Bihar Breaking News Live: बेगूसराय में फायरिंग, तेघड़ा थाना क्षेत्र का मामला
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
मुख्य बातें
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…
लाइव अपडेट
बेगूसराय में फायरिंग, तेघड़ा थाना क्षेत्र का मामला
आपसी विवाद को लेकर बेगूसराय में ताबड़तोड़ फायरिंग होने की सूचना है. तेघड़ा थाना क्षेत्र में मस्जिद के पास फायरिंग हुई है. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पटना के सरकारी स्कूल के कक्षा में मिला युवक का शव
पटना. राजधानी पटना स्थित पालीगंज अनुमंडल में सरकारी विद्यालय के क्लास रूम से युवक की लाश मिली है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि युवक के दादा को जल जीवन हरियाली के तहत पौधों की देखभाल करने के लिए स्कूल में ड्यूटी लगाई गई थी. वह युवक भी अपने दादा के साथ स्कूल में रहकर पौधों की देखभाल करता था. जबकि मौत की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया.
पटना एयरपोर्ट पर बांग्लादेश एयरवेज के विमान की इमरजेंसी
पटना एयरपोर्ट पर बांग्लादेश एयरवेज के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग. ढाका से काठमांडू जा रही थी फ्लाइट, सभी 77 यात्री सुरक्षित.
केरल पुलिस ने पटना में दो साइबर ठगों को पकड़ा
पटना पहुंचकर केरल पुलिस ने दो साइबर ठगों को दबोच लिया. ये जालसाज पटना से ही केरल के लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे थे. केरल पुलिस की टीम ने पीरबहोर पुलिस के साथ मिलकर ये गिरफ्तारी की. 2 साइबर ठग को गिरफ्तार कर किया.
बेगूसराय में 5 बच्चे नदी में डूबे, रेस्क्यू में लगी SDRF की टीम
बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के आहोक गंडक नदी में 5 बच्चे डूब गए. सभी नहाने गए थे. मुंगेर व बेगूसराय के दो-दो और एक मधेपुरा के बच्चे हादसे का शिकार बने हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद साहेबपुर कमाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. आहोक गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने ये बच्चे आए थे. SDRF की टीम बच्चों की खोज करने नदी में उतरी है.
वैशाली में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस
जातिय गणना की मांग को लेकर राजद के कार्यकर्ता अब सड़क पर उतर गए हैं. वैशाली में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतकर जुलूस निकाला.
आरा में बालू माफियाओं पर जिला प्रशासन का डंडा
भोजपुर जिले में एक बार फिर बालू माफियाओं पर जिला प्रशासन का डंडा चला है. आरा के नारायणपुर,सहार,अजीमाबाद थाना क्षेत्रों में ओवर लोड 2 ट्रक,4 ट्रैक्टर जप्त किए गए. अवैध खनन कर रहे कई घाटों पर भी छापेमारी की गयी.एस डी एम आरा सदर,एस डी पी ओ पिरो, जिला खनन पदाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने करवाई की है. जिलाधिकारी भोजपुर और एस पी भोजपुर के निर्देश पर करवाई की गयी जिससेबालू माफियाओं में हड़कंप मचा है.
बिहार में जातीय गणना पर रोक के बाद लालू यादव की प्रतिक्रिया
बिहार में जातीय गणना पर रोक के बाद पहली बार राजद सुप्रीमो लालू यादव की प्रतिक्रिया सामने आयी है. लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि जातिगत जनगणना बहुसंख्यक की मांग है और ये होकर रहेगा. भाजपा पर उन्होंने हमला भी बोला है.
Tweet
दरभंगा AIIMS के लिए 309 करोड़ जारी
राज्य सरकार ने दरभंगा जिला में स्थापित होनेवाले दूसरे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना और विकास के लिए 309 करोड़ जारी किया है. इस राशि से एम्स के लिए आवंटित जमीन में मिट्टी भराई के साथ जमीन को समतल करने का काम किया जायेगा.
बांका में शादी की नियत से अपहृत दो सगी बहनों को पुलिस ने किया बरामद
धोरैया थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नियत से अपहृत दो सगी बहनों को धोरैया पुलिस ने बरामद कर लिया. धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि इसको लेकर अपहृत दोनों युवती के पिता ने धोरैया थाना में गांव के ही अंकित कुमार मिश्रा तथा मोहित कुमार मिश्रा सहित इसकी मां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया था कि उसकी दोनों पुत्री धोरैया कॉलेज में पढ़ने के लिए निकली थी. खोजबीन करने पर पता चला कि दोनों आरोपी दोनों भाईयों ने शादी की नियत से अपहरण कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बहनों ने आरोपी दोनों भाईयों के संग शादी कर ली है. दोनों युवती को बयान के लिए न्यायालय भेजा जायेगा.
बेगूसराय में दूल्हे के भाई को लगी गोली
बेगूसराय के सहायक थाना गढ़हारा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बीहट वार्ड संख्या-15 रामपुर टोला बारो में बीते बुधवार की देर रात को विवाह उत्सव में हर्ष फायरिंग के दौरान दो बरातियों को गोली लगने की सूचना मिली है.
शादी समारोह में डीजे पलटने से बच्चे की मौत
बेगूसराय: बछवाड़ा थाना क्षेत्र चमथा दियारे में शादी समारोह के दौरान डीजे पलटने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान चमथा तीन पंचायत के गोपालपुर वार्ड संख्या दस निवासी दिलीप कुमार का नौ वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में किया गया है.
आंधी-बारिश से सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन रद्द
गुरुवार को तेज आंधी और बारिश की वजह से समस्तीपुर मंडल के धमाराघाट-मानसी स्टेशनों के मध्य ओएचइ में ब्रेकडाउन होने के कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है. इसके कारण ट्रेनों की आवाजाही में कुछ बदलाव किया गया है. 05243 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल को रद्द कर दिया गया, जबकि सहरसा से खुलने वाली ट्रेन सं. 13164 हाटे बाजरे एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग सहरसा- बनमनखी-पूर्णिया-कटिहार के रास्ते चलाया गया. वहीं, तीन ट्र्रेनों को नियंत्रित कर चलाया गया.
दानापुर स्टेशन पर तीन दर्जन बच्चों को ले जा रहे 4 लोग गिरफ्तार
पटना : गुरुवार को दानापुर स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल व बचपन बचाओ आंदोलन संस्था द्वारा प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी गाड़ी संख्या-12296 संघमित्रा एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-4 से चेकिंग के क्रम में 36 नाबालिग बच्चों के साथ चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
बेल्ट्रॉन कर्मी को मारपीट कर सिर फोड़ा
पटना: सचिवालय थाने के पुनाईचक स्थित इ-रिक्शा चालक ने बेल्ट्रॉन कर्मी को मारपीट कर सिर फोड़ दिया . घटना उस वक्त हुई जब कर्मी ऑफिस जा रहे थे. जिस इ-रिक्शे पर कर्मी बैठे थे, उसी के चालक से 20 रुपये को लेकर पहले विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया था कि चालक ने कर्मी के साथ हाथापाई शुरू कर दी और फिर सिर फाेड़ दिया. घायल कमलेश कुमार फतुहा का रहने वाला है और बेल्ट्रॉन में काम करते हैं. सचिवालय थाने की पुलिस पहुंच गयी और इ-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया.
बिहार में कोरोना से एक और मौत
बिहार में कोरोना ने एक और मरीज की जान ले ली. पटना एम्स में एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने दम तोड़ दिया. कोरोना संक्रमित महिला 4 मई को एम्स में भर्ती हुई थी.
सुपौल में डिस्को के दौरान चली गोली, डांसर की मौत
सुपौल में विवाह समारोह में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. बरात निकलने से पहले डीजे पर हथियार के साथ नाचते अपराधी ने फायरिंग कर दी. गोली डीजे पर नाच रहे डांसर के सीने में लग गयी. जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी.