22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: चिराग पासवान ने पार्टी की बुलाई बैठक, राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारी होंगे शामिल

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

चिराग पासवान ने पार्टी की बुलाई बैठक, राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारी होंगे शामिल

चिराग पासवान के द्वारा रविवार को पटना में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गयी है. पार्टी के सभी राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारी शामिल होंगे. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने जानकारी दी.

पटना में लूटपाट करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार, लूटी गई स्कूटी बरामद और आईफोन बरामद

राजधानी पटना में लूटपाट करने वाले एक अपराधी गिरोह के 2 शातिर सदस्यों को गोपालपुर थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ स्कूटी और दो मोबाइल और एक आईफोन भी बरामद किया है. पूछताछ में पुलिस को चौंकाने वाला खुलासा हुआ जब पकड़ा गया बदमाश नीट की तैयारी करने वाला निकला. इतना ही नहीं, नीट की तैयारी करने से पहले वह कोटा से अपनी पढ़ाई भी कर चुका है.

गया-डोभी रोड पर कंटेनर के धक्के से युवक की मौत, दूसरा घायल

गया-डोभी रोड पर बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ाव के समीप शनिवार की सुबह कंटेनर के धक्के से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मरने वाला युवक अतरी थाना क्षेत्र के नन्हु बिगहा गांव निवासी महावीर साव का 20 वर्षीय पुत्र पवन कुमार राजा बताया जाता है. बेलागंज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायल युवक की पहचान बोधगया थाना क्षेत्र के टाली गांव के रहनेवाले विकास कुमार के रूप में की गयी है, जिसे बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.

शिक्षक भर्ती के खिलाफ नियोजित अध्यापक करेंगे प्रदर्शन, पटना में होगा महाजुटान

शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 में संशोधन कर सभी नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी में समायोजन करने, समान काम समान वेतन एवं पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष लगातार संघर्षरत है. सरकार के शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति के विरुद्ध विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान 10 जुलाई को शिक्षक पटना में जुटेंगे. उक्त बातें बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही.

सासाराम में वज्रपात से बुजुर्ग की मौत

सासाराम में दरीगांव थाना क्षेत्र के जमहत गांव में ठनका गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक गांव निवासी स्व बसलोचन चेरो का बेटा भोला चेरो बताया जा रहा है. इसकी जानकारी दरीगांव थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग बधार में निकला हुआ था. इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गयी. बारिश के दौरान घर वापस लौटने लगे, वज्रपात हुआ और उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.

शिक्षक भर्ती का आवेदन तिथि बढ़ाने पर BPSC के संयुक्त सचिव ने कहा-अध्यक्ष लेंगे फैसला

शिक्षक भर्ती का फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी को बीपीएससी की साइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अभ्यर्थी स्लो सर्वर से परेशान हैं. इसे लेकर बीपीएससी ने दावा कि किया है कि आज शाम तक सर्वर ठीक हो जाएगा. BPSC के संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाने के सवाल पर कहा कि इस मामले पर अध्यक्ष फैसला लेंगे.

सीजीएल टियर-1 परीक्षा 14 से, एडमिट कार्ड जारी

एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल)- 2023 की टियर-1 परीक्षा 14 से 27 जुलाई तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. एसएससी की मध्य क्षेत्र वेबसाइट https://www.ssc-cr.org पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एक घंटे की परीक्षा 200 अंकों की होगी. गलत जवाब देने पर 0.50 अंक कटा जायेगा. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी टियर-2 परीक्षा में शामिल होंगे. उसके बाद अंतिम रूप से चयन होगा. इस परीक्षा के लिए बिहार के करीब डेढ़ दर्जन शहरों में केंद्र बनाये गये हैं. सीजीएल परीक्षा के जरिये केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में असिस्टेंट ऑडिट अफसर, असिस्टेंट एकाउंट अफसर, असिस्टेंट सेक्शन अफसर, असिस्टेंट इन्फोर्समेंट अफसर, सब इंस्पेक्टर, आडिटर, एकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट आदि के 7500 पदों पर भर्ती होगी.

मधुबनी में फर्जी पकड़ाया CDPO कार्यालय, एसडीओ ने कराया सील

मधुबनी में एक फर्जी CDPO कार्यालय मिला है. इसमें प्रगति बाल विकास योजना के नाम से चल रहा था. SDO के निर्देश पर फर्जी कार्यालय को सील किया गया. फुलपरास के लोहिया चौक पर फर्जी CDPO कार्यालय था. यहां लोगों से अवैध उगाही का खेल चल रहा था.

बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ा

बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है. भागलपुर और मुंगेर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. कोसी में उफान है. वहीं कई जगहों पर कटाव का खतरा लोगों के सामने है. गोपालगंज, खगड़िया, पूर्णिया में कटाव का खतरा है.

बिहार में सियासी पारा फिर गरमाया

बिहार में सियासी पारा फिर गरमाया हुआ है. राजद के एमएलसी सुनील सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए पदाधिकारियों पर हमला किया है. शिक्षा विभाग में चल रहे घमासान के बीच लालू परिवार के करीबी माने जाने वाले सुनील सिंह के पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

खगड़िया में पूर्व मुखिया गिरफ्तार

खगड़िया में पूर्व मुखिया को गिरफ्तार किया गया है. परबत्ता के भरसो गांव में पूर्व मुखिया को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पूर्णिया में वार्ड सदस्य को मारी गोली

पूर्णिया में वार्ड सदस्य को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. अपराधियों ने अमौर के धूरपौली पंचायत के वार्ड 12 में इस घटना को अंजाम दिया. जख्मी वार्ड सदस्य आबिद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.

समस्तीपुर में बच्चे के मुंह में गोली मारकर हत्या

समस्तीपुर के बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में शुक्रवार की देर शाम एक युवक ने पांच साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी.बिपिन कुमार के पुत्र आर्यन कुमार के रूप में बच्चे की पहचान की गयी. बच्चे के मुंह में गोली मारी गयी. पुलिस ने आरोपी गौरव के परिजनों को हिरासत में ले लिया.आरोपित की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन जारी है.

राज्य स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार 10 जुलाई को राज्य स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ पटना में पौधा लगाकर करेंगे. इसके साथ ही इसी दिन वन महोत्सव का आयोजन विभिन्न जिलों में भी किया जायेगा.

बीपीएससी का सर्वर हैंग

बीपीएससी का सर्वर लोड बढ़ने से शुक्रवार को हैंग हो गया. इससे शिक्षक पद के लिए बड़ी संख्या में आवेदक फाॅर्म नहीं भर पाये. देर रात तक एनआइसी के एक्सपर्ट इसे दुरूस्त करने के प्रयास में लगे थे. बीपीएससी के एक वरीय अधिकारी की मानें, तो ऐसा बड़ी संख्या में आवेदकों द्वारा एक साथ आवेदन के प्रयास के कारण हुआ.

बिहार में बाढ़ के संकट मंडराए

बिहार में मानसून की बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. कोसी और गंडक समेत कई नदियों ने उग्र रूप धारण कर लिया है. कोसी-सीमांचल समेत कई क्षेत्रों में बाढ़ के संकट मंडराने लगे हैं.

बिहार का मौसम..

बिहार में मॉनसून अभी कुछ कमजोर पड़ गया है. आइएमडी ने शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने की प्रबल आशंका का पूर्वानुमान जारी किया है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व सहित में सामान्य से मध्यम बारिश और शेष इलाकों में सामान्य बारिश की संभावना है.

पटना में नाबालिग से देह व्यापार कराने वाली गिरफ्तार

पटना जंक्शन व उसके आसपास में नाबालिग से देह व्यापार कराने वाली सरगना ललिता देवी उर्फ लाली को महिला थाने की पुलिस ने जक्कनपुर थाने के इंदिरा नगर राेड नंबर दाे से गिरफ्तार कर लिया.

बिहार में जातियों की गणना मामले पर फैसला सुरक्षित

बिहार में जातियों की गणना और उनकी आर्थिक स्थिति का राज्य सरकार द्वारा कराये जा रहे सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर हाइकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई पूरी हो गयी. मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन और न्यायाधीश पार्थसारथी की खंडपीठ ने लगातार पांच दिनों तक सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.

पूर्णिया में गड्ढे में गिरा बांस लदा ट्रैक्टर, ड्राइवर घायल

पूर्णिया. मुफसिल थानाक्षेत्र के हाईस्कूल चांदी रजीगंज के सामने कटिहार-पूर्णिया फोरलेन सड़क पर शुक्रवार को बांस से लदा एक ट्रैक्टर सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा. इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर घायल हो गया. ड्राइवर को उपचार के लिए ग्रामीणों ने अस्पताल भेजा. बताते चलें कि कटिहार गोविंदपुर से बांस से लदा ट्रैक्टर पूर्णिया की ओर जा रहा था.

कोसी-सीमांचल में डूबने से आधा दर्जन लोगों की मौत

कोसी-सीमांचल में डूबने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी जबकि 2 बच्चों की खोज अभी भी जारी है. एनडीआरएफ खोज में जुटी हुई है. मृतकों में अररिया के तीन, पूर्णिया के दो व कटिहार के एक लोग शामिल हैं. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें