// // Bihar Breaking News Live: जहानाबाद के गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Bihar Breaking News Live: जहानाबाद के गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2023 8:30 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

जहानाबाद के गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज मुहल्ले में एक गोदाम में आग लगने से करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हो गया. बताया जाता है कि वहां टमाटर व्यवसायी मो मुनाज़ रईन का गोदाम है जिसमें शनिवार को अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण गोदाम में रखे टमाटर के कैरेट जलकर राख हो गया. मुनाज ने बताया कि गोदाम में बड़ी संख्या में टमाटर के कैरेट रखे हुए थे जो आग लगने के कारण धू-धू कर जलने लगे. घटना की जानकारी मिलने पर वह दौड़े-दौड़े गोदाम पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए लोगों के साथ मिलकर प्रयास करने लगे. इसी बीच दमकल विभाग को भी सूचना दी गई. इसके बाद दमकल की गाड़ी भी आग बुझाने के लिए वहां पहुंची. सभी के सामूहिक प्रयास के बाद आग पर पाबू पाया जा सका. हालांकि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. इस दुर्घटना में टमाटर व्यवसायी को करीब ढाई लाख का नुकसान हुआ है.

शराबी पति ने पत्नी को मारा चाकू

मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र के डुमरैल वार्ड-छह निवासी गुलाय ऋषिदेव ने शराब के नशे में पत्नी दुखनी देवी को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी दुखनी महिला मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. गुलाय शराब पीकर अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था. शनिवार को घटना के बाद पति फरार हो गया. परिजनों ने जख्मी महिला को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में भर्ती कराया. इधर घटना को लेकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जख्मी महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा भेज दिया है. पति की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

निजी एंबुलेंस के चालक ने सुरक्षा गार्ड के सुपरवाईजर को पीटा

भागलपुर. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के अधीक्षक ने निजी एंबुलेंस के चालक द्वारा निजी सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर को पीटने का आरोप लगा बरारी थाना में शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में कहा गया है कि 28 अगस्त को निजी एंबुलेंस के चालक जबरन घुस कर निजी सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर उमेश सिंह के साथ मार-पीट की. बता दें कि घटना को लेकर निजी सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर ने अस्पताल अधीक्षक से लिखित शिकायत की थी.

अवैध शराब के खिलाफ भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7000 लीटर शराब जब्त

भोजपुर पुलिस और मद्य निषेध विभाग के संयुक्त अभियान के दौरान लॉरी से भरी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है, यह उपलब्धि शाहपुर थाना क्षेत्र की पुलिस को मिली है. पुलिस ने मौके से एक लॉरी को नहीं जब्त किया है, उसमें लदे शराब की पेटी बरामद होने के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत केश दर्ज किया गया है, इस मामले में राजस्थान के रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि गुजरात नंबर के लॉरी से पंजाब निर्मित शराब की खेप बिहार आ रही थी, इसकी सूचना मध्य निषेध विभाग को मिली तो भोजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर शाहपुर क्षेत्र के फोर लाइन से ट्रक को पकड़ लिया. मामले में भोजपुरी पुलिस कप्तान का मानना है कि इस शराब के कारोबार में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते है, जिनके बारे में पता कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि शाहपुर थाना अंतर्गत की गई कार्रवाई में एक ट्रक में कुल 7000 लीटर से ज्यादा अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई, एक अभियुक्त भी गिरफ्तार किया गया.

भभुआ में एक लाख रुपये की हेरोइन के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

भभुआ. सदर थाने की पुलिस ने शहर के पटेल कॉलेज के समीप से एक हेरोइन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक लाख रुपये से अधिक की सात ग्राम हेरोइन भी बरामद की है. पकड़ा गया धंधेबाज वार्ड संख्या छह निवासी सुभाष सिंह का बेटा आलोक पटेल बताया जाता है. पकड़े गए धंधेबाज की तलाशी ली गई तो उसके पास से 23 पुड़िया में 6.970 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया. धंधेबाज को पकड़े जाने और हेरोइन बरामद होने के बाद उसे थाने लाया गया जहां से मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

औरंगाबाद में दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग जख्मी

औरंगाबाद. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमर बिगहा गांव में शनिवार को नाली विवाद में मारपीट हो गयी. इस घटना में एक ही परिवार के किशोर समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में गांव के ही शंकर यादव के 40 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार, 30 वर्षीय पुत्र व्यंत कुमार व संजीव कुमार के 15 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार शामिल है. जानकारी के अनुसार, संजीव के दरवाजे के बाहर पड़ोसी के नाली का पानी बहता है. पानी अक्सर दरवाजे के सामने जमा हो जाता है. नाली का पानी बहाने के लिए संजीव पड़ोसी को मना करने गया, तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी. धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ लिया. तभी पड़ोसियों ने ईंट-पत्थर फेंककर हमला कर दिया. जिससे तीन लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया गया और घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उपचार किया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अमर बिगहा गांव में नाली को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है. उनका बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

बाइक की ठोकर से वृद्धा की मौत, पोती और नाती घायल

बेतिया. लौरिया-रामनगर पथ में ब्यासपुर नया बस्ती के समीप बाइक की ठोकर से एक वृद्धा की मौत हो गयी. जबकि उसकी पोती एवं नाती जख्मी हो गये. मृतका की पहचान नयी बस्ती निवासी सोगरा खातून 60 वर्ष के रुप में हुई है जबकि जख्मी उनकी पोती सदरूल नेशा 10वर्ष तथा नाती मो. शादिक पांच वर्ष है. बाइक सवार के भी जख्मी होने की सूचना है लेकिन वह फरार हो गया. लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि सोगरा खातून के शव का पोस्टमार्टम जीएमसीएच में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

जहानाबाद में राखी बांधकर लौट रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत

जहानाबाद. भाई को राखी बांधकर ससुराल लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गयी. अहियासा से जफरा जाते समय डहरपुर के पास सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे महिला की मौत हो गयी. मामला मखदुमपुर थाना क्षेत्र के डहरपुर के पास की है.

जहानाबाद में करंट की चपेट में आकर किसान की मौत

जहानाबाद में घोसी थाना क्षेत्र के भतू बिगहा गांव में एक किसान की मौत हाइवोल्टेज करंट की चपेट में पड़कर हो गयी. मृतक की पहचान 31 वर्षीय किसान अरविंद कुमार के रूप में हुई है. खेत में काम करने के दौरान हाई वोल्टेज करंट वाले तार में सटने से मौत हो गयी.

मुंगेर में युवक ने की खुदकुशी

मुंगेर में पैरु मंडल टोला गांव में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. आर्थिक तंगी के कारण राम बहादुर मंडल के 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

भागलपुर के समाहरणालय परिसर में जमकर बवाल मचा

भागलपुर के समाहरणालय परिसर में जमकर बवाल मचा. शनिवार को समाहरणालय परिसर में विवाद के दौरान एक मुखिया की पिटाई कर दी गयी. मदरौनी के मुखिया को पीटा गया. वहीं इस झड़प में कई लोगों के सिर व शरीर से खून निकलने लगे.

मुंगेर में एम्बुलेंस में ट्रक ने मारी टक्कर, गर्भवती की मौत

मुंगेर में शनिवार की अहले सुबह हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के भोमासी पुल के समीप गर्भवती महिला को खड़गपुर अस्पताल लाने के क्रम में पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमे एम्बुलेंस पर सवार गर्भवती महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बढ़ौना पंचायत के भूधरनी गांव निवासी जयप्रकाश यादव की गर्भवती पुत्री लालमुनी देवी की मौत हुई है.

2 अक्टूबर को इंडिया गठबंधन का आयोजन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकबार फिर से आशंका जताई है कि केंद्र सरकार समय से पहले चुनाव करा सकती है. 2 अक्टूबर को इंडिया गठबंधन की ओर से पूरे देश में कार्यक्रम चलाया जाएगा.

भागलपुर में बाढ़

भागलपुर में गंगा और कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. नवगछिया का सधुआ गांव इन दिनों पानी से घिरा हुआ है. कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा तो सधुआ गांव में कई घर पानी में घिर गए. लोग बाढ़ की मुसीबत से जूझ रहे हैं.

एसटीइटी : आज शाम पांच बजे तक आवेदन का मौका

पटना हाइकोर्ट ने अधिक उम्र के आधार पर सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षकों के लिए होने वाली पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) से वंचित किये गए उम्मीदवारों को एक बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को निर्देश दिया कि वह अधिक उम्र के आधार पर चार सितंबर से 15 सितंबर तक होने वाली परीक्षा से वंचित किये गये सभी आवेदकों सहित अन्य दूसरे उम्मीदवारों का आवेदन शनिवार दिन के दो बजे तक स्वीकार करें.

खगड़िया में तालाब में डूबने से बच्चे की हुई मौत

बेलदौर थाना क्षेत्र के पिरनगरा गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक पीरनगरा गांव के मनोज यादव के तीन वर्षीय ऋषव कुमार घर के समीप खेल रहा था. इसी दौरान फिसलकर तालाब में चला गया, जहां डूबने से बालक की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची बेलदौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

शराब तस्कर पर हमले मामले में राजद नेता गिरफ्तार

समस्तीपुर. व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर के कैंपस में 26 अगस्त को शराब तस्कर प्रभात चौधरी पर हुए हमले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में मास्टरमाइंड राजद प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू राय, शूटर मो ओवैस, अमन कुमार उर्फ कारगिल को पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

गया में पुलिस पर हमला करने वाला धराया

गया में 19 अगस्त की सुबह नौ बजे शहर के छोटकी नवादा-कुष्ठ अस्पताल, गांधी मोड़ के पास दिनदहाड़े बालू माफियाओं ने डेल्हा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी व लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया था. इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. 

रक्सौल के  मेले में खुलेआम सजी शराब की मंडी, वीडियो वायरल

सुगौली . श्रीपुर भटवलिया में महाबीरी झंडा के दौरान गुरुवार को शराबबंदी कानून की जमकर धज्जियां उड़ायी गयी. इस दौरान खुलेआम शराब की मंडी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में मेला के दौरान शराब की मंडी सजी है. खुलेआम शराब बेची और खरीदी जा रही है. थानाध्यक्ष धनन्जय शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच करायी जा रही है. मामले में सनहा दर्ज किया है.तस्कर की पहचान होते ही प्राथमिक दर्ज की जायेगी.

बेतिया में टेंपो पलटने से एक युवक की मौत

बेतिया: नरकटियागंज सहोदरा मुख्य पथ पर नोनिया टोला गांव के समीप शुक्रवार को एक टेंपो पलटने से एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान नोनिया टोला गांव निवासी मुन्ना साह के 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि गांव से एक टेंपो नरकटियांगज आ रहा था. इस दौरान मुख्य पथ पर टेंपो चालक का संतुलन बिगड़ गया और टेंपो पलट गया. इस घटना में धीरज कुमार को गंभीर चोट लग गई. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

मुजफ्फरपुर में पोखर में डूबने से मौत

मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया़ युवक की पहचान जलालपुर दयाल गांव निवासी लालदेव राम के पुत्र अरविंद कुमार राम (22) के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय युवक घर के पास पोखर के भिंडा पर मवेशी के लिए घास काटने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और डूब गया़ थानाप्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है़ आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

पटना AIIMS में मेडिकल के छात्र ने की खुदकुशी

पटना एम्स के मेडिकल के छात्र नीलेश ने खुदकुशी कर ली. एनेस्थिसीया के पीजी के छात्र नीलेश ने दवा खाकर जान दे दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version