16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: गोपालगंज में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद बवाल, ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

मधुबनी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा जब्त

मधुबनी के जयनगर थाना क्षेत्र के बेतौन्हा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी और पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी में एक घर से ब्राउन सुगर, हशीस सहित भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा, भारतीय एवं नेपाली सीम बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार भी किया है. एसएसबी के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में एक व्यक्ति के घर में भारी मात्रा में सामान व मादक पदार्थ रखा है. सूचना के आधार पर एसएसबी के निरीक्षक लोकेंद्र कुमार समवाय प्रभारी कमला बीओपी समेत अन्य जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारत नेपाल सीमा चौकी के समीप स्थित थाना क्षेत्र के बेतोंन्हा गांव स्थित पप्पू कुमार पूर्वे के घर मे छापेमारी करते हुए अवैध रूप से रखें ब्राउन सुगर, अन्य मादक पदार्थ , भारी मात्रा प्रतिबंधित दवा, नेपाली भारतीय रुपैया ,वेट और सीलिंग मशीन एवं मोबाईल समेत कई भारतीय और नेपाली मोबाईल सिम समेत अन्य सामानों को बरामद किया. बरामद सामानों को जब्त करते हुए मामले एक व्यक्ति आरोपी को हिरासत में लिया गया. जब्त सामानों समेत हिरासत में लिए गये व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिये एसएसबी मुख्यालय बीओपी लाया गया.

मोतिहारी के लड़के ने कोटा में किया सुसाइड

बिहार के मोतिहारी के 17 वर्षीय एक छात्र ने कोटा में आत्महत्या की है. छात्र के कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के अनुसार छात्र ने कूलर में पानी भरने के पाइप से फांसी का फंदा लगाया है. छात्र भार्गव मिश्रा इस साल अप्रैल महीने में ही कोटा में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा आया था. वह कोटा में एक कोचिंग संस्थान में तैयारी कर रहा था.

आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शाम के वक्त छत पर सो रही बच्ची के साथ बगल के घर के ही एक नाबालिग बच्चे द्वारा छत फान कर दुष्कर्म का प्रयास किया गया. इसके बाद पीड़ित बच्चे ने हो हल्ला करते हुए पूरी आपबीती घरवालों को बतायी. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों को जब मामले की जानकारी मिली तो पीड़िता के साथ चरपोखरी थाने पहुंच इसकी सूचना पुलिस को दी और नामजद किशोर पर बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने का प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी. जहां चरपोखरी पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपित किशोर चरपोखरी थाना क्षेत्र निवासी बुटन नट के पुत्र बिट्टू कुमार (15) को गिरफ्तार कर लिया.

गोपालगंज में हत्या के बाद बवाल 

गोपालगंज में स्वर्ण व्यवसायी प्रिंस सोनी की हत्या के बाद ग्रामीणों ने सड़क किया जाम, एसपी के आश्वासन के बाद जाम खत्म हुआ और सीवान रोड पर घंटों के बाद ट्रैफिक सामान्य हो पाया. घटना मीरगंज के जिगना पेट्रोल पम्प के पास हुई.

मारपीट कर 60 हजार रुपए छीना

नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरगजवा गांव में मारपीट कर 60 हजार रुपये छीन लेने का मामला सामने आया है. मामले में बरगजवा गांव निवासी मनोज तिवारी ने एफआइआर दर्ज कराई है. एफआइआर में गांव के ही बिकाऊ सहनी समेत चार लोगों को आरोपित किया है. आरोप है कि वे और उसका भाई घर जा रहे थे. रास्ते में उक्त सभी आरोपित लाठी डंडे से लैस होकर उसको घेर लिए और मारपीट करने लगे. मारपीट के क्रम में आरोपितों ने उसके पास से 60 हजार रुपए छीन लिया. आरोपितों ने झुठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी है. थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मधुबनी में बिजली करेंट लगने से युवक की मौत

मधुबनी के अंधरामठ थाना क्षेत्र के रौआही गांव में शुक्रवार की शाम बिजली करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रौआही गांव निवासी रामप्रकाश यादव 27 वर्ष के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार युवक ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने के लिए गया था. जहां खेत जोतने के बाद युवक ट्रैक्टर से उतर कर खेत के किनारे का मिट्टी सही कर रहा था. इसी दौरान मेड़ पर गिरे बिजली तार की चपेट में आ गया. करेंट लगते ही बेहोश होकर खेत में गिर गया. जिसके बाद आसपास के लोग उसके पास पहुंचे. बेहोशी की हालत में इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हो रहा. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने अंधरामठ थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलते ही अंधरामठ थानाध्यक्ष सदन राम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. मृतक युवक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

शिक्षकों की समस्या पर सीएम हाउस में बैठक

पटना में शिक्षक की समस्याओं को लेकर सीएम नीतीश कुमार हाईलेवल मीटिंग करने वाले है. इस बैठक में महागठबंधन के दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. थोड़ी देर में सीएम आवास पर यह बैठक होने वाली है.

मुंगेर में रेल कारखाने का कर्मी लापता

मुंगेर में एक आदमी लापता हो गया है. अपने घर से रेल कारखाना में काम करने निकला दौलतपुर कॉलोनी निवासी अशोक कुमार मण्डल पिछले एक अगस्त से लापता है. उनकी पत्नी पिंकी देवी ने पति के अपहरण की आशंका को लेकर जमालपुर थाना में आवेदन दिया है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है.

छपरा में गार्ड दे रहा मरीज को सुई, वीडियो वायरल

छपरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो छपरा सदर अस्पताल का बताया जा रहा है. वीडियो में एक गार्ड मरीज को सुई लगाता दिख रहा है. इस वीडियो के वायरल होने पर अब जांच शुरू हो गयी है. डीडीसी भी मामले की जांच करने सक्रिय हुई है.

भागलपुर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष का अनशन समाप्त

भागलपुर में पिछले कुछ दिनों से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय अनशन पर बैठे थे. गुरुवार रात को पुलिस ने धरनास्थल पर से रोहित पांडेय व अन्य को हटाया था. शुक्रवार को दिन भर भाजपा कार्यकर्ता व पुलिस प्रशासन आमने-सामने रही. वहीं अब बुढ़ानाथ मंदिर के प्रांगण में रोहित पांडे का अनशन समाप्त करवा दिया गया है. मेयर वसुंधरा लाल एवं अन्य लोगों ने अनशन खत्म करवाया.

गोपालगंज में स्वर्ण कारोबारी की हत्या

गोपालगंज में एक स्वर्ण कारोबारी की हत्या करके अपराधी फरार हो गये. बाइक पर सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने मीरगंज के जिगना ढाला के पास घटना को अंजाम दिया. कारोबारी की मौत की जानकारी सामने आई है.

बिहार का मौसम 

बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में राज्य के सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मधुबनी, अररिया, मुजफ्फरपुर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है. 

अरवल में शराब पीते मुखिया गिरफ्तार

अरवल में उत्पाद विभाग ने शराब पीने के जुर्म में करपी प्रखंड के बेलखरा मुखिया को गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुखिया की गिरफ्तारी हुई है. वंशी थाना क्षेत्र के लोहरबिगहा में बेलखरी पंचायत के मुखिया सूरजमल प्रसाद और अरविंद राम शराब के नशे में धुत थे जिनकी गिरफ्तारी की गयी. दोनों को न्यायालय में पेशी के लिए जहानाबाद भेज दिया गया है.

पत्नी को बच्चों को नशे में पीटने वाले व्यक्ति ने की खुदकुशी

भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत तेतरी में शुक्रवार को निरंजन साह नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को बेरहमी से पीटा था. तीनों भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती किए गए थे. वहीं अब जानकारी मिली है कि आरोपित निरंजन साह ने खुदकुशी कर ली है. ट्रेन में कटकर उसने अपनी जान दे दी. रसलपुर ढाला के पास उसका शव बरामद किया गया है.

PFI के चार गिरफ्तार कार्यकर्ताओं के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर

एनआइए ने बिहार में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) की “गैरकानूनी और देश-विरोधी गतिविधियों” से जुड़े एक मामले में प्रतिबंधित संगठन के चार गिरफ्तार कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक पूरक आरोप पत्र दायर किया है.

मोतिहारी में इन दो युवकों को NIA ने हिरासत में लिया..

मोतिहारी के चकिया में एनआइए के द्वारा दो युवकों को हिरासत में लेने की सूचना मिली है. दोनों को एनआइए ने अपनी हिरासत में रखा है जिनसे पूछताछ की जाएगी. ऐसी जानकारी मिल रही है कि एनआइए को एक हथियार भी इन युवकों के पास से मिला है जिसे जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान ऑफिसर्स कॉलोनी के अज़हर आलम के पुत्र शाहिद रजा और खुशबू अली के पुत्र फ़ैसल अली उर्फ कैश के रूप में की गयी है.

पूर्णिया में करंट से मौत

पूर्णिया के बैसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायबेर पंचायत के खुशहालपुर गांव निवासी मो मुजाहीर के 17 वर्षीय पुत्र अब्दुल रहमान का करेंट से मौत हो गया. करेंट टोटो गाड़ी को चार्जिंग में लगाने के दौरान लगी. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया.

चकिया में दो जगहों पर NIA की छापेमारी

मोतिहारी में एनआइए ने चकिया में छापेमारी की है. चकिया के थाना रोड़ और केसरिया रोड़ में छापेमारी करके पीएफआइ के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

मोतिहारी में NIA की छापेमारी

मोतिहारी में NIA की छापेमारी हो रही है. PFI के दो सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने की सूचना आ रही है. चकिया में एनआइए की रेड हुई है. ऑफिसर कॉलोनी में एनआइए की टीम ने छापेमारी की है.

बांका में आपसी विवाद में महिला को पीटकर किया जख्मी

बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के सिहुड़ी गांव में आपसी विवाद में एक महिला को पीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी संजीव कापरी की पत्नी ललिता देवी का प्राथमिक उपचार अमरपुर रेफरल अस्पताल में किया गया. जख्मी महिला के पति ने बताया कि उन्होंने पड़ोसी शंकर कापरी को ग्रैबुल दिया था. जिसका पैसा मांगने शुक्रवार की सुबह उनकी पत्नी शंकर कापरी के घर गयी थी. तभी शंकर कापरी अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनका पत्नी को पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर अनुसंधान किया जा रहा है.

भागलपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज

भागलपुर में अर्थी जुलूस निकालने के आरोप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय समेत 22 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. शुक्रवार को एसएसपी आवास के आगे रोहित पांडेय धरना पर बैठ गए थे. मजिस्ट्रेट के बयान पर केस दर्ज किया गया है.

बच्चियों से छेड़खानी करने वाला गिरफ्तार अभियुक्त भेजा गया जेल

भागलपुर. इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा के समीप टैंक लेन में गुरुवार रात नाबालिग बच्चियों से छेड़खानी करते गिरफ्तार किये गये मो छोटन को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले में पीड़ित बच्ची के परिजनों की ओर से आवेदन दिये जाने के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया और अभियुक्त को शुक्रवार को पॉक्सो कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

गया में बालू माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला

शुक्रवार को गया के चाकंद थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव में अवैध बालू उत्खनन की सूचना पर कार्रवाई करने गयी पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. इसमें पुलिस वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल इलाज के लिए पीएचसी चाकंद में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल रेफर कर दिया. 

मधुबनी  में पत्नी की शिकायत पर शराबी पति गिरफ्तार

साहरघाट थाना क्षेत्र में शराब पीने व मारपीट के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पत्नी द्वारा शराब पीने व मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. मामला थाना क्षेत्र के रामनगर गांव का है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि गिरफ़्तार आरोपित विश्वनाथ प्रसाद यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

दरभंगा में लड़की को जबरन साथ ले जाने की कोशिश, दो युवक धुनाए

दरभंगा के बहेड़ा थाना क्षेत्र के मझौड़ा चौक पर कहीं की एक लड़की को दो लोगों द्वारा जबरन ले जाया जा रहा था. इस दौरान लड़की के विरोध करने पर स्थानीय लोगों ने उसे दोनों युवकों के कब्जे से मुक्त कराते हुए दोनों की जमकर धुनाई कर दी. इस मामले को लेकर मझौड़ा चौक पर लोगों की भीड़ जुट गयी.  लड़का व लड़की दोनों अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं.

समस्तीपुर: सेल्फी ले रहे दो युवक रेलवे पुल से नदी में गिरे, लापता

समस्तीपुर: गंडक कॉलोनी रेलवे पुल से सेल्फी लेने के दौरान शुक्रवार की शाम दो युवक नदी में गिर गये. बताया जाता है कि रेलवे पुल पर चढ़ कर दो लड़के सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया. वह नीचे गहरे पानी में चले गये. मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन नहीं मिला. घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. दोनों युवकों की खोजबीन की गयी है, फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

मधुबनी में दो भाइयों पर गिरा 11000 पावर का तार, मौत

मधुबनी के खजौली़ कलुआही थाना क्षेत्र के नरार कृषि फार्म के पास कोचिंग से पढ़कर लौट रहे दो आठवीं कक्षा के दो छात्रों के उपर 11 हजार पावर का तार टूट कर गिर गया. जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक छात्र की पहचान 13 वर्षीय सुनील चौपाल एवं 13 वर्षीय गगन चौपाल के रुप में की गयी है. दोनों छात्र नरार थान टोल वार्ड 13 के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

मधुबनी में नहाने के दौरान नदी में डूबने की आशंका

मधुबनी के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के सुवर्णवे नदी में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने की आशंका जताई गयी है. डूबे किशोर पलार गांव के विवेक मुखिया उर्फ भुल्ला उम्र 13 वर्ष बताया गया है. घटना शुक्रवार की है. बताया जाता है कि सुवर्णवे नदी में बने स्लुईस गेट के समीप विवेक मुखिया अन्य बच्चों के साथ नहाने गया था. स्लुईस गेट पर चढ़कर सभी बच्चे नदी में छलांग लगा रहे थे. विवेक ने भी छलांग लगाया. लेकिन वह बाहर नहीं निकाला. तब अन्य बच्चों ने उनके मां को डूबने की जानकारी दी. परिजन व ग्रामीण अपने स्तर से सुवर्णवे नदी में ढूंढने का प्रयास किया. लेकिन कोइ्र पता नहीं चल सका. दो गोताखोर व ग्रामीणों की सहयोग से शव की तलाश की जा रही है. लेकिन अभी देर रात तक शव नहीं मिला. 

समस्तीपुर में शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो लोगों की मौत

समस्तीपुर : शहर के मगरदही मोहल्ला में डॉन बॉस्को स्कूल के समीप एक रेलकर्मी के निर्माणाधीन मकान के शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. दोनों मजदूर मकान के शौचालय की टंकी में लगे सेंट्रिंग को खोलने के लिए घुसे थे. घटना शुक्रवार की दोपहर हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें