11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: आनंद मोहन की रिहाई मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

आनंद मोहन की रिहाई मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ जी कृष्णनैया के परिवार की ओर से दायर याचिका पर 8 मई को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस महेश्वरी की अदालत में यह सुनवाई होगी.

गया में डूबने से तीन बच्चों की मौत, नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा

गया में डूबने से तीन बच्चों की मौत, नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा

सासाराम में शिव चर्चा के दौरान छत गिरा, कई महिलाएं घायल

सासाराम में शिव चर्चा के दौरान छत गिरने की सूचना है. इस हादसे में कई महिलाएं घायल हो गयी हैं.

रंगदारी देने से मना किया तो खेत में ही मारी गोली

पूर्णिया जिले में रंगदारी नहीं देने पर एक किसान की खेत में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

राजद में शामिल हुए पूर्व डीजीपी करुणा सागर

राजद में शामिल हुए पूर्व डीजीपी करुणासागर, तेजस्वी ने किया जोरदार स्वागत, लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी.

बिहार में ट्रेन से गिर कर झारखंड के युवक की मौत

औरंगाबाद. नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सोन नगर-गढ़वा रेलखंड के सिमरा रेलवे लाइन के समीप चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान झारखंड राज्य के पलामू जिले के हैदर नगर थाना क्षेत्र के खड़गड़ा गांव निवासी विनय यादव के 24 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक युवक का 16 मई को तिलक और 21 मई को बरात था. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

बेऊर जेल में छापेमारी, दो मोबाइल फोन बरामद

बेऊर जेल में छापेमारी, दो मोबाइल फोन बरामद.

राजनीति में रिटायर पुलिस पदाधिकारियों का आगमन

प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान से 12 रिटायर्ड पुलिस अधिकारी जुड़े. जिनमें IG और DIG रैंक के रिटायर्ड अधिकारी शामिल हैं. वहीं राजद के साथ तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी जुड़े हैं.

जातिगत गणना रोकने में भाजपा शामिल- बोले नीरज कुमार

JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने BJP पर आरोप लगाया है कि जातिगत गणना रोकने में भाजपा शामिल है. याचिकाकर्ता के भारतीय जनता पार्टी से जुड़े होने का दावा नीरज कुमार ने किया है.

गया में किसान की मौत, जहरीली शराब से जान जाने का आरोप

गया के टिकारी थानाक्षेत्र अंतर्गत जयनंदन बिगहा गांव के रहनेवाले एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, जयनंदन बिगहा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय किसान भोला सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है. वो अपने घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकले थे. कुछ घंटों बाद परिजनों को सूचना मिली कि भोला सिंह गांव के ही दक्षिण स्थित छोर पर अचेत पड़े हैं. सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और आनन-फानन में भोला सिंह को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लेकर आये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई ने जहरीली शराब पीने से मौत का आरोप लगाया है.

संतोष मांझी ने बागेश्वर बाबा पर दिया बयान

बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम पर जीतन राम मांझी के बेटे का बड़ा बयान आया है. मंत्री संतोष मांझी ने कहा कि इस मामले को अधिक तूल नहीं देना चाहिए. जिसे जहां मन होता है वहां जाता है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें आमंत्रित किया है. 8 मार्च 2024 महाशिवरात्रि के अवसर पर आगामी ‘’पंचम कन्या विवाह महोत्सव’’ के आमंत्रण हेतु राष्ट्रपति से मिलने धीरेंद्र शास्त्री राष्ट्रपति भवन पहुंचे.

नवादा में सीमेंट कारोबारी को मारी गोली

नवादा के शाहपुर ओपी देवन बिगहा में एक सीमेंट कारोबारी को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए. बाइक से आए बदमाश ने कारोबारी पर फायरिंग की. जल्दबाजी में वो बाइक मौके पर ही छोड़कर भागा. बाइक जब्त की गयी. वहीं जख्मी कारोबारी को पटना इलााज के लिए भेजा गया.

दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग ने मृत बच्ची को दिया जन्म

दरभंगा. छह माह पूर्व दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग बच्ची को मधुबनी स्थित महिला बाल सुधार गृह में रखा गया था, जहां शनिवार की सुबह उसने मरे हुए बच्चे को जन्म दी. जिलाधिकारी के आदेश से बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाया गया है. वहीं बाल सुधार गृह के पदाधिकारी के अनुरोध पर बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया गया. 

भागलपुर में रेलवे लाइन किनारे से शव बरामद

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक शव बरामद किया गया है. रेलवे लाइन के करीब से शव को बरामद किया गया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के अंगारी निवासी नारो मंडल के रूप में की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मौत की वजह सामने नहीं आयी है.

पिकअप वैन के साथ दो युवक गिरफ्तार

भागलपुर के कहलगांव में वाहन चेकिंग में पुलिस ने पिकअप वैन सहित दो युवक को 180 एमएल के तीन बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्त में आया युवक मलिकपुर के बद्री साह का पुत्र वकील साह तथा घोघन रजक का पुत्र जनार्दन रजक है.

मुजफ्फरपुर: डीजे रथ हादसे में महिला ने भी तोड़ा दम

मुजफ्फरपुर: औराई थाना क्षेत्र के कोकिलवारा पूर्वी गांव में शुक्रवार की शाम डीजे रथ दुर्घटना में शनिवार को एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान बबीता देवी (40) पति अकलू राम की भी मौत हो गयी. घटना के समय ही बबीता की बेटी छह वर्षीय राधा कुमारी व लक्ष्मण राम की मौत हो गयी थी. कुल मिलाकर तीन मौत अब तक हो चुकी है. घटना में जख्मी कुल 12 लोगों का इलाज चल रहा है. एसकेएमसीएच में भर्ती सचिन कुमार की हालत चिंताजनक है. 

बेगूसराय में गंडक नदी में डूबे सभी बच्चों के शव बरामद

बेगूसराय में गंडक नदी में डूबे 5 बच्चों में 4 के शव बरामद कर लिए गए थे. अब पांचवा शव भी आज बरामद कर लिया गया है.

भागलपुर के लोदीपुर में एटीएम में लूट का प्रयास

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर में मस्जिद के पास एसबीआई के एटीएम में लूट का प्रयास किया गया. जानकारी के अनुसार इस लूट में लिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लोदीपुर पुलिस मौके पर मौजूद है.

लालू यादव के साले समेत 7 लोगों पर मामला दर्ज

बिहटा थाने में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के साले पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष यादव, उनकी पत्नी रेणु और बेटे रणधीर यादव समेत सात लोगों पर धोखाधड़ी, रंगदारी, दबंगई और जबरन जमीन कब्जा करने पर मामला दर्ज कराया गया है. उन पर जमीन रजिस्ट्री कराकर पैसा नहीं देने का आरोप लगा है. बिहटा के बेला गांव निवासी पीड़ित भीम वर्मा ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में इसकी गुहार लगायी थी, जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने जांच के आदेश दिया था.

तामिलनाडु के पूर्व डीजीपी राजद में होंगे शामिल

भारतीय पुलिस सेवा के अवकाशप्राप्त पदाधिकारी तामिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणासागर रविवार को राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय में आयोजित किये जाने वाले एक विशेष समारोह में करुणासागर को उनके समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता दिलायी जायेगी.

गया में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीन को जलाया

गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के छकरबंधा थाना क्षेत्र के बरहा गांव (गया-औरंगाबाद सीमा) में सड़क निर्माण में लगी कंक्रीट मिक्सचर मशीन में नक्सलियों ने आग लगा दी. माओवादियों ने एक बार पुन: अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. मशीन में आग लगाने के बाद मौके पर पर्चा छोड़ा है. जिसमें घटना की जिम्मेदारी भी ली है. घटना छकरबंधा थाना व सीआरपीएफ 159 व कोबरा 205 कैंप से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर अंजाम दिया है.

नालंदा में ट्रैक्टर ने कार में मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन की मौत

बिहारशरीफ. गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के समीप शनिवार की सुबह अवैध बालू लोड ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही दूल्हा -दुल्हन की मौत हो गयी. वहीं, दूल्हे का बहनोई गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज विम्स पावापुरी में किया जा रहा है. दुल्हन पुष्पा कुमारी (20 वर्षी) गिरियक के सतौवा गांव निवासी कारू चौधरी की पुत्री थी, जबकि दूल्हा श्याम कुमार नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के महाराणा गांव निवासी तुला चौधरी का पुत्र था. शादी के बाद शनिवार की शाम कार में सवार होकर दूल्हा के साथ दुल्हन ससुराल जा रही थी.

जमीन देखने गये लोगों पर फायरिंग, मारपीट

पटना. पत्रकार नगर इलाके के विश्वकर्मा भवन के पास जमीन देखने गये नरेंद्र राय व अन्य के साथ मारपीट की गयी और फायरिंग की गयी. नरेंद्र राय किसी तरह से वहां से निकले और पत्रकार नगर थाना पहुंच कर सुमन झा व गोलू कुमार व अन्य पर मामला दर्ज कराया. नरेंद्र राय कंकड़बाग के विद्यापुरी के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वह सहयोगियों के साथ विश्वकर्मा भवन के पीछे की जमीन को देखने गये थे. इसी बीच एक युवक आया और पूछा कि यह जमीन किसकी है. इसके बाद सुमन झा, गोलू व अन्य लोग लाठी, डंडा और राइफल, पिस्टल लेकर पहुंचे और फायरिंग की. इसके बाद उन लोगों के साथ मारपीट की गयी, जिसमें कई लोग घायल हो गये.

भागलपुर में ट्रैक्टर और बोलेरो में आमने-सामने भिड़ंत

भागलपुर के नाथनगर क्षेत्र में ललमटिया और विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की सीमा पर व टीएनबी काॅलेज गेट के सामने शनिवार की रात करीब 10:50 बजे ट्रैक्टर और बोलेरो में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. घटना में बोलेरो के परखच्चे उड़ गये. वहीं, बोलेरो चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. ट्रैक्टर चालक इंजन लेकर फरार हो गया. जबकि डाला मौके पर छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें