लाइव अपडेट
दरभंगा एयरपोर्ट से जिंदा कारतूस के साथ सरकारी शिक्षक गिरफ्तार
दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट पर गुरुवार को सामानों की स्क्रीनिंग के दौरान एक यात्री के बैग से 7.62 बोर की तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ गोली मिलने की खबर से एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों ने उक्त यात्री को हिरासत में लेते हुए सदर थाना के सुपुर्द कर दिया। जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाए अधेड़ यात्री की पहचान सहरसा के सदर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 14 निवासी विष्णु ठाकुर के रूप में हुई है। विष्णु ठाकुर अपनी पत्नी व साढ़ू के साथ दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने आया था. विष्णु ठाकुर सरकारी विद्यालय में शिक्षक है. वही सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अमित कुमार सदर थाना पहुंचकर विष्णु ठाकुर से पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में उसने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ऑपरेशन कराने जा रहा था. 4 अगस्त को उसका ऑपरेशन होना है.उसके गर्दन के पिछले हिस्से में ब्लड क्लोट है.उसके पास से कई दवा भी पाई गई है. हालांकि उसने कारतूस के संबंध में कोई ठोस जानकारी पुलिस को नहीं दी है। उसके पास हथियार का लाइसेंस भी नहीं है। विष्णु के पास कारतूस कहां से आया वह पुलिस को नहीं बता सका है.
ढाई माह बाद पीएमसीएच में मिला कोरोना का मरीज
पटना. लगभग ढाई माह बाद एक बार फिर से पीएमसीएच में कोरोना का मरीज मिला है. गुरुवार को 68 वर्षीय शब्बीर हुसैन आइजीआइसी में हृदय रोग जांच कराने पहुंचे थे. वहां लक्षण के आधार पर डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएम में कोरोना जांच के लिए भेजा. एनटीजन जांच के बाद डॉक्टरों ने कोरोना की पुष्टि की. गौरतलब है कि शब्बीर हुसैन वैशाली जिले के लालगंज के रहने वाले हैं. उनको पहले से हृदय रोग संबंधी बीमारी है. उन्हें आइजीआइसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
सीवान, अररिया, लखीसराय, मधुबनी और पूर्वी चंपारण में नये प्रधान न्यायाधीश नियुक्त
पटना. राज्य सरकार ने पटना हाइकोर्ट की अनुशंसा पर पांच जिलों में परिवाद न्यायालयों में प्रधान न्यायाधीश की नियुक्ति की है. सीवान, अररिया, मधुबनी, पूर्वी चंपारण और लखीसराय में नये प्रधान न्यायाधीश नियुक्त हुए हैं. वैशाली के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार सिंह को सीवान में परिवार न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश बनाया गया है. पटना सिटी के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उज्जवल कुमार सिन्हा को अररिया जिला के परिवार न्यायालय का प्रधान न्यायाधीश बनाया गया है. शिवहर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार बच्चन को मधुबनी जिला के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बनाया गया है. लखीसराय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रणवीर सिंह को लखीसराय के ही परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश तथा बक्सर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप सिंह को पूर्वी चंपारण परिवार न्यायालय का प्रधान न्यायाधीश बनाया गया है.
तीन आईएएस अधिकारी बनाये गये जांच आयुक्त
पटना. सूबे के तीन आईएएस अधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में जो अधिसूचना जारी की है उनमें शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव, एससी-एसटी विभाग के सचिव दिवेश सेहरा और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मो. सोहैल के नाम शामिल हैं.
सुधा बूथ से 30 हजार नकद व सामान चोरी
पटना. कदमकुआं थाने के कांग्रेस मैदान के समीप स्थित सुधा बूथ से चोरों ने 30 हजार नकद व सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में दुकानदार कृष्ण मोहन कुमार ने कदमकुआं थाने में मामला दर्ज करा दिया है. चोरों ने पूरी दुकान कोे खंगाल दिया था, जिसके कारण सारा सामान बिखरा पड़ा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
नालंदा व बैकठपुर से चोरी की दो टेंपो बरामद, चोर गिरफ्तार
पटना कोतवाली थाने की पुलिस ने टेंपो चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया. यह कमला नेहरू नगर का रहने वाला है. इसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने बैकठपुर शिवमंदिर के पास से और नालंदा के हरनौत फोर लेन पुल के समीप से दो चोरी की टेंपो बरामद कर लिया. पुलिस ने सन्नी को जेल भेज दिया है. उसने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम की जानकारी दी है, जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
हाइस्कूल ताजपुर में चोरी मामले में दो चोर गिरफ्तार, भेजा जेल
अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र स्थित प्लस टू एमआरपुरी उच्च विद्यालय ताजपुर में बीते 30 अप्रैल को कार्यालय का ताला तोड़ कर चोरों ने कंप्यूटर समेत कई समान चोरी कर ली थी. इसे लेकर विद्यालय के प्रभारी शिक्षक राणा राजीव कुमार द्वारा चंद्रदीप थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार, थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी थी. जांच-पड़ताल के क्रम में राहुल कुमार उर्फ रोहित कुमार ( उम्र करीब 24 वर्ष) पिता रामप्रवेश सिंह, गुलशन कुमार (उम्र करीब 19 वर्ष) पिता बटोरन सिंह उर्फ सुबोध सिंह, दोनों साकिन सोलहपुर थाना चंद्रदीप जिला जमुई, की संलिप्तता सामने आयी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
पुलिस ने चार वारंटियों को किया गिरफ्तार
रहिका . थाना क्षेत्र के रहिका कोठा टोल से रहिका पुलिस ने एस ड्राइव अभियान के तहत चार वारंटियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अवधेश कुमार झा, विन्देश्वर यादव, महेश्वर यादव, सीतयी यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया पुलिस गिरफ्तारी को ले लगातार छापेमारी कर रही थी.
नेपाली कस्तूरी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
मधुबन.उत्पाद पुलिस के द्वारा पकड़ीदयाल के भुसौलवा गांव से गुप्त सूचना पर नेपाली कस्तूरी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने अलग-अलग गांवों से दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है.उत्पाद थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मो.सेराज अहमद ने बताया कि भुसौलवा गांव से अमन कुमार सिंह को 20 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.जबकि विकास कुमार को शराब के नशे में पकड़ा गया.मेडिकल चेकअप में अल्कोहल की पुष्टि हुई है.
दो वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़े
चेनारी. नगर पंचायत के इंदिरा चौक के समीप से पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि चेनारी निवासी स्वर्गीय रूपा साह के पुत्र शिवजी प्रसाद गुप्ता और गणेश प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. उक्त दोनों वारंटियों के ऊपर माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है. दोनों विगत कई माह से फरार चल रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों वारंटियों को घर से गिरफ्तार किया है. उक्त दोनों वारंटियों को माननीय न्यायालय में पेश करने के लिए न्यायालय में भेजा गया.
शराब मामले का आरोपी गिरफ्तार
बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के कठैला गांव निवासी संजीत यादव को पतौना थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने बताया कि आरोपी पर शराब तस्करी किए जाने का आरोप है. यह बहुत दिनों से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
महाराजगंज. शहर के नखास चौक के समीप बुधवार की रात एक देसी कट्टा के साथ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रात के दस बजे हुई गिरफ्तारी के दौरान युवक हथियार के नखास चौक पर घूम रहा था. तभी संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे दबोच कर तलाशी ली, तब इसका खुलासा हुआ. पुलिस फिलहाल युवक के आपराधिक इतिहास के साथ ही हथियार लेकर घूमने के उद्देश्य को खंगालने में लगी है.
पॉक्सो एक्ट का आरोपित गिरफ्तार
शिवसागर. पुलिस ने कई दिनों से फरार चल रहे पॉक्सो अधिनियम के आरोपित को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पॉक्सो अधिनियम के तहत थाने में एफआइआर दर्ज की गयी थी. इसके आरोपित अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के तेनुआ खुर्द गांव निवासी सुशील कुमार उर्फ सुमेद पासवान के 22 वर्षीय बेटा निलेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है.
शराब मामले का आरोपी गिरफ्तार
बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के कठैला गांव निवासी संजीत यादव को पतौना थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने बताया कि आरोपी पर शराब तस्करी किए जाने का आरोप है. यह बहुत दिनों से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
नोखा थाने में महिला डेस्क शुरू
नोखा. महिलाओं को अक्सर अपनी समस्या बताने के लिए थाने में कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है. महिलाएं जब अपनी समस्या लेकर थाने पहुंचती हैं, तो अक्सर पुरुष पदाधिकारी से खुल कर बात नहीं कर पाती है. ऐसे में महिलाएं अपनी समस्याएं बयां नहीं कर पाती हैं. बिहार सरकार द्वारा अब महिलाओं के लिए अलग से हेल्पडेस्क हर थाने में बनाये गये हैं, जहां महिलाएं अपनी बात बेझिझक रख सकती हैं. महिला अधिकारी महिलाओं की सुरक्षा के लिए तथा महिलाओं की सहायतार्थ सदैव तैयार है. यह जानकारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने देते हुए बताया कि हेल्प डेस्क इसलिए बनाया गया है कि महिलाओं को अब किसी भी तरह की बातें बताने में समस्या उत्पन्न ना हो सके. महिला पदाधिकारी सारी बातों को सुनेंगी और आगे की कार्रवाई करने में सहायता भी करेंगी. महिला हेल्प डेस्क पर पुलिस जवान से लेकर अधिकारी तक महिला को ही तैनात किया है. हेल्प डेस्क महिलाओं को 24 घंटे सहायता प्रदान करेंगे.
वैशाली का कुख्यात साहिल उर्फ प्रिंस गिरफ्तार
वैशाली के कुख्यात साहिल उर्फ प्रिंस को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर कई गंभीर मामले दर्ज हैं.
समस्तीपुर में युवक को मारी गोली
समस्तीपुर: कल्याणपुर के अकबरपुर में पिंटु कुमार नामक एक युवक को उसके ही दोस्त ने घर से बुलाकर गोली मार दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भागलपुर में कटाव का संकट
भागलपुर में गंगा के जलस्तर में वृद्धि से कहलगांव, बटेश्वर से तोफिल अनठावन दियारा समेत अन्य जगहों पर कटाव शुरू हो गया है. बुधवार को तेज हवा से गंगा के पानी में उफान व थपेड़े से कटाव में काफी तेजी देखी गयी. तोफिल गांव से सटे उत्तर में हो रहे तेज कटाव से गांव के लोग डरे सहमे नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों को घर व गांव कटने के साथ विस्थापित होने का भय सता रहा है.
आशा कार्यकर्ताओं का गर्दनीबाग में धरना
बिहार के कई जिलों से आशा कार्यकर्ता पटना के गर्दनीबाद पहुंची हैं. अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंची हैं. आशा कार्यकर्ता संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर ये जुटान हुआ है.
गोपालगंज में गैस का पाइप फटने से तीन लोग झुलसे
गोपालगंज के मीरगंज स्थित ईशर गांव में गैस का पाइप फटने से आग लगने के बाद तीन लोग बुरी तरह झुलस गए. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीरगंज थाना क्षेत्र के ईशगांव की घटना है.
आशुतोष शाही हत्याकांड मामले में कार्रवाई
मुजफ्फरपुर के आशुतोष शाही हत्याकांड मामले में बुधवार को मंटू शर्मा व गोविंद कुमार के अलावे रनंजय ओंकार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. कोर्ट में इसके लिए आवेदन दिया गया था. विक्कू शुक्ला और पूर्व पार्षद शेरू अहमद पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. अधिवक्ता डॉलर का इलाज पुलिस अभिरक्षा में पटना में चल रहा है.शूटर गोविंद व मास्टरमाइंड मंटू शर्मा की तलाश कर रही एसटीएफ को तमिलनाडु के रामेश्वरम में दोनों मिले. अपनी पहचान छिपाकर दोनों यहां रह रहे थे.
नवगछिया में दो कुख्यात अपराधी पकड़ाया
भागलपुर के नवगछिया पुलिस ने दर्जनों लूट,डकैती एवं शस्त्र अधिनियम जैसे गंभीर कांडों में आरोप-पत्रित एवं दर्जनों लूट एवं डकैती के कांडो में वांछित अंतर्जिला दुर्दांत 2 अपराधियों को हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.मो० फ़तेह आलम तथा मो०कासिम उर्फ़ मोजिम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पटना के मौर्या लोक कैम्पस में लगी आग
पटना के मौर्या लोक कैम्पस में आग लगी है. दूसरी मंजिल पर एक बैंक में आग लगने की जानकारी सामने आयी है. वहीं सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने दमकल गाड़ी लेकर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची है.
जातीय गणना के आदेश पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
जातीय गणना पर सुप्रीम कोर्ट से रोक हटने के बाद अब इसे लेकर याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में अखिलेश कुमार ने याचिका दायर करते हुए सर्वे के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है. हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है. बता दें कि बिहार सरकार ने इस मामले में कैविएट दाखिल की है.
कक्षा 9 के छात्र ने दोस्त को मारी गोली
भागलपुर अंतर्गत पुलिस जिला नवगछिया में मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान विवाद इस कदर आगे बढ़ा कि नवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने अपने दोस्त को गोली मार दी. जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति नाजुक होने के कारण उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल में रेफर किया गया.
आरा में बिजली बिल बढ़ोतरी को लेकर सड़क पर प्रदर्शन
आरा: बिजली बिल बढ़ोतरी एवम कई मुद्दों को ले गुरुवार को आरा सासाराम स्टे्ट हाईवे पर गड़हनी बनास नदी पुल पर उपभोक्ताओं ने सड़क जाम किया. सड़क जाम को लेकर वाहनों का लंबा काफिला लग गया. सफर करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी.
शूटर गोविंद को एसटीएफ ने तमिलनाडु से उठाया
मुजफ्फरपुर के आशुतोष शाही समेत 4 लोगों की हत्या मामले में शूटर गोविंद को एसटीएफ ने तमिलनाडु के रामेश्वरम से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ उसे लेकर पटना आ रही है.
राजद विधायक के बेटे का वीडियो वायरल, लेबर ठेकेदार से मारपीट का मामला
किशनगंज जिले के कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र से राजद विधायक इजहार अस्फी के बेटे सह विधायक प्रतिनिधि मो इम्तियाज अशफी उर्फ गुड्डू अस्फी के द्वारा लेबर ठेकेदार से मारपीट किए जाने की शिकायत कोचाधामन थाना दर्ज कराई गयी है. वहीं घटना से संबंधित मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
आशुतोष शाही हत्याकांड में शूटर गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में फरार शूटर गोविंद को पकड़ लिया गया है. हत्याकांड का मुख्य आरोपित व साजिशकर्ता मंटू शर्मा की गिरफ्तारी की भी सूचना है.
गोपालगंज के किन्नर हत्याकांड का खुलासा
गोपालगंज के किन्नर हत्याकांड में बड़ा खुलासा जिला पुलिस कप्तान के द्वारा किया गया है. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रेम प्रसंग में किन्नर की हत्या की गयी थी. एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है.
भागलपुर में आपत्तिजनक अवस्था में लड़का-लड़की को पुलिस ने पकड़ा
भागलपुर : बरारी थानाक्षेत्र डीएम आवास के समीप बंद कमरे में लड़का-लड़की को पुलिस ने पकड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस इस जोड़ी से पूछताछ कर रही है. लड़की एसएम कॉलेज की तो लड़का पूर्णिया का बताया जा रहा. हालांकि पुलिस देर रात तक मामले की पुष्टि नहीं कर रही थी.
पटना के टेंपो चालक पैसेंजर का सामान लेकर भागा
पटना: उत्तरी श्रीकृष्णापुरी के गांधी पथ निवासी राकेश रंजन का बैग और मोबाइल फोन लेकर टेंपो चालक भाग गया. यह घटना मंदिरी स्थित सेंट पॉल स्कूल के पास हुई. इस संबंध में राकेश रंजन ने टेंपो चालक के खिलाफ में बुद्धा कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. राकेश रंजन ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह पटना जंक्शन से टेंपो से घर जाने के लिए निकले थे. इस दौरान टेंपो चालक ने अपनी गाड़ी को मंदिरी की ओर मोड़ दिया और सेंट पॉल स्कूल के पास रोक दिया. इसके बाद वह गाड़ी से उतरा और बात करने के नाम पर फोन ले लिया.
बाघ एक्सप्रेस से 14 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
बरौनी. अंचल रेल निरीक्षक राम प्रबोध यादव के नेतृत्व में गठित एलटीएफ थ्री टीम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित शराब की खेप को बरामद किया है. साथ ही संलिप्त शराब धंधेबाज को भी रंगेहाथ दबोचने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बताया कि ट्रेन संख्या 13019 बाघ एक्सप्रेस के बी थ्री बोगी से एक व्यक्ति को 750 मिली की 14 बोतलें अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
पीएम आरा जंक्शन का अमृत भारत स्टेशन के रूप में करेंगे शिलान्यास
आरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को देशभर के करीब 500 अमृत भारत स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे, जिसमें आरा रेलवे जंक्शन भी शामिल है. उक्त कार्यक्रम को देखते हुए बुधवार को स्थानीय रेलवे प्रशासन ने रेलवे परिसर स्थित पश्चिम दिशा दुर्गा मंदिर के समीप स्टेज बनाने का कार्य शुरू हो गया है. कार्य स्थल पर रेलवे सुरक्षा बलों को सुरक्षा के लिए लगाया गया है. बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे.
पटना में युवती लापता, खोजबीन में लगी पुलिस
पटना :घर से कॉलेज के लिए निकली 19 वर्षीय युवती लापता हो गयी है. परिजनों ने अगवा की आशंका जताई है. लापता युवती मेहंदीगंज थाना के मंशा राम अखाड़ा मुहल्ला की रहने वाली है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लापता युवती की मां सुधा देवी ने मेहंदीगंज थाना में मामला दर्ज कराया है.
वैशाली में बैंक लूट मामले में महिला समेत 4 हिरासत में लिए गए
वैशाली के लालगंज स्थित एक्सिस बैंक में लूट के मामले में पुलिस की छानबीन जारी है. महिला समेत 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस की चौकसी बैंकों के पास बढ़ायी गयी है.
पटना के वकील पर विधवा ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
पटना के कदमकुआं इलाके की एक महिला ने सिविल कोर्ट के एक अधिवक्ता पर दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. महिला के बयान के आधार पर अधिवक्ता के खिलाफ में कदमकुआं थाने में आइपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर लिया है और पुलिस जांच में जुटी है. महिला विधवा है और उसका आरोप है कि एक केस की पैरवी करने के दौरान वह अधिवक्ता के संपर्क में आयी. इस दौरान उसने उनके किराये के कमरे में जबरन शारीरिक संबंध बनाया .
अररिया में मवेशी लोड पिकअप पलटा, घंटों आवागमन बाधित
अररिया में नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 के चकरदाहा के समीप बुधवार को तेज रफ्तार मवेशी लोड पिकअप एनएच पर पलट गया. वाहन पर लोड मवेशी इधर-उधर भागने लगे. जिसके कारण घंटों एक साइड सड़क का आवागमन बाधित रहा. सूचना पर पहुंचे नरपतगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को साइड कराते हुए अवरुद्ध सड़क को चालू कराया गया. जानकारी अनुसार बुधवार को पिकअप जो मवेशी लोडकर दरभंगा से अररिया की ओर जा रहे थे. इसी बीच एनएच 57 के चकरदाहा के समीप पलट गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थाना पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को साइड कराया व आवागमन चालू करवाया गया.
मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के ऊपर केस दर्ज
पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के ऊपर केस दर्ज किया गया है. मोतिहारी में अपनी बहन के ससुराल में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में मारपीट, रंगदारी व फायरिंग के आरोप में केस दर्ज किया गया है.