Bihar Breaking News Live: डीसीएलआर को बंदोबस्त अधिकारी की भी मिली जिम्मेदारी
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
मुख्य बातें
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…
लाइव अपडेट
गांधीघाट और हाथीदह में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंगा
पटना. गांधीघाट और हाथीदह में खतरे के निशान के करीब गंगा पहुंच गयी है. गांधी घाट में 48.6 मीटर खतरा का स्तर है जबकि यहां गंगा जल का स्तर 47.2 मीटर पर पहुंच गया है. इसमें शुक्रवार को बढ़ने की प्रवृति जारी रही. हाथीदह में 41.76 मीटर खतरा का स्तर है जबकि यहां गंगा का स्तर 40.9 मीटर तक पहुंच चुका है. हलांकि यहां बढ़ने की बजाय गंगा जल का स्तर गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को स्थिर दिखा.
डीसीएलआर को बंदोबस्त अधिकारी की भी मिली जिम्मेदारी
पटना. राज्य के सभी अनुमंडलों में तैनात भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) को उनके अपने कार्य के अतिरिक्त बंदोबस्त संबंधी कार्य भी सौंपे गये हैं. बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम के अधीन संबंधित अनुमंडल के लिए प्रभारी अधिकारी बंदोबस्त के रूप में काम करने की जिम्मेदारी दी गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दिया है.
यातायात उल्लघंन करने के मामले में 96 वाहन जब्त
पटना यातायात उल्लघंन करने के मामले में ट्रैफिक पुलिस ने 96 वाहन जब्त किया गया. इसमें तीन वाहन ऐसे हैं, जिसमें नंबरों में छेड़छाड़ की गयी थी. इधर, 1220 वाहनों पर 14.39 लाख का जुर्माना किया गया.
गेरुआ नदी में डूबने से युवक की मौत
सन्हौला. थाना क्षेत्र के पूरब बहियार होकर गुजर रही गेरुआ नदी में डूबने से ताड़र गांव के एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार लक्ष्मण यादव का पुत्र संतोष कुमार यादव (28 वर्ष) दिहाड़ी का काम करने गेरुआ नदी पार बेलसर गांव गया था. गुरुवार की शाम अपने घर ताड़र लौटते समय वह नदी पार करने के दौरान गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया. रात को घर नहीं आने पर सुबह सभी लोग उसको खोजने नदी किनारे गये. बहुत खोजबीन के बाद कुछ दूरी पर उसकी लाश मिली. सूचना पर सन्हौला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. थाना में यूडी केश दर्ज किया गया है.
लालू यादव से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी
राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे. यह मुलाकात मीसा भारती के दिल्ली स्थित पंडारा पार्क आवास पर हो रही है. इसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं, जबकि कांग्रेस के तरफ से राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल राव भी लालू से मिलने पहुंचे हैं.
बेगूसराय में घटना की जांच के लिए पहुंचीं आयोग की अध्यक्ष व सदस्य
पटना. बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अश्वमेध देवी और सदस्य डॉ श्वेता विश्वास, प्रो गीता यादव बेगूसराय की घटना की जांच के लिए पहुंचीं. बेगूसराय के चमथा में 10 वर्षीय बच्ची की हत्या की जांच के लिए उनके परिवार से मिलीं. बच्ची के पिता ने सारी घटना की जानकारी टीम को दी. अध्यक्ष ने उन्हें न्याय दिलाने में सहयोग देने का पूर्ण आश्वासन दिया. आयोग की नजर इस मामले पर बराबर रहेगी. अपने स्तर से महिला आयोग इस मामले से संबंधित पदाधिकारी से पत्राचार कर न्याय दिलाने में सहयोग करेगी.
एक माह पूर्व अपहृत लड़की दिल्ली से बरामद
परिहार. थाना क्षेत्र के गांव से करीब एक माह पूर्व अपहृत एक लड़की को पुलिस ने गुप्त सूचना पर दिल्ली से बरामद कर लिया. जबकि उसकी नाबालिक बहन का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस ने मामले में न्यायालय में बयान करा पीड़िता को स्वजनों को सौंप दिया है. बताया गया कि बीती एक जुलाई की रात थाना क्षेत्र के गांव से कुछ लोगों ने एक साथ दो सगी बहनों का अपहरण कर लिया था. मामले को लेकर लड़की के पिता ने परिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें सुप्पी थाना क्षेत्र के बराही गांव निवासी गुलशन सिंह, उसका भाई चंदन सिंह, मां रेनू देवी एवं तीन अन्य को नामजद किया था. पुलिस ने 18 जुलाई को चंदन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. मामले के अन्य आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं.
वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मदनपुर. मदनपुर थाना की पुलिस ने माधो खाप गांव से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार वारंटी उसी गांव निवासी लक्ष्मण यादव का पुत्र प्रमोद यादव बताया जाता है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि कोर्ट से वारंट निर्गत था, जिसके बाद फरार चल रहा था. गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
मिथिला विश्वविद्यालय में हंगामा, छात्रों ने उप परीक्षा नियंत्रक को पीटा
मिथिला विश्वविद्यालय के उप परीक्षा नियंत्रक को छात्रों पर रॉब दिखाना पड़ा भारी चेंबर में छात्रों ने की पिटाई.
तालाब से मगरमच्छ के बच्चे का किया गया रेस्क्यू
वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो गोनौली वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्र संतपुर गांव के नजदीक एक तालाब से वनकर्मियों ने मगरमच्छ के बच्चे का रेस्क्यू किया है. इसकी जानकारी देते हुए गोनौली वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि उक्त गांव निवासी राजेश महतो द्वारा मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वनपाल सत्य प्रकाश के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम को तालाब से मगरमच्छ के बच्चे का रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया. जहां कड़ी मशक्कत के बाद वन कर्मियों की टीम ने चार फीट लंबा मगरमच्छ के बच्चे का सुरक्षित रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया.
इ रिक्शा पलटने से चार लोग घायल
शेखपुरा. शेखपुरा -शाहपुर सड़क मार्ग पर धनोल गांव के समीप एक ईरिक्शा के पलट जाने से उस पर सवार चार लोग घायल हो गए. जिसमें एक महिला को गंभीर रूप से चोट आने पर उसे शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल पचपन बर्षीय महिला फूलों देवी, बांक गांव निवासी जवाहर माली की पत्नी बताई गई है. उसने बताया कि ईरिक्शा के ऊपर छत पर अत्यधिक सामान लोड होने के कारण ईरिक्शा पलट गई जिसके कारण घायल हो गई है.जबकि अन्य को हल्की चोटें आई.
शराब के साथ दो गिरफ्तार
ओबरा. खुदवां थाना पुलिस ने पौथू थाने के इगुनाही निवासी वितेश्वर यादव को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि आरोपित पॉकेट व डिक्की में पांच पाउच शराब लेकर जा रहा था. गश्ती के क्रम में पुलिस ने जब जांच की तो उसके पास से शराब मिली. थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि आरोपित से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर कलेन गांव के शिव कुमार चौहान के घर छापेमारी की गयी, तो 15 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
गर्भवती महिला की ईंट से मारकर पति ने की हत्या
झंझारपुर. थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में एक गर्भवती की ईंट से मारकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार की बतायी जा रही है. मृतिका सिमरा गांव निवासी दीपेश कामत की पत्नी 21 वर्षीय संजू देवी है. मृतिका संजू के पिता लक्ष्मण कामत के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष को घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह मिली. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राशिद परवेज घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
राहुल गांधी को SC से राहत मामले में बोले तेजस्वी यादव- दुष्प्रचारी तंत्र को झटका
मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मिली राहत पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "माननीय सर्वोच्च न्यायालय का राहुल गांधी जी के संदर्भ में लिया गया फैसला स्वागत योग्य है. अगर भाजपा के दुष्प्रचारी एवं कॉम्प्रोमाइज्ड तंत्र को ये झटका नहीं लगता तो कई और विपक्षी नेताओं को ये साजिशों व षड्यंत्रों के तहत विधायिका से बाहर रखने की जालसाजी जारी रखते.
तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
औरंगाबाद ग्रामीण. नेशनल हाईवे 19 पर नगर थाना क्षेत्र के पिपरडीह मोड़ के समीप तेज रफ्तार कार की टक्कर से शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के यमुना नगर मुहल्ला निवासी सुरेंद्र पासवान के 25 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार व गोपाल दास के 22 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है. आकाश व राजू बाइक पर सवार होकर किसी आवश्यक कार्य से दोनों पिपरडीह मोड़ स्थित नेशनल हाइवे के उस पार गये थे. वापस लौटने के दौरान दोनों सड़क पार कर चुके थे. लेकिन, बाइपास की ओर से मदनपुर तरफ जा रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
24 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
चैनपुर. थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार के मिर्जा मुहल्ला में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्थानीय पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. धंधेबाज चैनपुर बाजार निवासी हृदय नारायण सिंह का पुत्र विनोद सिंह है. उसके पास से 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पुलिस को सूचना मिली थी कि चैनपुर बाजार के मिर्जा मुहल्ले में विनोद सिंह के द्वारा अपने घर के समीप ही शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है.
जमालपुर जंक्शन पर रेलवे की तैयारी जोरों पर
मुंगेर के जमालपुर जंक्शन पर 6 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बड़ा कार्यक्रम होगा. कई प्रतिष्ठित लोगों को इस आयोजन में आमंत्रण मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना की नींव रखेंगे. पीएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना की नींव रखी जायेगी. तैयारी में रेल प्रशासन जुट गया है.
मुंगेर में करंट लगने से किसान की मौत
हवेली खड़गपुर के गंगटा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में खेत पटवन के लिए गए 2 किसान हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए जिसमें एक किसान की मौके पर मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया . दोनों किसानों को परिजनों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया . एक किसान को मृत घोषित कर दिया गया.
पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट बदला
पटना और रांची के बीच चलने वाली पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया गया है. शुक्रवार से यह ट्रेन बरकाकाना से मुरी के रास्ते चलेगी और रांची तक जायेगी. फिर इसी रास्ते से होते हुए गया और फिर वहां से पटना आयेगी. उद्घाटन से लेकर अब तक वंदे भारत को बरकाकाना से टाटी सिलवे होते हुए रांची तक चलायी जा रही थी.
पटना में भाजपा की अहम बैठक
पटना में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की अहम बैठक चल रही है. मुंगेर, वैशाली और वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र को लेकर आज भाजपा मंथन करेगी.
जमुई में मालगाड़ी के तीन डिब्बे अलग हुए
पूर्व मध्य रेलवे के क्यूल-झाझा रेलखंड पर शुक्रवार को एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे अलग हो गए. यह घटना जमुई रेलवे स्टेशन के पास घटी. जिससे अफरातफरी मच गयी.
PFI मामले में 4 और नाम चार्जशीट में जुड़े
NIA ने पीएफआई मामले में 4 लोगों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है. ये चारो पश्चिमी चंपारण के बताए जा रहे हैं. बता दें कि मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 4 और नाम चार्जशीट में जुड़े हैं.
मुजफ्फरपुर में सवा करोड़ से अधिक की विदेशी शराब बरामद
मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने पुरानी मोतिहारी रोड स्थित एक फ्लावर मिल के सामने गोदाम से सवा करोड़ से अधिक की विदेशी शराब बरामद की है. बुधवार की रात को इस खेप को पकड़ा गया है.
पूर्व एमएलसी हुलास पांडे के बेटे ने की खुदकुशी
पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के बेटे ने खुदकुशी कर ली है. लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है.
भागलपुर एसएसपी का प्रेस कांफ्रेंस
भागलपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले में भागलपुर के एसएसपी थोड़ी ही देर में प्रेस कांफ्रेंस करके मामले की जानकारी देंगे.
झुलसने से मुंगेर निवासी विवाहिता की मौत
भागलपुर. मुंगेर जिला के संग्रामपुर के रहने वाले रघुवीर कुमार की पत्नी प्रिया कुमारी (30) आग से झुलसने से घायल हो गयी थी. घटना के बाद उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के क्रम में गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. देर शाम हुई मौत के बाद पुलिस ने शुक्रवार को मृतका के मायके पक्ष के लोगों का फर्द बयान दर्ज करने की बात कही.
मजदूरी करने के दौरान पलदार की मौत हुई मौत
मोतिहारी: केसरिया थाना क्षेत्र के एक किराना व्यवसायी का ट्रक से सामान अनलोड करने के दौरान एक पलदार की बोरे से दब कर मौत हो गयी. मृतक की पहचान राकेश सहनी के रूप में हुई है.वह अपने ससुराल त्रिलोकवा में रह कर पलदारी का काम करता था.मृतक मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बसैठा गांव का रहने वाला था.
पटना- दिल्ली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
पटना से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2433 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी. इंजन में गड़बड़ी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
मुजफ्फरपुर में छात्रा की मौत मामले में केस दर्ज
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड स्थित एक हॉस्टल में फंदे से लटकी मिली मेडिकल की तैयारी करने वाली छात्रा खुशी राज के शव मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृत छात्रा के पिता प्रकाश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
धरने पर बैठे कार्यकर्ता को साथ ले गयी पुलिस
तिलकामांझी में धरने पर बैठे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडे और कार्यकर्ताओं को पुलिस उठाकर साथ ले गयी. महिला कार्यकर्ताओं को महिला थाना और पुरुष कार्यकर्ताओं को अन्य थाने लेकर पुलिस गई. काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. कार्यकर्ताओं को घसीटते हुए पुलिस साथ लेकर गयी.
भागलपुर में भाजपा के प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची पुलिस
भागलपुर में एसएसपी कार्यालय के सामने बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची है. बीती रात अनशन पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.
बांका में स्कूली छात्रा से छेड़खानी करने वाला चालक गिरफ्तार
बांका. शहर के तारा मंदिर के समीप गुरुवार को मैजिक चालक के द्वारा एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता के परिजन ने लक्ष्मीपुर निवासी मैजिक चालक फहीम के विरुद्ध सदर थाना में आवेदन दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
दरभंगा एयरपोर्ट से कारतूस संग तीन गिरफ्तार
दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली जानेवाली फ्लाइट पकड़ने आये यात्री के बैग से गुरुवार की शाम पुलिस ने तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. कारतूस उसके बैग में रखा था. एयरपोर्ट के टर्मिनल में स्कैनिंग के दौरान तीनों कारतूस दिखे. पुलिस ने मौके से तीन यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया.
भागलपुर में एसएसपी कार्यालय के आगे धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता
भागलपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर देर रात लाठीचार्ज किया गया. अनशन पर बैठे भाजपा नेता रोहित पांडे को धरनास्थल से उठाया गया. पुलिस ने बल प्रयोग किया. वहीं अब इसके विरोध में भाजपा के कार्यकर्ता रोहित पांडे के साथ एसएसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए.
भागलपुर में धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता
भागलपुर में भाजपा नेताओं को अनशन स्थल से उठाने और लाठीचार्ज के विरोध में अब भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी आ गए हैं. एसएसपी कार्यालय के गेट के पास सुबह भी भाजपा के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं.
भागलपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
भागलपुर के कचहरी चौक के पास तीन दिन से अनशन पर बैठे भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सह भागलपुर विधानसभा के प्रत्याशी रोहित पांडे समेत आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को गुरुवार की देर रात पुलिस ने उठा लिया. इसका विरोध करने पर लाठी चार्ज किया गया. इसमें कई लोगों को चोटें आई. एक न्यूज चैनल के पत्रकार व यूट्यूबर को भी पुलिसकर्मियों ने घेर लिया और बल प्रयोग किया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.