Bihar Breaking News Live: मोतिहारी में टूटा त्रिवेणी नहर का बांध, किसानों को भारी नुकसान

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2024 10:26 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

कहलगांव : दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग घायल

कहलगांव. प्रखंड के विभिन्न थाना क्षेत्र में दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में अमडंडा थाना क्षेत्र के पैरियक गांव के बच्चों के विवाद में बड़ों के बीच हुई मारपीट में अमरजीत तिवारी और घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर के नीरज कुमार, तो कहलगांव थाना क्षेत्र के भदेर गांव की लाडो खातून घायल हो गयी. घायलों का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया.

पेट्रोल पंप से ट्रक हुआ गायब, जांच में जुटी पुलिस

गोविंदगंज. बलहा चौक स्थित पेट्रोल पंप पर लगी ट्रक शनिवार की रात से गायब हो जाने की घटना प्रकाश में आया है. घटना को लेकर रधिया राय टोला निवासी ट्रक मालिक रवि भूषण सिंह ने थाना में अज्ञात के खिलाफ आवेदन देकर ट्रक चोरी हो जाने की बात बताई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पंप के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की पड़ताल में जुटी थी. आवेदन में बताया गया है कि ट्रक चालक बलहा चौक अवस्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ी कर अपने घर चला गया. रविवार की सुबह चालक के लौटने पर ट्रक गायब हो गई थी.

प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन के शैलेशपुर बीओपी के जवानों ने विशेष ड्यूटी के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर तस्करी के लिए भारत से नेपाल ले जा रहे प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद किया. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना तंत्र के माध्यम से जानकारी मिली थी कि बॉर्डर पीलर संख्या 206/1 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है. सूचना की पुष्टि करने के उपरांत एक विशेष गश्त दल का गठन किया गया.

प्राणपुर गांव से फरार तीन वारंटी गिरफ्तार

गोह. पुलिस ने शनिवार की रात प्राणपुर गांव में छापेमारी कर तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि प्राणपुर गांव के तीन फरार चल रहे वारंटियों को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मो इजमाम, मो फराशत व मो फारूक शामिल हैं. बता दें कि 2020 में प्राणपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो बहनें आपस में उलझ गयी थीं. इसके बाद पिता द्वारा अपने दामाद पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आठ जख्मी

बेलहर. थाना क्षेत्र के कदवारा गांव में जमीन विवाद को लेकर पांच भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गयी, जिससे आठ लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जहां डॉक्टर ने एक पक्ष से चार व्यक्ति तथा एक पक्ष के एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. जख्मी में एक पक्ष के गणेश तांती, उपेंद्र तांती, सरयू तांती एवं अमरनाथ तांती को रेफर किया गया. वहीं नरेश तांती काे इलाज के बाद घर वापस भेज दिया गया. दूसरे पक्ष के जख्मी विजय तांती, अजय तांती एवं ममता देवी में अजय तांती को रेफर कर दिया गया. वहीं दोनों पक्षों ने थाना में लिखित आवेदन देकर एक दूसरे के विरुद्ध जमीन के हिस्सेदारी को लेकर लाठी डंटा एवं लोहे की रड से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिफ्तार

गोह. देवकुंड पुलिस ने बिलारू मठिया गांव में छापेमारी कर महुआ शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि खजांची बिगहा गांव में शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना के सत्यापन को लेकर जब पुलिस बिलारू मठिया गांव में जा रही थी, तो बिलारू मठिया गांव निवासी नवीन चौधरी खजांची बिगहा गांव के समीप रोड पर शराब बेच रहा था. वहां से दो लीटर महुआ शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार नवीन को जेल भेज दिया गया है.

हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के कचहरी हॉल्ट के समीप पुलिस ने शनिवार की शाम हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सदर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने जानकारी देते बताया कि शनिवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि कचहरी हॉल्ट स्थित काली मंदिर के पास दो-तीन युवक हथियार के साथ किसी अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. मिली सूचना पर गश्ती पदाधिकारी पुअनि बजरंगी कुमार सशस्त्र बल के साथ वहां पहुंचकर एक युवक वार्ड नंबर छह के पशुपालन कॉलोनी स्थित सरस्वती नगर निवासी सुभाष भगत के पुत्र राहुल कुमार उर्फ हनी भगत को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया. वहीं अन्य दो भागने में सफल रहे. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

फरार शराब तस्कर गिरफ्तार

नावानगर. सोनवर्षा ओपी प्रभारी निशा रानी के नेतृत्व में पुलिस ने बाली गांव में छापेमारी की. छापेमारी में फरार शराब तस्कर सुमेर मुसहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.इसकी पुष्टि करते हुए ओपी प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि शराब कांड का फरार अभियुक्त बाली गांव में देखा गया है.सूचना पर तत्काल छापेमारी की गयी.छापेमारी में फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

छापेमारी में आरोपित पति समेत दो लोग धराये

उचकागांव. पुलिस ने थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर परिवार वाद मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के हारून रावत के रूप में की गयी है. मामले में उसकी पत्नी अलीम खातून ने वर्ष 2017 में उसके विरुद्ध भरण-पोषण राशि की मांग को लेकर जिला परिवार न्यायालय में शिकायत की थी. आरोपित पति मामले की सुनवाई में पिछले कई माह से अनुपस्थित चल रहा था, जिसे पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने थाना क्षेत्र के कवही गांव में छापेमारी कर शराब के नशे में हल्ला-हंगामा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के कवही गांव के सुभाष प्रसाद के रूप में की गयी.

मोतिहारी में टूटा त्रिवेणी नहर का बांध, किसानों को भारी नुकसान

रामगढ़वा प्रखंड के सिहोरवा गांव में त्रिवेणी नहर का बांध अचानक टूट गया जिसके कारण किसानों के खेतों में पानी भर गया है. खेत में पानी घुसने से फसले बर्बाद हो रही है, जिससे किसान खासे परेशान हैं. वही अब बांध का पानी गांव की ओर बढ़ रहा है. लोगों को यह डर सता रहा है कि कही पानी उनके घरों तक ना पहुंच जाए.

अपहरण मामले को ले प्राथमिकी दर्ज

रहिका . थाना में एक लड़की के अपहरण किये जाने का मामला दर्ज की गई है. मिली जानकारी के अनुसार छात्रा रहिका बीएम कालेज में स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा देने छह जनवरी को आठ बजे सुबह पहुंची थी. सुबह नौ बजे परीक्षा में शामिल होना था. इसके बाद से वह गायब है. घर पर अभी तक नहीं पहुंच सकी है. जिससे परिजन चिंतित है. उन्हें शंका है कि लड़की का अपहरण कर लिया गया है. मामले को लेकर लड़की के पिता ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज करते हुए लड़की को बरामद करने की गुहार लगाई है. रहिका थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने कहा कि पुलिस लड़की की बरामदगी में जुटी है. पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने की कोशिश की जाएगी.

SI रश्मि रंजन की पटना में इलाज के दौरान मौत, खुद को मारी थी गोली

पटना के शास्त्रिनजर थाना इलाके में SI रश्मि रंजन ने खुद को बीते दिनों गोली मारी थी. इसके बाद इनका इलाज चल रहा था. राजधानी पटना में इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई. इन्होंने खुद को गोली मारी थी.

कैमूर में मिड डे मील खाने के बाद आधा दर्जन बच्ची बेहोश

कैमूर में मिड डे मील खाने के बाद आधा दर्जन बच्ची बेहोश हो गई. इसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां इनका इलाज चल रहा है. छात्रों के बेहोश होने की वजह का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल, कारण साफ नहीं है.

बगहा में पिकअप वैन से अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत नदी थाना पुलिस ने धनहा व रतावल गौतम बुद्ध सेतु मुख्य सड़क में नैनहा पुलिस चेक पोस्ट से वाहन जांच के क्रम में एक पिकअप वैन से 309 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है.बता दे कि शराब तस्कर शराब छुपाने के लिए पिकअप के अंदर बकायदे एक बॉक्स बनाया गया था. इसी बॉक्स में छुपा कर शराब तस्कर ले जा रहे थे. जिसे पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तरेया सुजान थाना के सिसवा गांव निवासी सुभाष यादव तथा मोतिहारी के तुर्कवालिया थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी नेशार आलम को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि पिकअप वैन में एक विशेष वाक्स तैयार कर यह शराब छुपा कर उत्तर प्रदेश से मोतिहारी ले जा रहे थे. पुलिस को धोखा देने के लिए इस पिकअप वैन पर कोई सामग्री लोडिंग नहीं की गई थी . लेकिन, पुलिस ने गहनता से जांच किया तो देखा कि पिकअप में एक विशेष बॉक्स तैयार किया गया है. जब लोहे के चादर को हटाया गया तो अंग्रेजी शराब बरामद हुई.

कैमूर में हल्की बारिश में सड़क पर कीचड़, लोगों की बढ़ी परेशानी

कैमूर के कुदरा नगर पंचायत स्थित सर्विस सड़क पर इन दिनों हो रही हल्की बारिश से चलना दुर्घटना को दावत देने के बराबर हो गया है. बड़े वाहन तो अगल- बगल छीटे मार निकल जाते हैं. लेकिन, बाइक सवार कीचड़ में लिपटे सड़क पर फिसलने से गिरकर घायल हो जा रहे हैं. उक्त समस्या कुदरा- भभुआ चौराहा से सकरी मोड़ तक व लालापुर से बजरकोन गांव तक गंभीर बनी हुई है. सर्विस सड़क कई जगहों पर गड्ढे में तब्दील है.

पूर्वी चंपारण में छात्र की हथियार से रेतकर हत्या, मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

पूर्वी चंपारण में छात्र की हथियार से रेतकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इधर, ग्रामीणों ने सड़क जामकर प्रदर्सन किया है.

पटना सिटी में संतुलन खोने से बस पलटी, चालक व खलासी जख्मी

पटना सिटी. अगमकुआ थाना क्षेत्र के जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के समीप पटना से मुजफ्फरपुर जा रही बस संतुलन खोने की वजह से पलट गई है. इस हादसा मे बस के चालक व खलासी जख्मी हो गया है. जख्मी दोनो को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीजेपी की आज कोर कमेटी की बैठक, सीट शेयरिंग पर हो सकता है मंथन

बीजेपी की आज कोर कमेटी की बैठक होगी. इसमें सीट शेयरिंग पर मंथन हो सकता है. साथ ही संयोजक के नाम को लेकर भी चर्चा की जाएगी. यह बैठक दोपहर के तीन बजे होगी.

भोजपुर में छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया हमला, गंभीर हालत में इलाज जारी

भोजपुर में छोटे भाई ने बड़े भाई पर हमला कर दिया. इसके बाद गंभीर हालत में सदर अस्पताल में इसका इलाज जारी है. परिजनों ने इसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पटना से पूर्णिया जा रही नाइट बस पलटी, सौ से ज्यादा लोग थे सवार

भागलपुर. पटना से पूर्णिया जा रही नाइट बस एनएच 31 के बीरबन्ना चौक के पास रविवार की सुबह चार बजे अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी के मुताबिक सौ से ज्यादा लोग इस बस में सवार थे. सभी यात्री अपने सुविधानुसार गंतव्य के लिए निकल गये. पैसे के अभाव में छूटे दो यात्री का भवानीपुर पुलिस ने पीएचसी में इलाज कराया गया है.

भागलपुर में पलटी पटना से पूर्णिया जा रही यात्री बस, नवगछिया में बाइक सवार 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत

शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का अंतिम दिन आज

भागलपुर.बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग में 1939 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन का काम पूरा हो चुका है. शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए काउंसिलिंग का अंतिम दिन सात जनवरी निर्धारित है.

बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए तुरंत करें अप्लाई, आवेदन करने की आज आखिरी तारीख

बिहार एसटीईटी की परीक्षा में शामिल होने के लिए तुरंत अप्लाई करना जरुरी है. क्योंकि आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है. आवेदन की प्रक्रिया अब जल्द समाप्त होने वाली है.

पटना में दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, चाकूबाजी में युवक की मौत

पटना सिटी में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. इस घटना में चाकूबाजी में युवक की मौत हो गई है. इसके बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बिहार में मौसम विभाग की चेतावनी, कल से कुहासे के साथ बढ़ेगी ठंड

बिहार में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग के अलर्ट के अनुसार कल से कुहासे के साथ ठंड बढ़ने के आसार है. वहीं, आज धुप निकलने की बात कही गई है. फिलहाल, ठंड में बढ़ोतरी से लोगों को परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version