्षीय उपेंद्र कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हैं.
जदयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक BJP में होंगे शामिल, दिल्ली में आयोजित हो रहा कार्यक्रम
जदयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक आज बीजेपी में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उन्हें सदस्यता ग्रहण करवायेंगे. इसके लिए दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
नवादा में बारातियों को लेकर जा रही कार पलटी, दो युवकों की मौत, आधा दर्जन घायल
नवादा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि कौवाकोल थाना क्षेत्र के टिकोडीह गांव के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो के पेड़ में टकरा गयी. इसमें दो युवकों की मौत हो गयी. इसके साथ ही, करीब आधा दर्जन युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए.
समस्तीपुर में अनियंत्रित ऑटो पलटा, दो बच्चे घायल
समस्तीपुर में शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित ऑटो पलटा गया. इसमें दो बच्चे घायल हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए ले जाया गया.
इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा: आज अंग्रेजी व गणित का पेपर, सुबह 9.30 से शुरू होगा एक्जाम
बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के दूसरे दिन राज्य के सभी 105 केंद्रों पर फिजिक्स, एंटरप्रेन्योरशिप एवं मनोविज्ञान विषय की परीक्षा हुई. दूसरी पाली में कृषि, संगीत व हिंदी विषय की परीक्षा हुई. प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से 5:15 बजे तक हुई. परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रथम पाली में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक आयोजित की जायेगी. दूसरी पाली में विज्ञान एवं कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए गणित विषय एवं वाणिज्य संकाय के बिजनेस स्टडी विषय की परीक्षा दो बजे से 5:15 बजे तक चलेगी.
आज होगी पीपीयू की परीक्षा, फॉर्म भरने से चूके स्टूडेंट्स को आज तक मौका
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने कहा कि ग्रेजुएशन पार्ट थ्री रेगुलर व वोकेशनल कोर्स की 28 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा अपने निर्धारित समय पर आयोजित होगी. परीक्षा रद्द नहीं की गयी है. परीक्षार्थी किसी भी संशय में न रहें. वहीं, पीपीयू ने सभी कॉलेजों को कहा है यूजी पार्ट वन व पार्ट टू के परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित स्टूडेंट्स 28 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. अब तक परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित स्टूडेंट्स का 28 तक परीक्षा फॉर्म भरवा ले. प्राप्त आवेदन के आधार पर एक्सल शीट तैयार करें. इसके बाद इसे परीक्षा नियंत्रक के मेल पर कॉलेजों को भेजना होगा. शुल्क का भुगतान 29 तक करने को कहा गया है.
राजधनी पटना के कई हिस्सों में आज घंटों कटेगी बिजली, देखें अपडेट
प्रभावित क्षेत्र: अनीसाबाद खगौल रोड, पुलिस कॉलोनी सेक्टर बी, सी और डी
समय: सुबह 7 बजे से सुबह 8.30 बजे तक
----------
प्रभावित क्षेत्र : हारूण नगर, सेक्टर- 2, बजरंग बली कॉलोनी
समय: सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक
----------
प्रभावित क्षेत्र : मखनिया कुआं, पटना मार्केट, अशोक राजपथ में अंजुमन इस्लामिया हॉल से खुदा बख्श लाइब्रेरी तक
समय: रात 12 बजे से देर रात 2 बजे तक
------------
प्रभावित क्षेत्र : आरएमएस कॉलोनी, इंदिरा नगर
समय: सुबह 7 बजे से 9 बजे तक
-------------
प्रभावित क्षेत्र : संजय नगर, पुराना बस स्टैंड मीठापुर, आर पथ
समय: सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक
--------------
प्रभावित क्षेत्र : चाणक्य नगर, डीएवी स्कूल के पास, मौर्य विहार कॉलोनी, शांति निकेतन कॉलोनी
समय: सुबह 9 बजे से 11 बजे तक
राज्य के सात जिलों में आज फिर हल्की बारिश की संभावना, मगर बढ़ेगी गर्मी
बिहार पिछले पांच दिनों से लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है. कालवैशाखी के असर बिहार में अब कमजोर पड़ता दिख रहा है. ऐसे में शुक्रवार को राज्य के ज्यादातर जिलों में दिन में तेज गर्मी पड़ने की संभावना है. जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की संभावना है. हालांकि, IMD के अनुसार आज राज्य के सात जिलों में तेज आंधी और झमाझम बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग के जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, उसमें पटना, नालंदा, सीवान, सारण, भागलपुर, बांका और जमुई शामिल हैं.
आनंद मोहन की रिहाई पर राजनीति गर्म, उमेश कुशवाहा ने कहा- तेजी से रंग बदल रहें हैं सुशील मोदी
पटना में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे तेजी से अपना रंग बदल रहे हैं. जब सरकार द्वारा संवैधानिक प्रक्रियाओं के तहत आनंद मोहन की रिहाई सुनिश्चित की गयी है , तो सुशील मोदी को आनंद मोहन में दुर्दांत अपराधी नजर आने लगा. यह दर्शाता है कि राजनीतिक पतन के बाद अब सुशील मोदी नैतिक पतन की ओर बढ़ रहे हैं. उमेश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा में भी कई ऐसे वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने आनंद मोहन की रिहाई को जायज ठहराया है, लेकिन उनकी रिहाई से सुशील मोदी को ही समस्या है. असल में सुशील मोदी सुर्खियों में बने रहने के लिए बयानबाजी करते हैं.
पटना में साइबर बदमाशों ने खाते से कर ली एक लाख रुपये की निकासी
पटना में साइबर बदमाशों ने दीघा के रामजीचक गांधी गली निवासी प्रेम सागर वर्मा के खाते से एक लाख रुपये की निकासी कर ली. पहली बार में बदमाशों ने 49,999 हजार रुपये की निकासी कर ली. प्रेम सागर वर्मा को दो बार निकासी का मैसेज मिला तो वे सतर्क हुए और खाता को ब्लॉक कराने में जुट गये. लेकिन जब तक उनका खाता ब्लॉक किया जाता, तब तक एक लाख रुपये की निकासी हो चुकी थी. इस संबंध में प्रेम सागर वर्मा ने गांधी मैदान थाने में अज्ञात साइबर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
तेज प्रताप का बड़ा बयान, लालू प्रसाद की सक्रियता से केंद्र सरकार का हो जायेगा सफाया
बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक खास भविष्यवाणी की है. राजद प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से चर्चा करते राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सामाजिक न्याय का हनुमान बताते हुए कहा कि खुशी की बात है कि वह बिहार आ रहे हैं. एक सवाल के जवाब में बताया कि तेज-तेजस्वी के आने से बिहार में विपक्ष साफ हो गया और लालू प्रसाद के सक्रिय राजनीति में आने से केंद्र सरकार का सफाया हो जायेगा. उन्होंने कहा कि यह मेरी भविष्यवाणी है. इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर कई तंज कसे. इससे पहले वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव राजद प्रदेश कार्यालय पहुंचे. सबसे पहले राजद छात्र विंग के अध्यक्ष कार्यालय में पहुंचे. गगनकुमार को बधाई दी. इसके बाद वह सीधे कार्यालय में पहुंचे.यहां मौजूद लोगों से उन्होंने मुलाकात की. बारी-बारी से वह विभिन्न चैंबर में पहुंच कर बैठे और जरूरी दिशा निर्देश दिये. इस दौरान राजद प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मौजूद नहींं थे.
आज बिहार लौट रहे हैं राजद सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी आवास पर तैयारी तेज
सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज वापस बिहार लौट रहे हैं. पिछले महीने ऑपरेशन के बाद, जब वो भारत लौटे को अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित घर पर निवास कर रहे थे. उनके आगमन पर स्वागत की तैयारियों राबड़ी आवास पर जोरों से चल रही है.