लाइव अपडेट
शराब पीकर मरनेवाले 32 लोगों को मिलेगा 4-4 लाख मुआवजा
बिहार सरकार की ओर से जहरीली शराब पीने से मरनेवाले राज्य के 32 लोगों को 4-4 लाख मुआवजा दिया जायेगा. इसकी अनुसंशा जिलाधिकारी ने कर दी गयी है. 32 लोगों में 26 लोग पूर्वी चंपारण से हैं. यह जानकारी मद्य निषेद विभाग ने दी है.
भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, पिता की हालत नाजुक
सुपौल में ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि इस हादसे में पिता बुरी तरह घायल हो गये हैं. घटना सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर चौक की है. परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों पर देरी से ईलाज करने का आरोप लगाया है.
दरभंगा में 18 लाख का डायवर्जन नदी की तेज धार में बहा
दरभंगा के कमला बलान नदी पर बना डायवर्जन पानी की तेज धार में बह गया है. इसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने डायवर्सन बहने के पीछे का कारण निर्माण कंपनी की लापरवाही को बताया है. इस डायवर्सन को बनाने में कुल 18 लाख की लागत आई थी.
चंद्रशेखर और केके पाठक विवाद पर बोलीं राबड़ी, सब ठीक है
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के विवाद पर बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया है. राबड़ी देवी ने कहा है कि इससे महागठबंधन की सरकार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. बीजेपी और मीडिया के लोगों ने इसे खबर बना डाला है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सरकार के खिलाफ नहीं जा सकते हैं. इस मामले का किसी तरह का असर सरकार पर नहीं पड़ेगा.
मुजफ्फरपुर में आर्मी के जवान ने पत्नी और दूधमुंहे बच्चे को जिंदा जलाया
मुजफ्फरपुर में एक सेना के जवान ने अपनी पत्नी और दूधमुंहे बच्चे को जिंदा जला दिया. पत्नी और बच्चे को जिंदा जलाने के बाद आरोपी जवान मौके से फरार हो गया है. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र की है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गयी है. फिलहाल डबल मर्डर के कारणों का पता नहीं चल सका है.
सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री और केके पाठक के साथ की आपात बैठक
सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री और केके पाठक के साथ की आपात बैठक गुरुवार की है. हालांकि, बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के विकास को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था.
कटोरिया स्टेशन पर जमालपुर-देवघर पैसेंजर ट्रेन का इंजन हुआ फेल
जमालपुर-देवघर पैसेंजर ट्रेन का इंजन कटोरिया स्टेशन पर गुरुवार की सुबह 10 बजकर 47 मिनट पर पहुंचने के साथ ट्रैन का इंजन फेल हो गया. यहां करीब 53 मिनट तक सुल्तानगंज से बाबाधाम जा रहे कांवरिये और यात्री फंसे रहे. इस दौरान कांवरिये और यात्री हंगामा करने लगे. इसके बाद मेला स्पेशल गोरखपुर एक्स्प्रेस को यहां रोककर सभी कांवरियों और यात्रियों को चांदन और देवघर भेजा गया.
बांका में बैंक का शटर तोड़ अंदर घुसे चोर, मगर हाथ नहीं लगा कैश
बांका थाना क्षेत्र के समुखिया माेड़ स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक में चाेराें ने बैंक का सटर काटकर बड़ा हाथ साफ करने की कोशिश की. हालांकि, उनके हाथ कुछ नहीं लग सका. घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष शंभू यादव पुलिस बल के साथ बैंक पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं.
पटना में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र का ताला तोड़ कर 40 हजार रुपये की चोरी
पटना में जक्कनपुर थाने के मीठापुर स्थित इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय के चार कमरों के तालों को चोरों ने तोड़ दिया और 40 हजार रुपये की चोरी कर ली. ये रुपये कमरा संख्या 302 में रखे हुए थे और सत्र जून 2023 परीक्षा के संचालन के लिए थे. चोरों ने सभी कमरों में रखे कागजात व अलमारी को खंगाल दिया, जिसके कारण सारा सामान बिखरा पड़ा था. इस केंद्र के अनुभाग अधिकारी अरविंद कुमार ने जक्कनपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ में मामला दर्ज कराया दिया है.
पटना विवि में नामांकन का आखिरी मौका, खाली सीटों के लिए आज से आवेदन शुरू
पटना विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को एक और मौका दिया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक के विभिन्न कोर्स की खाली सीटों पर नामांकन के लिए गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इच्छुक विद्यार्थी सात जुलाई तक स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. आवेदन के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी.
पटना में एक निजी कंपनी के कर्मी से अपराधियों ने मांगी पांच लाख की रंगदारी
पटना के राजीवनगर राेड नंबर नौ निवासी अमित कुमार से कुछ लोगों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी है और नहीं देने पर जान से मारने व बेटे का अपहरण करने की धमकी दी है. इस संबंध में अमित कुमार ने राजीव नगर थाने में लिखित शिकायत की. लेकिन, मामला फिलहाल दर्ज नहीं किया गया है. जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, ताे उन्होंने अपने घर पर ही एक बैनर लगा दिया और उस पर रंगदारी मांगे जाने और धमकी देने की बाताें को अंकित कर दिया है. साथ ही बैनर में यह भी लिखा है कि वह किसी को रंगदारी नहीं देंगे. सूत्रों का कहना है कि मामला रास्ते के विवाद से जुड़ा है.
राज्य के आठ जिलों में वज्रपात से 15 लोगों की मौत पर सीएम ने जताया शोक
राज्य में वज्रपात से 15 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही उन्होंने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं. मालूम हो कि वज्रपात से रोहतास में पांच, खगड़िया में एक, कटिहार में दो, गया में दो, जहानाबाद में दो, कैमूर में एक, बक्सर में एक, भागलपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.