Bihar Breaking News Live: पटना में तेज रफ्तार दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर, तीन युवकों की मौत

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2024 10:24 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

पटना में तेज रफ्तार दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर, तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

फुलवारी शरीफ, अजीत: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड अंतर्गत बेऊर एवं परसा बाजार थाना के सीमा पर पटना डोभी गया निर्माणाधीन हाईवे पर सोमवार की देर शाम दो बाइक आपस में टकरा गए. प्रत्यक्ष दर्शन का कहना है कि दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और एक बाइक सवार दो लोग रॉन्ग साइड से आ रहे थे जिससे टक्कर हो गया. दुर्घटना में दोनों बाइक सवार चार लोगों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची 112 डाल पुलिस एवं स्थानीय परसा बाजार व बेऊर थाना की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एवं इलाज के लिए घायल युवकों को पीएमसीएच भेज दिया. पैठानी नत्थू पुर गांव के पास से गुजर रहे पटना गया डोभी हाइवे सड़क का अभी उद्घाटन होना बाकि है. सड़क विश्वस्तरीय रूप से बनी है जो पटना से सीधा गया डोभी तक जाती है और नारायणचक के पास बड़ा गोलम्बर बनाया जा रहा है जो सड़क को चौतरफा जोड़ने का काम करेगा.

पश्चिम चंपारण में आपसी विवाद में फायरिंग, पांच घायल, एक रेफर

पश्चिम चंपारण के लौरिया थाना क्षेत्र के कटैया गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट के साथ गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है. इसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है. मारपीट में चार अन्य घायल हैं. सभी का लौरिया सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक इलाज के साथ चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट अस्पताल रेफर कर दिया है. इधर गोली लगे व्यक्ति प्रकाश महतो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया िक मामले की जांच हो रही है. घटनास्थल से एक राइफल बरामद की गयी है.

बांका में ऑटो पलटने से एक महिला समेत दो लोग जख्मी, रेफर

बांका के अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर गंगापुर गढ़ेल गांव के समीप ऑटो पलटने से एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी महिला भागलपुर निवासी लवली देवी व बाल्मीकि नगर निवासी राजीव कुमार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार, महिला अमरपुर से भागलपुर अपने घर जा रही थी वयुवक राजीव कुमार जैठोर मंदिर से पूजा कर घर जा रहा था. गंगापुर गढ़ैल के समीप अचानक ऑटो के आगे मवेशी आ जाने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों जख्मियों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.

मुंगेर में घूम-घूम कर गोलीबारी करने वाला अपराधी गिरफ्तार

मुंगेर शहर में घूम-घूम कर आधे दर्जन स्थानों पर फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी कोतवाली थाना क्षेत्र के दिलावरपुर निवासी मो. अली का पुत्र निषाद हासमी है, जबकि अन्य चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. 

ससुराल गये युवक की हत्या, नदी किनारे मिला शव

पश्चिम चंपारण के चनपटिया थाना क्षेत्र के पिपरा वार्ड नं पांच निवासी सत्यनारायण राम के पुत्र भुलाई राम की हत्या उसके ससुराल नेपाल के जानकी टोला में कर दी गयी. उसकी बाइक नदी किनारे लावारिस हालात में मिली और उसके बाद नेपाल पुलिस ने उसका शव बरामद किया. भुलाई बाइक से अपनी बहन व बहनोई को लेकर उनका इलाज कराने नेपाल गया था. इलाज कराकर बहन व बहनोई को अपने ससुराल वालों के यहां छोड़कर वह बाइक से कहीं घूमने निकल गया. ससुराल वालों ने काफी खोजबीन की, पर कहीं पता नहीं चला. इसके बाद ग्रामीणों ने नदी किनारे बाइक पड़ी देखी व इसकी सूचना भुलाई के ससुराल वालों को भी मिली. खोजबीन के बाद कुछ दूर पर उसका शव मिला. घटना की सूचना पर पहुंची नेपाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.

गोपालगंज में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, अपर थानाध्यक्ष व एसआइ घायल, सात गिरफ्तार

गोपालगंज से बड़ी खबर आ रही है. महादलित बस्ती में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर मुसहर बस्ती के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया है. मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया मुसहर टोली में घटना हुई. ग्रामीणों के हमले में मीरगंज के अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार व एसआइ सुरेश कुमार घायल हो गए हैं. दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने छापेमारी कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बेगूसराय में दो बाइक के बीच भीषण टक्कर, दो की मौत

बेगूसराय साहेबपुर कमाल के मल्हीपुर गंगा पुल पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां दो बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई. जिसमें दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

गोपालगंज में शराब मामले में जिला परिषद सदस्य समेत 44 लोग गिरफ्तार

गोपालगंज में नए साल के जश्न के दौरान शराब के नशे में धुत्त होने पर पुलिस ने जिला परिषद सदस्य ज्योति भूषण कुंवर, ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक विनोद कुमार बैठा समेत 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 18 तस्करों के साथ 26 शराब पीने वालों को भी गिरफ्तार किया है. इन सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. ज्यादातर लोगों को यूपी-बिहार के बलथरी चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है.

सीतामढ़ी में 44 लीटर चुल्लाई शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सीतामढ़ी के डुमरा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 44 लीटर चुल्लाई शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर की पहचान गांव के हीं योगेंद्र महतो व फरार तस्कर की पहचान सुरेंद्र मंडल के रूप में की गई है. कार्रवाई के दौरान हीं पुलिस को सूचना मिली कि बछाड़पुर बजार पर एक व्यक्ति शराब कि बिक्री कर रहा है. सूचना पर जैसे पुलिस बछाड़पुर बजार पहुंची तो पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के शिवहर गांव निवासी लक्ष्मण मंडल के रूप में की गई है.

बिहार में 900 से अधिक हेडमास्टरों का वेतन रोका गया

बिहार में शिक्षा विभाग ने एकबार फिर से कई हेडमास्टरों पर कार्रवाई की है. पिछले महीने 900 से अधिक हेडमास्टर की सैलरी रोक दी गयी. पढ़िए पूरी खबर..

बिहार में 900 से अधिक हेडमास्टरों का रोका जा चुका वेतन, KK Pathak के आदेश को हल्के में लेकर बुरे फंसे

जमशेदपुर सड़क हादसे में बिहार के भी दो युवकों की मौत

नए साल का जश्न मनाना 6 दोस्तों को महंगा पड़ गया. झारखंड के जमशेदपुर में एक सड़क हादसे में 6 लोगाें की मौत सोमवार को हो गयी. इनमें दो युवक बिहार के भी थे. खगड़िया जिले के निवासी शुभम  कुमार झा और मोकामा निवासी अनिकेत महतो उर्फ मोनू भी मृतकों में शामिल हैं.

सीतामढ़ी में महिला पर डंडे बरसाने वाला थानेदार पर एसपी ने की कार्रवाई

सीतामढ़ी में सुरसंड थाना के थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह को एसपी ने पद से हटा दिया है. राजकिशोर सिंह को लाइन हाजिर किया गया है. सड़क पर दौड़ाकर एक महिला पर डंडा चला रहे थानाध्यक्ष का वीडियो वायरल हुआ था. जिसकी जांच पुपरी एसडीपीओ को दी गयी है.

VIDEO: बिहार में महिला पर डंडा बरसाने वाले थानेदार को पद से हटाया गया, सीतामढ़ी एसपी ने किया लाइन हाजिर

अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए साल पर अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे हैं. अपनी मां की प्रतिमा पर सीएम ने माल्यार्पण किया. जदयू के नेताओं से भी सीएम मुलाकात करेंगे.

पटना में ट्रक ड्राइवरों ने किया चक्का जाम

पटना में ट्रक ड्राइवरों ने चक्का जाम किया है. नए कानून के खिलाफ सड़क पर ट्रक ड्राइवर उतर गए हैं.

गया में कार के शोरूम में लगी आग

बिहार के बोधगया थाना क्षेत्र के गया-डोभी मुख्य मार्ग एन-एच-83 टेकुनाफार्म स्थित एक शोरुम में सोमवार को भीषण आग लग गई. शोरूम में रखी 5 नई कार पूरी तरह जल गयी. आग की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया.

औरंगाबाद अग्निकांड में बिहार के 4 मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र के औरंगाबाद के संभाजीनगर में एक ग्लोब्स फैक्ट्री में आग लगने से मधुबनी के चार मजदूरों की झुलस कर मौत हो गयी. मृतकों में बाबूबरही का एक और लदनिया के तीन लोग शामिल हैं. मृतकों के परिजन औरंगाबाद पहुंच गए हैं.

हाजीपुर से गायब युवती बरामद

हाजीपुर के गाेरौल थाने की पुलिस ने क्षेत्र के पिरोई गांव से गायब युवती को पातेपुर से बरामद कर लिया है. युवती के पिता ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में महुआ थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी रौशन कुमार एवं विमलेश सिंह को आरोपित किया गया था. पुलिस ने सूचना के आधार पर युवती को पातेपुर से बरामद कर लिया.

गोपालगंज में 1601 अभियुक्त गिरफ्तार

दिसंबर माह में गोपालगंज पुलिस ने अलग-अलग मामलों के 1601 अभियुक्तों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं फरार चल रहे 188 आरोपितों घर पर इश्तेहार चस्पां किया गया, तो 88 आरोपितों के घर की कुर्की की गयी. गिरफ्तारी के भय से 385 आरोपितों ने सरेंडर कर दिया. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बीते एक से 31 दिसंबर तक हुई पुलिस की कार्रवाई का लेखा-जोखा रविवार को प्रस्तुत किया.

पटना महावीर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

महावीर मंदिर में नये साल के पहले दिन सोमवार को सुबह 5:15 बजे से भक्तों को प्रवेश मिल रहा है. सुबह पांच बजे सबसे पहले जागरण आरती हुई. उसके बाद हनुमान जी के दो विग्रहों और राम दरबार वाले मुख्य गर्भगृह का पट भक्तों के लिए खोला गया. मंदिर के उत्तर स्थित प्रवेश द्वार से महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलगअलग पंक्तियों से प्रवेश की व्यवस्था की गयी है. भीड़ को देखते हुए अयोध्या से छह पुजारी विशेष रूप से बुलाये गये हैं. भक्तों को जल्ददर्शन व प्रसाद चढ़ाने के लिए गर्भगृह में पर्याप्त संख्या में पुजारी रहेंग

बिहार के मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा

बिहार के मंत्रियों ने अपनी संपत्ति की जानकारी का ब्यौरा दे दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उनके कैबिनेट के मंत्रियों के पास कितनी संपत्ति है. इस खबर में डिटेल से पढ़िए..

बिहार: तेजस्वी यादव के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं, तेज प्रताप यादव BMW समेत इस लग्जरी कार के हैं मालिक..

मुंगेर में सुपरवाइजर को मारी गोली

मुंगेर में बेखौफ अपराधियों ने सदर अस्पताल के सुपरवाइजर को गोली मार दी . नौआगढ़ी के पास अपराधियों ने सुपरवाइजर रंजन कुमार को पहले हॉकी स्टिक से पीटा और फिर गोली मार दी. रंजन कुमार का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

भागलपुर में क्रूज से बच्चा गंगा में गिरा, बचाया गया

भागलपुर. सबौर के बाबूपुर में क्रूज से रविवार देर रात एक बच्चे की गंगा नदी में गिर गया. मिली जानकारी के अनुसार बच्चा के क्रूज से गिरते ही परिजन परेशान हो गये. हालांकि बच्चे को सकुशल बचा लिया गया. बच्चे को मायागंज अस्पताल देर रात लाया गया. परिजन इस मामले में कोई कुछ बोलने से कतरा रहे

नए साल पर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था बदली गयी

नये साल में सोमवार को ट्रैफिक व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के लिए रविवार को ट्रैफिक प्लान जारी किया गया. शहर में सुबह से ही ट्रैफिक के करीब 400 जवान अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार सर्कुलर राेड से इकाे पार्क की ओर सरकारी वाहनों काे छाेड़कर काेई भी गाड़ी नहीं चलेगी. वहीं, कर्पूरी गाेलंबर से आगे इकाे पार्क की ओर भी वाहनों के परिचालन पर राेक रहेगी. बेली राेड पर ट्रैफिक का अधिक दबाव हाेने पर डुमरा चाैकी से पूरब ऑटो और इ-रिक्शाें का परिचालन नहीं हाेगा. सभी वाहन एयरपाेर्ट की ओर डायवर्ट रहेंगे. इसके अलावा आइपीएस मेस से पश्चिम ऑटो और इ-रिक्शा नहीं चलेंगे. यहां से इन वाहनाें काे यू-टर्न कर वापस होना पड़ेगा

Next Article

Exit mobile version