Loading election data...

Bihar Breaking News Live: वंदे भारत की पहली रैक पहुंची पटना जक्शन, लोगों की लगी भीड़

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2023 8:37 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

वंदे भारत की पहली रैक पहुंची पटना जक्शन

पटना-रांची रूट के लिए आठ बोगियों वाले रैक पटना पहुंच गयी है. बिहार और झारखंड के लोगों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात जल्द ही मिलने वाली है. पटना से रांची चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार की शाम पटना जंक्शन पहुंच गयी है. पटना जंक्शन के 7 नंबर प्लेटफॉर्म पर यह ट्रेन पहुंची है. वंदे भारत पर नजर पड़ते ही लोग ट्रेन को देखने के लिए दौड़े. वंदे भारत के साथ लोग सेल्फी लेते दिख रहे हैं. हर एंगल से फोटो ले रहे थे. इस लम्हे को लोग अपने-अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं. वंदे भारत को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

जमुई से अगवा लड़की एक महीने बाद गोपालगंज से बरामद

जमुई से अगवा नाबालिग बच्ची को पुलिस ने एक महीने बाद गोपालगंज से बरामद किया है. लड़की लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित कर्रा गांव की रहने वाली है. लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन के नेतृत्व में बनी टीम ने गोपालगंज से नाबालिग लड़की को बरामद किया है. लड़की गोपालगंज में एक ऑर्केस्ट्रा में नर्तकी के रूप में काम कर रही थी.

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 10 एजेंडों पर लगी मुहर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. इस कैबिनेट  बैठक में कुल 10 एजेंडों पर मुहर लगी है. नीतीश कुमार के तरफ से बुलाई गई आज की कैबिनेट की बैठक में कृषि, सामान्य प्रशासन, पथ निर्माण, भू एवं राजस्व समेत कई अन्य विभागों के एजेंडों पर मोहर लगी है.

नीट-यूजी 2023 की आंसर-की हुई जारी, छह जून तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2023 की आंसर-की जारी कर दी है. नीट यूजी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी नीट की वेबसाइट से अपनी आंसर-की और स्कैंड ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं. जिन अभ्यर्थियों को आंसर-की पर आपत्ति होगी, वे छह जून तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदावर को 200 रुपये देने होंगे. नीट-यूजी 2023 की परीक्षा सात मई को आयोजित की गयी थी. परीक्षा में करीब 20 लाख 89 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था.

बेतिया में रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार वाहन ने कोचिंग जा रही छह छात्राओं को रौंदा

बेतिया में रफ्तार का कहर देखने को मिला. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार एक बोलेरो ने कोचिंग जा रही छह छात्राओं को धक्का मार दिया. छात्राएं साइकिल से कोचिंग जा रही थी. घटना में घायल छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना एनएच 727 पर हुई है.

हजयात्रियों के लिए दुआ समारोह में आज शामिल होंगे सीएम नीतीश कुमार

बिहार के हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए आज पटना स्थित हज भवन में दुआ समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव और अन्य कई मंत्री शामिल होने वाले हैं. साथ ही, हजयात्री आज से पटना से गया के लिए रवाना होंगे.

सुपौल में तेज रफ्तार वाहन ने एक बच्चा समेत चार को कुचला, एक की मौत

सुपौल में एक तेज रफ्तार वाहन ने एक बच्चा समेत चार को कुचला दिया. इस हादसे में एक की मौत हो गयी जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हैं. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. मामला, पिपरा के बसहा के समीप की बतायी जा रही है.

बिहार कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक का आयोजन दोपहर 12.30 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में किया जाएगा. बताया जा रहा है कि आज कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है. मानसून सत्र को लेकर भी फैसला हो सकता है.

आरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

आरा में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान धनगाइ थाना क्षेत्र के दलिपुर गांव निवासी कन्हैया मिश्रा का 40 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार मिश्रा के रूप में पहचान की गई है. मृतक दानापुर से बाइक पर गांव लौटने रहा था, तभी घटना घटी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुजफ्फरपुर में बच्चे को स्कूल छोड़ कर लौट रही नाबालिग गायब, थाने में शिकायत दर्ज

मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से नाबालिग छात्रा गायब हो गयी है. मामले को लेकर छात्रा के चाचा ने सोमवार को थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. छात्रा के चाचा का आरोप है कि मोहल्ले की एक महिला ने पूर्व में भी उसकी भतीजी को गायब कर दिया था. लेकिन, खोजबीन करने के बाद वह वापस घर भेज दी थी. इस बार भी उसकी भतीजी के गायब होने में उसी महिला का हाथ है.

मुजफ्फरपुर के खबड़ा में अधेड़ महिला को मारी गोली, स्थिति गंभीर

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में सोमवार की रात चली गोली में मंजू देवी (50) वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. आनन- फानन में उनको इलाज के लिए बैरिया स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. गोली मंजू देवी के हाथ व जबड़े में लगी है. फिलहाल उनका इलाज आइसीयू में चल रहा है. घटना को लेकर परिजन कुछ भी स्पष्ट नहीं बोल पा रहे हैं. गोलीबारी की सूचना पर पहले सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि मंजू देवी को गोली लगी है. वे खुद अस्पताल पहुंचे हैं. परिजन से पूछताछ की जा रही है. जख्मी को होश में आने के बाद मंगलवार को उनका बयान दर्ज किया जायेगा.

बिहार में अपनी मांगों को लेकर किसान सलाहकार आज से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

किसान सलाहकारों को जनसेवक के पद पर समायोजित करने की मांग को लेकर सोमवार को बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ ने पटना के गर्दनीबाग में धरना दिया. इस दौरान गेट पब्लिक स्कूल से जुलूस निकाल कर प्रदर्शनकारी धरना स्थल पहुंचे. सरकार पर उनकी मांग को नहीं सुनने का आरोप लगाकर 6 जून से प्रदर्शनकारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 27 मई व 1 जून को जिलों में प्रदर्शन के माध्यम से इसे लेकर वे सरकार को अल्टीमेटम दे चुके हैं. अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है. इस दौरान राजद नेता श्याम रजक धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों की मांग सुनी. उन्होंने उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिया.

Next Article

Exit mobile version