Bihar Breaking News Live: मुजफ्फरपुर एमआइटी के प्रभारी प्राचार्य हटाये गये

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2023 10:41 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

मुजफ्फरपुर एमआइटी के प्रभारी प्राचार्य हटाये गये

पटना. मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) के प्रभारी प्राचार्य डॉ चंद्रभूषण महतो को पद से मुक्त करते हुए उनका स्थानांतरण कर दिया गया है. एमआइटी के सह प्राध्यापक (विद्युत) डॉ महतो को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, भोजपुर में सह प्राध्यापक (विद्युत) के पद पर पदस्थापित किया गया है. विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने सोमवार को इसका आदेश जारी कर दिया है.

सोशल मीडिया पर गाली गलौज मामले में प्राथमिकी

सीवान. दरौंदा थाना क्षेत्र से फेसबुक पर अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल कर गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में धनाडीह गांव निवासी व दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह के निजी सहायक ने दरौंदा थाना में आवेदन देकर मडसरा गांव निवासी सोनू सिंह पर अभद्र भाषा व गाली गलौज करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

पत्नी व बेटी को किया जख्मी, गिरफ्तार

मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के पतौरा लाला टोला में सनकी पति ने पत्नी व बेटी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंच आरोपी रनु महतो को गिरफ्तार कर लिया. घटना को लेकर जख्मी संगीता देवी ने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि रनू महतो सुबह करीब आठ बजे कही से घर आये. उसके बाद बेवजह गाली गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. बचाने आयी पुत्री रौशनी को भी पीटा. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

शिक्षा विभाग ने वापस ली छुट्टी कटौती वाली सूची, काम किया संघ का दबाव

शिक्षा विभाग ने छुट्टी कटौती वाली सूची वापस ले ली है. शिक्षक संघ का दबाव काम किया. केके पाठक का यह लगातार दूसरा फैसला है जो विभाग को वापस लेना पड़ा है. इससे पहले कुलपति की नियुक्ति संबंधी विज्ञापन भी विभाग को वापस लेना पड़ा था.

चेहलुम की छुट्टी 6 नहीं अब 7 सितम्बर को

पटना. राज्य में चेहलुम की छुट्टी की तारीख में बदलाव किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को जारी अधिसूचना में कहा कि चेहल्लुम की छुट्टी अब 7 सितम्बर को होगी. पहले यह छुट्टी 6 सितम्बर को घोषित थी.सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा कि यह बदलाव खानकाह मुजीबिया फूलवारी शरीफ द्वारा चांद दिखाई देने की घोषण के अनुसार चेहलुम की छुट्टी घोषित की जाती है. खानकाह ने मुजीबिया 7 सितम्बर को चांद दिखाई देने की घोषणा की है.इसलिये चेहलुम की छुट्टी में बदलाव किया गया है और बिहार के सभी सरकारी कार्यालयों गुरुवार 7 सितम्बर को छुट्टी रहेगी.

दो जगहों से शराब बरामद, एक गिरफ्तार

लदनियां . रात्रि गश्ती के दौरान सअनि सच्चिदानंद सिंह ने थाना क्षेत्र के बेलाही पुल के समीप एक कार एवं उसमें रखी गई 405 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त की. हालांकि तस्कर भागने में कामयाब हो गया. जब्त गाड़ी एवं शराब थाने में जमा कर ली गई है. वहीं सोमवार की सुबह खाजेडीह त्रिशुला पुल के पास एक बाइक से 300 बोतल नेपाली देसी शराब तस्करी कर ले जा रहे मनहरबा निवासी सरोज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया. यह जानकारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने दी.

महिला की रॉड से प्रहार कर किया हत्या

पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के शेख बूचर की चौराहा पुरानी सिटी कोर्ट के पास सोमवार की शाम महिला तारा देवी की हत्या बेटा विकास कुमार ने सरिया से प्रहार कर की है. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस ने आरोपित पुत्र को हिरासत में ले लिया है. परिजनों ने बताया कि पिता गोपी भट्ट बिहार सर्वेक्षण कार्यालय में कार्यरत है. सोमवार की सुबह वो मुजफ्फरपुर ड्यूटी पर गये थे. इसी के बाद शाम को गुस्सा में आकर पुत्र ने सरिया से प्रहार कर जख्मी कर दिया. जख्मी महिला को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी है. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि महिला जख्मी को उपचार के लिए भेजा गया है. मौत की सूचना नहीं है.

अपहृत नाबालिग दो साल बाद बरामद

चकिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से लगभग दो साल पूर्व अपहृत हुई नाबालिग को बरामद किया है. इसको लेकर नाबालिग के पिता ने स्थानीय थाने में एक आवेदन 22 अगस्त 2021 को दिया था.जिसमें कोचिंग जाने के दौरान आरोपियों द्वारा साजिश कर शादी की नीयत से अपनी पुत्री के अपहरण की बात कही थी. पुलिस ने इसको लेकर का़ंड संख्या 236/21 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) थाना के बगही निवासी भोला यादव पिता स्व लखन राय ,अरूण कुमार यादव, अर्जुन यादव, लालबाबू यादव तीनों पिता भोला यादव सहित दो महिलाओं को आरोपित किया गया था. इस मामले में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि रविवार को बरामद होने के कारण सोमवार को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. अपह्ता को महिला पुलिसकर्मियों की देखरेख में रखा गया है.

सैंथा नहर में डूबने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौत

भभुआ सदर. रविवार की शाम सोनहन थाना के सैंथा गांव से गुजरी नहर में डूबने से 65 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृत वृद्ध सैंथा गांव निवासी और सीवों पंचायत के पूर्व मुखिया वीरेंद्र बिंद के पिता बंशी बिंद बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, वृद्ध रविवार दोपहर मवेशियों के लिए घास गढ़ने बधार में गये थे. घास काटने के क्रम में ही वृद्ध अनियंत्रित होकर नहर के चाट में गिर पड़े और गहरे नहर में डूब गये. काफी देर बाद जब वृद्ध घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. इसी दौरान उनको नहर में देखा गया. परिजन वृद्ध को आनन फानन में नहर से निकालकर सदर अस्पताल लेकर आये, जहां जांच कर डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. वृद्ध की डूबने से हुई मौत की सूचना पर पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची, जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.

करेंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

टनकुप्पा. थाना क्षेत्र के आंधर निवासी 50 वर्षीय मनोज यादव की मौत सोमवार को करेंट की चपेट में आने से हो गयी है. वह खेत पटवन कर रहा था. इसी दौरान बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से करेंट लग गया. ग्रामीण व परिवार के लोग चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया ले गया. वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद घर में चीखने-चिल्लाने से घर में कोहराम मच गया है. शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

बेतिया में बाइक की डिक्की में विस्फोट, युवक फरार

बेतिया में बाइक की डिक्की में विस्फोट हो गया. इस घटना के बाद युवक फरार है. नरकटियागंज के साठी की यह वारदात है. पुलिस युवक की तलाश कर रही है.

पटना डीएम से मिलने अस्पताल पहुंचे नीतीश कुमार

पटना के डीएम चंद्रशेखर डेंगू की चपेट में पड़ गए हैं. उनका इलाज पारस अस्पताल में चल रहा है. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार पटना डीएम का हाल जानने पारस अस्पताल पहुंच गए.

सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में लालू राबड़ी

लालू यादव और राबड़ी देवी ने सोनपुर में बाबा हरिहरनाथ मंदिर जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया. देखिए वीडियो..

मुंगेर में कांवरिया पथ के होटल से पांच अपराधी गिरफ्तार

मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के सादपुर कच्ची कांवरिया पथ के एक होटल में भागलपुर जिला के सुल्तानगंज प्रखंड से दहशत फैलाने व किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आए पांच व्यक्तियों को असरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

मुजफ्फरपुर के सेंटर पर STET की पहली पाली की परीक्षा रद्द

मुजफ्फरपुर के खबड़ा IT सेंटर पर STET की पहली पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है .मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसडीएम पूर्वी ने इसकी पुष्टि की है. टेक्निकल कारणों से BSEB की ओर से ऐसा निर्णय लिया गया.

उदयनिधि के बयान से बिहार की सियासत गरमायी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि के द्वारा सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान से बिहार की राजनीति गरमायी हुई है. भाजपा की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं.

मुजफ्फरपुर में परीक्षा केंद्र पर STET परीक्षार्थियों का हंगामा

मुजफ्फरपुर के खबड़ा IT जोन परीक्षा केंद्र पर धांधली का आरोप लगाते हुए STET के परीक्षार्थियों ने हंगामा किया है. सेंटर प्रबंधक पर धांधली के आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की है.

सोनपुर के बाबा दरबार में लालू-राबड़ी

राजद सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. लालू राबड़ी ने गर्भगृह में शिवलिंग का जलाभिषेक किया. मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना दोनों को करायी गयी.

जमुई में ट्रक चालक के साथ लूटपाट करके भाग रहे अपराधी गिरफ्तार

जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिद्धौर रतनपुर रेलवे फाटक के निकट से देर रात्रि ट्रक वाहन के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो लुटेरों को गिद्धौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार गिद्धौर केनुहट लक्ष्मीपुर बाईपास सड़क पर गेनाडीह रेलवे फाटक के निकट से एक ट्रक वाहन चालक से देशी कट्टा दिखाकर 32 हजार रुपये नकदी, मोबाइल आदि की अपराधियो द्वारा लूट कर ली गयी. पुलिस ने लुटकांड में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

भागलपुर में बहियार से शव बरामद

भागलपुर के गोराडीह थाना क्षेत्र के मोहनपुर बहियार मे एक शव बरामद किया गया है. पुलिस ने अज्ञात शव को मायागंज अस्पताल भेजा और आगे की प्रक्रिया में जुटी है. पत्थर से कूचकर हत्या करके शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है.

भागलपुर में ट्रक और टोटो की टक्कर

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के गोराडीह पथ पर सचदेवा स्कूल के पास एक ट्रक और टोटो में टक्कर हुई है. टोटो चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे लेकर पुलिस मायागंज अस्पताल गयी है.

मुंगेर में पति, पत्नी एवं तीन वर्षीय मासूम लापता

मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के खड़िया पूर्वी टोला में पति, पत्नी एवं तीन वर्षीय मासूम लापता है. जबकि घर में जगह-जगह खून का धब्बा बिखरा है. इस मामले में हवेली खड़गपुर प्रखंड के भदौरा गांव निवासी अमित कुमार ने अपने ही बहनोई पर बहन एवं भगनी की हत्या कर शव को ठिकाने लगा कर भागने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर जब पुलिस टीम जब जांच को खड़िया पहुंची तो घर के अंदर खून के धब्बे पाये गये. इसके बाद पुलिस टीम शव, बच्ची और पति तीनों की तालाश शुरू कर दी. पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

सोनपुर के हरिहर नाथ मंदिर के लिए निकले लालू राबड़ी

राजद सुप्रीमो लालू यादव अपनी पत्नी सह पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ पटना से सोनपुर के लिए रवाना हुए. सोनपुर के हरिहर नाथ मंदिर में दोनों पूजा अर्चना करेंगे.

सीआइएसएफ का नालंदा निवासी जवान नशाखुरानी का हुआ शिकार

पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से रविवार को राजकीय रेल पुलिस ने बेहोशी की हालात में एक सीआइएसएफ जवान को उतारा. जवान को रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जीआरपी थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त ट्रेन में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में है, जो बिल्कुल अर्धचेतना की स्थिति में है. तभी हमारे जवानों ने उसे उतारकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी पहचान नहीं हुई है. वह सिर्फ यही बता रहा है कि वह नालंदा जिले का रहने वाला है. वह सीआइएसफ का जवान है. 

पटना के नीलेश मुखिया हत्याकांड में कोलकाता में छापेमारी

नीलेश मुखिया हत्याकांड में फिलहाल चार शूटर फरार चल रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि शूटर समेत अन्य अपराधी कोलकाता में छिपे हैं. पुलिस कोलकाता में छापेमारी करने पहुंची, लेकिन वहां से अपराधी फरार हो गये. पुलिस टीम कोलकाता से छापेमारी कर लौट आयी है. हालांकि पुलिस फिलहाल अलग-अलग जिले में छापेमारी कर रही है. जल्द ही पुलिस कोर्ट से कुर्की वारंट लेगी.

हाजीपुर में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली

हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली लगने से घायल प्रोपर्टी डीलर को डायल 112 की पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष राजन पांडे पुलिस टीम साथ सदर अस्पताल पहुंचे. 

बांका में गोली मारकर हत्या

बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के गढ़ी जमुआ गांव के एक व्यक्ति की सारेशाम हथियारबंद अपराधी ने सौताडीह गांव से बाहर गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर सीएचसी लाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में थाना ले गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक विजय कुमार सिंह बेलहर बाजार से एक किलो मछली खरीदकर गांव के ही एक साथी चंदन कुमार यादव के साथ घर जा रहे थे. 

आरसीपी सिंह के एक करीबी को गोली मारी

भाजपा नेता आरसीपी सिंह के एक करीबी को गोली मार दी गयी. आरसीपी सिंह के एक कार्यक्रम में भाग लेकर पिंटू लौट रहे थे. जहां सिलाव के धरहरा गांव में उन्हें गोली मार दी गयी. पिंटू जख्मी हैं और उनका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version