Bihar Breaking News : गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा मोतिहारी, एक की मौत, चार घायल

Bihar Breaking News : बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2023 8:23 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News : बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा मोतिहारी

मोतिहारी में सोमवार को हुए गैंगवार में एक की मौत हो गई है. वहीं इस गोलीबारी में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हैं

ललन सिंह का बीजेपी को चैलेंज 

JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने BJP को चैलेंज देते हुए कहा कि BJP दावा करे कि उनकी पार्टी में कोई करप्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि हम बताएंगे उस पार्टी में कौन-कौन करप्ट है, क्या BJP में जाने पर करप्शन धुल जाता है

कटिहार में नहाने के दौरान डूबे तीन लोग

कटिहार के डंडखोरा थाना क्षेत्र में नहाने के दौरान तीन लोग नदी में डूब गए. डूबने वालों में मां, बेटी और एक बच्चा शामिल है.

मजदूर दिवस पर PMCH में नर्सों का आंदोलन

पटना मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में सोमवार को नर्सों ने आंदोलन शुरू कर दिया. नर्सों ने अस्पताल अधीक्षक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस दौरान अस्पताल के काम काज पर भी असर पड़ा.

दरभंगा मेडिकल कॉलेज में लगी आग  

दरभंगा मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन वार्ड में आग लग गई जिसके बाद पूरे वार्ड में अफरा-तफरी मच गई.मरीज और उनके परिजन बाहर भागने लगे. आग की सूचना पर अग्निशमन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची है.

नावाद सांसद की कार से युवक को तीन किलोमीटर तक घसीटा 

नवादा सांसद चंदन सिंह की गाड़ी के ड्राइवर ने दिल्ली में एक युवक को कार की बोनट पर करीब 2 से 3 किलोमीटर तक घसीटा. इस हादसे के वक्त सांसद गाड़ी में मौजूद नहीं थे. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बेगूसराय में ठनके से दो महिलाओं की मौत

बिहार में मौसम बदला तो आंधी पानी के साथ ठनका भी कई जगहों पर गिरा. रविवार को ठनके की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गयी. बेगूसराय में दो महिलाओं की मौत वज्रपात की चपेट में आकर हो गयी.

आनंद मोहन की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट में 8 मई को सुनवाई

बिहार के पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई के विरोध में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया की पत्नी टी.उमा देवी ने सुप्रीम कोर्ट में आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ जो याचिका दायर की है उसपर अब सुनवाई की तारीख सुप्रीम कोर्ट ने दे दी है. 8 मई को इस याचिका पर सुनवाई की जाएगी.

बिहार के भागलपुर आया था गुड्डू मुस्लिम?

यूपी एसटीएफ उमेशपाल हत्याकांड के आरोपित जिस गुड्डू मुस्लिम की तलाश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अतीक का वो शूटर बमबाज गुड्डू बिहार के भागलपुर भी पहुंचा था. यहां से बंगाल भागने की जानकारी मीडिया रिपोर्ट में दी गयी है.

भोजपुर में गांजा पी रहे युवक ने मारी गोली

भोजपुर जिले के पावना थाना क्षेत्र के पवना बाजार में सहदेव नामक एक युवक का अपने गांव में गांजा पी रहे कुछ युवकों के साथ गाली गलौज हुआ. उसी दौरान एक युवक अपने घर से पिस्तौल लेकर आया और उसके सीने में गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस ने वारदात में शामिल युवक को धर दबोचा है . वहीं घायल युवक को इलाज के लिए आज के सदर अस्पताल में लाया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

गया में गेस्ट हाउस के संचालक को मारी गोली

गया में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. पाल गेस्ट हाउस के संचालक को अपराधियों ने गोली मार दी. बाइक सवार अपराधियों ने संचालक की हत्या की कोशिश की. इस हमले में वो बाल-बाल बच गए. गोली जांघ में लगी. जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

बिहार में कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता

बिहार में गैस सिलेंडर अब सस्ता हो गया है. केंद्र सरकार ने मई महीने की शुरुआत के साथ गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव किया है. ताजा जानकारी के अनुसार, केंद्र की मोदी सरकार ने 170 रुपए से अधिक अब एलपीजी सिलेंडर के दाम सस्ते किए हैं. यानी अब गैस 171.5 रूपए सस्ता हो गया है. हालाकि ये बदलाव घरेलू गैस सिलेंडर के लिए नहीं है बल्कि सरकार ने कमर्शियल गैस में ये कटौती की है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट आज 1 मई को कर दी गयी है. जिसके बाद अब इसका फायदा लोगों को मिल सकेगा.

भागलपुर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत

भागलपुर में एक युवक की लाश रेलवे ट्रैक किनारे मिलने से सनसनी फैली है. जगदीशपुर प्रखंड के टेकानी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक व्यक्ति का कटा हुआ शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान जगदीशपुर निवासी कैलाश सिंह के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस मौत के कारण की जांच में जुटी है.

कीचड़ में फंसी राज्यपाल की गाड़ी 

भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के मौके पर संत समागम में भाग लेने बिहार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचे थे. बिगड़े मौसम में उनकी गाड़ी कीचड़ में फंस गयी. जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में गाड़ी को कीचड़ से निकालने का प्रयास किया जाने लगा.

शिक्षक संघ का प्रतिरोध मार्च आज

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना के राज्यसंघ के महासचिव सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के आह्वान पर पूरे राज्य के 38 जिलों के मुख्यालय में समाहरणालय के समक्ष सोमवार एक मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर प्रतिरोध दिवस मनाने का फैसला किया है. प्रतिरोध मार्च निकाल बिहार सरकार के द्वारा कैबिनेट से स्वीकृत अध्यापक नियमावली 2023 का विरोध करेंगे. शिक्षक गांधी मैदान से मुख्य मार्ग से होते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार तक जायेंगे.

IPL में सट्टा लगाने वाला गिरोह कटिहार में धराया

आईपीएल में सट्टा लगाने वाले मुख्य सरगना सहित पांच लोगों को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिहार में आईपीएल खेल में सट्टा खेलाने वाले पहला गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कटिहार पुलिस ने पांच सट्टेबाज को चार लाख पैसठ हजार नगद रुपया के साथ गिरफ्तार किया है. बता दे कि जिलें में आईपीएल में सट्टा लगाने की सूचना नगर व सहायक थाना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर व सहायक थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों सहित बलिया बेलौन थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सट्टा सरगना के मुख्य आरोपित सहित पांच लोगों को 4.65 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है.

मुजफ्फरपुर में पलटी टैंकर, तेल के रिसाव से मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा मंदिर के पास देर रात करीब 1 बजे समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की तरफ आ रही एक टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. तेल से भरे इस टैंकर से लगातार रिसाव हो रहा है. क्रेन की मदद से टैंकर को उठाने का प्रयास किया गया और आसपास के लोगों को अलर्ट किया गया है. दमकल की गाड़ियां मौके पर बुलाई गयी.

फंदे से लटककर विवाहिता ने दी अपनी जान

बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र के तिलंगही पंचायत के खाप टोली निवासी इमराज मियां की पत्नी खुशी ने रविवार की सुबह फंदे से लटककर अपनी जान दे दी है. बैरिया पुलिस ने खुशी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. थानाध्यक्ष प्रणय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि खाप टोली निवासी इमराज की पत्नी फंदे से लटक कर जान दे दी है. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो खुशी का शव नीचे रखा हुआ था. जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

पश्चिम चंपारण: बस-बाइक की टक्कर में मां और बेटे की मौत

पश्चिम चंपारण: हरनाटांड़-बगहा मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह पिपराडीह मोड़ के समीप बस व बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें बाइक चालक बेटे और सवार मां की मौके पर मौत हो गयी. दोनों इलाज कराने जा रहे थे. उनकी पहचान योगापट्टी थाना के बलुआ प्रयगवा गांव निवासी आसिफ मियां के पुत्र 18 वर्षीय पुत्र सरफुल्लाह और 45 वर्षीय पत्नी हसीना खातून के रूप में हुई. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गय

प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को पीट पीट कर मार डाला

पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया में प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की पीट-पीटकर व गला दबाकर हत्या कर शव को सरेह में फेंक दिया. घटना शनिवार रात रघुनाथपुर ओपी थाना क्षेत्र के एक गांव की है. मृतक की पहचान सपही वार्ड संख्या छह के जितेंद्र यादव के पुत्र नीतेश कुमार (18) के रूप में हुई है.

बांका से कारोबारी का अपहरण

बिहार के बांका जिले में अपहरण की एक घटना सामने आयी है. बौंसी निवासी एक छड़-सीमेंट व्यवसायी व ड्राइवर को बेलहर से अगवा कर लिया गया. अपहृत ड्राइवर को अपराधियों ने जंगल में छोड़ दिया. इससे पहले उससे मोबाइल छीना. दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

बिहार में ठनके से 3 लोगों की मौत

Bihar Weather Breaking: बिहार में रविवार को मौसम बदला तो पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. इस दौरान कई जगहों पर ओले गिरे तो ठनका भी कई क्षेत्रों में गिरा. 13 जिलों में हुई आंधी पानी के दौरान ही ठनके से तीन लोगों की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version