लाइव अपडेट
पटना हाई कोर्ट में जातीय गणना पर नहीं पूरी हुई सुनवाई
बिहार में जाति आधारित गणना पर मंगलवार को भी पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस विनोद के चंद्रन और जस्टिस पार्थ सारथी की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की. साढ़े 11 बजे से शुरू हुई सुनवाई के दौरान बिहार के एडवोकेट जनरल पीके शाही ने कोर्ट में सरकार का पक्ष रखा. मामले पर बुधवार को भी हाई कोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी.
जमुई में वज्रपात से दो की मौत
जमुई में तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से इसकी चपेट में दो लोग आए गये और इस दौरान उनकी मौत हो गयी. गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर में वज्रपात से 11 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि बरहट थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव निवासी गरीब मांझी के 50 वर्षीय पुत्र नीरज मांझी की भी वज्रपात से मौत हो गयी.
मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 9 लाख की लूट
मुज़फ़्फ़रपुर जिले में अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मीनापुर थाना क्षेत्र के गोरीगामा स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में घुसकर 9 लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये.
जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी को मिली Y-प्लस श्रेणी की सुरक्षा
जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी को Y-प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिल गयी है. बता दें कि हाल ही में वो एनडीए में शामिल हुए हैं.
राज्य में 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा-वज्रपात की भी संभावना
बिहार में मॉनसून की सक्रियता अभी जारी रहेगी. अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर बिहार, दक्षिणमध्य, दक्षिण-पूर्व और दक्षिणमध्य बिहार में जबरदस्त बारिश के आसार हैं. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, शेखपुरा, नवादा,लखीसराय, मुंगेर में भारी से भारी बारिश और जमुई, सुपौल, शिवहर, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, गोपालगंज, सीतामढ़ी, कटिहार और भागलपुर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय युवक की मौत
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के दाउदनगर-बारुण रोड स्थित सोन पुल चौराहा के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई. मृतक की पहचान रोहतास जिले के कछवां थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी अरविंद कुमार उर्फ बड़का कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि युवक रविवार की रात बाइक से अपनी बहन से मिलने दाउदनगर आ रहा था. दाउदनगर नासरीगंज सोन पुल चौराहा के पास एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन से आमने -सामने की टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया
जमुई के वरनार नदी में डूबने से 25 वर्षीय युवकी की मौत
जमुई के वरनार नदी में 25 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि बालू का अधिक खनन होने से वहां गड्ढा बना गया था. मामला सोनो थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
भाजपा के पूर्व MLC दरभंगा में सड़क हादसे का हुए शिकार, अस्पताल में भर्ती
भाजपा के पूर्व विधान पार्षद अर्जुन साहनी को एक ऑटो ने ठोकर मार दी. जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है. घटना के बाद उनके सुरक्षा गार्ड और परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों की देझ रेख में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है. हालांकि उनके सिर में अंदरूनी चोट आने की बात भी कही जा रही है.
बिहार के 28 जिलों में शुरू होगा जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क, ट्रायल पूरा
रिलायंस जियो का इस माह के अंत तक सूबे के 28 जिलों में रिलायंस जियो के ट्रू 5जी नेवटर्क सर्विस शुरू हो जायेगा. इसका ट्रायल पूरा हो चुका है. फिलवक्त सूबे के जिलों ट्रू 5जी नेटवर्क सर्विस एक्टिव हैं. रिलायंस जियो से मिली जानकारी के अनुसार इस माह के अंतिम तक 28 जिलों में ट्रू 5जी नेवटर्क सर्विस एक्टिव हो जायेंगे. इस वक्त पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा, बिहार शरीफ, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार और आरा में जियो ट्रू 5जी सर्विस सफल रूप से संचालित हो रहा है कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि इस साल के अंत तक भारत के हर शहर में जियो अपनी ट्रू 5जी सेवाएं लांच कर देगा. इन शहरों में जियो उपयोगकर्ताओं को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जायेगा और जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक जीबीपीएस प्लस स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. हाइ-स्पीड, लो -लेटेंसी, स्टैंड-अलोन ट्रू 5जी सेवाओं का तकनीकी लाभ इन शहरों के लोगों और व्यवसायों को उपलब्ध कराया जायेगा.
जातीय गणना व आर्थिक सर्वेक्षण पर हाइकोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई
जातीय गणना व आर्थिक सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली याचिका पर पटना हाइकोर्ट में सोमवार को सुनवाई अधूरी रही . मंगलवार को 2:15 बजे फिर इस मामले पर सुनवाई की जायेगी. मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन और न्यायाधीश पार्थ सारथी की खंडपीठ में इस मामले को लेकर यूथ फॉर इक्वालिटी व अन्य द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से सुप्रीम कोर्ट की वरीय अधिवक्ता अपराजिता ने कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार द्वारा छह जून, 2022 को राज्य में जातियों की गणना और आर्थिक सर्वेक्षण कराने संबंधी लिया गया नीतिगत फैसला भारत के संविधान और सेंसस एक्ट 1948, सेंसस रूल 1990 के विपरीत है . सरकार द्वारा जो जाति आधारित गणना की जा रही है, इसके लिए किसी प्रकार का न तो कानून ही बनाया गया और न ही कोई रूल या रेगुलेशन ही बनाया गया है.