19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पहुंचे पटना एम्स

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पहुंचे पटना एम्स

फुलवारी शरीफ. पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( एम्स) में रविवार की शाम अचानक मुख्यमंत्री पूरे काफिले के साथ पहुंचे. मुख्यमंत्री का काफिला पटना एम्स के इमरजेंसी के पास रुका. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे इमरजेंसी में प्रवेश कर गए. फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष शफिर आलम ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार कि शाम सवा सात बजे पटना एम्स पहुंचे. करीब आठ बजे उनका काफिला यहां से पटना के लिए रवाना हो गया. वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अचानक एम्स में देख मरीज के परिजनों और कर्मचारी की भीड़ पटना एम्स के इमरजेंसी के पास जमा हो गया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एम्स से बाहर निकलते ही वहां मौजूद लोगों का अभिवादन हाथ जोड़ कर किया और फिर अपने वाहन में सवार होकर पटना के लिए निकल गये .

शिक्षक दिवस पर सीनेट हॉल का होगा उद्घाटन

पटना. पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक व्हीलर सीनेट हाउस का राज्य सरकार की ओर से सौंदर्यीकरण किया गया है. सौदर्यीकरण किये गये सीनेट हॉल का उद्घाटन शिक्षक दिवस के अवसर पर किया जायेगा. पांच सितंबर को विश्वविद्यालय के 35 सेवानिवृत्त शिक्षकों और 21 कार्यरत शिक्षकों को ओवरऑल परफॉर्मेंस के तहत सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्हें पुरस्कृत करेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से सभी आमंत्रित अतिथियों से सुबह 10.30 बजे तक व्हीलर सीनेट हॉल पहुंचने का आग्रह किया गया है. समारोह में आने वाले अतिथियों के गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था पटना कॉलेज परिसर में किया गया है.

सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल

इमामगंज. इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग पर दो अलग-अलग स्थान पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इमामगंज थाना क्षेत्र के गुरिया गांव के पास सड़क दुर्घटना में मल्हारी गांव के रहने वाले रमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरी घटना पडरिया गांव के पास घटित हुई. इसमें झारखंड राज्य के चतरा जिला अंतर्गत पांडेयपुरा गांव के रहने वाले रिंटू भारती व रंजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां से डॉक्टर गुलजार अहमद ने प्रारंभिक इलाज कर सभी को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.

दानापुर. साइबर बदमाशों ने युवक के खाते से 51,500 रुपये की ठगी

दानापुर. साइबर अपराधियों ने थाना क्षेत्र के ऊर्जा नगर निवासी सुनील कुमार के खाते से 51,500 रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में सुनील कुमार ने साइबर ठगों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है. सुनील ने बताया कि मेरे फोन पर काल आया और कहा कि यूट्यूब सेंटर से बोला रहा हूं और आपकी पुत्री के साथ वीडियो होने के नाम पर साइबर ठगों धमकी देकर गुगल पे फोन और स्कैन यूपीआइ के माध्यम से 51,500 रूपये ठगी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि विशाल के नाम पर यूपीआइ के माध्यम से 30 हजार और पे फोन पर 21500 रुपये ठगी कर लेने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

पांच घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

घोड़ासहन. प्रखंड के घोड़ासहन उतरी पंचायत अन्तर्गत पकही टोला में सरकारी भूमि पर बने पांच घरों पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमणमुक्त कराया गया. उक्त कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देश पर किया गया. बता दें कि पकही निवासी अनिल कुमार के प्लाट के सामने खाता 12 खेसरा 1301 गरमजरूआ मालिक जमीन है. जिसपर उक्त 22 लोगों ने अतिक्रमण कर घर बना लिया था. अनिल कुमार द्वारा मामले मे हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर किया गया, जिसके आलोक में उच्च न्यायालय ने 19 जनवरी 23 को अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी किया गया था. सीओ शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि शेष बचे 17 घरों तोड़ने के लिए नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

मारपीट मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

मदनपुर. मदनपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाते हुए थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव से दो प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों मे रामजी यादव और विनय यादव शामिल है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. दोनों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है.

बोलेरो से 1761 बोतल शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

कर्मनाशा. दुर्गावती पुलिस ने रविवार की सुबह कर्मनाशा नहर मोड़ के समीप एक बोलेरो से 1761 बोतल शराब बरामद की, साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर आकाश यादव ग्राम गगतर थाना अजीयांव बाजार तथा राजकुमार यादव ग्राम उज्जैन डिहरा थाना पियरो दोनों जिला भोजपुर के निवासी बताये जाते हैं. दरअसल, एसपी के निर्देशन में रविवार सुबह शराब के खिलाफ समकालीन अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान शराब की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मनाशा नहर मोड़ के पास पहुंच गयी. उक्त बोलेरो आने पर पुलिस ने रोककर तलाशी ली, तो बोलेरो के अंदर से 1761 बोतल शराब बरामद हुई. पुलिस ने शराब व बोलेरो को जब्त कर तथा तस्करों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया शराब व बोलेरो को जब्त कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

वारंटी सहित शराब के मामले में छह लोग पकड़ाये

दुर्गावती. स्थानीय पुलिस ने शराब के मामले में छह लोगों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के अनुसार, स्थानीय पुलिस शनिवार की देर शाम बिहार सीमा के निकट ककरैत घाट के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान यूपी की तरफ से आ रहे दो लोगों बक्सर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत रामपुर गांव निवासी अजीत राजभर व मुन्ना राजभर को शराब के नशे में पकड़ा. वहीं, डिडखिली बाजार से पश्चिम महरो गांव मोड़ के समीप से डिडखिली के ही रहने वाले बैजनाथ जायसवाल तथा बिरेंद्र मुसहर भी शराब के नशे में पकड़े गये. वहीं, एक्साइज मामले में पूर्व के कोर्ट वारंटी खामीदौरा गांव निवासी गोलू सिंह तथा कुड़ारी गांव निवासी शंभू राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सभी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

तीन वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इमामगंज. इमामगंज पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि विनयका गांव के रहने वाले सुहाग भुइंया, रामचंद्र भुइंया और रामस्वरूप भुइंया को कोर्ट से वारंट निर्गत होने पर गिरफ्तार किया गया है. उसे कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है.

आजाद बिगहा गांव से दो वारंटी गिरफ्तार

मदनपुर. मदनपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए आजाद बिगहा गांव से दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार वारंटियों में आजाद बिगहा गांव निवासी जमुना भुइंया और दरोगा भुइंया शामिल है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों पर कोर्ट से वारंट निर्गत था. दोनों कई दिनों से फरार चल रहे थे. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है.

बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की मौत

रामगढ़वा . बाढ़ के पानी में नहाने गये एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत डूबने के कारण हो गयी यह घटना शनिवार को दिन के करीब तीन बजे घटित हुई जो अंचल क्षेत्र के मुरला गांव की है. मुरला निवासी दीपक पटेल का 12 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार गांव के अन्य बच्चों के साथ गांव के पुरब छठ घाट के समीप बाढ़ के पानी में नहाने गया था. जहां गहरे पानी में चले जाने के बाद डूबने से उसकी मौत हो गयी. बच्चों के द्वारा हल्ला करने पर पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा के काफी खोजबीन के बाद शव को बरामद किया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण के लिए मोतिहारी भेज दिया. इसकी जानकारी पूर्व मुखिया पति हरि राम ने दी. अंचलाधिकारी मणिभूषण कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से सहायता राशि प्रदान किया जायेगा.

खनूआ नाले पर से अतिक्रमण हटाया गया

छपरा. छपरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत साहेबगंज से पूरब करीमचक मुहल्ले से गुजरने वाले खनूआ नाले पर अतिक्रमण कर बनाये गये 16 दुकानों को जिला प्रशासन ने जेसीबी से तोड़ दिया गया. रविवार को सदर एसडीओ संजय कुमार राय के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में लगभग दो घंटे तक अतिक्रमित दुकानों को तोड़ने का कार्य चला. दुकान तोड़ने के दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. हालांकि कोर्ट के निर्णय के आलोक में डीएम अमन समीर द्वारा पदाधिकारियों की टीम गठित कर खनूआ नाले से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था.

भभुआ में वन विभाग के अधिकारी व पुलिस पर पथराव

भभुआ थाना क्षेत्र के खनवा गांव में अवैध रूप से चल रहे आरा मशीन को जब्त करने गई वन विभाग की टीम पर आरा मशीन के मलिक के साथ रहे उपद्रवियों ने हमला किया. इस दौरान वन विभाग के लोगों और पुलिस कर्मियों पथराव किया गया. पथराव में वन विभाग के चार कर्मी घायल हो गये. 3 वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. इस दौरान फायरिंग की भी बात कही जा रही है.

नवादा में बुजुर्ग की पीटकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नवादा जिले में बुजुर्ग महिला की पीटकर हत्या कर दी गई. मामला हिसुआ थाना क्षेत्र के चितरघट्टी गांव का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.

बिहार के ट्रेनों का समय बदला, देखिए पूरी लिस्ट

यूपी होकर बिहार आने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. यात्रा करने से पहले ये लिस्ट जरूर चेक कर लें. पूरी जानकारी के लिए इस खबर को पढ़ें..

यूपी से बिहार आने वाली कई ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, यात्रा करने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट..

भागलपुर में चेन छिनतई का एक और मामला

भागलपुर में चेन छिनतई के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बड़ी खंजरपुर में एक महिला के गले से सरेआम चेन झपटकर झपटमार फरार हो गए. जीरोमाइल में अपने फ्लैट से आयी महिला मिक्की कुमारी से झपटमारों ने चेन छीना और बाइक से फरार हो गए.

भागलपुर में बड़ी संख्या में बीएलओ का इस्तीफा

भागलपुर में बड़ी संख्या में बीएलओ पहुंचे और पद से इस्तीफा एसडीओ को सौंपा. बीएलओ ने अतिरिक्त भार देने को लेकर नाराजगी जताई और कहा शिक्षण कार्य से इतर ये स्वीकार नहीं किया जाएगा.

मुंगेर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के इटहरी पंचायत अंतर्गत पैरू मंडल टोला निवासी राम बहादुर मंडल का 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार ने घर में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर बरियारपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.

बिहार का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे में उत्तर और दक्षिणी पूर्व भाग में बारिश और उत्तर-दक्षिणी इलाकों में वज्रपात की संभावना है. बिहार में अभी एक-दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा.

बिहार में डेंगू के मामले बढ़े, भागलपुर का आंकड़ा डरावना

भागलपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को 27 डेंगू मरीज मिलने के बाद शनिवार को भी 28 डेंगू मरीज मिले हैं. दो दिनों के अंदर 55 डेंगू मरीज मिल चुके हैं.

बिहार में डेंगू का डंक: भागलपुर में 2 दिनों के अंदर मिले 55 मरीज, पटना में भी तेजी से पांव पसार रहा संक्रमण

बांध में डूबने से एक युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत धावाबाड़ी गांव के समीप बांध में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी जोगेंद्र तुरी का पुत्र रोहित तुरी शुक्रवार की शाम शौच के लिए बांध की ओर गया था, जहां बांध में डूबने से उसकी मौत हो गयी. देर शाम में जब रोहित घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने खोजबीन आरंभ किया. शनिवार की सुबह परिजनों ने बांध में पुत्र का शव को देखा

कटिहार में झूठी गवाही नहीं देने पर पीटा

कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के भरसिया गांव में झूठी गवाही नहीं देने पर पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. बीच बचाव करने पहुंची व्यक्ति के पत्नी व पुत्री को भी उन लोगों ने मारा. घायल व्यक्ति इलाज सदर अस्पताल कटिहार में चल रहा है. घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है. व्यक्ति के सर पर काफी गंभीर चोट लगी है. पैरों पर भी उन्हें लाठी डंडों से पीटा गया है. जिसको लेकर कटिहार न्यायालय में 1793/23 के तहत मामला मामला दर्ज कराया है.

समस्तीपुर में दारोगा हत्याकांड का आरोपित हैदराबाद से गिरफ्तार

समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी प्रभारी नंद किशोर यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक बदमाश को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना के आधार पर हैदराबाद में छिपे शातिर पिंटू यादव को गिरफ्तार किया गया. वो नालंदा के भवानी बिगहा का रहने वाला है.

मारपीट को लेकर पांच आरोपितों को दरभंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिरौल. बस-बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार सात वर्षीय बालक की मौत से आक्रोशित लोगों ने पिछले दिनों सड़क जाम करने के साथ ही बस का शीशा तोड़ दिया तथा पुलिस के साथ मारपीट की थी. इस मामले में नामजद पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें डुमरी के दो व जनपट्टी के तीन लोग शामिल हैं.

दरभंगा में कोचिंग संचालक ने छात्रा का गला रेता

दरभंगा के कछुआ पंचायत के मलिकपुर गांव में शनिवार को 11वीं की छात्रा को कोचिंग में पढ़ने के दौरान संचालक ने चाकू से गर्दन पर वार कर घायल कर दिया.कोचिंग संचालक स्थानीय भिखारी शर्मा का पुत्र कृष्णा शर्मा है. वह गांव में कोचिंग चलाता था. इसमें पढ़ रही संतोष शर्मा की 17 वर्षीया पुत्री पूनम कुमारी को संचालक ने गर्दन पर तेज धारदार हथियार से वार कर घायल कर फरार हो गया.

भागलपुर में देसी शराब के साथ कारोबारी पकड़ाया

नाथनगर. ललमटिया पुलिस ने शनिवार को इलाके के पासी टोला से 10 लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी रवि चौधरी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित को रविवार को जेल भेजा जायेगा.

पटना में डेंगू के अब 90 मरीज

पटना में डेंगू मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक सप्ताह से रोजाना पांच से 10 नये मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को जिले में आठ मरीज मिले हैं. इसके साथ ही रोगियों की संख्या बढ़कर 90 हो गयी है. इनमें तीन मरीज बांकीपुर, तीन कंकड़बाग, एक पाटलिपुत्र और एक मरीज बख्तियारपुर कर रहने वाला ह

पटना नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक

नौ सितंबर को पटना नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक होगी. मौर्या लोक मुख्यालय स्थित मेयर कक्ष में यह बैठक दोपहर 12:30 से होगी, जिसमें मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी और नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर समेत सशक्त स्थायी समिति के सभी सात सदस्य भाग लेंगे. पहले यह बैठक चार सितंबर को होने वाली थी जिसे स्थगित कर दी गयी है.

राजद नेता से रंगदारी मांगने का मामला

युवा राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव के निजी सचिव निशांत कुमार माधव से 10 लाख रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी है. निशांत कुमार मूल रूप से मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के मठिया मोरसंडी के रहने वाले हैं. हालांकि पटना में स्टैंड रोड में रहते हैं. इस संबंध में निशांत कुमार ने उत्तम कुमार कश्यप के खिलाफ में गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

बेतिया में दो लोगों की संदिग्ध मौत

बेतिया में दो लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ी और दोनों ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने का दावा किया है. मामला मझौलिया थाना क्षेत्र का है. जहां अशोक साह और किशोरी साह की मौत हुई है. जांच रिपोर्ट के बाद ही हकीकत सामने आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें