22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: भीषण अग्निकांड में कई घर जले, लाखों की संपत्ति स्वाहा, मवेशियों की भी मौत

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

भीषण अग्निकांड में कई घर जले, लाखों की संपत्ति स्वाहा, मवेशियों की भी मौत

मुजफ्फरपुर में अगलगी की घटना में कई घर जल गए जबकि लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गई. हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा गांव में गुरुवार को आग ने देखते ही देखते करीब आधा दर्जन से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया. अगलगी की इस घटना के बाद गांव में चीख पुकार मच गई जबकि करीब आधा दर्जन मवेशी भी इस अगलगी में जलकर राख हो गए.

सड़क हादसे में ससुर दामाद घायल 

औरंगाबाद. कुटुंबा प्रखंड के अंबा थाना क्षेत्र के गुरुवार की शाम हथबोर गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक से गिरकर ससुर-दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार गांव निवासी भुवनेश्वर रिकियासन के 40 वर्षीय पुत्र शिव रिकियासन एवं औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के गंगथुआ गांव निवासी प्रसाद भुइयां के 28 वर्षीय पुत्र नंदलाल कुमार के रूप में हुई है.

छेड़खानी का विरोध करने पर 15 वर्षीय छात्रा की पीट-पीट कर हत्या

लालगंज में छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की की हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि 15 वर्षीय छात्रा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी.

रोहतास में पुल के पिलरों के बीच फंसा लड़का सुरक्षित निकाला गया

बिहार के रोहतास में एक पुल के पिलर के बीच फंसे हुए 11 साल के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. करीब 21 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद यह सफलता मिली है. बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन कल से जुटी हुई थी.

तेजस्वी यादव की भविष्यवाणी, मप्र-हरियाणा और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार तय

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आने वाले समय में मध्य प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में चुनाव हारने वाली है. उन्होंने कहा कि पटना में होने वाले विपक्षी एकता की बैठक से बीजेपी को बुखार आ गया है.

कृष्णा घाट पर नहाने गए दो युवक डूबे, यूपी से आए थे पटना

राजधानी पटना में गंगा नदी में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि यूपी से पटना आए पांच युवक नहाने नदी में गए थे. इसमें से दो डूब गए. युवक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे. मृतक युवकों की पहचान समर प्रताप और मोहन वर्मा के रूप में हुई है.

ओडिशा रेल हादसे में अब तक बिहार के 50 लोगों की मौत, 19 लापता

ओडिशा रेल हादसे में बिहार से मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 तक पहुंच गयी है. जबकि, 43 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. वहीं, राज्य के 19 लोग लापता बताये जा रहे. बालासोर में कुछ शव ऐसे भी मिले है जिसके कई दावेदार हैं. ऐसे में रेलवे प्रशासन के द्वारा 12 शवों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.

गोपाल नारायण सिंह विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (JNSU) जमुहार का द्वितीय दीक्षांत समारोह आगामी दस जून को होगा. इसमें भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे. साथ ही दीक्षांत भाषण भी देंगे. इस संबंध में अधिकृत जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तैयारी शुरू है.

पटना सिटी सदर अस्पताल में मरीजों को मिलेगी सिटी स्कैन की सुविधा

मिशन 60 के तहत श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल की हो रही काया कल्प में अब मरीजों को सिटी स्कैन की भी सुविधा मिलेगी. इसके लिए विभाग की ओर से अस्पताल को मशीन उपलब्ध कराया गया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरआर चौधरी ने बताया कि अस्पताल में मशीन आ गयी है. अब इसको तैयार किये गये कक्ष में इंस्टॉल कराया जायेगा. मशीन के इंस्टॉल होने के बाद विभाग की अनुमति पर सिटी स्कैन की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी. मशीन जल्द इंस्टॉल करा चालू हो, इसके लिए विभाग के अधिकारियों के स्तर पर भी मॉनिटरिंग की जा रही है. ताकि मरीजों को अधिक से अधिक इसका लाभ मिल सके. उम्मीद जतायी जा रही है कि मरीजों को यह सुविधा इस माह के अंत तक या फिर अगले माह तक मिलने लगेगी.

मुजफ्फरपुर में ट्रक में अचानक लगी आग, वाहन छोड़कर भागा चालक

मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव सामुदायिक भवन के पास ठोकर मार कर भाग रहा एक ट्रक धू-धूकर जलने लगा. यह देख चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा. अचानक ट्रक में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. तेज लपटें होने के कारण आसपास के लोग आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. मुखिया सुरेश प्रसाद गुप्ता ने घटना की सूचना करजा पुलिस को दी. इसके बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग बुझायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें