लाइव अपडेट
मुजफ्फरपुर में बच्चे से माेबाइल छीनकर भाग रहा बदमाश धराया, जमकर हुई पिटायी
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के अप्सरा मार्केट के पास मंगलवार को पार्किंग में लगी एक लग्जरी कार में मोबाइल चला रहे बच्चे से एक बदमाश ने मोबाइल छीन लिया. वह मोबाइल लेकर भाग रहा था. बच्चे के शोर मचाने पर लोगों ने उसे दबोच लिया. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी की. साथ ही उसके पास से माेबाइल बरामद की गई. मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया है. पूछताछ में उसने अपनी नाम खुर्रम बताया. वह कल्याणी बाड़ा का रहने वाला है. घटना के समय वह नशा की हालत में था. पुलिस आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
मुजफ्फरपुर के कांटी एनटीपीसी में चोरी का प्रयास रोकने पर गार्ड को गोली मारी
मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी में मंगलवार की सुबह एक अपराधी ने गार्ड को गोली मार कर दी, जिससे गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल गार्ड मीनापुर थाना के मथुराडीह निवासी सुधीर कुमार है. मामले को लेकर प्रवेंद्र सिंह सिक्योरिटी एजेंसी के सुपरवाइजर बेलाघाट सिकंदरपुर निवासी राजू कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है
मजह 1500 रुपये को लेकर हुए विवाद में दोस्त के बेटे को उतार दिया मौत के घाट
मोतिहारी के छौड़ादानो थाने के हिरमणी गांव में सात साल के मासूम की हत्या करने वाले तीन बदमाश पकड़े गये. उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून लगे चाकू के अलावा खून से सना जैकेट, टी-शर्ट व फुलपैंट बरामद हुआ है. गिरफ्तार बदमाशों में रशीद उर्फ ओवैशी, निरोध उर्फ नुसल होदा व राशीद अनवर शामिल है. तीनों बदमाश छौड़ादानों के रहने वाले हैं. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने मंगलवार शाम प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 48 घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन कर तीन बदमाशों को पकड़ा गया है. तीनों ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
हाइकोर्ट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को मिली जमानत
पटना हाइकोर्ट ने जमीनी विवाद में अभियुक्त बनाये गये सिवान पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की नियमित जमानत दे दी . इस मामले में ओसामा अभी जेल में था. न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्रा की एकलपीठ ने ओसामा द्वारा दायर नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया. मोतिहारी के सैयद फरहान अहमद ने प्राथमिकी दर्ज करा कर ओसामा पर यह आरोप लगाया था कि मार्केट की इमारत का निर्माण कराने के दौरान ओसामा समेत एक सौ अज्ञात लोग आए और बंदूक़ से ताबड़-तोड़ फायरिंग करने लगे . ओसामा के आदेश पर सभी अभियुक्त इमारत की दीवार को गिराने लगे और उससे रंगदारी भी मांगी. ओसामा 01 नवंबर 2023 से जेल में बंद हैं . ओसामा के अधिवक्ता अभिषेक कुमार ने कोर्ट को बताया कि ओसामा को पूर्व ज़मीनी विवाद की वजह से झूठा फसाया गया है .
10 हजार का इनामी अपराधी मो. शाहबाज उर्फ चुल्हवा हथियार के साथ गिरफ्तार
मुंगेर जिले का टॉप-10 में शामिल कुख्यात अपराधी मो. शाहबाज उर्फ चुल्हवा उर्फ छोटू को पुलिस ने शहर के दिलावरपुर यादव टोला गली से गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देसी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया गया. जो रंगदारी, लूट, चोरी सहित आधे दर्जन से अधिक मामलों में फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
सीतामढ़ी में पिकअप वैन की टक्कर में बाइक सवार मां-बेटे की मौत
सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा चौक(सोनबरसा-मुजफ्फरपुर एनएच 77) स्थित सीमेंट गोदाम के पास मंगलवार को दर्दनाक हादसा में तेज रफ्तार पिकअप वैन व बाइक की टक्कर में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी गोपी सहनी की पत्नी शकुंतला देवी(62 वर्ष) एवं पुत्र शत्रुध्न सहनी(40 वर्ष) के रुप में की गयी है. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी.
पानी गर्म करने वाले रॉड के करंट से किशोर की मौत
बेतिया के मैनाटांड़ में इमर्शन रॉड के करंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई है. घटना पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के मर्जदवा बाजार की है. मिली जानकारी के अनुसार मर्जदवा बाजार निवासी राजू साह के 13 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कुमार स्नान करने के लिए इमर्शन रॉड से पानी गर्म कर रहा था. उसी दौरान वह पानी के हीटिंग को मापने की कोशिश किया और वह इमर्शन रॉड की करंट की चपेट में आ गया. इससे घटनास्थल पर झुलस कर गिर गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं किशोर की मौत को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. इधर दिव्यांशु के असामयिक मौत को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
गया जिला परिषद में अविश्वास प्रस्ताव खत्म होने के बाद पार्षद गिरफ्तार
कंचन सिन्हा, गया. जिला परिषद में अविश्वास प्रस्ताव खत्म होने के बाद पार्षद बांकेबाजार कौशल वर्मा की गिरफ्तारी हुई है. इन पर पहले से पुलिस पर हमले का भी आरोप था. इनके खिलाफ केस दर्ज था.
पूर्णिया में दादा- पोते की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पूर्णिया में दादा- पोते की हत्या कर दी गई है. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बीकोठी थाना क्षेत्र की यह वारदात है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सीवान में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
अरविंद कुमार सिंह, सीवान. सीवान-गोरखपुर मुख्य रेल खंड पर करछुई रेलवे हाल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक सीतामढ़ी के सुरसंड प्रखंड अंतर्गत बघारी गांव का रहने वाला रामजी कुमार का पुत्र राहुल कुमार (23) है. राहुल मैरवा के विजयपुर स्थित है की दुकान में काम करता था. विजयपुर में ही वह एक किराए पर कमरा लेकर रहता था. आज मंगलवार को वह करीब 9:00 बजे शौच के लिए रेलवे लाइन की तरफ गया था. रेलवे लाइन को पार करने के दौरान ही सीवान से गोरखपुर के तरफ जा रही मालगाड़ी के चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. स्थानीय लोग जब रेलवे लाइन की तरफ गए तो देखा कि ट्रैक पर एक युवक की लाश पड़ी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया. मौके पर पहुंची जीआरपी और मैरवा थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान के सदर अस्पताल में भेज दिया है. मैरवा थाना अध्यक्ष ने बताया की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है. मृतक की भी शिनाख्त कर ली गई है. फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है. आगे परिजन के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नौकरी के बदले जमीन मामले में आरोप पत्र दाखिल, ईडी ने की कार्रवाई
नौकरी के बदले जमीन मामले में आरोप पत्र दाखिल हुआ है. ईडी ने कार्रवाई की है. धन शोधन मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी सांसद बेटी मीसा भारती के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हुआ है.
छपरा में मामूली विवाद में फायरिंग, गोली लगने से दो लोग जख्मी
छपरा में मामूली विवाद में फायरिंग हुई है. इस घटना में गोली लगने से दो लोग जख्मी हो गए है. इसमें एक की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. डॉर्टर ने इन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. घटना छपरा के यह गिरी टोला की है.
राबड़ी आवास पहुंचे डी राजा, लालू और तेजस्वी से मुलाकात करने पहुंचे
डी राजा मंगलवार को राबड़ी आवास पहुंचे है. लालू और तेजस्वी से यह यहां मुलाकात करने पहुंचे है. डी राजा CPI के महासचिव हैं. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार से इनकी मुलाकात हुई थी.
बेतिया में घने कोहरे के कारण बस और ट्रक में टक्कर, कई यात्री घायल
गोपालगंज के अलावा बेतिया में भी मंगलवार को सड़क हादसा हुआ है. यहां शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज- बेतिया मुख्यमार्ग में बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हुई है. इस सड़क दुर्घटना में कई यात्री घायल है.
गोपालगंज में यात्री बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, चालक की मौत
गोविंद, गोपालगंज. यात्री बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है. ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई है. बस में सवार 10 यात्री हुए घायल हुए है. कुहासा के कारण हादसा हुआ है. एनएच-531 पर दर्दनाक हादसा हुआ है. मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना गांव के पास हादसा.
इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी पूरी, आज से एडमिट कार्ड होगा उपलब्ध
इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है. आज से एडमिट कार्ड उपलब्ध होगा. वहीं, कल से इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा का प्रवेश पत्र मुख्य परीक्षा में मान्य नहीं होगा.
नवादा में मामूली विवाद में फायरिंग, शख्स को लगी गोली
नवादा में मामूली विवाद में फायरिंगकी वारदात सामने आई है. इसमें एक शख्स को गोली लगी है. इसके बाद इसकी हालत नाजुक है. बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. शख्स का अस्पताल में इलाज जारी है.