23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News LIVE: पुलिस पर हमला मामले में दर्जनों नामजद सहित सैकड़ों अज्ञात पर केस दर्ज

Bihar Breaking News LIVE: बिहार की राजीनितक, क्राइम, मौसम व अन्य ताजा खबरों से अपडेट रहें प्रभात खबर डिजिटल के इस ब्रेकिंग लाइव के साथ जुड़कर. जानिए आज क्या है प्रदेश में आपके लिए खास खबरें..

लाइव अपडेट

गया में सड़क हादसे में युवक की हुई मौत

गया के मोहनपुर प्रखंड की डेमा पंचायत के बालाबीघा मोड के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार चौआरी गांव के गुड्डू मांझी और विकास कुमार घर लौट रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस क्रम में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और मामले की सूचना मोहनपुर पुलिस को दी.

पुलिस पर हमला मामले में सैकड़ों अज्ञात पर केस दर्ज

सहरसा में बीते शुक्रवार की देर रात उपद्रवियों द्वारा पुलिस टीम पर हमला किये जाने को लेकर सदर थाना में करीब दर्जनों नामजद सहित सैकड़ों अज्ञात पर केस दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम सादे लिबास में बीते दिनों हुई घटना को लेकर अनुसंधान में सिमरहा रेलवे ढ़ाला के पास से गुजर रही थी. इसी बीच भीड़ ने टीम पर ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया था.

दो शराबी गिरफ्तार

मधेपुरा के अरार ओपी क्षेत्र से पुलिस ने महुआ शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गश्ती के दौरान झिटकिया पंचायत के परसी वार्ड दो निवासी इंदल कुमार को महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी ओर बेलदौर प्रशाखा अरार नहर एनएच 106 पर सौरबाजार थाना क्षेत्र पस्तपार पंचायत के वार्ड 14 जिरबा निवासी श्रीकांत यादव को महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. अरार ओपी अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि दोनों व्यक्ति के विरूद्ध मद्य निषेध की सक्षम धारा के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.

औरंगाबाद में तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आयोजन

औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव में आयोजित तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का भव्य आगाज हुआ. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस दौरान औरंगाबाद जिला प्रभारी मंत्री आलोक मेहता, पर्यटन विभाग के सचिव कंवल तनुज और सभी विधानसभा के विधायक उपस्थित थे.

भोजपुर में पुलिस टीम पर शराब माफियाओं का हमला

बिहार के भोजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. शराब को लेकर छापेमारी करने करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया है. पथराव में इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिस कर्मी जख्मी हो गये है. यह घटना आरा के जगदीशपुर के दुल्हीनगंज के घाघा गांव की बतायी जा रही है.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का दावा

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने दावा किया है कि जेडीयू में बड़ी टूट की संभावना है. उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी के बाद कई नेता सीएम नीतीश कुमार से खफा है. ऐसे लोगों का बीजेपी में स्वागत है.

गोपालगंज में हुई मारपीट में घायल युवक की मौत

गोपालगंज जिले के नगर थाना अंतर्गत बसडीला गांव में आज से तीन दिन पूर्व क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हो गया था. दोनों पक्षों में लाठी डंडा से मारपीट हुई. जिसमें एक युवक अंकित कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान आज युवक की मौत हो गयी है.

खगड़िया में मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा, सीएम ने किया लोगों से संवाद

सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज खगड़िया पहुंची है. मुख्यमंत्री ने अलौली प्रखंड के रौन गांव का दौरा किया. इसके बाद कामास्थान में ग्रामीणों से संवाद किया. फिर जीविका की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. खगड़िया में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज बनेगा. इसके साथ ही रामविलास पासवान के गांव तक रोड तैयार किया जाएगा.

आत्महत्या के बाद कमरे का दरवाजा तोड़ने से पुलिस को रोका

भागलपुर के खंजरपुर में छात्र ने आत्महत्या की खबर दौड़ी. सबौर के परघरी का रहने वाले छात्र ने कमरे में खुद को बंद कर रखा था. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ने से रोक दिया. परिजनों का कहना है कि वो अपने सामने दरवाजा खुलवाएंगे. वहीं जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर छात्र जीवित पाया गया.

खगड़िया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत आज शनिवार को खगड़िया पहुंच गए हैं. सीएम अलौली प्रखंड में विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. यहां इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन का भी सीएम उद्घाटन करेंगे.

भागलपुर में छात्र ने खुदकुशी की

भागलपुर में एक छात्र ने कमरे के अंदर आत्महत्या कर लिया. घटना खंजरपुर इलाके की है. मृतक की पहचान परघरी सबौर अंतर्गत महेशपुर गांव के रहने वाले रामनारायण सिंह के पुत्र अनमोल रतन (करीब 18 वर्ष) के रूप में की गयी है.

बिहार में शराब कारोबारियों ने पुलिस पर हमला बोला

बिहार में शराब कारोबारियों ने पुलिस पर हमला बोला है. छपरा और आरा में पुलिस पर हमला किया गया. शराब के धंधेबाजों के द्वारा किए गए इस हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.

छपरा में शराब तस्करों का पुलिस पर हमला

छपरा में शराब तस्करों ने पुलिस की टीम पर हमला बोला है. शनिवार सुबह छापेमारी के लिए गयी टीम पर फायरिंग भी की गयी. हमले में तीन सिपाही जख्मी हुए हैं.

गोपालगंज में बवाल

गोपालगंज में छात्र अंकित की मौत के बाद बवाल बढ़ गया है.शुक्रवार को गोपालगंज में अंकित कुमार की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गयी थी. पसरमा गांव निवासी मोहनजी के पुत्र अंकित के शव के साथ लोग बसडीला गांव के पास ही विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अचानक दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया. प्रदर्शनकारियों पर दूसरे पक्ष के द्वारा अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस हमले में पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए.

गोपालगंज में प्रदर्शन के दौरान पथराव

गोपालगंज में बसडीला गांव में छात्र अंकित की हत्या के विरोध में लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान अन्य पक्ष की ओर से पथराव किया जाने लगा. जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग भी की है.

आज खगड़िया में सीएम नीतीश कुमार 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत आज शनिवार को खगड़िया आएंगे. यहां सीएम नए इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन भी करेंगे.

पटना में डीजे पर डांस को लेकर फायरिंग

श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड यमुना अपार्टमेंट के पास डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और फायरिंग हुई. इसमें दो नाबालिग को गोली लगी और उन दोनों को कांटी फैक्ट्री रोड स्थित मेडिकाना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चों में हिमांशु व एक अन्य शामिल हैं. हिमांशु के पिता सब्जी बेचते हैं. हिमांशु को पैर की एड़ी में गोली लगी है, जबकि उसके दोस्त को गोली हाथ से टच करते हुए निकल गयी. दोनों आनंदपुरी मनोरमा अपार्टमेंट के पास सरस्वती पूजा देखने गये थे. इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दी और दो बच्चों को गोली लग गयी.

कटिहार में सड़क हादसा, दो की मौत

कटिहार में तेज रफ्तार स्कोर्पियो और बाइक की भीषण टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. रौतारा थाना क्षेत्र के कटिहार -पूर्णिया मुख्य मार्ग पर ये घटना घटी है.

भागलपुर में मछुवारे से मारपीट व रंगदारी मांगने के आरोपी गिरफ्तार

नाथनगर थाना पुलिस ने नाथनगर थानाक्षेत्र के दिलदारपुर दियरा से छापेमारी कर मछुआरों से मारपीट व रंगदारी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. 20 दिसंबर को दिनदहाड़े चंपा नदी और चौवनिया धार में मछली पकड़ने के दौरान अपराधियों ने मछुआरे के साथ मारपीट कर 70 हजार रुपया छीन लिया था. दर्जनों मछुआरे ने आधा दर्जन से अधिक बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. बुधवार की रात डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी कर दिलदारपुर दियारा से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया.

मंत्री अश्विनी चौबे के भाई की मौत मामले में दो डॉक्टर निलंबित

निर्मल चौबे को डॉ एमएम झा के यूनिट में भर्ती किया गया था.आइसीयू में शाम को पीजी दूसरे वर्ष के डॉ विनय कुमार एवं डॉ आदित्य वैद्य की ड्यूटी थी.दोनों आइसीयू से गायब थे. परिजनों के दबाव में अधीक्षक ने डॉ विनय एवं डॉ आदित्य को निलंबित कर दिया.

ट्रक ने वृद्ध को कुचला, गंभीर, विरोध में तीन घंटे रोड जाम

जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहबरवा धमना झाझा मुख्य मार्ग में संदीपी गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने एक वृद्ध को कुचल दिया. वृद्ध का एक पैर व एक हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया. चालक ट्रक छोड़ कर भाग निकला. ग्रामीणों द्वारा जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर भेजा. स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. घायल खतरे से बाहर है.

जमुई में तालाबनुमा गड्ढे के पानी में डूबने से एक अधेड़ की मौत

सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव स्थित बरनार नदी किनारे बने तालाबनुमा गड्ढे के पानी में डूबने से एक अधेड़ की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक की पहचान डुमरी निवासी प्रयाग वर्णवाल उर्फ टूशन वर्णवाल (55) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि प्रयाग शुक्रवार की सुबह शौच के लिए बरनार नदी की ओर गये. शौच के बाद नदी किनारे बने पुराने तालाबनुमा गड्ढे से पानी लेने गये. इसी दौरान किनारे पर संतुलन बिगड़ गया और वे पानी में जा गिरे. पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी.

सांसद अश्विनी चौबे के छोटे भाई का निधन, हंगामा

केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे के छोटे भाई निर्मल चौबे का निधन शुक्रवार देर शाम मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से मृत्यु होने का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें