Bihar Breaking News Live: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने रामचरितमानस विवाद पर कहा- वो सदा के लिए मिट जाएंगे

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2023 3:12 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

रामचरितमानस विवाद पर बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बांका से रामचरितमानस विवाद को लेकर कहा कि रामचरितमानस और संतों का अपमान हम कभी सहन नहीं करेंगे.ऐसा करने वाले सदा कि लिए मिट जाएंगे.

महाचंद्र प्रसाद सिंह का नामांकन आज

सारण स्नातक से बिहार विधान परिषद उम्मीदवार बने महाचंद्र प्रसाद सिंह आज अपना नामांकन कर रहे हैं. सारण में वो आयुक्त कार्यालय नॉमिनेशन के लिए पहुंचे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद रहे.

हार्डकोर महिला नक्सली ने गर्भपात की मांगी इजाजत

लखीसराय में गिरफ्तार एक हार्डकोर महिला नक्सली ने चौंकाने वाले दावे किए. उसने बताया कि संगठन के पुरूष कैसे उसे अपनी हवस का शिकार बनाते रहे. झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया जाता रहा और वो गर्भवती हो गयी. महिला नक्सली अब गर्भपात की इजाजत मांग रही है.

भागलपुर में हत्या की जांच करने पहुंची एफएसएल टीम

भागलपुर में जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मीराचक के युवक 21 वर्षीय अक्षय कुमार की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी. गुरुवार रात करीब 10.45 बजे की घटना है. हालांकि गंभीर हालत में परिवार के लोगों ने मायागंज अस्पताल में उपचार के लिए लाया. लेकिन डॉक्टरों ने अक्षय कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं शुक्रवार को हत्याकांड मामले में जांच को एफएसएल टीम व थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

उपेन्द्र कुशवाहा की Y+ सुरक्षा पर बोले संजय जायसवाल

जदयू छोड़कर नयी पार्टी बनाने वाले नेता उपेन्द्र कुशवाहा को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि यह केन्द्र सरकार और बिहार पुलिस के बीच का मामला है. इस पर किसी को सवाल नहीं उठाना चाहिए.

भागलपुर में फंदे से लटका मिला दसवीं कक्षा के छात्र का शव

भागलपुर में एक छात्र का शव फंदे से लटका मिला है. क्रिकेट मैच खेलने बोकारो जाने से पहले छात्र का शव बरामद किया गया.झारखंड क्रिकेट बोर्ड से अंडर 19 मैच खेले आकाश आनंद की मौत हुई है.

लालू यादव की बेटियों के घर पहुंची ईडी की टीम

शुक्रवार को ईडी की छापेमारी को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. लालू यादव के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. लालू यादव की बेटी चंदा, रागिनी और हेमा यादव के घर भी ED की टीम पहुंची है.

जांच एजेंसी के छापे पर राजद ने कहा, ईडी और सीबीआई से हम डरने वाले नहीं

लैंड फॉर जॉब मामले में जांच एजेंसी के छापे पर राजद ने कहा, ईडी और सीबीआई से हम डरने वाले नहीं.

कटिहार में आठ लोगों पर एसिड अटैक, चार बच्चे भी झुलसे

बिहार के कटिहार में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आठ लोगों पर एक व्यक्ति ने एसिड फेंक दिया है. इसमें चार बच्चे भी घायल हुए हैं. समेली प्रखंड के मुरादपुर पंचायत ठाकुर बाड़ी टोला का है.

भागलपुर में होटल में लगी आग

भागलपुर में शहरी इलाके में आगजनी की घटना घटी है. आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर के पास मेट्रो प्लाजा होटल में आग लग गयी.

बिहार में MLC चुनाव के लिए BJP ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

बीजेपी ने बिहार में होने वाले स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक चुनाव और उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हे.

सारण स्नातक- डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह

गया स्नातक- अवधेश नारायण सिंह

कोशी शिक्षक- रंजन कुमार

उपचुनाव

सारण शिक्षक- धर्मेंद्र सिंह

अबु दोजाना के ऑफिस में छापेमारी

ईडी ने पटना में छापेमारी की है. राजद नेता अबु दोजाना के घर और ऑफिस में ईडी की टीम ने दबिश दी है. एसपी वर्मा रोड स्थित अबु दोजाना के ऑफिस में भी ईडी की टीम ने छापेमारी की है.

लालू यादव के ठिकानों पर पहुंची ईडी

जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में अब ईडी की बड़ी कार्रवाई हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में ईडी की टीम दर्जन भर से अधिक लोगों के ठिकानों पर पहुंची है.

कांग्रेस के 5 नेताओं को नोटिस

कांग्रेस के 5 नेताओं को नोटिस भेजा गया है. इन नेताओं को अनुशासन कमिटी को एक हफ्ते में जवाब देना होगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के लिए सोशल मीडिया में भ्रामक बातें डालने के मामले में नोटिस भेजा गया है. नवीन शर्मा सिद्धार्थ क्षत्रिय, प्रभात कुमार, अरशद अब्बास, चंद्रवंशी और शकील उर रहमान को नोटिस भेजा गया है.

पटना के बेली रोड में भीषण आग

पटना के बेली रोड में भीषण आग लगी है. बेली रोड के पिलर नंबर 73 के पास कबाड़ी दुकान में आग लगी है. आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आ सका है.

पटना में RJD नेता के घर ED की रेड

पटना में RJD नेता के घर ED की रेड चल रही है. ईडी ने राजद नेता अबु दोजाना के घर पर छापेमारी की है. फुलवारी शरीफ के हारून नगर में ईडी की छापेमारी चल रही है.

सारण में पुलिस पर हमला

सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के फेनहरा गद्दी गांव में शराब के विरुद्ध छापेमारी करने गयी तरैया थाने की पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस सूचना के आधार पर फेनहरा गद्दी गांव के एक शराब विक्रेता के घर छापेमारी करने गयी थी. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस एक शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर थाने लेकर आ रही है. तभी कुछ शराब माफिया पीछे से लकड़ी का एक भारी लबादा व डंडा लेकर हमला कर देता है.

बांका में आज मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार

बांका में आज मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार होना है. इस कार्यक्रम में सूबे के राज्यपाल आ रहे हैं. इस मंदिर का निर्माण दक्षिण भारत के मंदिर के मॉडल के तर्ज पर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में स्वामी रामभद्राचार्य भी उपस्थित रहेंगे.

बिहार में अब चावल घोटाले का खुलासा

बिहार में अब चावल घोटाले का खुलासा हुआ है. बिहारशरीफ जिले में विभागीय अधिकारियों, पैक्स अध्यक्षों तथा मिलरों की मिलीभगत से चावल का गबन कर लिया गया. जांच में इसे लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं जिसके बाद अब 25 पैक्स अध्यक्षों की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है.

वर्चस्व दिखाने के लिए की थी फायरिंग, गिरफ्तार

आरा. टाउन थाना की पुलिस ने इब्राहिमनगर में होली के दिन दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करनेवाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हवाई फायरिंग कर दहशत फैलानेवाले मुन्ना महतो उर्फ उज्ज्वल को धर दबोचा है. पकड़ा गया उज्ज्वल इब्राहिमनगर निवासी सुरेश महतो का बेटा है. एसपी के निर्देश पर टाउन थाना की पुलिस ने सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ा. बताया जा रहा है कि मुहल्ले के कुछ युवकों के बीच वर्चस्व को लिए उसने फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दिया था.

बिहार विधान परिषद चुनाव: महागठबंधन अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगा

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर आज यानी शुक्रवार का दिन बेहद अहम रहेगा. महागठबंधन अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगा. तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गए हैं जहां वो लालू यादव के साथ मिलकर बड़ा फैसला ले सकते हैं.

राज्यपाल आगमन को लेकर यातायात रूट में तब्दीली

बांका. सूबे के राज्यपाल व केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री के मंदार बौंसी आगमन को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से सुबह 08:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक भागलपुर-दुमका मार्ग से बड़े वाहनों व भारी वाहनों के परिचालन को व्यवस्थित करते हुए रूट में तब्दीली की गयी है.

Next Article

Exit mobile version