11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News : मनेर में जमीनी विवाद में चाकू मार कर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस

Bihar Breaking News : बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar सेक्शन को...

लाइव अपडेट

मनेर में जमीनी विवाद में चाकू मार कर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस

मनेर में जमीनी विवाद में चाकू मार कर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस, अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं.

नरेंन्द्र मोदी का जादू अब खत्म हो चुका है

आचार संहिता उल्लंघन के 2009 के एक मामले में पेशी के लिए जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव सुपौल पहुंचे. पप्पू यादव के साथ उनकी पत्नी रंजीत रंजन भी मौजूद थीं. रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद हैं. कोर्ट में पेशी के बाद पूर्व सांसद व जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी का जादू अब खत्म हो चुका है. 2009 में जनता ने जिस आधार पर उनके ऊपर भरोसा किया वो अब टूट चुका है.

दानापुर में सड़क हादसा, एक महिला की मौत 

दानापुर के लखनी बीघा में ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा. महिला की मौत.

कैमूर में खेल-खेल में चली गयी छोटे भाई की जान

कैमूर में खेल-खेल में एक युवक की जान चली गई. घर के अंदर रखे अवैध पिस्टल से छोटा भाई खेल रहा था, तभी पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली बड़े भाई को जा लगी. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. घटना भभुआ थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 की है.

राशि फर्जी बैंक खाते में जमा कराने पर हाईकोर्ट ने मांगा ब्यौरा 

गोपालगंज के मतैया ग्राम पंचायत में मुखिया और पंचायत रोजगार सेवक की मिलीभगत से मनरेगा योजना की राशि फर्जी बैंक खाता में जमा कराने का मामला, पटना हाईकोर्ट ने डीएम को दो सप्ताह में कार्रवाई का ब्यौरा जमा कराने के दिए निर्देश.

कोर्ट ने नगर निगम को दुकानों का ब्यौरा मांगा 

पटना हाईकोर्ट ने राजधानी के कदमकुआं वेंडिंग जोन के निर्माण में देरी के मामले पर की सुनवाई, कोर्ट ने नगर निगम को संचालित दुकानों के सम्बन्ध में ब्यौरा अगली सुनवाई में पेश करने का निर्देश दिया.

ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत

सारण- दाउदपुर के सोनिया ढाला के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत, सीवान जिला के शंभूपुर निवासी शहंशाह आलम के रूप में हुई युवक की पहचान.

मधुबनी में पुलिस पर उग्र भीड़ का हमला

मधुबनी में पुलिस पर उग्र भीड़ का हमला. झड़प और पथराव में 4 पुलिसवाले जख्मी. झंझारपुर में विवाहिता की हत्या पर बवाल.

पटना के गर्दनीबाग में शिक्षकों का प्रदर्शन खत्म

पटना के गर्दनीबाग में शिक्षकों का प्रदर्शन खत्म हो गया है. राज्यकर्मी बनाने समेत कई मांगों को लेकर मंगलवार सुबह से शिक्षक प्रदर्शन कर रहे थे. मुख्यमंत्री के बातचीत के आश्वासन के बाद प्रदर्शन को खत्म करने का फैसला लिया गया.

लोकसभा चुनाव में इनकी फ़ैक्ट्री बंद होने वाली है

पटना- चार्जशीट मामले पर बोले तेजस्वी यादव. 'जब से सरकार बनी है तब से कार्रवाई जारी है'. 'हम तो अंदेशा एक माह पहले ही जता चुके थे'. 'BJP में डर का माहौल है, यह बड़का झूठा पार्टी है'. 'लोकसभा चुनाव में इनकी फ़ैक्ट्री बंद होने वाली है'.

शिक्षकों की समस्याओं को राज्य सरकार सुनेगी

पटना- शिक्षकों की मांग पर बोले तेजस्वी यादव. 'शिक्षकों की समस्याओं को राज्य सरकार सुनेगी'. 'गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर ठोस कदम उठाएंगे'.

कई युवा नेता वीआईपी में हुए शामिल 

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को आयोजित मिलन समारोह में छात्र नेता निशांत सिंह, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष (छात्र प्रकोष्ठ), जदयू, युवा नेता रौशन सहनी तथा प्रिया सिंह ने अपने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ वीआईपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वीआईपी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जी इन सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.

पटना में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े छात्र को मारी गोली

पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र आज एक छात्र को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली उसके पैर में लगी है. जख्मी छात्र को ईलाज के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों से करीब 70,000 रुपए की लूट

भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा गांव के बांध पर हथियारबंद बदमाशों ने प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों से करीब 70,000 रुपए लूट लिये. इसको लेकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. बताया जाता है कि कर्मचारी साप्ताहिक लोन की राशि सेमरा गांव से वसूल कर वापस लौट रहा था. तभी हथियार से लैस अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया.

नवादा में किशोरी को सांप ने काटा, मौत 

बिहार के नवादा स्थित सोमनाथ मंदिर में किशोरी को सांप ने काटा. पेड़ के पास कर रही थी पूजा.

बिहार माल सेवा कर संशोधन विधेयक पारित

बिहार माल सेवा कर संशोधन विधेयक पारित. विधानसभा में हंगामे के बीच विधेयक पारित.

जनता सब देख रही है

बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा स्पीकर ने कहा, 'जनता सब देख रही है'

बीजेपी को बिहार के विकास की चिंता नहीं

सदन में BJP के हंगामे पर बोले तेजस्वी यादव. 'बीजेपी को बिहार के विकास की चिंता नहीं है'. 'केवल हंगामा करना इनका काम रह गया है'. 'बीजेपी के कोई नेता तार्किक बात नहीं करते हैं'.

सीतामढ़ी में गीदड़ के आतंक से इलाके के लोग सहमे

सीतामढ़ी में गीदड़ के आतंक से इलाके के लोग सहमे हुए हैं. यहां घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर अचानक जंगल से भटक कर आए गीदड़ ने हमला कर दिया. इस हमले में पांच बच्चों समेत कुल 6 लोग जख्मी हो गए हैं. घटना परिहार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है.

सरकारी स्कूल के क्लासरूम में मिला युवक का शव

बिहार के बगहा के रामनगर के साबुनी में प्राथमिक विद्यालय में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. दूसरी तरफ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

विधान परिषद की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

काफी हंगामे के बाद विधान परिषद की कार्यवाही शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के एमएलसी विधान परिषद के वेल में बैठ गये और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. बीजेपी एमएलसी के हंगामे को देखते हुए विधान परिषद की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी. 

गया में नकली दवा और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट जब्त

गया. बिहार के गया में नकली दवा और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की बरामदगी की गई है. विभिन्न कंपनियों के नाम पर नकली प्रोडक्ट्स बनाने का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा था. संबंधित कंपनी के पदाधिकारी के द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी. जिसके बाद छापेमारी हुई और बड़ी मात्रा में नकली प्रोडक्ट को जब्त किया गया है.

गया में स्कूल बस और पिकअप वैन की टक्कर

गया में स्कूल बस और पिकअप वैन की टक्कर हो गई है. इस घटना में 10 स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं. बच्चों को मामूली चोट आई है. स्कूल बस और पिकअप के बीच आमने-सामने की टक्कर के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों की काफी भीड़ मौके पर जुट गई.

हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित.

मौसम विभाग ने किया अलर्ट 

अगले 3 घंटों में पटना, समस्तीपुर, सारण और वैशाली जिलों के एक दो स्थानों पर बारिश के साथ वज्रपात होने व बिजली चमकने की संभावना है.

स्वच्छता परिक्रमा पर निकली पटना नगर निगम की टीम

पटना नगर निगम के अभियान मेरा शहर मेरी जवाबदेही के तहत सभी वार्डो में मैनहॉल की मरम्मत के लिए पैदल यात्रा स्वच्छता परिक्रमा शुरू की गई. शहर में टूटे एवं खुले मैनहोल की शिकायत दूर करने के लिए पटना नगर निगम द्वारा शुरू यह विशेष अभियान हर वार्डों में चलेगा.

बगहा के सबुनी प्राथमिक विद्यालय में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

बगहा के सबुनी प्राथमिक विद्यालय में एक युवक का शव मिला है. बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर मारपीट के गहरे निशान हैं. उसकी पहचान सबुनी निवासी सुभाष बैठा के रुप में हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

मंत्री विजय चौधरी का बयान, नियोजित शिक्षक प्रतिनिधियों से बात करेंगे नीतीश कुमार

बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्यकर्मी के दर्जे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे नियोजित शिक्षक के प्रतिनिधियों से बात सीएम नीतीश कुमार बात करेंगे.

नालंदा के हरनौत में बीस हजार रिश्वत लेते राजस्वकर्मी गिरफ्तार

नालंदा के हरनौत में बीस हजार रिश्वत लेते एक राजस्वकर्मी को गिरफ्तार किया गया है.

शिक्षकों के समर्थन में उतरे जदयू एमएलसी संजीव सिंह, कहा- सरकार को माननी चाहिए मांग

बिहार में आंदोलन कर रहे शिक्षकों के समर्थन में जदयू एमएलसी संजीव सिंह भी उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को उनकी मांगों को मानना चाहिए. इसके साथ ही, नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाना चाहिए.

बक्सर में बारिश से शहर के कई इलाकों के घरों में घुसा पानी

बक्सर में बारिश से शहर के कई इलाकों के घरों में पानी घुसा गया है. शहर में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है.

शेखपुरा में कांवरियों से भरी कार ने मंदिर के बाहर चार लोगों को रौंदा, एक की मौत

शेखपुरा में सोमवार की रात नगर क्षेत्र के एकसारी बीघा वार्ड 32 में महावीर मंदिर के पास बैठे लोगों को तेज रफ्तार कांवड़िया वाहन ने कुचल दिया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद कांवड़िया वाहन को चालक लेकर वहां से भाग निकला.

भारी बारिश के कारण बिहार से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेन रद्द

उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. बिहार से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें को रद्द किया गया है. ट्रेनों में मुख्य रुप से बरौनी अंबाला एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, सरयू जमुना एक्सप्रेस, कामाख्या कटरा एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है.

हाजीपुर में सास ने दामाद के जिंदा जलाया, गोरी बेटी के लिए काला दामाद नहीं था पसंद

हाजीपुर में एक सास ने अपने दामाद को पेट्रोल छिड़कर जिंदा जला दिया है. इस घटना में दामाद 75 प्रतिशत तक जल गया है. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला को गोरी बेटी के लिए काला दामाद नहीं था पसंद. जबकि बेटी ने लव मैरिज किया था. लड़की मां इससे नाराज थी.

खगड़िया में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

खगड़िया में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे थे. गोली लगने के कारण युवकी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के बड़ी कोठिया की है.

RJD MLC सुनील कुमार सिंह का बड़ा बयान, हम मरते दम तक राजद और लालू प्रसाद के साथ

RJD MLC सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हमारे नेता राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव हैं. उनका साफ कहना था कि बयान देने के लिए जिन्हें अधिकृत किया गया है. वह व्यक्ति ही बयान देगा. इस कारण से हम अब न हां बोलेंगे और न ना. हम देश-विदेश में घूमते हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं और लगता है कि हमारे पोस्ट का कोई गलत फायदा उठा रहा है, तो उसे हम तुरंत डिलिट भी कर देते हैं. हम मरते दम तक राजद और लालू प्रसाद के साथ हैं और रहेंगे.

राजद सुप्रीमो लालू यादव दादा बनने की खुशी में देंगे भोज

दादा बनने की खुशी में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव राबड़ी आवास पर भोज देंगे. इसमें राज्य के सभी बड़े नेता, विधायक, विधान पार्षद व कई माननीय शिरकत करेंगे. अभी तिथि तय नहीं की गयी है. बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इसी साल मार्च में पिता बने हैं. उस दौरान लालू प्रसाद की तबीयत खराब चल रही थी. इस कारण कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ था.

मुजफ्फरपुर में दहेज में तीन लाख नहीं देने पर महिला को मारपीट कर घर से निकाला

मुजफ्फरपुर में सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर में दहेज में तीन लाख व बाइक नहीं देने पर महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. पीड़िता ने मेडिकल ओपी में अपना बयान दर्ज करवाया है. इसमें उसने बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजे घर में खाना बना रही थी. उसी समय उसके सास-ससुर आकर मारपीट करने लगे और देवर-देवरानी व उसके बेटे ने उसे धक्का मार घर से निकाल दिया. उसके पति राकेश सहनी बॉम्बे में काम करते हैं.

पटना से गुजर रहा मानसून का ट्रफ लाइन, कई जिलों में बारिश व वज्रपात का अलर्ट जारी

बिहार में मॉनसून अभी कमजोर है. इस बीच पटना से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसके प्रभाव से उत्तरी और पूर्वी बिहार में अच्छी बारिश के आसार हैं. वहीं दक्षिण बिहार में कई स्थानों पर वज्रपात की आशंका है. आइएमडी ने इसको लेकर सतर्क किया गया है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार के पूर्वी क्षेत्र में कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बिहार के कई इलाके में छिटपुट बारिश हो सकती है. इधर रविवार-साेमवार की सुबह तक पूर्वी बिहार में करीब आधा दर्जन स्थानों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गयी है. हालांकि प्रदेश के अधिकतर इलाकों में करीब 16 जिलों में नाम मात्र की भी बारिश नहीं हुई है. करीब आठ जिले में सामान्य से कम बारिश हुई है. बिहार में अभी तक सामान्य से 31 फीसदी कम 189 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. सामान्य तौर पर इन दिनों तक 275 मिलीमीटर बारिश हुआ करती है.

बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दूसरे विपक्ष करेगा भारी हंगामा, भाजपा ने तैयार की रणनीति

बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय मॉनसून सत्र सोमवार को हंगामे के साथ शुरू हो गया. सत्र के पहले दिन विधानसभा की कार्यवाही मात्र 20 मिनट चली. अध्यक्ष के संबोधन के तत्काल बाद विपक्ष ने परंपरा का हवाला देते हुए चार्जशीटेड उपमुख्यमंत्री की सदन में मौजूदगी पर एतराज जताते हुए हंगामा किया. इसके साथ ही, भाजपा बिहार में शिक्षक भर्ती से लेकर भ्रष्टाचार तक के मुद्दों पर सरकार को घेरने की फिराक में हैं. ऐसे में समझा जा रहा है कि सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे से भरा होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें