Bihar Breaking News Live: औरंगाबाद में आपसी झड़प में गोलीबारी, तीन महिला सहित एक दर्जन जख्मी

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2023 9:38 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

औरंगाबाद में आपसी झड़प में गोलीबारी

औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के नीमा वाजिद गांव में मंगलवार को पहले से चली आ रहे आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. यही नहीं गोली भी चली. इस घटना में दोनों पक्ष से तीन महिला समेत एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

मधेपुरा में पुत्र के वियोग में मां ने बेटे की चिता में लगायी छलांग

मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन पंचायत स्थित शिवदयालपुर एक दर्द विदारक घटना घटित हुई है, जिसमें पुत्र के वियोग में एक मां ने जलती चिता पर ही छलांग लगा ली. इस बाबत बताया कि सिकेन्द्र यादव के पुत्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. पुत्र की मौत के बाद दोपहर बाद में दाह-संस्कार होने के बाद देर रात बदहवास मां भी अपनी जान देने के लिए श्मशान घाट पहुंची और पुत्र की जलती चिता में कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया. यह बताया गया कि मृतक की मां को श्मशान की ओर जाते देख परिजन और ग्रामीण भी उसके पीछे हो लिये. जैसे ही वह पुत्र के चिता में जैसे ही कूदी वैसे ही दौड़ कर पहुंचे. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे काफी मशक्कत से चिता से खींच कर निकाला. पुत्र की चिता की आग में गंभीर रूप से झुलसी महिला को परिजन और ग्रामीणों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. मेडिकल कॉलेज में भर्ती मृतक की मां हालत काफी गंभीर बतायी गयी है.

जहानाबाद में छह लोग बिजली चोरी करते धराये

जहानाबाद जिले में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग का छापेमारी अभियान जारी है. विभाग के द्वारा बिना कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने छह लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि कनीय विद्युत अभियंता कृष्ण कन्हैया के नेतृत्व में मोदनगंज प्रखण्ड अंतर्गत उमराई बिगहा गांव में मीटर जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान बिजली चोरी करते हुए छह लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों में शिव यादव पर 10859, मदन यादव पर 18911, योगेंद्र प्रसाद पर 14879, मंजू देवी पर 10910, रामेश्वर यादव पर 11635 एवं सर्विस मिस्त्री पर 11496 रुपये का जुर्माना लगाते हुए ओकरी थाना में प्राथिमिकी दर्ज करायी गयी है.

आरक्षण बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर लगी मुहर

बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार द्वारा आरक्षण बढ़ाए जाने के प्रस्ताव लाए जाने के बाद कैबिनेट की बैठक हुई, जो खत्म हो गयी है. नीतीश कैबिनेट की बैठक में आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है. आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने के लिए 9 नवंबर को विधानसभा में बिल लाया जाएगा.

पुरी-पटना एक्सप्रेस से छह किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

झाझा में राजकीय रेल पुलिस ने पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन की जनरल बोगी से छह किलो गांजा के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त ट्रेन में तस्कर नशीला पदार्थ ला रहा है. इस पर पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने ट्रेन में छापेमारी शुरू की. इस दौरान इंजन के बाद दूसरी साधारण बोगी में जब पुलिस छापेमारी करने गयी तो एक व्यक्ति ने पुलिस से बचकर भागने का प्रयास किया, जिसे पकड़ लिया गया. जब उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके पास से मिले काला रंग के पिट्ठू बैग में 2-2 किलोग्राम का 3 पैकेट टेप लिपटा हुआ मिला. जब उसकी जांच की गयी तो उसमें गांजा भरा हुआ मिला. तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

वैशाली में नाव डूबने से किशोर की मौत

वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में गंगा नदी के ढाब में नाव डूबने से 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक पंकज कुमार नयागांव पूर्वी पंचायत के 28 टोला निवासी सोहन राय का पुत्र था. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार पंकज नाव से अपने पिता को खाना देने दियारा में गया था. खाना खिलाने के बाद पंकज उधर से नाव पर घास आदि लेकर लौट रहा था. बताया जाता है कि नाव पर चार-पांच लोग सवार थे. अचानक पंकज नाव से ढाब के गहरे पानी में गिर गया. नाव पर सवार अन्य लोग तैर कर बाहर निकल गये, जबकि पंकज गहरे पानी में डूब गया. इसकी सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे पानी से बाहर निकाला और इलाज के लिए महनार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

गिट्टी लदे ट्रक में बने तहखाना से 1748 बोतल शराब बरामद, चालक धराया

कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के पिपरा नहर के समीप पुलिस ने गिट्टी लदे एक 12 चक्का ट्रक में बनाये गये तहखाना से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है, साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. ट्रक चालक आरा के बिहिया थाना स्थित तेघरा गांव निवासी भुलेटन यादव का पुत्र हरेराम यादव बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, यूपी से ट्रक पर शराब लाने की सूचना पर पसपिपरा नहर के समीप पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया. यूपी की तरफ से आ रहे ट्रक को रुकवा कर देखा गया, तो पिछले हिस्से में तहखाना बनाया गया था, जिसमें से 1748 बोतल शराब मिली. शराब बरामद होते ही ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. यहां ट्रक मालिक विजय प्रसाद, ट्रक चालक सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर चालक को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

सीएम नीतीश कुमार ने की केंद्र से आरक्षण बढ़ाने की मांग

सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र से आरक्षण बढ़ाने की मांग है. उन्होंने आरक्षण का दायरा बढ़ाते हुए इसे 50 से 65 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा है.

जहानाबाद में कैंसर जागरूकता दिवस पर छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

जहानाबाद में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के मौके पर सदर अस्पताल स्थित GNM भवन से एक जन जागरूकता रैली निकाली गई. इसे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

अरवल में मिठाई की दुकान में घुसी ट्रक, बाल-बाल बची कई लोगों की जान

अरवल में मिठाई की दुकान में एक ट्रक जा चुकी. इसमें कई लोगों की जान बाल-बाल बची. लोग यहां जान बचाकर भाग गए. यह घटना मेहंदिया थाना क्षेत्र के NH 139 मधुश्रवां मोड़ के पास की है.

विधानसभा में CM नीतीश कुमार का बयान, कहा- सबकी सहमति से हुआ जातिय गणना

विधानसभा में CM नीतीश कुमार ने बयान दिया है. इन्होंने कहा है कि सबकी सहमति से जाति गणना राज्य में हुई है. बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही जारी है और इसमें जातीय गणना की रिपोर्ट पेश की जा चुकी है.

आरा महिला कॉलेज में छात्राओं ने किया बवाल, परीक्षा की सूचना नहीं देने का लगाया आरोप

आरा महिला कॉलेज में छात्राओं ने जमकर बवाल किया है. बताया जा रहा है कि इन्होंने शिक्षकों की गाड़ी पर भी पथराव किया है. इनका आरोप है कि इन्हें मिड टर्म के परीक्षा की सूचना नहीं दी गई.

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, जाति गणना की रिपोर्ट रिपोर्ट सार्वजनिक

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. इसमें जाति गणना की रिपोर्ट रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है. शिक्षा से जुड़े आंकड़े भी सामने आए है. इसके अनुसार सात प्रतिशत लोग ही स्नातक पास है.

बिहार में सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित, जाति गणना की रिपोर्ट हुई पेश

बिहार में सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इसमें जाति गणना से जुड़ी रिपोर्ट को पेश किया गया. रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 24.89 राजपूत गरीब है. जबकि, सात प्रतिशत लोगों ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है.

बिहार में सात प्रतिशत लोग ग्रेजुएट, 22.67 लोगों को एक - पांच तक की शिक्षा

बिहार में सात प्रतिशत लोग ग्रेजुएट है. वहीं, 22.67 प्रतिशत लोगों को एक - पांच तक की शिक्षा मिलती है. 14.33 प्रतिशत लोग यहां छह से आठवीं तक की शिक्षा ग्रहण करते हैं. 9.19 प्रतिशत को 11 वीं और 12वीं तक की शिक्षा मिलती है.

बिहार में सात प्रतिशत लोग ही ग्रेजुएट, 22.67 % लोग ही पांचवी पास, जानिए पूरी डिटेल

बिहार में 24.89 राजपूत गरीब, सामान्य वर्ग में गरीबों की संख्या 25.9 प्रतिशत

बिहार में 24.89 राजपूत परिवार के लोग गरीब है. जबकि, सामान्य वर्ग में गरीबों की संख्या 25.9 प्रतिशत है. बिहार विधानसभा में जाति गणना की रिपोर्ट पेश की गई है. इसमें ही यह आंकड़े सामने आए है.

बिहार विधानसभा में जाति गणना की रिपोर्ट हुई पेश, 13.83 प्रतिशत कायस्थ गरीब

बिहार विधानसभा में जाति गणना की रिपोर्ट पेश हुई है. इसमें बताया गया है कि 13.83 प्रतिशत कायस्थ गरीब है. जबकि, 24.89 राजपूत परिवार के लोग गरीब है. आंकड़े के अनुसार सामान्य वर्ग में 25.9 प्रतिशत लोग गरीब है.

विधायकों को दी गई जातीय गणना की कॉपी

विधायकों को जातीय गणना की कॉपी बांटी गई है. सदन की कार्यवाही जारी है. आज जातीय गणना से जुड़ी रिपोर्ट पेश की जाएगी. दोनों सदनों में भोजनावकाश के पहले जाति गणना की रिपोर्ट पेश करने का फैसला लिया गया था.

बिहार विधानसभा में विपक्ष के विधायकों ने किया हंगामा, सदन की कार्यवाही जारी

बिहार विधानसभा में विपक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया है. हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी है. मालूम हो कि आज बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में जाति गणना की रिपोर्ट पेश होगी.

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू, जाति गणना की रिपोर्ट होगी पेश

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही मंगलवार को शुरू हो चुकी है. इसमें जाति गणना की रिपोर्ट पेश की जाएगी. इसके आर्थिक एवं सामाजिक आंकड़े से संबंधित रिपोर्ट दोनों सदनों में पेश की जाएगी.

जहानाबाद में दो गुटों में गोलीबारी, एक शख्स गंभीर रूप से घायल

जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र में दो गुटों में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इसमें एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यहां इसका इलाज चल रहा है.

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, आंगनवाड़ी सेविका ने किया प्रदर्शन

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. इस बीच आंगनवाड़ी सेविका ने प्रदर्शन किया है. इनपर वाटर कैनन का प्रयोग किया गया है.

बिहार: पटना में आंगनबाड़ी सेविका ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन का किया प्रयोग

बिहार में आज रात से ठंड बढ़ने के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

बिहार में आज रात से ठंड बढ़ने के आसार है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. राज्य के दक्षिण-पश्चिम और उत्तर- पश्चिम क्षेत्र में रात के तापमान में अगले 72 घंटे में अधिकतम तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. इस तरह यहां के अधिकतम क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने के आसार हैं. आइएमडी के बुलेटिन के मुताबिक राज्य की हिमालय के तलहटी वाले क्षेत्र से लेकर समूचे राज्य में सुबह के समय कुहासा और धुंध छाये रहने के आसार हैं. हालांकि राज्य में अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहने के का पूर्वानुमान है.

पटना के कई घाट पार्किंग के लिए चिन्हित, ट्रैफिक एसपी ने घाटों का लिया जायजा

पटना के कई घाट पार्किंग के लिए चिन्हित किए गए है. इसके अलावा ट्रैफिक एसपी ने घाटों का जायजा लिया है. ट्रैफिक एसपी पूरन झा समेत अन्य ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. बांस घाट से एलसीटी घाट तक जायजा लेते हुए ट्रैफिक एसपी ने अधिकारियों से पार्किंग और आवागमन को लेकर बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

विधानमंडल में आज पेश की जायेगी जाति गणना की रिपोर्ट, हंगामे के आसार

बिहार विधानमंडल में जाति गणना की आर्थिक एवं सामाजिक आंकड़े से संबंधित रिपोर्ट मंगलवार को दोनों सदनों में पेश की जायेगी. सोमवार को शुरू हुए शीतकालीन सत्र के पहले दिन की बैठक के बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस पर सहमति बनी है.

Exit mobile version