Bihar Breaking News Live: जेल डीआइजी शिवेंद्र प्रियदर्शी सेवा से बर्खास्त

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2023 10:28 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

बच्ची दुष्कर्म मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार

सीतामढ़ी. जिले के महिंद्रवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में बहला फुसलाकर तीन वर्षीय बच्ची का दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी युवक को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ सुबोध कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया कि थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव निवासी 18 वर्षीय अवनीश कुमार को पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मालूम हो कि गुरुवार को पीड़िता बच्ची की मां महिला थाने में आकर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने को लेकर पुलिस को एक आवेदन दी थी. आवेदन मिलने पर तत्काल महिला थानाध्यक्ष वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दिया गया. पुलिस ने महिला के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए देर रात आरोपी युवक को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया. एसआइ सुचित्रा कुमरी ने बताया कि बच्ची का मेडिकल जांच करायी गयी. वहीं, आरोपी युवक को आवश्यक कार्रवाई के शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गर्दनीबाग के तत्कालीन थानाध्यक्ष को पेंशन कटौती का दंड

पटना. गृह विभाग ने गर्दनीबाग के तत्कालीन थानाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त डीएसपी बलराम प्रसाद को पेंशन कटौती का दंड दिया है. रेलवे की चोरी का सामान जब्त किये जाने के बावजूद सही धाराओं में प्राथमिकी दर्ज न करने और आवेदक को सुरक्षा न देने को लेकर यह सजा सुनायी गयी है. सेवानिवृत्त डीएसपी बलराम प्रसाद के पेंशन से पांच वर्षों तक 20 प्रतिशत अंश की कटौती का दंड दिया गया है.

जेल डीआइजी शिवेंद्र प्रियदर्शी सेवा से बर्खास्त

पटना. भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल डीआइजी शिवेंद्र प्रियदर्शी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. गृह विभाग (कारा) ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है. उन पर भ्रष्टाचार के मामले में वर्ष 2017 में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने कार्रवाई की थी. इसके बाद डीआइजी को निलंबित कर मामले में लंबी विभागीय कार्यवाही चली. विभाग के अनुसार, एसवीयू की प्राथमिकी में डीआइजी शिवेंद्र के पास कुल 58 लाख 62 हजार 264 रुपये आय से अधिक पाया गया. इस संबंध में कारण पूछे जाने पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. इसके बाद उन्हें सेवा से बर्खास्तगी का दंड दिया गया है. इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से परामर्श की मांग की गयी. बीपीएससी की सहमति के बाद कैबिनेट की स्वीकृति भी ले ली गयी. इसके बाद इससे जुड़ा संकल्प जारी कर दिया गया है.

डेंगू के मिले दो संक्रमित मरीज

मोतिहारी. पूर्वी चम्पारण जिले में डेंगू के दो संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें एक तुरकौलिया व एक कोटवा के मच्छरगांवा का रहने वाला है. सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार ने बताया कि दोनों ही मरीज बाहर से आये हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार जिले में दो नये संक्रमित मरीज मिले हैं. वैसे में सतर्कता जरूरी है. गत वर्ष 193 संक्रमित मरीज मिले थे.

पटना की विशेष अदालत ने केजरीवाल को जारी किया नोटिस

पटना. पटना एमपी एमएलए के प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी सारिका बहालिया की अदालत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिये गये मानहानि के वक्तव्य देने के मामले में दाखिल परिवाद पर संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है. विशेष कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 19 अक्तूबर की तारीख सुनिश्चित की है. विशेष कोर्ट में अधिवक्ता रविभूषण प्रसाद वर्मा ने परिवाद पत्र संख्या 4908.23 को अपने अधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) एकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनपढ़ कह कर नरेंद्र मोदी परिवादी व उनके चाहने वाले करोड़ों लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाने का काम किया है. अरविंद केजरीवाल हमेशा राजनीतिक लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री की शिक्षा को लेकर इसके पूर्व भी मानहानिकारक वक्तव्य दे चुके हैं. परिवादी के दाखिल परिवाद पर विशेष कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भादवि की धारा 500 व 505 में संज्ञान लेकर उपस्थिति नोटिस निर्गत किया है.

सरेही नाले में डूबने से आठ वर्षीय बालक की मौत

लौरिया. थाना क्षेत्र के गोनौली गांव के सरेही नाले में नहाने के क्रम में एक आठ वर्षीय बालक की डूबकर मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद मृतक का शव निकाला जा सका. मृतक की पहचान गोनौली गांव निवासी मनन पटेल के आठ वर्षीय पुत्र लक्की कुमार के रूप में हुई. शुक्रवार के दोपहर में लक्की गांव के उतर सरेही नाले में पुल के पास नहाने के क्रम में डूब गया. डूबने की सूचना पर गांव वाले इकट्ठे हुए, तब तक लक्की की जान जा चुकी थी. घटना की सूचना पर लौरिया पुलिस थानाध्यक्ष कैलाश कुमार के नेतृत्व में पहुंची तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजवाया. लक्की तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और आज दोपहर में नहाने के क्रम में डूब गया. गोनौली गांव में लक्की की मौत की खबर से सन्नाटा पसरा है. लोग शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधा रहे थे. वहीं राजस्व अधिकारी शशिरंजन कुमार ने भी हर संभव सहयोग करने की बात कही.

पुलिस ने एक शराबी को किया गिरफ्तार

बेलहर. थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव से पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते हुए कर्पूरी सिंह को गिरफ्तार कर आर्थिक जुर्माना भुगतान के लिए न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कर्पूरी सिंह अपने गांव में ही शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे पड़कर थाना लायी, तथा ब्रेथएनालाइजर मशीन से जांच करने के बाद शराब की पुष्टि पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर आर्थिक जुर्माना भुगतान के लिए बांका भेज दिया.

दुर्घटना में महिला घायल

औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद-रफीगंज मुख्य पथ पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रजोई-बराही मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से धान की सोहनी करने गयी 35 वर्षीय महिला घायल हो गयी. महिला की पहचान रजोई गांव निवासी सुनेश पासवान की पत्नी नागिया देवी के रूप में हुई है. महिला धान की सोहनी के बाद हाथ-पैर धोकर खाना खाने घर जाने के लिए सड़क पर खड़ी थी. उसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने महिला को टक्कर मारकर फरार हो गया. खेत में काम कर रहे आसपास के अन्य मजदूरों द्वारा घटना की सूचना महिला के परिजनों को दी गयी. आनन-फानन में परिजन महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है.

दामाद ने ब्लेड से सास का काटा गला, अस्पताल में भर्ती

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर मुहल्ले में उस समय अफरातफरी मच गई, जब दामाद ने अपनी सास का ब्लेड से गला काटने की कोशिश की. हालांकि इस घटना में सास की जान तो बच गई लेकिन ब्लड की धार से गला कटने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घायल सास गीता देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गीता देवी की बेटी हिना कुमारी ने सदर अस्पताल में बताया कि उसके पति नीरज ने ब्लेड से उसकी मां का गला काट दिया है. वह उसकी मां को अपने घर से जाने के लिए बोल रहा था. जब उसकी मां ने जाने से इंकार कर दिया तो उसने धक्का देना शुरू किया और छुपा कर रखे ब्लड से उसका गला काट दिया. अपनी मां को बचाने में हीना का हाथ भी जख्मी हो गया है. घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

दोबारा शराब पीने के मामले में एक को जेल

दरौंदा. शराब पीकर हंगामा कर रहे दो नशेड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाप्रभारी ने बताया कि दोबारा शराब पीने के मामले में कोडारी खुर्द गांव से राकेश कुमार सिंह व पहली बार शराब पीने के मामले रामगढ़ा गांव से एक नशेड़ी दिलीप राम हंगामा कर रहा था. हंगामा कर रहे दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया.

शराब के साथ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हसपुरा. हसपुरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोईलवां मोड़ से तीन लीटर देशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अजय शंकर कुमार ने बताया कि सूचना मिली की शराब के साथ दो युवक कोईलवां गांव की ओर से आ रहे है. जब गश्ती पर रहे एसआइ सुमेश्वर नाथ कोईलवां मोड़ के समीप पहुंचे, तो उन्हें देखकर एक बाइक पर सवार दो युवक भागने लगे. उन्हे पुलिस बलों की सहायता से पकड़ लिया गया. जब बाइक के डिक्की की तलाशी ली गयी तो तीन लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुआ. धंधेबाजों की पहचान गोह निवासी जन्टु कुमार व दधपी निवासी विनोद विश्वकर्मा के रूप में हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब पीना व रखना दंडनीय अपराध है. गिरफ्तार दोनों युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गयी.

पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

वारिसलीगंज. थाना कांड संख्या 340/23 के नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नामजद अभियुक्त थाना क्षेत्र के चकवाय गांव निवासी स्वर्गीय सौदागर यादव के पुत्र केदार यादव फरार चल रहा था. पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने दी.

लापता हुआ बिहार पुलिस का जवान, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन

मुंगेर कोतवाली थाना में क्यूआरटी में तैनात एक पुलिसकर्मी रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. जवान के लापता होने के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है वहीं परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं और एसपी से गुहार लगाई है.

सीएम ने विष्णुपद मंदिर में पूजा की

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया के विष्णुपद मंदिर गए और मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना की.सीएम ने विष्णु चरण का दर्शन किया. स्थानीय पंडा के द्वारा सीएम को विधिवत पूजा कराई गई.

गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोदावरी मोहल्ला स्थित संक्रामक अस्पताल पहुंचे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया में गोदावरी मोहल्ला स्थित संक्रामक अस्पताल पहुंचे, अस्पताल के भूखंड पर 120 करोड़ की लागत से चार तले के बनाए जाने वाले धर्मशाला का सीएम ने शिलान्यास किया. मौके पर कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि पिंडदान करने वाले तीर्थ यात्रियों को लेकर चार तले का हाईटेक धर्मशाला बनाया जाएगा, इसमें कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया में सीता पथ का किया उद्घाटन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया पहुंचे. जहां उन्होंने शहर के सीता कुंड पिंडवेदी का दर्शन किया. इसके उपरांत उन्होंने सीता कुंड के समीप बने मां सीता पथ का विधिवत्त उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया. इस दौरान उन्होंने रबर डैम का अवलोकन भी किया, साथ ही फल्गु नदी में बहते जल को देखा और अधिकारियों से कई अहम जानकारियां ली.

जहानाबाद में ट्रेन से गिरकर जख्मी हुआ युवक, पटना रेफर

जहानाबाद. गया से जहानाबाद आने के दौरान राजा राम नामक एक युवक मई हॉल्ट के पास ट्रेन से गिरकर घायल हो गया. साथ में यात्रा कर रहे हैं उसके भाई ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया. युवक के शरीर में कई जगह चोट के निशान है, वहीं सिर में गंभीर चोटें आई है. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने युवक को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है.

जहानाबाद में दामाद ने सास पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जहानाबाद में पति-पत्नी में हुआ झगड़ा बचाव करने गई सास पर दामाद ने ब्लेड से हमला करके जख्मी कर दिया. दामाद ने अपनी सास के गला पर ब्लेड मार दिया और उसे घायल कर दिया. घायल महिला को लेकर उसके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. घटना जहानाबाद शहर के महिला थाने के पास की है.

बिहार में सितंबर से फरवरी तकके लिए नियुक्त होंगे अतिथि शिक्षक

पटना. राज्य के प्लस टू स्कूलों में सितंबर से फरवरी तक के लिए कुछ खास विषयों के अतिथि शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे. विशेष रूप से अंग्रेजी और विज्ञान विषयों के शिक्षकों को रखा जायेगा. इस आशय के दिशा निर्देश गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने दिये हैं. एकेडमिक सपोर्ट के मद्दे पर उन्होंने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये.

भागलपुर में सड़क हादसा, चौकीदार की मौत

भागलपुर में एक और सड़क हादसे की घटना सामने आयी है. एक चौकीदार की मौत सड़क हादसे में हुई है. शव को मायागंज अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.

राजेंद्र सेतु : सड़क ढलाई के कारण आठ घंटे नहीं चलेंगे गाड़ियां

मोकामा में राजेंद्र सेतु के सड़क मार्ग की ढलाई को लेकर शुक्रवार रात 10 बजे से शनिवार सुबह 06 बजे तक आठ घंटे परिचालन बाधित रहेगा. जबकि ट्रेन का परिचालन रात्रि 10 बजे से 24 घंटे तक धीमी रफ्तार में कराया जायेगा. सेतु पर भारी वाहनों का परिचालन तकरीबन पांच साल से बंद है. सेतु के जर्जर होने को लेकर दोनों ओर हाइट गेज लगा दिया गया था. पिछले छह माह से नये सिरे से सेतु का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है. इसको लेकर छोटे वाहनों का आवागमन वन वे कर दिया गया है. पुराने स्लैब को हटाकर नये स्लैब की ढलाई की जायेगी. थाना प्रभारी राकेश रंजन ने कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन नहीं हो पायेगा. दो पहिया वाहनों पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

पटना में बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली

राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों का बेखौफ चेहरा देखने को मिला है जहां गुरुवार की रात्रि करीब 09:20 बजे बुद्धा कॉलोनी थानान्तर्गत उत्तरी मंदिरी छक्कन टोला निवासी राजेश उर्फ बंगाली नामक व्यक्ति को अपराधियों ने दो गोलियां मारी है घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कोतवाली बुद्धा कॉलोनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई एवं अनुसंधान में जुट गई है.

मुजफ्फरपुर में पिकअप और बस में जोरदार टक्कर

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की सुबह एक पिकअप और बस में जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें पिकअप चालक की मौत हो गयी. घटना करजा थाना क्षेत्र का है. वहीं यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

पूर्णिया में नहर में डूबने से किशोर की मौत

पूर्णिया के जानकीनगर में बड़ी नहर में डूबने से एक 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी. गोताखोर की मदद से शव को निकाल कर सरकारी वाहन से जानकीनगर थाना लाया गया. इसके बाद जानकीनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, मृतक कार्तिक कुमार पिता मुन्ना उडांव ग्राम बंधुवा थाना बड़हराकोठी जिला पूर्णिया का निवासी था. रूपौली दक्षिण पंचायत के रमजानी गांव वार्ड नंबर दो निवासी मामा के यहां आया था. अपने भाई के साथ जेबीसी नहर के रमजानी फाटक के पास बड़ी नहर में बुधवार को नहाने गया था.जैसे वह डुबकी लगायी, उसके बाद वह ऊपर नहीं आया.डूबने से उसकी मौत हो गयी.

पटना के दानापुर में गंगा में डूबने से किशोर की हुई मौत

पटना के दानापुर अंतर्गत नासरीगंज के राजपूतना घाट पर गुरुवार को गंगा में स्नान करने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृत किशोर नासरीगंज चाई टोला का भोला राय के 15 वर्षीय मोनू कुमार था. वह अपने दो दोस्तों के साथ राजपूतना घाट पर स्नान कर रहा था. इसी दौरान पैर फिसल कर गहरे पानी में चले जाने से डूब गया और तेज धार में बह गया. मोनू को डूबते देखकर दोनों दोस्त ने शोर किया, लेकिन गंगा के तेज धारा में बह गया. दोनों दोस्त ने घटना की जानकारी मोनू के परिजनों को दी.

राष्ट्रपति भवन में भोज, दिल्ली जाएंगे नीतीश कुमार

जी20 को लेकर राष्ट्रपति भवन में भोज का आयोजन किया गया है. जिसमें देश के सभी मुख्यमंत्रियों को भी न्योता मिला है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस भोज में शामिल होने 9 सितंबर को राष्ट्रपति भवन जा सकते हैं.

भागलपुर में डेंगू के 48 और नये मरीज

भागलपुर शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को 48 नये डेंगू मरीजों की पहचान जांच के बाद हुई. जेएलएनएमसीएच में 15 और सदर अस्पताल में जांच के बाद 33 डेंगू के मरीज मिले. मायागंज अस्पताल से नौ मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गयी.

पटना में स्मैक का धंधा करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़

पटना के कंकड़बाग थाने की पुलिस ने स्मैक का धंधा करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी कार से भारी मात्रा में स्मैक भी बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि स्मैक का धंधा करने वाले गिरोह के शातिरों को पकड़ा गया है, फिलहाल छापेमारी की जा रही है. गिरोह के बाकी के सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद मामले का खुलासा किया जायेगा. फिलहाल कार्रवाई की जा रही है.

मुंगेर में छह युवकों ने महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, पांच गिरफ्तार

मुंगेर: हैवानियत की हद को पार करते हुए खड़गपुर थाना क्षेत्र के रमनकाबाद पश्चिम पंचायत के बघेल गांव निवासी छह युवकों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस मामले में पीड़ित महिला ने खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म करने वाले छह में से पांच दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया है. 

लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत

लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर बोरना गांव के समीप गुरुवार की देर शाम सड़क किनारे खड़े एक ऑटो में बालू लोड ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे ऑटो पर सवार नवाबगंज गांव के 40 वर्षीय मंटु राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि आठ लोगों के जख्मी होने की सूचना है. सभी घायल सूर्यगढ़ा क्षेत्र के बताये जा रहे हैं.

Exit mobile version