18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: पटना AIIMS के गार्ड ने की मरीज के परिजन की पिटाई, बेड को लेकर हुआ झगड़ा

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

मारुति सुजुकी से भारी मात्रा में शराब बरामद

नवगछिया. परवत्ता थाना की पुलिस ने विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ टेक्नोमिशन स्कूल के पास मारुति सुजुकी गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद की. 145.8 215 लीटर शराब बरामद की गयी.चालक व अन्य के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनारा. स्थानीय थाना पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है. दिनारा थाने से मिली जानकारी के अनुसार, कांड संख्या 473 /23 के आरोपित नोखा थाना क्षेत्र धर्मपुरा ओपी क्षेत्र के निवासी मनोज कुमार राय के पुत्र अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय भेज दिया गया. गांजा तस्कर पर पूर्व में दिनारा थाना में मामला दर्ज किया गया था.

करेंट की चपेट में आने किसान की मौत

दावथ. बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, बभनौल निवासी 55 वर्षीय किसान रास बिहारी सिंह अपने खेत में बुधवार की शाम झरंगा (पशु चारा) काटने गया था. इसी दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बभनौल मौजा में एनएच 120 के किनारे फाल के समीप मुना कहार, टिंकू सिंह व गौतम साह ने जमीन खरीद कर अपना मकान बनाया है. ये लोग अपने घर में जमीन पर तार बिछाकर बिजली जलाते हैं. इन लोगों के तार में कवर कटा हुआ है, जिसपर किसान का पैर पड़ गया और वह करंट की चपेट में आ गया. इससे मौत हो गयी. थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि बभनौल निवासी रास बिहारी सिंह अपने खेत में झरंगा काटने गया था. वह बिजली तार की चपेट में आ गया व उसकी मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने जमीन पर तार बिछाकर बिजली जलाने वाले मकान मालिकों पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इस पर कार्रवाई की जा रही है.

नदी में डूबने से अधेड़ व्यक्ति की मौत

हरनौत. थाना क्षेत्र के दैली-महेशपुर गांव के एक 49 वर्षीय व्यक्ति की नदी में डूब जाने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दैली गांव निवासी कैलू जमादार दो दिन पूर्व धर्मपुर गांव स्थित अपने बेटी के ससुराल गए हुए थे. काफी देर बाद नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान गुरुवार की सुबह उसके शव को लोहरा-पुल स्थित पंचानें नदी के शाखा में कुम्भी के बीच से निकाला गया. आशंका जताई जा रही है कि नदी में गिर पड़ा और गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत हो गई. सूचना पर हरनौत पूर्वी से जिप प्रतिनिधि अशोक कुमार, नेहुसा पंचायत की मुखिया मंजूषा देवी, उपमुखिया शीलम देवी, पंसस प्रतिनिधि मिथुन कुमार, वार्ड सदस्य राम उचित जमादार समेत अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. वहीं स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया.

पटना AIIMS के गार्ड ने की मरीज के परिजन की पिटाई, बेड को लेकर हुआ झगड़ा

पटना एम्स में सिक्योरिटी गार्ड ने मरीज के परिजन की पिटाई कर दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये. गार्ड की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि एम्स के इमरजेंसी वार्ड में बेड नहीं होने की बात को लेकर झड़प हुई थी. हालांकि अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ. जीके पाल ने इसे एम्स को बदनाम करने की साजिश बताया. वही फुलवारी थानाध्यक्ष सफीर आलम ने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है. 

बिजली करेंट से एक महिला की मौत

बाबूबरही. थाना क्षेत्र के तिरहुता गांव में बिजली तार की चपेट में आने से दिलीप रावत की पत्नी श्रीवती देवी (42) की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि श्रीवती देवी घर से पूरब 11 केवी का तार गुजरता है. जो काफी नीचे है. तार के निकट सटे पेड़ की डाली टूट कर बिजली तार पर गिर गया था. जिसकी चपेटे में वह आ गई. जिससे तत्काल मौके पर ही मौत हो गयी.

पटना में अचानक सात लोग बीमार, तीन की मौत

पटना में अचानक सात लोगों के बीमार हो गये. इनमें से तीन लोगों की मौत हो जाने की सूचना है. पटना के रहने वाले 13 लोग रोहतास के गुप्ताधाम गए थे. वहां से वापस लौटने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. पटना के गर्दनीबाग स्थित जनता रोड के रहने वाले 13 लोग रोहतास के गुप्ताधाम घूमने के लिए गए थे. वहां से पटना वापस लौटने के बाद 10 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल सात लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. तीन लोगों की मौत से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. बीमार लोगों का कहना है कि सभी ने गुप्ताधाम में बारिश और कुआं का पानी पी लिया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि सभी को किडनी और लीवर में परेशानी की शिकायत आ रही है. मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.

नाबालिक के अपहरण में अभियुक्त दोषी करार

सासाराम. शादी की नियत से नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण करने से जुड़े एक मामले में सुनवाई करते हुए अपर जिला जज छह सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम के न्यायालय ने मामले में एक अभियुक्त राकेश पासवान निवासी नींव, शिवसागर (बड्डी) को दोषी ठहराया है. इस मामले में अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता विशेष लोक अभियोजक हुसैन इजहार अंसारी ने बताया कि आरोपित ने तीन साल पूर्व तन अक्तूबर 2020 को 16 वर्षीय नाबालिग को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया था. इस मामले की प्राथमिकी सासाराम नगर थाने में लड़की के परिजनों ने दर्ज करायी थी. इस मामले में कोर्ट में अभियोजन पक्ष की ओर से कुल सात गवाहों की गवाही दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद कोर्ट ने अभियुक्त को दोषी पाया है. अदालत नौ अक्तूबर को सजा के बिंदु पर अपना फैसला सुनायेगी.

सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत

विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के सलखन्नी चौक के निकट वाहन की ठोकर से जख्मी युवक की उपचार के दौरान नोएडा में मौत हो गयी. उसकी पहचान महथी के जितेंद्र राय के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि चार सितंबर को जितेंद्र सिंघियाघाट बाजार से घरेलू सामान खरीद कर लौ रहा था. इस बीच सलखन्नी चौक के निकट मुख्य सड़क पर वाहन ने ठोकर मार दी, जिसमें वह जख्मी हो गया था. नोएडा के एक निजी क्लीनिक में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

शादी की नीयत से अपहृत लड़की बरामद

सिकरहना. कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से मई माह में शादी की नीयत से अपहृत की गयी लड़की को कुंडवा चैनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर बेतिया के मझौलिया से बरामद कर लिया है. लड़की के साथ आरोपी लड़के को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मनोज कुमार उर्फ मधु मझौलिया का रहने वाला है. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं लड़की को बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है.

मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार, जेल

महुआ. महुआ पुलिस ने सारण जिले के आमी में छापेमारी कर मारपीट मामले में फरार चल रहे एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गुप्ता सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर मोनी कुमारी ने पुलिस टीम के साथ सारण जिले के आमी गांव में छापेमारी कर आरोपित उमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

सुगौली में बंधन बैंक से 3.15 लाख की लूट

सुगौली में बंधन बैंक से 3.15 लाख की लूट.

बिहार का मौसम फिर लेगा करवट

बिहार में मौसम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि बारिश का दौर कब से थम जाएगा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

बिहार में बारिश इस दिन से पूरी तरह होगी बंद, मौसम विभाग ने बता दी मानसून की विदाई की तारीख, पढ़िए वेदर रिपोर्ट

मोतिहारी में शादी की नीयत से अपहृत लड़की बरामद

मोतिहारी के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से मई माह में शादी की नीयत से अपहृत की गयी लड़की को कुंडवा चैनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर बेतिया के मझौलिया से बरामद कर लिया है. लड़की के साथ आरोपी लड़के को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मनोज कुमार उर्फ मधु मझौलिया का रहने वाला है. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं लड़की को बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है.

भागलपुर में टोटो लूटने वाले अपराधी धरे गए

भागलपुर के कहलगांव में पिछले दिनों गणेश मेला से वापस घर जाने के लिये अपराधियों ने टोटो बुक किया था. बीच रास्ते में टोटो चालक के साथ पांचो अभियुक्तों के द्वारा मार-पीट कर टोटो, 2 मोबाईल एवं कुछ पैसे लुट लिये गये थे. इस मामले में लिप्त सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए. इसकी जानकारी कहलगांव डीएसपी शिवानंद सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके दी.

गरहां थाने में उपद्रव मामले में बड़ी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर के गरहां थाने में बुधवार को उग्र भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया था. कई बाइक फूंक दिए गए थे. पुलिसकर्मियों को पीटा गया था. इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है. 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि 30 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

कुलसचिव समेत अन्य पदाधिकारियों पर केस दर्ज करने का निर्देश

शिक्षा विभाग ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (बीआरए बिहार विवि), मुजफ्फरपुर के कुलसचिव समेत वित्तीय अनियमितता में शामिल रहे सभी पदाधिकारियों पर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिये हैं. विभाग ने तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) को निर्देशित किया है कि एफआइआर दर्ज कर 48 घंटे के अंदर सूचित करें. विभाग की उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने इस आशय का पत्र बुधवार को जारी किया है.

बिहार पहुंचे जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के दौरे पर हैं. गुरुवार को जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट पहुंचे जहां केंद्रीय मंत्री भाजपा नेताओं ने जे पी नड्डा का स्वागत किया.

राबड़ी आवास में नीतीश कुमार और तेजस्वी से मिले आनंद मोहन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को राबड़ी आवास पहुंचे. यहां उनकी मुलाकात डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से हुई. वहीं पूर्व सांसद आनंद मोहन भी राबड़ी आवास पहुंचे और दोनों से मुलाकात की.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मिले आनंद मोहन, राबड़ी आवास में हुई तीनों की मुलाकात, जानिए कहां थे लालू यादव..

किशनगंज में जीजा की गला रेतकर हत्या, हत्यारे ने किया सरेंडर

किशनगंज में बहादुरगंज के वार्ड संख्या 09 बसाक टोला में साला ने जीजा की बुधवार को गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव अपने कब्जे ले पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हत्यारा खुद थाने में जाकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण दिया. पुलिस घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया है.

औरंगाबाद के बीडीओ गायब

औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के बीडीओ मो युनूस सलीम के गायब होने का मामला सामने आया है. बीडीओ के लापता होने को लेकर उनके परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी है. बुधवार की सुबह साढ़े 10 बजे उनका चालक उन्हें कार्यालय छोड़ने गया था और उसके बाद से वे लापता हैं. उनकी सरकारी गाड़ी प्रखंड कार्यालय में खड़ी है और वे पर्सनल या सरकारी मोबाइल नंबर पर परिजनों का भी कॉल नहीं उठा रहे हैं. इसके बाद पत्नी ने ओबरा थाने की पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस उन्हें खोजने में लगी है.

मुजफ्फरपुर में थाने में लगायी आग

मुजफ्फरपुर में गरहां थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब मामले में कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस को देखकर दो युवक तालाब में कूद गए. एक युवक की जान इसमें डूबने से चली गयी. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर हमला बोल दिया. थाने में आग लगा दी.

आज अच्छी बारिश के आसार, जानिए कब बदलेगा मौसम

बिहार में अगले 24 घंटे माॅनसून के सक्रिय रहने के आसार हैं. उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्वबिहार में कई स्थानों पर अच्छी बारिश हाेगी. बिहार के शेष इलाकों में बारिश काफी कम होने की संभावना है. आइएमडी के मुताबिक छह तारीख से माॅनसून काफी कमजोर हो जायेगा. छह से दस तारीख तक आसमान साफ हो जायेगा. आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के मुताबिक उम्मीद की जानी चाहिए कि बिहार से माॅनसून आठ अक्तूबर के आसपास लौट सकता है.

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में 74 केस दर्ज

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में इओयू को विभिन्न जिलों में दर्ज 74 प्राथमिकियों की रिपोर्ट मिली है. इनमें परीक्षा में अनियमितता, पेपर लीक, आंसरकी बरामद होने आदि के मामलों को अलग-अलग किया जा रहा है, जिसकी जांच अलग-अलग टीम करेगी.

बिहार सिपाही बहाली परीक्षा में धांधली मामला, नालंदा में पुलिस जवान गिरफ्तार

बिहार सिपाही बहाली परीक्षा में धांधली मामले का तार नालंदा पुलिस की क्यूआरटी में जवान कमलेश कुमार से जुड़ गया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जवान ने अपने बहनोई अभ्यर्थी को आंसर भेजा था.

सहरसा में चाकू घोंपकर युवक की हत्या

 सहरसा: दो दिन पूर्व हुए आपसी विवाद को लेकर बुधवार की सुबह एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार, नरियार वार्ड नंबर नौ लतहा टोला निवासी सुरेंद्र कुमार दास के पुत्र 22 वर्षीय चंदन कुमार दास को आपसी विवाद में बेंगहा निवासी सुचिंदर साह का पुत्र अजीत कुमार साह ने चाकू मारकर घायल कर दिया, जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी

पूर्णिया में धार में डूबने से अधेड़ की मौत

पूर्णिया में मोहनपुर ओपी के विजय लालगंज के उचित टोला वार्ड 3 के छट्ठू शर्मा ( 52), पिता गोविंद शर्मा की मौत नदी में डूबने से हो गयी. वार्ड सदस्य प्रेम कुमार ने बताया कि मारा धार विजय कोशी में शौचालय के लिए सुबह 6 बजे गये थे. स्थानीय लोगों ने डूबने की सूचना परिजनों को दी. ग्रामीणों के द्वारा शव को नदी से बाहर निकाला गया. पत्नी मीना देवी रोते-रोते बेहोश हो रही थी. मौके पर घटना की सूचना पाकर मोहनपुर ओपी अध्यक्ष रंजीत कुमार पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पटना के गर्दनीबाग में बंगाल पुलिस का छापा, डकैत चंदन हुआ गिरफ्तार

पटना के गर्दनीबाग थाने के शिवपुरी में पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर एक डकैत चंदन कुमार गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया. 29 अगस्त को पश्चिम बंगाल के केरले थाना क्षेत्र स्थित एक घर में चंदन ने अपने सहयोगियों के साथ डकैती की थी. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की थी. मिली जानकारी के अनुसार बंगाल पुलिस घटना के बाद चंदन के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सहयोगियों ने चंदन का नया मोबाइल नंबर पुलिस को दिया. इसका लोकेशन निकाला गया, तो पता चला कि वह पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में है. इसके बाद बंगाल पुलिस पटना पहुंची और शिवपुरी से चंदन को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें