22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: CBI कोर्ट में हाजिर होने के लिए लालू पहुंचे दिल्ली, बोले- बढ़ेगा आरक्षण का दायरा

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत

मनेर. मंगलवार को मनेर अस्पताल के परिसर में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर शशिकांत की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मनेर अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि डॉक्टर शशिकांत ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गयी थी. इसके बाद आनन फानन में स्वास्थ्य कर्मी उन्हें पटना के एक अस्पताल में ले गये, जहां डॉक्टरों ने डॉ शशिकांत को मृत घोषित कर दिया. हालांकि मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. डॉक्टर की मौत को लेकर अस्पताल के अन्य डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों में शोक का माहौल है.

CBI कोर्ट में हाजिर होने के लिए लालू पहुंचे दिल्ली, बोले- बढ़ेगा आरक्षण का दायरा

रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन लिखनाने के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में हाजिर होने के लिए लालू प्रसाद दिल्ली पहुंच गये हैं. दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जाति गणना से सभी को फायदा होगा. सभी जातियों को उनकी आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी मिलेगी. लालू प्रसाद ने कहा कि नये आंकड़े आ गये हैं, ऐसे में आरक्षण का दायरा भी नये आंकड़े के अनुसार बढ़ाया जायेगा.

20 वर्षीय युवती का शव बरामद

तरियानी. थाना क्षेत्र के पचरा गांव के सरेह में धान के खेत से 20 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान 20 वर्षीय मेनका कुमारी कनुआनी निवासी थाना फतेहपुर के रूप में हुई है. मेनका कुमारी कुछ दिनों पूर्व से अपने नाना के घर हिरम्मा थाना क्षेत्र के ग्राम रेवासी में अपने नाना जहाज सहनी के यहां रह रही थी. प्रथम दृष्टया में आत्म हत्या बताया जा रहा है और गले में काला दाग पाया गया है. पचरा के सरेह में धान के खेत में शव पाया गया. वहीं एसडीपीओ अनिल कुमार ने घटना की पुष्टि की.

सुपौल से अपने मौसा के घर आया युवक लापता, अपहरण का केस दर्ज

भागलपुर. बरारी थाना क्षेत्र के संतनगर स्थित वाटर वर्क्स के रहने वाले संजय कुमार मोदी ने अपने सुपौल निवासी साढ़ू के बेटे के लापता होने को लेकर शिकायत की थी. उक्त शिकायत के बाद भी जब युवक का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने बरारी थाना में आवेदन देकर युवक के अपहरण का केस दर्ज कराया है. थाना को दिये गये आवेदन में उन्होंने लिखा है कि 18 सितंबर को उनके सुपौल जिला के बलुआ स्थित कुभदर ए राजी निवासी साढ़ू स्व सत्य नारायण चौरसिया का लड़का सुधांशु कुमार (27) उनके यहां आया था. 26 सितंबर को सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह घूमने के लिए निकला था. उसके बाद से ही उसका कुछ पता नहीं है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी साढ़ू का लड़का उनके घर पर रहने के लिए आया था. एक-दो दिन तक बिना बोले कहीं चला जाता था, पर वह दो दिन बाद लौट जाता था. इस बार दो दिनों के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो उन्होंने थाना में इसकी शिकायत की. आवेदक ने बताया है कि लापता सुधांशु पटना जिला में किसी प्राइवेट फर्म में नौकरी करता था. पूर्व से ही वह मानसिक रोग से भी पीड़ित है. मामले में पुलिस ने अपहरण की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर लापता युवक की खोजबीन शुरू कर दी है.

मारपीट में चार घायल

कहलगांव. कहलगांव तथा अंतीचक थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में मारपीट के दौरान दो महिलाएं समेत चार लोग घायल हो गये. घायलों में कहलगांव थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के प्रमोद साह, अंतीचक थाना क्षेत्र के नवादा गांव की सविता कुमारी, खिरदा देवी और सुमित कुमार शामिल हैं. घायलों का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया.

CBI कोर्ट में हाजिर होने के लिए लालू-राबड़ी और तेजस्वी दिल्ली पहुंचे

रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन लिखनाने के मामले में कल यानी बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. सीबीआई की चार्जशीट पर पिछली सुनवाई में कोर्ट ने तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कुल 17 आरोपियों को समन जारी कर 4 अक्टूबर को कोर्ट में मौजूद रहने को कहा था. CBI कोर्ट में हाजिर होने के लिए लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव देर शाम पटना से दिल्ली रवाना हुए.

मारपीट मामले में चार दिन बाद प्राथमिक दर्ज

शेरघाटी. शहर के पलकिया मोड़ पर हुई मारपीट मामले में चार दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शहर के दो अलग-अलग मुहल्ले के दो गुटों के बीच हुए मारपीट के मामले में दो प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है. पुलिस द्वारा कृत कार्रवाई में कहा गया है कि 28 सितंबर 2023 को जिम से लौटते वक्त अमन कुमार व अमित कुमार मुहल्ला पलकिया फतेहपुर को एक समूह द्वारा मारपीट की गयी. इसमें अमन व अमित का सिर फट गया. तत्पश्चात जख्मी दोनों युवकों का अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में इलाज कराया गया. फिर 30 सितंबर 2023 को सोमाली मुहल्ला के सोहेल मेहंदी व सजल इमाम एक दुकान पर चाय पी रहे थे. जहां अनु सिंह व उनके साथियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की. मारपीट की घटना में सोहैल और सजल जख्मी हो गये. सोहैल का बायां हाथ टूट गया है. उक्त दोनों मामले में प्राथमिक करते हुए पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है. फिर दोनों पक्षों के बीच थाना परिसर में बैठक करते हुए मामले शांत कराया गया है. थानाध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है.

कायस्थ को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की राज्य सरकार से मांग

पटना. मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतराष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कर्ण, उपाध्यक्ष राजेश कुमार कंठ, चितरंजन श्रीवास्तव और प्रदेश अध्यक्ष मनोज लाल दास मनु ने कायस्थ को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की राज्य सरकार से मांग की है. उन्होंने कहा है कि जाति आधारित गणना की रिपोर्ट में कायस्थों के आंकड़े सामने आये हैं. कायस्थ समाज की आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो चुकी है. ऐसे में कायस्थ समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाय तो कायस्थ समाज की भी राजनीतिक, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतराष्ट्रीय के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कर्ण, राष्ट्रीय प्रधान सचिव रमाशंकर श्रीवास्तव, शैलेंद्र मोहन श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कमिटी के विशाल गौरव, राज कुमार दास, राकेश सिन्हा, चन्द्रशेखर खरे ने बिहार में राज्य सरकार द्वारा जारी जातीय जनगणना के आंकड़ों में कायस्थ की इतनी कम संख्या दिखाने पर आश्चर्य व्यक्त किया. साथ ही मुख्यमंत्री से पुनः गणना करवाने का आग्रह किया.

अपहरण के आरोपित को भेजा जेल

काको. भेलावर ओपी की पुलिस ने दरभंगा जिले के धालपट्टी ओपी क्षेत्र में छपेमारी कर नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपित एक युवक को कथित अपहृता लड़की के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक विकास कुमार राम दरभंगा के धालपट्टी का निवासी बताया जाता है. मामले में ओपी प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि बीते 29 तारीख को दक्षणी गांव निवासी लड़की के परिजनों के द्वारा बहला-फुसलाकर उसकी अपहरण कर लिये जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जहां पुलिस को वैज्ञानिक तरीके से खोजबीन में पता चला कि वह विकास कुमार राम के साथ दरभंगा के धालपट्टी ओपी क्षेत्र में रह रहा है. सूचना के बाद छापेमारी दल का गठन कर वहां छापेमारी की गई जहां से दोनों को बरामद कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया जहां से लड़की को अल्पावास गृह में भेज दिया गया. वहीं लड़के को जेल भेज दिया गया है.

डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 10 से 12 तक होगा जारी

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट 10 से 12 अक्तूबर तक जारी कर देगा. इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा पांच से 15 जून तक आयोजित डीएलड प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट 12 अक्तूबर तक जारी कर दिया जायेगा. इसमें 2,44,787 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसके लिए छह शहरों में 53 सेंटर बनाये गये हैं. पटना में सबसे अधिक 42 परीक्षा सेंटर बनाये गये थे.

दुष्कर्म मामले का आरोपित गिरफ्तार

मधेपुर. थाना कांड में दर्ज दुष्कर्म के आरोपित पचही गांव निवासी सुनील मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. यह जानकारी मधेपुर के थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव ने दी. विदित हो कि इस मामले में पीड़िता की मां ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें सुनील मुखिया सहित उनके परिवार के अन्य चार सदस्यों को नामजद किया था. थानाध्यक्ष ने कहा कि नामजद अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

शराब के साथ दो गिरफ्तार

सिसवन. चैनपुर ओपी पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि बिरती गांव के विश्वजीत महतो के पुत्र बीरेंद्र महतो को पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं चैनपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार के पुत्र सूरज कुमार को एक पीस बंटी बबली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. बताया कि दोनों आरोपितों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया.

मुंगेर के पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर के पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में मंगलवार को कहा है कि स्व अनंत कुमार सत्यार्थी एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे. सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी. वे दो बार विधायक रहे थे और अपने क्षेत्र में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने स्व अनंत कुमार सत्यार्थी के सुपुत्र शानू कुमार सत्यार्थी से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

सहरसा में रेलवे ट्रैक से बुजुर्ग का शव बरामद, नहीं हो सकी शिनाख्त

सहरसा. सहरसा-मानसी रेलखंड अंतर्गत सर्वा रेलवे फाटक व आउटर सिग्नल के बीच मंगलवार को एक अज्ञात शव बरामद हुआ, जिसकी सूचना तुरंत जीआरपी को दी गयी. जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर इसकी सूचना नगर थाना को दी. सहरसा सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. बताया जा रहा है कि कोई बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया होगा. घटना से कुछ देर पहले ही वैशाली एक्सप्रेस गुजारी थी. घटना मंगलवार सुबह की है. सुबह जब ट्रैक पर रेल कर्मचारी काम करने जा रहे थे तभी उनकी नजर रेलवे ट्रैक पर दो भाग में कटे एक शख्स पर गयी थी. इसके बाद तुरंत घटना की सूचना जीआरपी को दी गयी थी.

जाति गणना के आंकड़ों पर मंथन के लिए चल रही 9 दलों की बैठक खत्म

जाति गणना के आंकड़ों पर मंथन के लिए संवाद में चल रही 9 दलों की बैठक खत्म हो गयी है. इस बैठक में भाजपा समेत 9 दल शामिल हुए. भाजपा नेता विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार डेढ माह के अंदर आर्थिक और सामाजिक आंकड़े जारी करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जल्दीबाजी में कई गड़बड़ी रह गयी है.

बारिश से विभिन्न गांवों में आठ कच्चे मकान हुए ध्वस्त

नौहट्टा. विगत तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. प्रखंड क्षेत्र के परछा, पंडुका, तिअराकलां और सलमा गांव में आठ कच्चे मकान ध्वस्त हो गये. बताया जाता है कि परछा में बिमला कुंवर, अवधेश चौधरी, सुरेंद्र चंद्रवंशी, पंडुका में गुलाबचंद चौधरी, राधा कुंवर का घर गिर गया. वहीं, तिअराकलां में शंभू कहार, दारानगर में चंदन पाठक, सलमा में अशोक उरांव का मकान ध्वस्त हुआ है. पंडुका में घर गिरने से गली मे पानी जमा हो गया था, जिसे समाजसेवी भानू मिश्र ने निजी खर्च से जेसीबी चलवाकर निकलवाया. सीओ रामप्रवेश राम ने बताया कि आवेदन की मांग की गयी है. आपदा प्रबंधन से प्लास्टिक दिया जायेगी.

नशे में हंगामा करता नशेड़ी गिरफ्तार

नावकोठी. थाने की महेशवाड़ा पंचायत के रमौली से एक नशेड़ी को शराब के नशे में उत्पात करते हुए नावकोठी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशेड़ी हसनपुर बागर का पंकज कुमार है. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि रमौली में एक नशेड़ी नशे की हालत में उत्पात कर रहा है.सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु एस आई वसोनू कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान को उक्त स्थल पर भेजा गया.पुलिस पदाधिकारी उक्त नशेड़ी को घटना स्थल पर से गिरफ्तार कर अलकोहलिक जांच कराया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम के तहत सूचना दर्ज कर उत्पाद एवं मद्यनिषेध न्यायालय भेज दिया गया.

बगहा से युवक का अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस

बगहा से युवक का अपहरण कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गयी है. युवक का नाम संदीप खटिक है और वो एटीएम से पैसा निकालने के बाद गायब है.

जाति गणना के आंकड़ों पर मंथन के लिए संवाद पहुंचे नीतीश कुमार

जाति गणना के आंकड़ों पर मंथन के लिए संवाद में 9 दलों की बैठक हो रही है. बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव संवाद पहुंच गये हैं. भाजपा की ओर से इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और हरि सहनी शामिल हुए हैं.

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया. परीक्षा में धांधली पकड़े जाने के बाद अब यह फैसला लिया गया है.

Bihar Constable Exam Cancelled: 1 अक्टूबर को आयोजित बिहार सिपाही बहाली परीक्षा रद्द, आगामी परीक्षाएं भी स्थगित

बिहार कैबिनेट में 14 एजेंडों पर लगी मुहर

बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को संपन्न हुई. सरकार ने कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगायी है. सूबे में 100 पशु अस्पताल खोले जाएंगे. नरकटियागंज के बीडीओ राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी को अनिवार्य रिटायरमेंट दे दिया गया. मोतिहारी के तत्कालीन सहायक योजना पदाधिकारी सह प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी स्वामीनाथ मांझी को भी अनिवार्य रिटायरमेंट दिया गया.

जमुई में नक्सली गिरफ्तार

हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी जैसे कई संगीन मामलों में वर्षों से फरार चल रहे नक्सली को एसएसबी ने जमुई में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए नक्सली की पहचान रविंद्र हंसदा उर्फ नोखा हंसदा के रूप में की गई जिस पर दर्जन के लगभग केस दर्ज हैं.

मेडिकल व डेंटल सीटों के लिए तीसरे राउंड का एडमिशन शुरू

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) की ओर से राज्य के 85 प्रतिशत मेडिकल व डेंटल सीटों के लिए तीसरे राउंड का एडमिशन मंगलवार से शुरू हो गया है. एडमिशन चार अक्तूबर तक होगा. तीसरे राउंड में एमबीबीएस, डेंटल व वेटनरी मिला कर कुल 1093 सीटों को आवंटित किया गया ह

जमीन के बदले नौकरी मामले में सुनवाई कल

जमीन के बदले नौकरी मामले में कल यानी बुधवार को अहम सुनवाई दिल्ली की अदालत करेगी. सीबीआई के द्वारा चार्जशीट दाखिल करने से जुड़े मामले में राउज एवेंन्यू कोर्ट कल सुनवाई करेगी. इस सुनवाई में लालू यादव, राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव भी कोर्ट पहुंच सकते हैं.

पटना में डेंगू के 30 नए मरीज

सोमवार को पटना जिले में सिर्फ 30 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 2263 तक पहुंच गयी है. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में 10, एनएमसीएच में चार और आइजीआइएमएस में आठ नये मरीज पाये गये. इसके अलावा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल, प्राइवेट लैब व प्राइवेट अस्पतालों में एक से दो के बीच नये मरीज पाये गये हैं. पिछले 15 दिनों में ही संख्या दो हजार के पार पहुंच गयी है. सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि पीएमसीएच में 25 व एनएमसीएच में 25 बेड का डेंगू वार्ड हो गया है. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के डेंगू वार्ड में पांच-पांच बेड बढ़ा दिये गये हैं.

बिहार में जातीय सर्वे का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट 

बिहार में जातीय सर्वे की रिपोर्ट जारी होने के बाद यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है और इसे लेकर सर्वोच्च न्यायालय अब 6 अक्टूबर को सुनवाई करेगा.

बिहार में जातीय सर्वे रिपोर्ट जारी होते ही सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, 6 अक्टूबर को होगी सुनवाई...

पटना के दरियापुर में जुलूस के दौरान फायरिंग का वीडियो वायरल

पटना: दरियापुर में जुलूस के दौरान सोमवार को फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक युवक जुलूस के बीच में फायरिंग कर रहा है. वह कई राउंड फायरिंग करता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फायरिंग की सूचना नहीं मिली है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जुलूस के बीच शामिल एक युवक ने कई राउंड फायरिंग की.

क्या लीक हो गया था बिहार सिपाही परीक्षा का प्रश्नपत्र? जांच हुई शुरू..

बिहार पुलिस की सिपाही बहाली परीक्षा में धांधली करने के आरोप में कई अभ्यर्थी पकड़े गए हैं. वहीं अब इसकी जांच इओयू कर रही है. गिरफ्तार अभ्यर्थियों से पूछताछ के दौरान हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं..

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक? एग्जाम से पहले अभ्यर्थियों के मोबाइल फोन पर आ गया था आंसर

भागलपुर में युवक-युवती का शव बरामद, कोसी नदी में मिली दोनों की लाश

भागलपुर के नवगछिया में एक युवक की गला रेत कर व युवती की गला दबा कर हत्या की गयी और दोनों के शव को फेंक दिया गया. निर्माणाधीन सिहकुंड पुल के पास कोसी नदी से दोनों अज्ञात युवक-युवती का सोमवार को शव मिला. स्थानीय लोगों ने शव देख नवगछिया नदी थाना पुलिस को सूचना दी. नवगछिया नदी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. नदी थानाध्यक्ष मुकुंद कुमार मुरारी ने बताया कि युवक की उम्र 25 व युवती की उम्र 20 वर्ष के लगभग है. युवक की गला रेत कर व युवती की गला दबा कर हत्या की गयी है. लड़की के हाथ पर खुशबू नाम का टैटू लिखा है.

बांका में युवक ने गले में फंदा डालकर की आत्महत्या

बांका. सदर थाना क्षेत्र के बलियामारा पंचायत अंतर्गत अड़न गांव निवासी एक युवक ने गले में फंदा डालकर आत्म हत्या कर ली. थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया है कि मृतक के पिता झुको यादव के फर्द बयान पर थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. फर्द बयान में कहा है कि उन्हें दो पुत्र शैलेंद्र यादव व मनोज यादव है. दोनों पुत्र दिल्ली में रहकर मजदूरी करते है. छोटा पुत्र मनोज यादव दो दिन पूर्व दिल्ली से वापस अपने घर आया था. छोटे पुत्र की शादी एक वर्ष पूर्व सीहो गांव निवासी अर्जुन यादव की पुत्री मिनाक्षी कुमारी के साथ हुई थी. दिल्ली से लौटने के बाद उनका पुत्र अपने ससुराल सीहो चला गया. शाम में वापस घर लौटकर आया और रात में खाना खाकर सोने चला गया. सुबह उनके पिता पुत्र को उठाने के लिए कमरे में पहुंचा तो देखा कि पुत्र गले में फंदा डालकर छत से लटका हुआ है. यह देखकर आस-पास के लोगों को बुलाकर शव को नीचे उतारा गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. पिता ने आगे बताया कि दिल्ली से लौटने के बाद पुत्र मानसिक तनाव में था. मानसिक तनाव के कारण ही पुत्र ने आत्महत्या की है. उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

 जेपी नड्डा का पटना में होगा भव्य स्वागत

पांच अक्तूबर को कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती पर बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का पटना में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन होगा. सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रदेश की बैठक में यह निर्णय लिया गया. डाक बंगला चौराहा के समीप राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए बापू सभागार में पहुंचेंगे.

बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद अब क्या होगा? पढ़िए पूरी खबर..

बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी कर दी गयी है. इस रिपोर्ट ने अब साफ कर दिया है कि प्रदेश में किस जाति की कितनी आबादी है. जानिए अब इस डाटा के जारी होने के बाद आगे क्या होगा. किन मांगों को उठाया जा सकता है..

बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद अब आगे क्या होगा? तेज हो सकती है ये मांग...

बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट पर आज चर्चा करेगी 9 दलें

बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट सामने आने के बाद अब प्रदेश की 9 सियासी दलें आज बैठक करने जा रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बैठक के उद्देश्य को साफ किया है. जानिए बैठक में क्या चर्चा होगी..

बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट को लेकर 9 दलों की बैठक आज, सीएम नीतीश ने बताया इस दौरान क्या होगी चर्चा..

आज जारी होगा STET का रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) का रिजल्ट जारी करेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर 2:30 बजे समिति के मुख्य भवन में एसटीइटी 2023 का रिजल्ट जारी करेंगे. चार से 15 सितंबर तक आयोजित एसटीइटी में राज्य के 4.28 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा संचालित करने के लिए राज्य भर में 35 केंद्र बनाये गये थे. कुल 46 विषयों की परीक्षा ली गयी थी. इसमें पेपर वन में 17 विषय और पेपर दो में 29 विषय शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें