Bihar Breaking News Live: पटना में दो गुटों के बीच फायरिंग, एक युवक की गोली लगने से मौत

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2023 10:47 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

रेल पटरी पर मिला जमुई के युवक का शव

धनसार. धनबाद हावड़ा रेल लाइन भूदा पटरी पर पोल संख्या 217 के समीप रविवार की सुबह जमुई जिला के चकाई स्थित लहानबगान रोड निवासी अजय कुमार साह (38) का शव मिला. सूचना पाकर धनसार पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. पुलिस के अनुसार अजय की पहचान उसके मोबाइल से हुई. सूचना पाकर उसके स्वजन धनसार थाना पहुंचे. इसके बाद एसएनएमएमसीएच में पोस्टमार्टम के दौरान शव को शिनाख्त की. स्वजनों का कहना है कि अजय अपनी बेटी से मिलने कोलकाता से कोटा जा रहा था. बताया जाता है कि उसके शरीर में गंभीर चोट के निशान हैं. हाथ और पैर भी टूटा हुआ है. रेल पटरी पर शव देखकर किसी ने डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी. शव के पास मृतक का मोबाइल बंद अवस्था में मिला. जहां मोबाइल चार्ज करने के बाद उसमें सेव नंबर से फोन करने पर उसके झरिया के रिश्तेदार ने फोन उठाया.

पटना में दो गुटों के बीच फायरिंग, एक युवक की गोली लगने से मौत

पटना में दो गुटों के बीच फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी है. घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र की है जहां इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.

शराब के साथ युवक गिरफ्तार

बेलहर. थाना क्षेत्र के लालदेहरी गांव से पुलिस ने एक युवक को 2.25 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में पुअनि विजय कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि सूचना मिली कि लालदेहरी गांव में एक व्यक्ति शराब बेच रहा है. जब मौके पर पहुंचा तो एक व्यक्ति भागने लगा. जिसे पुलिस बल के द्वारा मकई के खेत में एक युवक को एक प्लास्टिक के बोतल में शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया, जिसे न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया.

आज और कल हल्की बारिश की संभावना

भागलपुर. जिले का मौसम रविवार को शुष्क रहा. अधिकतम तापमान 35.2 व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा. पूर्वा हवा के साथ-साथ बादलों की आवाजाही जारी रही. 11 से 14 सितंबर के बीच भागलपुर में आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे, 11 से 12 सितंबर के बीच हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वा हवा चलने की संभावना है, हवा की औसत गति 10 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. तापमान में वृद्धि हो सकता है, किसान भाइयों को सलाह है कि इस दौरान आवश्यकता अनुसार फसलों में सिंचाई कर सकते हैं.

पति ने गुस्से में तोड़ा पत्नी का हाथ

मदनपुर. एक पति द्वारा गुस्से में अपनी ही पत्नी का हाथ तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल यह मामला गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के बीचकिला गांव से संबंधित है. पत्नी को पीट रहे पति से किसी तरह ग्रामीणों ने बचाकर पत्नी को सीएचसी मदनपुर में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जख्मी महिला चंदन रिकीयासन की पत्नी तेतरी देवी है. चंदन अपनी पत्नी को साइकिल साफ करने के लिए कहा. इस पर पत्नी ने ऐतराज जताया. इसके बाद पति को गुस्सा आ गया और लाठी-डंडे से पत्नी की पिटाई करने लगा. पत्नी के दाहिना हाथ पर लाठी से वार किया, जिससे उसका हाथ टूट गया.

तीन वारंटी गिरफ्तार

ओबरा. ओबरा थाने की पुलिस ने फरार वारंटियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान तीन वारंटी पकड़े भी गये. इन सभी के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया था. थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि ओबरा के जगमाल चौधरी, रमणी कुंवर और बिगनी कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

मारपीट के मामले में आरोपित पति-पत्नी गिरफ्तार

चैनपुर. स्थानीय पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मदरा गांव में छापेमारी कर मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपितों में मदरा गांव निवासी झकरी बिंद व उसकी पत्नी कौशल्या देवी बतायी जाती है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि न्यायालय द्वारा भी इन दोनों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पति-पत्नी को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

तालाब में डूबने से बालक की मौत

सौरबाजार. थाना क्षेत्र के रौता पंचायत स्थित वार्ड एक चिकनी में शनिवार की देर संध्या घर से कुछ ही दूरी पर खेलने के दौरान तालाब में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, रौता पंचायत के वार्ड एक चिकनी निवासी जीवन भगत का 12 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार शनिवार की देर शाम अपने साथी के साथ खेलने तालाब के समीप चल गया, जहां खेलने के दौरान पैर फिसलने से बालक अधिक पानी में चला गया. साथ में खेल रहे बच्चे बालक को डूबता देख हल्ला करने लगे. जब तक आसपड़ोस के लोग तालाब के समीप पहुंचते. तब तक बालक पानी में डूबकर लापता हो गया. बच्चे के डूबने की जानकारी मिलते ही तालाब के समीप ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं ग्रामीण स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब में डूबकर लापता बालक की खोजबीन करने लगे. करीब तीन घंटे खोजबीन करने के बाद तालाब में डूबकर लापता बालक को मृत अवस्था में तालाब से निकाला गया.

बिहार में चमकी बुखार से इस साल की पहली मौत

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती एक 10 साल के मासूम बच्चे की जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) से मौत हो गई है. इस साल चमकी बुखार से यह पहली मौत बताई जा रही है. बच्चे को गंभीर हालत में SKMCH के पीकू वार्ड विभाग में भर्ती कराया गया था. जांच में जेई की पुष्टि होने के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन आखिरकार सचिन ने दम तोड़ दिया.

पति ने गुस्से में तोड़ा पत्नी का हाथ

मदनपुर. एक पति द्वारा गुस्से में अपनी ही पत्नी का हाथ तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल यह मामला गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के बीचकिला गांव से संबंधित है. पत्नी को पीट रहे पति से किसी तरह ग्रामीणों ने बचाकर पत्नी को सीएचसी मदनपुर में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जख्मी महिला चंदन रिकीयासन की पत्नी तेतरी देवी है. चंदन अपनी पत्नी को साइकिल साफ करने के लिए कहा. इस पर पत्नी ने ऐतराज जताया. इसके बाद पति को गुस्सा आ गया और लाठी-डंडे से पत्नी की पिटाई करने लगा. पत्नी के दाहिना हाथ पर लाठी से वार किया, जिससे उसका हाथ टूट गया.

कार की ठोकर से वृद्ध की मौत, एक जख्मी

कलुआही. थाना क्षेत्र के बरदेपुर में जयनगर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक कार की ठोकर से 60 वर्षीय महेन्द्र सदाय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं दुर्घटना में अघनू सदाय जख्मी हो गये. घटना बीते शनिवार की देर रात की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि महेंद्र सदाय व अघनू सदाय बरदेपुर चौक से बरदेपुर स्थित अपने घर मुसहरी टोला आ रहे थे. उसी वक्त जयनगर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उन्हें ठोकर मार दी. जिससे महेंद्र सदाय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं अघनु सदाय गंभीर रूप जख्मी हो गये. ठोकर लगने के बाद कार एक खेत में लुढ़क गयी. ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ कर कलुआही थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा है कि जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी कलुआही भेज दिया गया. वहीं मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरी बस, कोई हताहत नहीं

चौतरवा. चौतरवा-रतवल मुख्य मार्ग में पतिलार एपीएचसी के समीप एक बस अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से नीचे उतर गयी. हालांकि इस दौरान किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार सुपर वीआईपी कंपनी की एक बस गोरखपुर से नरकटियागंज वापस आ रही थी. जिस दौरान अनियंत्रित होकर बस सड़क से नीचे उतर गयी. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि बस मुख्य सड़क से नीचे उतर गयी. फिर बस चालक बस को नीचे से मुख्य सड़क पर चढ़ाकर नरकटियागंज ले गया. इस संबंध में किसी भी तरह का कोई आवेदन भी नहीं मिला है. बस सुरक्षित है.

समकालीन अभियान के तहत वारंटी गिरफ्तार

रामगढ़ सदर. रविवार की अलहे सुबह करीब चार बजे समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र के लवेदहा गांव से एक एनबीडब्ल्यू वारंटी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी लवेदहा गांव निवासी राजेंद्र मलाह है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त पर न्यायालय की तरफ से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी था, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को रामगढ़ रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

नीतीश 11-12 सितंबर को जदयू के 850 से अधिक नेताओं से मिलकर लेंगे फीडबैक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 और 12 सितंबर को जदयू के 850 से अधिक संगठन नेताओं से मिलकर फीडबैक लेंगे. इसमें से 11 सितंबर को जदयू के 11 प्रमंडल प्रभारियों और 51 जिलाध्यक्षों से मिलकर फीडबैक लेंगे.

सीवान में चाकू से गोदकर युवक की हत्या

सीवान में बीती रात महावीरी अखाड़े के दौरान आपस में हुए मामूली विवाद को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. युवक की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. दो अखाड़ों में शामिल हुए युवकों के बीच बढ़े विवाद के बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. घटना शहर के मुख्य इलाके पटेल चौक पर हुई है. मृत युवक नगर थाना क्षेत्र के तुरहा टोली का रहने वाला विकास कुमार था. बताया जा रहा है कि युवक अपने साथियों के साथ अखाड़ा नंबर 2 में शामिल हो कर जेपी चौक के पास पहुंचा था. इसी दौरान अखाड़ा नंबर 8 में शामिल कुछ युवकों से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपी युवक उसे पकड़ कर पटेल चौक तक लेकर चले गए. जहां चाकू से गोदकर उसे लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद युवक के साथियों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया. रेफर के दौरान ही युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

देवघर रवाना हुए लालू-राबड़ी

राजद सुप्रीमो लालू यादव व राबड़ी देवी पटना से देवघर के लिए रवाना हुए. दोनों बाबा मंदिर जाकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.

भागलपुर में डॉक्टरों के बीच मारपीट का मामला पहुुंचा राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग

भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में डॉक्टर की बीच हुई मारपीट का मामला राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के पास पहुंच गया है. अस्पताल के कार्यरत चिकित्सक डाॅ. शशि पांडे ने इसकी शिकायत लिखित रूप में की है. एनएमसी के वेबसाइट पर डाॅ. शशि ने अपनी बातों को लिखा है. बरारी थाना में इनके खिलाफ शिकायत के साथ-साथ डाॅ शशि ने कई फोटो और जांच रिपोर्ट भी अपलोड किया है. 

पांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से शो-कॉज

पटना जिले में 11 से 16 सितंबर तक सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के प्रथम चक्र की शुरुआत होगी. अभियान के तहत पांच साल तक के 16802 बच्चेव 3398 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाये जायेंगे. इसके लिए प्रथम चक्र में 1533 टीकाकरण जगह चिह्नित किये गये हैं. डीडीसी तनय सुल्तानिया ने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर आठ सितंबर को समीक्षा बैठक की थी. बैठक में लापरवाही को लेकर बाढ़, धनरूआ, पालीगंज, फुलवारीशरीफ व दानापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा है.

पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन का भागलपुर दौरा

पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन शनिवार से भागलपुर में दौरा कर रहे हैं. शनिवार को शाहनवाज हुसैन डेंगू मरीजों का हाल जानने मायागंज अस्पताल गए थे. रविवार को अलीगंज स्थित ससीटीईटी का निरीक्षण उन्होंने किया.

जहानाबाद में रिटायर्ड कर्मी के बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के वभना गांव में पशुपालन विभाग के रिटायर कर्मचारी कृष्ण प्रसाद के घर से सोने की ज्वेलरी और नगद की चोरी की घटना सामने आई है. उनके बेटे ने बताया कि मामले का खुलासा तब हुआ जब वह आज इंटरसिटी से जहानाबाद लौटा और फिर अपने गांव पहुंचा. बेटा शशि कुमार ने बताया कि गुरुवार को वह इंटरसिटी से बारुण गया था, और आज लौटा तो चोर घटना को अंजाम दे चुके थे. शशि कुमार उर्फ चिंटू की मानें तो घर में उसके भाभी के 5 से 6 लाख के गहने थे जबकि पिताजी के कुछ पैसे कैश घर में पड़े थे. मामले की सूचना टाउन थाने की पुलिस को दी गई है.

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद व राबड़ी देवी आज पहुंचेंगे देवघर

बांका. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव आज रविवार को पूजा-अर्चना के लिए देवघर बाबाधाम पहुंच रहे हैं. इसको लेकर बांका में राजद के जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिले के वरीय नेतागण व पार्टी के अधिकारियों से देवघर पहुंचने की अपील की है.

सुपौल में कोसी नदी में गिरी लड़की लापता

सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र के बौरहा पंचायत के खानपुर वार्ड नंबर 04 में शुक्रवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान एक 12 वर्षीया बालिका का पैर फिसल जाने के बाद कोसी नदी में लापता हो गयी. बताया जाता है कि बौरहा पंचायत के वार्ड नंबर 04 निवासी चंद्रकांत राय की 12 वर्षीया पुत्री उपासना कुमारी जन्माष्टमी की मूर्ति विसर्जन में शामिल हुई थी. जहां उसका पैर फिसल जाने के बाद वे कोसी नदी के गहरे पानी में चली गयी और लापता हो गयी. 

भाजपा विधायक का परिजन शराब की खेप के साथ गिरफ्तार

यूपी से शराब की खेप लेकर आ रही क्रेटा कार को गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने कररिया जीन स्थान के पास पकड़ लिया. कार के साथ जादोपुर थाने के ख्वाजेपुर गांव के रहने वाले स्व बबन सिंह के पुत्र अशोक सिंह को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि अशोक सिंह भाजपा विधायक कुसुम देवी का परिजन है.

गोपालगंज में बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत

देवरिया. लार कस्बा चौकी के समीप शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि नगर के सोनराबारी निवासी सरवन प्रजापति व बादशाह खान मोपेड पर बैठकर जा रहे थे. इस बीच विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार ने मोपेड में ठोकर मार दी. दोनों मोपेड सवार सड़क पर गिर गये. सरवन प्रजापति के सिर से काफी मात्रा में खून बह रहा था. कस्बा चौकी की पुलिस ने उन्हें तत्काल सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया. परंतु, वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

समस्तीपुर में अपहृता बरामद

समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर पटना से एक अपहृता को बरामद किया है. हालांकि आरोपित अभी भी फरार है. इधर, अपहृता की बरामदगी के बाद पुलिस ने मेडिकल जांच के साथ न्यायालय में बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गयी. गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले एक गांव के व्यक्ति ने ओपी में आवेदन देकर पुत्रवधू का अपहरण करने लेने की प्राथमिक दर्ज करायी थी.

निरीक्षण मे अनुपस्थित मिले 182 शिक्षकों से डीपीओ ने किया जवाब-तलब

मोतिहारी. जिले के विभिन्न विद्यालयों के 182 शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटौती होगी. ये शिक्षक पदाधिकरियों के निरीक्षण के दौरान विद्यालय से विना सूचना के अनुपस्थित मिले है. डीपीओ स्थापना साहेब आलम में ऐसे चिन्हित शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटौती करते हुए जवाब -तलब किया है. 

समस्तीपुर में वज्रपात से किसान की मौत

समस्तीपुर के हसनपुरा में दूधपूरा के समीप सब्जी तोड़ने गए खरहैया के राजकुमार पासवान की वज्रपात से मौत हो गयी. परिजन उसे डॉक्टर के पास ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

प्रखंड मुख्यालयों पर 11 को भाकपा का प्रदर्शन

भाकपा केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ और सभी भूमिहीनों को पांच डिसमिल वासरहित आवासीय जमीन देने की मांग को लेकर 11,12 व 13 सितंबर को सभी प्रखंड सह अंचल मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी. पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने इस बात की जानकारी दी.उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इस नौ साल के कार्यकाल में देश में महंगाई व बेराेजगारी बेतहाशा बढ़ गयी ह

भागलपुर और जमुई में ठनके की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत

भागलपुर और जमुई में मौसम बदला तो आकाश से मौत उतरी. ठनके की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गयी. जमुई के सोनो में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो लोगों की जान गयी जबकि तीन लोग झुलस गए. वहीं भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत खरीक प्रखंड के मैरचा में ठनके की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गयी.

Exit mobile version