21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: STET परीक्षा का परिणाम मंगलवार 2 : 30 बजे होगा जारी

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पति-पत्नी व साला गिरफ्तार

पटना. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित किराये के मकान में छापेमारी कर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तीनों शातिरों में पति पुष्पक, पत्नी रोजी और साला चिंटू शामिल है. इस मामले में पुलिस आज खुलासा कर सकती है. तीनों की गिरफ्तारी के बाद जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सिपाही बहाली के बिंदु पर भी जांच की जा रही है. सूत्र ने बताया कि सिपाही बहाली में शामिल हुए कुछ अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट भी तीनों के कमरे से बरामद हुआ है. कमरे से पुलिस कई छात्रों का शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आइकार्ड, कई डायरी, चेकबुक, करीब 50 हजार कैश समेत अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए है.

तीन आराेपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चौथम. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के फुलवरिया हनुमान मंदिर के समीप एक शराबी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराबी के पास से तलाशी लेने पर 500 एमएल देसी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार आरोपित की पहचान गणेश पटेल, पिता बिजल पटेल भूतौली मालपा के रूप में की गया. पुलिस ने आरोपित को शराब अधिनियम के तहत थाने में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. वहीं कांड संख्या 175/23 के प्राथमिकी अभियुक्त आरोपित भोला सिंह यादव, पिता सिकंदर प्रसाद, दूसरा मोहन यादव, पिता शंकर यादव को पुलिस ने सोनबरसा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

रेलवे फाटक के पास फंसा टेंपो, भूसा गिरने से परिचालन बाधित

गया. गया-मानपुर रेलखंड स्थित रेलवे फाटक संख्या 71एटी के पास सोमवार की देर शाम एक टेंपो रेलवे ट्रैक के पीछे फंस गया. इसके कारण ऑटो पर लदा भूसा ट्रैक के किनारे गिर गया. इस कारण रेल परिचालन कुछ देरी के लिए बाधित हो गया. गेटमैन ने इसकी सूचना आरपीएफ टीम को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची चालक को पकड़ टेंपो को जब्त किया. वहीं रेलवे ट्रैक पर गिरा हुआ भूसा को हटाया और परिचालन शुरू कराया. ऑटो चालक को गिरफ्तार कर आरपीएफ थाने लायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ठनका गिरने से एक महिला की मौत, दूसरी हुई घायल

आमस. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में सोमवार की शाम ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक महिला घायल है. झरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दीपू सिंह ने बताया कि खैरा निवासी रामचंद्र भूइयां की 65 वर्षीय पत्नी सूर्यमनिया देवी की घर से कुछ दूरी पर ठनका गिरने से मौत हो गयी है, जबकि झरी पंचायत के ही चंद्रदेव रविदास की पत्नी जीरा देवी अपने घर में ठनके की आवाज सुनकर बेहोश हो गयीं. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस में भर्ती कराया गया है.

STET परीक्षा का परिणाम मंगलवार 2 : 30 बजे होगा जारी

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) का रिजल्ट जारी करेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर 2:30 बजे समिति के मुख्य भवन में एसटीइटी 2023 का रिजल्ट जारी करेंगे. गौरतलब है कि चार से 15 सितंबर तक आयोजित एसटीइटी में राज्य के 4.28 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा संचालित करने के लिए राज्य भर में 35 केंद्र बनाये गये थे. कुल 46 विषयों की परीक्षा ली गयी थी. इसमें पेपर वन में 17 विषय और पेपर दो में 29 विषय शामिल थे.

तीन दिनों के प्रवास पर गया पहुंचे बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर बिहार की धरती पर पहुंचे हैं. धीरेंद्र शास्त्री सोमवार की शाम विशेष चार्टर्ड विमान से गया पहुंचे है. गया एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्त भी एयरपोर्ट के बाहर मौजूद रहे. गया में वे अगले तीन दिनों यानी 4 अक्टूबर तक प्रवास करेंगे हालांकि इस दौरान न तो उनका दिव्य दरबार लगेगा और ना ही वे कथा ही सुनाएंगे. 

बिजली से संबंधित लाइसेंस के लिए आवेदन आज तक

भागलपुर. लाइसेंसिंग बोर्ड से विद्युत ठेकेदार, विद्युत पर्यवेक्षक, वायरमैन, तार मिस्त्रियों के लाइसेंस प्राप्त करने के लिए इच्छुक व अर्हताधारी अभ्यर्थियों से 25 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया था. इसे डीएम के निर्देश पर तीन अक्तूबर तक बढ़ाया गया था. मंगलवार को पांच बजे शाम तक आवेदन लिया जायेगा. लाइसेंस प्राप्त करने की शर्ते पूर्ववत रहेंगी. विस्तृत जानकारी जिला की वेबसाइट bhagalpur.nic.in पर जिला विद्युत शाखा ने उपलब्ध करायी है.

बहू से दुष्कर्म के प्रयास में ससुर को जेल

सिकटा. गोपालपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में ससुर पर बहू के साथ जबरन संबंध बनाने के प्रयास का मामला आया है. मामले में बहू ने अपने ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उसके ससुर बीते दो सितंबर को दोपहर करीब तीन बजे घर में घुस कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. वह चिल्लाई तो वो भाग गए. फिर उसी दिन रात नौ बजे के करीब उसके रूम में आये और जोर जबरदस्ती करने लगे. पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुर ने धमकी दी कि यह बात किसी को बताओगी तो उसे और उसके बच्चे को मार डालेंगे. वहीं एक अक्तूबर को शाम करीब छह बजे उसके ससुर ने उसके साथ मारपीट किया. उसके पति और देवर बचाव करने आये तो वें उनलोगों के साथ भी मारपीट किये और गाली गलौज करने लगे. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में एफआइआर दर्ज कर आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

एंबुलेंस के तहखाने से 46 कार्टन विदेशी शराब बरामद

मधुबन. मधुबन पुलिस व एएलटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में रविवार की रात घेघवा पाठक के पास पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सड़क से एक एम्बुलेंस को लावारिस हालत में पकड़ा. एम्बुलेंस की जांच के दौरान एम्बुलेंस में बने तहखाने में छुपाकर रखे गया 46 कार्टन विदेसी शराब बरामद हुआ है, जिसमें कुल 1032 बोतल शराब बरामद हुई है. पुलिस शराब व एम्बुलेंस को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि मामले में तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है, जिसके विरुद्ध प्राथमिकी कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग से गाड़ी का नम्बर व उसके मालिक की पहचान की जा रही है. तस्करों के विरुद्ध ठोस व कड़ी कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी में एएलटीएफ के प्रभारी कौशलेंद्र कुमार सिंह, पीएसआई अमरजीत कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.

करेंट लगने से इ-रिक्शा मालिक की मौत

भगवानपुर. सोमवार की सुबह मातर गांव में इ-रिक्शा को चार्ज में लगाने के दौरान बिजली करेंट की चपेट में आने से मातर गांव निवासी इ-रिक्शा स्वामी की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक इ-रिक्शा स्वामी गुड्डू केवट उर्फ गुड़िया बताया गया है. करेंट लगने के बाद वाहन मालिक को परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहां से शव लेकर परिजन गांव पहुंचे व फिर दाह-संस्कार के लिए वाराणसी ले गये. स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि गुड्डू केवट उर्फ गुड़िया ई-रिक्शा जरूरतमंद चालकों को नियमित रूप से किराये पर दिया करता था. वह इ-रिक्शे को घर के बगल में हाता में चार्ज में लगाने का प्रयत्न कर रहा था कि एकाग्रता भंग होने की वजह से करेंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना की सूचना परिजनों को तब हुई, जब काफी देर तक गुड्डू केवट उन्हें दिखाई नहीं दिया. परिजन आवाज लगाते हुए जब हाता में पहुंचे, तब जाकर वास्तविक माजरा समझ में आ सका. मातर गांव के निवासी सह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रवि शंकर सिंह उर्फ मंटू सिंह ने बताया कि मृतक के चार बच्चे हैं. एक बच्चा उसकी पत्नी के गर्व में पल रहा है. इस घटना के बाद आश्रितों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

दरभंगा में धरना दे रहे भाजपा नेताओं का टूटा मंच, मौके पर मची अफरा- तफरी

दरभंगा में धरना दे रहे भाजपा नेताओं का मंच टूट गया और मौके पर अफरा- तफरी मच गई. यह AIIMS निर्माण की मांग को लेकर धरना दे रहे थे.

लालू यादव का बयान, 2024 में सरकार बनने पर पूरे देश में करवाएंगे जातिगत जनगणना

लालू यादव ने बयान दिया है और कहा है कि 2024 में सरकार बनने पर पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि दलित, मुस्लिम, पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी भाजपा को सत्ता से बेदखल करेंगे.

गांधी जयंती पर राजकीय सम्मान समारोह का आयोजन, राज्यपाल और सीएम ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

गांधी जयंती के मौके पर राजकीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

बिहार में जातीय गणना 2022 की पुस्तिका का विमोचन, राज्य में कुर्मी जाति की संख्या 2.87 प्रतिशत

बिहार में जातीय गणना 2022 की पुस्तिका का विमोचन हुआ है. इसमें राज्य में कुर्मी जाति की संख्या 2.87 प्रतिशत है. वहीं, अनुसूचित जाति की संख्या का प्रतिशत 19.65, कुशवाहा जाति की संख्या 4.21 प्रतिशत, राजपूतों की संख्या 3.41 प्रतिशत, ओबीसी की संख्या 36. 01 प्रतिशत और पिछड़ा वर्ग की संख्या 27.12 प्रतिशत है.

भाजपा नेता को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

नालंदा में भाजपा नेता को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. यह अपनी पत्नी के साथ बाइक से गंगा स्नान करने जा रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

दरभंगा में सात लोगों को वाहन ने कुचला, दो की मौत

दरभंगा में सात लोगों को सोमवार सुबह वाहन ने कुचल दिया. इस घटना में दो की मौत हो गई है. वहीं, पांच लोग घायल है. घटना जिले के पतोर ओपी थाना क्षेत्र के अशोक पेपर मिल- फेकला मुख्य सड़क के कारीबाबा चौक से 50 मीटर आगे की है.

सीवान में गोली लगने से दो लोग जख्मी, जांच में जुटी पुलिस

सीवान में गोली गलने से दो लोग जख्मी हो गए है. घटना जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीन भेड़िया गांव के पास की है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रेलवे ने किया एलान, राजगीर- पटना स्पेशल ट्रेन का मंगलवार से होगा परिचालन

रेलवे ने एलान किया है. अब राजगीर- पटना स्पेशल ट्रेन का मंगलवार से परिचालन होगा. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है.

पटना- गया हाईवे पर कोयला लदे ट्रक पर गिरा हाई वोल्टेज तार, कोयला समेत ट्रक जलकर खाक

पटना से गया जाने वाली मुख्य हाइवे पर धनरुआ थाना अंतर्गत वीर बाजार के पास कोयला लोडेड ट्रक पर हाई वोल्टेज तार टूट कर गिर गया. जिसके बाद कोयला लदा ट्रक जलने लगा. सोमवार को सुबह-सुबह करीब 4:00 बजे अचानक कोयला लदा ट्रक पर हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित तार गिरने से आग लग गई.आग लगा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर धनरुआ थाना पुलिस और दमकल विभाग के लोग वहां पहुंचे. कई घंटे मशक्क्त के बाद भी ट्रक पर लदा कोयला और ट्रक को जलने से बचाया नहीं जा सका.

Bihar Breaking News Live: Stet परीक्षा का परिणाम मंगलवार 2 : 30 बजे होगा जारी
Bihar breaking news live: stet परीक्षा का परिणाम मंगलवार 2 : 30 बजे होगा जारी 1

बेगूसराय में अपराधियों ने शख्स की गोली मारकर की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

बेगूसराय में अपराधियों ने शख्स की गोली मारकर की हत्या कर दी है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. बरौनी के बलुआड़ा गांव की यह घटना है. इधर सीवान में भी गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.

मुजफ्फरपुर में बच्चों के सामने पिता की गला रेतकर हत्या..

मुजफ्फरपुर में बच्चों के सामने पिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मामला जिले के अहियारपुर के शेखपुर माई स्थान मोहल्ले का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पटना में हाईटेंशन तार की चपेट में आए दो भाइयों की मौत

पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के बलुआचक गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आए दो भाइयों की मौत हो गई. इसके अलावा बेटों को बचाने में मां भी झुलस गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें