23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: नई शिक्षक नियमावली पर विरोध जारी, जीतनराम मांझी से मिले वामदल के नेता

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

नई शिक्षक नियमावली पर विरोध जारी, जीतनराम मांझी से मिले वामदल के नेता

नई शिक्षक नियमावली को लेकर नियोजित शिक्षकों और शिक्षक अभ्यर्थियों का विरोध लगातार जारी है. राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, कांग्रेस के नेताओं से मिलने के बाद वाम दल के नेताओं ने आज हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी से मुलाकात की. नई शिक्षक नियमावली 2023 को लेकर जारी विरोध के मद्देनज़र आज दूसरे दिन भाकपा-माले, सीपीआई और सीपीएम नेताओं ने हम (से.) के राष्ट्रीय नेता व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिले. इसके पहले वाम दलों के नेता राजद, जदयू व कांग्रेस के नेताओं से भी मिल चुके हैं.

भोजपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान झोपड़ियों पर चला जिला प्रशासन का डंडा

आरा/भोजपुर. जिले में जिला प्रशासन ने आज अतिक्रमण पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए झुग्गी झोपड़ियों को हटाने का काम किया गया. आरा शहर के विभिन्न स्थलों पर लगाए गए जुग्गी झोपड़ियां व अनाधिकृत रूप से बने कच्चे मकानों को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मानते हुए बल पूर्वक हटाया. इस दौरान झुग्गी झोपड़ी और कच्चे मकानों को बुलडोजर के द्वारा गिरा दिया गया. जिला प्रशासन ने पिछले 1 सप्ताह से इन सभी झुग्गी झोपड़ी वालों को नोटिस जारी कर खाली करने का आदेश दिया था,मगर इन लोगों ने फिर भी प्रशासन को अनदेखी करते हुए अपनी झुग्गी झोपड़ी को नहीं हटाया था.

बारातियों से भरी स्कॉर्पियो 30 फुट गहरे खाई में गिरी

मुजफ्फरपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां बारातियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पहले एक पेड़ और दुकान से टकरा गयी और 30 फीट गहरे खाई में जा गिरी. बताया जाता है कि शादी के बाद बाराती घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों ने स्कॉर्पियों से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

कर्नाटक के BJP नेता के खिलाफ बिहार में केस दर्ज

कर्नाटक के BJP नेता मणिकांता राठौड़ के खिलाफ बिहार कांग्रेस ने पटना के पाटलिपुत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कर्नाटक के भाजपा नेता मणिकांता राठौड़ के खिलाफ केस दर्ज कराया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. भाजपा प्रत्याशी मणिकांता राठौड़ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी थी.   

नीतीश की पार्टी को बड़ा झटका, सुहेली मेहता ने छोड़ा जेडीयू का साथ

जेडीयू की पूर्व प्रवक्ता सुहेली मेहता ने जेडीयू का साथ छोड़ते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. यह नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड को बड़ा झटका है. सुहेली मेहता ने जेडीयू में महिलाओं को इज्जत नहीं मिलने का आरोप लगाया. बहुत सोच विचारकर जेडीयू को छोड़ने का उन्होंने फैसला लिया है. 

पटना के थाने में रखी गाड़ियों में लगी आग, कई गाड़ियां जलकर हुई खाक

राजधानी पटना के जककनपुर थाने में अचानक आग लग गई. जहां देखते ही देखते कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई. इस घटना सूचना के मिलते ही चार दमकल की गाड़ियों घटना स्थल पर पहुंच आग पर पूरी तरह से काबू पाया.

तेजस्वी यादव को 20 मई को कोर्ट में होना होगा हाजिर

गुजरातियों को ठग कहने के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ सोमवार को अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता को सुबूतों के साथ कोर्ट में पेश होना होगा. इस ममाले में कोर्ट इंक्वॉयरी करेगी. अहमदबाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 20 मई तय की है. इस सुनवाई के दौरान तेजस्वी यादव को सशरीर हाजिर होना होगा.

चिराग और महबूब अली कैसर की हुई मुलाकात, अटकलें हुईं तेज

चिराग पासवान से सांसद महबूब अली कैसर की मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति में चर्चा तेज हो गई है. इस मुलाकात से पशुपति पारस की चिंता बढ़ सकती है.

सुप्रीम कोर्ट में आनंद मोहन मामले पर जदयू प्रवक्ता का बयान

आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अदालत ने बिहार सरकार का पक्ष मांगा है. हमारे अधिवक्ता मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे.

आरा में बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी, एक अपराधी गिरफ्तार

आरा पुलिस ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे अपराधियों में एक अपराधी को सोनबरसा गांव में पकड़ा है. पुलिस को सूचना मिली तो एक्शन मोड में आए. अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ अपराधी भाग गए जबकि एक पकड़ा गया.राइफल, बंदूक समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट में आनंद मोहन की रिहाई के मामले पर सुनवाई 

सुप्रीम कोर्ट में आनंद मोहन की रिहाई के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी. याचिका स्वीकार की गयी और सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार और अन्य को नोटिस भेजा है. दो हफ्ते के बाद इस याचिका पर सुनवाई की जाएगी. सरकार को इसपर अपना पक्ष रखना है.

सासाराम हिंसा मामले में BJP विधायक की जमानत याचिका खारिज

सासाराम हिंसा मामले में BJP विधायक की जमानत याचिका खारिज कर दी गयी. सासाराम CJM कोर्ट ने जवाहर प्रसाद को राहत नहीं दी. वहीं पुलिस के अनुरोध पर धारा 302 भी अब जोड़ दिया गया.

मीसा भारती कोर्ट पहुंचीं

जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाले में फंसी लालू यादव की बेटी राजद सांसद मीसा भारती आज दिल्ली स्थित कोर्ट पहुंचीं. जहां आज मामले से जुड़ी कार्यवाही हो रही है.

मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट की सलाह

मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली. मनीष कश्यप ने अलग-अलग राज्यों में दर्ज FIR को एकसाथ क्लब करने की मांग की थी. वहीं NSA के तहत अपने ऊपर दर्ज मामले में भी राहत के लिए मनीष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने मनीष कश्यप को सलाह दी है कि वो संबंधित हाईकोर्ट में इन याचिका को लेकर जाएं.

मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं

मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट में मामला लेकर जाने को कहा गया.

मुजफ्फरपुर में आगजनी की भीषण घटना

मुजफ्फरपुर में आगजनी की भीषण घटना घटी. लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. कुछ मवेशियों के जलने की बात भी सामने आ रही है.सकरा थाना क्षेत्र के बाजी बुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या 9 की ये घटना है.

पिकअप पलटने से 12 लोग गंभीर रूप से घायल

बिहार के भोजपुर जिले में पिकअप पलटने से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,जबकि दो को गंभीर हालत में पी एम सी एच पटना रेफर कर दिया है. ड्राइवर की लापरवाही के कारण ये घटना घटी है.उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढनी गाँव के समीप की ये घटना है.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का हमला

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि चीन हमारे देश में घुस रहा है. छात्र, नौजवान, कर्मचारी, व्यापारी, खिलाड़ी त्रस्त हैं.गुजरात से पांच साल में 40,000 महिलाएं गायब हैं, लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुनाव प्रचार में मस्त और देश अस्त-व्यस्त. इन लोगों ने लोकतंत्र, सद्भाव, चुनावी राजनीति और पद की गरिमा को एकदम तार-तार कर दिया है.राजद सुप्रीमो ने ये बातें ट्वीट के जरिये कहीं हैं.

समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा, 9 जख्मी

समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसे की सूचना है. एक बोलेरो और ट्रक में टक्कर के कारण 9 लोग जख्मी हुए हैं जिनमें 3 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी लोग वैशाली से देवघर जा रहे थे. समस्तीपुर में बंगरा एनएच 28 पर हादसा हुआ है.

भोजपुर में बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

भोजपुर जिला प्रशासन ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग में लगे बालू माफियाओं के खिलाफ फिर एकबार कार्रवाई की है. आज भोजपुर एस पी ,एस डी एम आरा सदर और माइनिंग ऑफिसर आरा की संयुक्त कार्रवाई में बड़हरा थाना के बलवन टोला और भकुरा बालू घाट पर छापेमारी कर ओवरलोड बालू से लदा 10 ट्रक और 5 ट्रेक्टर जप्त किया गया. वहीं कई बालू घाटों पर भी छापेमारी की गई जिसमें कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

समस्तीपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

समस्तीपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोला गया है. पटोरी क्षेत्र में शराब मामले में कार्रवाई करने गयी पुलिस पर उग्र लोगों ने हमला बोल दिया. उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.

भागलपुर में फायरिंग कर रहे अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवगछिया. एनएच-31 वीरबन्ना चौक के पास बेवजह फायरिंग कर रहे बाइक सवार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में बलाहा का संतोष कुमार और लालू कुमार पंडित है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक मोबाइल, एक बाइक और दोनों अपराधियों के पास से 410 रुपये नकदी बरामद की है. पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि वीरबन्ना चौक पर बाइक सवार अपराधी हथियार लहरा रहे हैं और अपराधियों ने एक फायरिंग भी की है. पुलिस बलों ने दोनों अपराधियों को वीरबन्ना चौक पर खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया है.

भागलपुर में दो बच्चों की मां का अपहरण, केस

भागलपुर शहरी क्षेत्र के दो अलग थानों में शादी की नीयत से अपहरण के मामले दर्ज कराये गये हैं. जिसमें एक केस जोगसर थाना में दर्ज कराया गया है. जिसमें आवेदक ने 24 वर्षीय बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए सबौर निवासी प्रवीण कुमार और उनके परिजनों को आरोपित बनाया है. वहीं, विवि थाना में परबत्ती के रहने वाले सिकंदर कुमार मंडल ने उनकी पत्नी का शादी की नीयत से अपहरण का केस दर्ज कराया है. पुलिस को बताया है कि उनके दो बच्चे हैं. साहेबगंज के रहने वाले छोटू कुमार ने उनकी पत्नी को बहला-फुसला कर शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है. दोनों ही मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है.

बेऊर जेल में सीढ़ी से गिरकर एक कैदी की मौत

पटना: आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर जेल में रविवार को सीढ़ी से गिर कर एक कैदी की मौत हो गयी. कंकड़बाग के अशोगनगर का रहने वाला 35 वर्षीय बंदी पिंटू ठाकुर सीढ़ियों से गिरकर जख्मी हो गया था. उसे आनन-फानन में पीएमसीएच भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

पटना. बेऊर जेल में बंद छह कुख्याताें काे छह माह के लिए भागलपुर जेल भेज दिया गया. जिन छह कैदियाें काे बेऊर जेल से भेजा गया, उनमें पंकज कुमार उर्फ पंकज शर्मा, विनायक कुमार उर्फ विनायक कुमार सिंह, साैरभ कुमार उर्फ पवन उर्फ खरहा, सागर यादव उर्फ सागर कुमार उर्फ ठाकुर, शंभू राय और नीतीश कुमार उर्फ बजरंगी शामिल हैं.

नीतीश कुमार ने ठाकरे और पवार से फोन पर की बातचीत

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से फाेन पर बातचीत की है. ऐसी जानकारी मीडिया रिपोर्ट से सामने आयी है. ऐसा माना जा रहा है कि सीएम जल्द ही मुंबई जा सकते हैं. विपक्षी एकता को लेकर सीएम मुलाकात कर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट में आज पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई होगी. गोपालगंज के तत्कालीन डीएम की पत्नी ने ये याचिका दायर की है. पूर्व डीएम की हत्या के मामले में ही आनंद मोहन जेल में बंद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें