Bihar Breaking News Live: चलती ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में भर्ती

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2023 9:18 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

चलती ट्रेन में महिला ने बेटे को दिया जन्म, सदर अस्पताल में भर्ती

ट्रेन संख्या-15530 आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली सहरसा जन साधारण एक्सप्रेस में शनिवार को महिला ने बच्चे को जन्म दिया. बेतिया के आसपास महिला को चलती ट्रेन में ही प्रसव शुरू हो गया था. जिसकी सूचना मुजफ्फरपुर आरपीएफ को दी गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव के निर्देश पर मेरी सहेली की टीम ट्रेन आने से पहले जंक्शन पर मुस्तैद हो गयी. जंक्शन पर ट्रेन आने के बाद मेरी सहेली टीम ने महिला और बच्चे को मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जच्चा और बच्चा दोनों ठीक है

भवन निर्माण विभाग के एसडीओ को अपराधियों ने मारी गोली

जहानाबाद शहर से गया जाने वाली सड़क पर नौरू के पास सड़क लुटेरों ने मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलया गांव के रहने वाले कुमुद रंजन अरवल जिले में भवन निर्माण विभाग में एसडीओ को गोली मार दी. लुटेरों ने नौरु के पास उनको रोक कर लूटपाट की कोशिश की जिसका उन्होंने विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मारी दी. घायल कुमुद रंजन सड़क पर मदद की इंतजार में थे तभी वहां से बाइक से गुजर रहे अमित कुमार की नजर पड़ी. अमित ने घायल को जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां आने पर डॉक्टरों ने बताया कि कुमुद को गोली लगी है. डॉक्टरों की देखरेख में एसडीओ का इलाज जारी है.

नशे में हंगामा कर रहा युवक पिस्टल के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर जिले की फकुली ओपी पुलिस ने नशे की हालत में ढोढ़ी पुल के पास फोरलेन पर हंगामा कर रहे एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान वैशाली जिले के बेलसर ओपी के कटारू चौक निवासी संजय कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपी ने लाइसेंसी पिस्टल होने की बात कही. लेकिन पिस्टल के लाइसेंस का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. ओपी प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

उत्पाद विभाग की टीम ने 12 पेटी अंग्रेजी शराब किया बरामद 

सिवान के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सरहरी चंवर स्थित रणधीर सिंह उर्फ पप्पू सिंह के झोंपड़ी से 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया. इस मामले में स्थल से उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने शराब के साथ तस्कर प्रिंस सिंह उर्फ भीम को गिरफ्तार कर ले गयी. उसके खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज हैं.

गोपालगंज में पुल से नीचे गिरी कार, एक महिला की मौत 

कानपुर से दरभंगा जाने के दौरान गोपालगंज में चलती कार पुल से नीचे गिर गई. यह हादसा सिधवलिया थाना क्षेत्र के मधुबनी के पास हुआ, हादसे में एक महिला की मौत हो गई है.

सीएम ने पावापुरी में निर्वाण महोत्सव का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नालंदा के दौरे पर हैं. यहां सीएम ने पावापुरी में निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन किया है. 12 नवंबर को यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.

कैमूर में महिला के साथ दबंगों ने की मारपीट, अस्पताल में इलाज जारी

कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के पास शनिवार को दुर्गावती नदी के किनारे एक महिला को असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया. बेहोशी की हालत में घायल महिला को ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायल महिला बालीपुर चिलबिली गांव के संजय बिंद की पत्नी भगमानो देवी बतायी जाती है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि महिला सुबह में नदी की तरफ नित्य क्रिया के लिए गयी थी, उसी वक्त असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया.

सीएम नीतीश कुमार पहुंचे पावापुरी मंदिर, महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार पावापुरी मंदिर पहुंच चुके है. यहां वह महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी में आज से महोत्सव का आयोजन होगा. यह आयोजन पावापुरी भगवान महावीर विज्ञान संस्थान की ओर से हो रहा है.

लैंड फॉर जॉब मामले में अमित कात्याल की पेशी, ED ने आरोपी की मांगी रिमांड

लैंड फॉर जॉब मामले में अमित कात्याल की पेशी हुई है. ED ने आरोपी की रिमांड मांगी है. इन्हें इससे पहले गिरफ्तार किया गया था. मालूम हो कि नौकरी के बदले जमीन मामले में ED की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन

देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इस दौरान वित्त मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे.

बिहार में मौसम का बदला मिजाज, तापमान में गिरावट दर्ज

बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कई जिलों के तापमान में गिरावट हुई है. सुबह लोगों को कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, प्रदूषण में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

सूरत रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, भागलपुर के अंकित सिंह की मौत

सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई है. इसमें भागलपुर के अंकित सिंह की मौत हो गई. यह लोदीपुर थाना क्षेत्र के जमसी गांव के रहने वाले थे. मालूम हो कि अभी कई लोग छठ के मौके पर बिहार आ रहे हैं. वहीं, इस भगदड़ में कई लोग बेहोश हुए है.

सूरत रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, कई बेहोश, बिहार आने वाले यात्रियों की है भीड़

गुजरात के सूरत में स्थिति रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई है. इसमें कई लोग बेहोश हो गए. बता दें कि यहां छठ पर्व के मौके पर बिहार आने वाले यात्रियों की भीड़ है. वहीं, बताया जा रहा है कि यहां छपरा के एक यात्री की मौत हो गई है. हांलाकि, इसकी अभी तक पुष्टी नहीं हुई है.

नालंदा में अपराधियों ने बुजुर्ग को मारी गोली, घायल का अस्पताल में इलाज जारी

नालंदा में अपराधियों ने बुजुर्ग को गोली मार दी है. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना सिलाव थाना क्षेत्र के जिंदा विगहा गांव की है. बताया जाता है कि जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.

बेगूसराय में सड़क हादसे में महिला की मौत, दो घायल

बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र के पपरौर गांव के पास एनएच 31 में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है. जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल है. इनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

गया में बच्चों से भरी बस पलटी, कई घायल

गया के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई है. इसमें कई बच्चे घायल है. इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी में आज से होगा महोत्सव, सीएम नीतीश कुमार करेंगे शुभारंभ

भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी में आज से महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार इसका शुभारंभ करेंगे. यह महोत्सव नालंदा के पावापुरी भगवान महावीर विज्ञान संस्थान में आयोजित किया जा रहा है.

आरा में वाहन चोर गिरोह का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार

आरा में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पांच अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही चार पहिया वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया है.

पटना में दिवाली से पहले सजा बाजार, जमकर खरीदारी कर रहे लोग

पटना में दिवाली से पहले बाजार सज चुका है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे है. दीपक और चाइनीज लाइटों का बाजार सजा है. वहीं, भीड़ के कारण लोगों को जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है.

पटना के रहनेवाले जेइ को सहरसा में मारी गोली, घायल का अस्पताल में इलाज जारी

पटना के रहनेवाले जेइ को सहरसा के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगर गंज स्थित चौधरी टोले के समीप अपराधियों ने गोली मार दी है. घायल का अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

शिक्षक बहाली के दूसरे चरण में बढ़ी रिक्तियां, एक लाख से अधिक शिक्षकों की होगी बहाली

शिक्षक बहाली के दूसरे चरण में रिक्तियां बढ़ गई है. अब एक लाख 22 हजार शिक्षकों की बहाली ली जाएगी. इससे पहले बीपीएससी की ओर से 69.706 पदों पर शिक्षकों की भर्ती ली जा रही थी.

Exit mobile version