Bihar Breaking Live: बक्सर के रघुनाथपुर में नार्थ ईस्ट एक्स पलटी, छह की मौत, हेल्पलाइन नंबर जारी
Bihar Breaking News Live: बिहार में दानापुर रेल मंडल के पटना-डीडीयू रेलखंड पर रघुनाथपुर स्टेशन के समीप डुमरांव और बिहिया के बीच आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) बेपटरी हो गई. हादसे में अब तक छह लोगों की मौत और 70 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया है. अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
मुख्य बातें
Bihar Breaking News Live: बिहार में दानापुर रेल मंडल के पटना-डीडीयू रेलखंड पर रघुनाथपुर स्टेशन के समीप डुमरांव और बिहिया के बीच आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) बेपटरी हो गई. हादसे में अब तक छह लोगों की मौत और 70 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया है. अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…
लाइव अपडेट
Tweet
यात्रियों को लेकर आरा पहुंची विशेष ट्रेन
रघुनाथपुर में हादसे के बाद रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर एक विशेष ट्रेन यात्रियों को लेकर आरा पहुंची. घायलों को पटना, बक्सर और बनारस में इलाज के लिए भेजा जा रहा है. बुरी तरह पलट चुके डिब्बों को काटकर घायलों को बाहर निकालने का काम जारी है. पटना-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर चलनेवाली ट्रेनों को क्यूल और बनारस की तरफ से चलाया जा रहा है. अधिकतर ट्रेनों को गया के रास्ते भेजा जा रहा है. एनडीआरएफ की तीन टीमें और एसडीआरएफ की तीन टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है. एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है. स्थानीय पुलिस समेत आम लोगों को मौके से हटा दिया गया है.
रेल हादसा: चार की मौत, 60 से अधिक घायल
रेल हादसे को लेकर बक्सर के जिलाधिकारी ने अपडेट करते हुए कहा है कि इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 लोगों का ईलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ घायलों की स्थिति गंभीर है, जिनको पटना और बनारस भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे और जिला प्रशासन मिलकर राहत का कार्य चला रहे हैं. स्थानीय लोगों की भी मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि हादसे का कारण अभी साफ नहीं है. हमारी पहली प्राथमिकता अभी राहत कार्य पर है. पटना से एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गयी है. घायलों को लेकर पटना रवाना हो रहे हैं. पटना से आपदा प्रबंधन विभाग की टीम भी रघुनाथपुर रवाना हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर पीएमसीएच, आइजीआइएमएस और पटना एम्स में 10-10 बेड रिजर्व कर दिये गये हैं. इन तीनों अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बेड को रिजर्व किया गया है.
रघुनाथ स्टेशन के पास नार्थ ईस्ट ,12506 जो दिल्ली से
तीनसुखिया जा रही थी बेपटरी हुई
PNBE - 9771449971
DNR - 8905697493
ARA - 8306182542
COML CNL - 7759070004
Prayagraj
0532-2408128
0532-2407353
0532-2408149
Fatehpur
05180-222026
05180-222025
05180-222436
Kanpur
0512-2323016
0512-2323018
0512-2323015
Etawah
7525001249
Tundla
05612-220338
05612-220339
05612-220337
Aligarh
0571-2409348
दानापुर और मुगलसराय से रवाना हुई राहत ट्रेन, तेजस्वी ने की डीएम से बात
दानापुर और मुगलसराय से रेलवे प्रशासन ने राहत यान भेजा है. कहा जा रहा है कि आधे घंटे के अंदर दानापुर डीआरएम मौके पर पहुंच जायेंगे. इधर घायलों को पटना और बनारस भेजने की बात कही जा रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि घटना की जानकारी जेपी नड्डा और अन्य केंद्रीय नेताओं को दे दी गयी है. इधर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बक्सर प्रशासन से बात की है और राहत कार्य को लेकर आवश्यक निर्देश दिया है.
हेल्पलाइल नंबर जारी, पटना एम्स अलर्ट
पटना का नंबर 9771449971 और दानापुर का नंबर है 8905697493. आरा का नंबर 8306182542 और कॉमन नंबर है 7759070004. बक्सर एसडीएम ने अनुमंडल अस्पताल और सदर अस्पताल के साथ साथ निजी डॉक्टरों को भी इलाज के लिए आगे आने की अपील की है. उन्होंने निजी एम्बुलेंस चालकों से भी अपील की है. इधर पटना के पीएमसीएच प्रशासन ने तमाम डॉक्टरों को अस्पताल बुलाया है. बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया है कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी है. राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. इधर पटना एम्स को अलर्ट कर दिया गया है. घायलों को एम्बुलेंस से पटना एम्स लाया जा रहा है. बक्सर के सांसद अश्वनी चौबे ने बयान जारी कर कहा है कि वो नौगछिया से रघुनाथ पुर के लिए चल दिये हैं. आरपीएफ के डीआईजी और दानापुर के डीआरएम मौके पर पहुंचे. 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से संबंधित हेल्प डेस्क यात्री सुविधा के लिए बरौनी स्टेशन पर खोले गए है.
बक्सर के पास ट्रेन हादसा, नार्थ ईस्ट पटरी से उतरी
बक्सर के पास ट्रेन हादसा. रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास नार्थ ईस्ट के 6 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. ट्रेन दिल्ली से गोवाहाटी के तिनसुकिया जा रही थी. अब तक चार यात्री की मौत होने की सूचना नहीं है, जबकि 60 से 70 लोग घायल हुए हैं. अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. स्थानीय लोग राहत कार्य में जुट गये हैं. घायलों को डिब्बों से बाहर निकाला जा रहा है. प्राथमिक उपचार केंद्र और सदर अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है. रेलवे के अधिकारी अब तक नहीं पहुंचे हैं. एक यात्री का पैर कट जाने की सूचना आ रही है. जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बक्सर एसपी दुर्घटना स्थल पर खुद राहत कार्य को देख रहे हैं. जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है. अंधेरे की वजह से राहत कार्य में परेशानी हो रही है. घायलों को पीएमसीएच पटना भेजा जा रहा है. पटना से रेवले के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. रेलवे ने हादसे की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है.
मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
नारायणपुर. मधुरापुर के पंकज यादव ने भवानीपुर ओपी में मारपीट का आरोप लगाते हुए पांडव कुमार, सौरव कुमार व अन्य तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी है. ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि भवानीपुर पुलिस छानबीन कर रही है.
मैं चाहता हूं कि हाजीपुर सीट से मेरी मां चुनाव लड़ें : चिराग
पटना. लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर लोकसभा सीट से मेरी पार्टी चुनाव लड़ेंगी. हाजीपुर मेरे पिता स्व रामविलास पासवान जी की कर्मभूमि रही है. इसे मैं कतई नहीं छोड़ सकता हूं. मैं चाहता हूं कि हाजीपुर सीट से मेरी मां चुनाव लड़ें. बाकी निर्णय पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा. बुधवार को चिराग पटना स्थित पार्टी कार्यालय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर उनके तैलिय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे. जाति गणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि बंद कमरे में बैठकर जाति गणना की रिपोर्ट तैयार की गयी है. चिराग ने कहा कि गणना कर्मी द्वारा न मुझसे कुछ पूछा गया और ना ही मेरे परिवार वालों से.
तेजस्वी यादव केरल रवाना , एलजेडी का राजद में होगा विलय
पटना राजद नेता एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा बुधवार को केरल रवाना हुए. यहां तेजस्वी यादव 12 अक्तूबर को पार्टी की तरफ से आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे. दरअसल यहां की स्थानीय लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी ) का राजद में विलय होगा. राजद के राष्ट्रीय पदाधिकारी भोला यादव ने बताया कि एलजेडी वहां की सरकार में रही है. उसके विधायक भी हैं. वह अब राजद में जुड़ जायेगा.
हत्याकांड मामले का प्राथमिकी आरोपित गिरफ्तार
अंधराठाढ़ी: रुद्रपुर थाने की पुलिस ने हत्याकांड के एक प्राथमिकी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित बटसारा गांव के गंगाराम पासवान बताया गया है. रुद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने कहा कि पिछले साल बटसारा गांव के शिक्षक दिलीप पासवान की हत्या मामले में प्राथमिकी अभियुक्त है. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
4 नए प्रवक्ताओं की सूची राजद ने की जारी
राष्ट्रीय जनता दल ने 4 नए राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की है. प्रो. अनवर पाशा और जयंत जिज्ञासु को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है, वहीं प्रियंका भारती कुशवाहा और कंचन यादव भी राष्ट्रीय प्रवक्ता बने हैं. राजद के जनरल सेक्रेटरी अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस बात की जानकारी दी है.
नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने का रास्ता साफ,सामने आयी नयी नियमावली
बिहार में कार्यरत चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने का रास्ता साफ हो गया है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने बुधवार को बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 का प्रारूप जारी कर दिया है. इसमें साफ किया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) सेबहाल होनेवाले शिक्षकों की तरह नियोजित को भी सुविधाएं और वेतनमान दिया जाएगा.
150 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार
लखनौर : वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ एक बाइक पुलिस ने जब्त किया है. बतातें चलें कि लखनौर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मैबी कछुआ हाट के पास सोन वर्षा गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर संध्या 7 बजे के आसपास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच सोनवर्षा गांव के तरफ से एक बाइक सवार आ रहा था. पुलिस वाहन देखते ही बाइक सवार भागने लगा. जिसे देख पुलिस बल ने खदेड़ना शुरू किया तो बाइक सवार बाइक छोड़ भाग गया. पुलिस ने बाइक पर लदा दो बोरी में 150 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद किया. साथ ही, स्थानीय चौकीदार ने भागे शराब तस्कर की पहचान सोनवर्षा गांव निवासी हरि कांत चौधरी उर्फ हरिया के रूप में की गई है. पुलिस शराब तस्कर पर मामला दर्ज कर तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
बिहार में नियोजित शिक्षक कहलायेंगे अब विशिष्ट शिक्षक
बिहार में नियोजित शिक्षक कहलायेंगे अब विशिष्ट शिक्षक, नयी नियमावली तैयार.
हत्या के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दाउदनगर. दाउदनगर अनुमंडल के ओबरा थाने की पुलिस ने रतवार टोले भुइंया बिगहा गांव से हत्या के एक मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित अखिलेश पासवान रतवार टोले भुइंया बिगहा का निवासी है. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि में मारपीट की घटना में सोनू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इस संबंध में मृतक के भाई रतवार निवासी शंभू मेहता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें रतवार टोले भुइंया बिगहा निवासी व्यास पासवान, अखिलेश पासवान व औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी छोटू कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया था. अनुसंधान के क्रम में कांड के प्राथमिकी आरोपित अखिलेश पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
शराब के नशे में एक गिरफ्तार
खुटौना: थाना क्षेत्र के गोट खुटौना गांव में शराब के नशे में धूत एक शराबी अपने ही घर पर हो हंगामा कर उत्पाद मचा रहा था. लिहाजा किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. सूचना मलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात उनके घर पहुंच कर शराबी को पकड़ लिया. मेडिकल जांच के लिए सीएचसी लाया. जहां अधिक मात्रा में अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस गिरफ्तार शराबी को हवालात में बंदकर दिया. गिरफ्तार शराबी ने अपना नाम विभाष कुमार कामत बताया है. पुलिस मामला दर्ज कर गिरफ्तार शराबी को जेल भेज दिया.
छत से गिरकर युवक घायल, हालत गंभीर
नौहट्टा. प्रखंड मुख्यालय के सामने मंगलवार की रात मकान की छत से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वह कैमूर पहाड़ी पर स्थित बजरमरवा गांव निवासी धर्मेंद्र उरांव (16) बताया जाता है. चिंताजनक स्थिति में उसे जमुहार नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, पहाड़ी गांव के कई युवक नौहट्टा में रहकर पढ़ाई करते हैं. धर्मेंद्र उरांव भी नौहट्टा हाइस्कूल में नाम लिखवाकर किराये के मकान में रूम लेकर रहता है. मंगलवार की रात सभी युवक छत पर सोये थे. संभवतः पेशाब करने के लिए उठा होगा और छत की रेलिंग नही होने के कारण नीचे गिर गया होगा. रात में ही बंडा गांव के नगीना यादव व पिपरडीह के मुखिया योगेंद्र उरांव ने उसे नारायण मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया.
भोजपुर पुलिस ने मारपीट व गोलीबारी मामले में 7 लोगों को पकड़ा
भोजपुर पुलिस ने जमीन के विवाद को लेकर आपस में दो गुटों के बीच हुई मारपीट व गोलीबारी मामले में 7 नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है. घटना के 24 घंटे के अंदर ये गिरफ्तारी की गयी है. मंगलवार को शाहपुर थानान्तर्गत वीरपुर गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई थी.
एमडीएस में नामांकन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने स्नातकोत्तर दंत चिकित्सा प्रवेश परामर्श के माध्यम से एमडीएस में नामांकन के लिए रैंक कार्ड जारी कर दिया है. चार अक्तूबर को ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग करनी होगी. अभ्यर्थी फ्रेश च्वाइस फिलिंग या एडिट कर सकते हैं. प्रोविजनल सीट आवंटन सात अक्तूबर को जारी होगी. आठ और नौ अक्तूबर को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा.
सहरसा में लापता बालक की खोज जारी
सहरसा: बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सैनी टोला से एक बालक लापता होने का मामला सामने आया है. पीड़ित लापता बालक के पिता नगर परिषद क्षेत्र के सैनी टोला के वार्ड संख्या 23 निवासी शीशा स्वर्णकार ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र टुनटुन कुमार की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि उसका पंद्रह वर्षीय पुत्र टुनटुन कुमार सोमवार को किसी काम से अपने घर से बाजार गया था. जो देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसके द्वारा काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि लापता बालक के पिता के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आलोक में लापता बालक को सकुशल बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
भोजपुर में होमगार्ड अभ्यर्थियों का भूख हड़ताल जारी, 4 की तबीयत बिगड़ी
होमगार्ड अभ्यर्थियों ने भोजपुर में धरना प्रदर्शन किया है. अपनी मांगों को लेकर वो तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. 12 सालों से बहाली का इंतजार करने वाले इन अभ्यर्थियों का कहना है कि वो शारीरिक परीक्षा में पास हुए परन्तु मेरिट लिस्ट से वंचित कर दिया गया. उन्होंने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. धरना के तीसरे दिन चार प्रदर्शनकारियों की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली है.
किशनगंज जिले के सरकारी विद्यालयों के 18805 छात्रों के नाम कटे
अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के आदेश पर सरकारी विद्यालयों में नामांकित 18805 बच्चों का नाम औपबंधिक रूप से काट दिया गया है. विभाग ने नामांकन में 10 प्रतिशत कटौती अनिवार्य रूप से कर करने का निर्देश दिया है. मिली जानकारी अनुसार किशनगंज प्रखंड में 1294, बहादुरगंज में 4148, ठाकुरगंज में 3447, पोठिया में 4427, कोचाधामन में 2905, दिघलबैंक में 1430 और टेढ़ागाछ में 1154 बच्चों का नाम काटा गया है. डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने कहा कि विभागीय आदेश के बाद कार्रवाई किया गया है.
मुजफ्फरपुर में अमित शाह की रैली, भाजपा तैयारी में जुटी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नवंबर के पहले पखवाड़े में बिहार आयेंगे. ल ो क स भ ा प्रवास कार्यक्रम के तहत पांच नवंबर को मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट मैदान पर जनसभा तय की गयी है. हालांकि पार्टी ने जगह और तिथि को लेकर आधिकारिक रूप से अभी बोलने से इंकार किया है. लेकिन, केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को तैयारियों के मद्देनजर स्थल निरीक्षण भी किया.
गोपालगंज में मनचले की पिटाई
गोपालगंज में स्कूल जानेवाली छात्राओं को फब्बतिया कसना एक युवक को महंगा पड़ गया. छात्रा की मां ने युवक की पहचान कर उसे बीच सड़क पर दबोच लिया और कॉलर पकड़कर घसीटते हुए थाना लेकर गयी. पुलिस ने महिला के कब्जे से युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है. मामला नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर रोड की है.
जातीय सर्वे की रिपोर्ट विवाद में बोले सीएम नीतीश
बिहार में जातीय सर्वे के आंकड़े को लेकर मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान आया है. सीएम नीतीश कुमार ने फिर एकबार कहा है कि सभी की राय लेकर ही आगे का काम किया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री ने जातीय सर्वे के आंकड़े को विधानमंडल में पेश करने की बात भी कही.
भागलपुर में इनकम टैक्स की रेड
भागलपुर और पूर्णिया में इनकम टैक्स की रेड चल रही है. एक संस्थान के पदधारकों के कई ठिकानों पर अचानक छापेमारी की गयी. भागलपुर के रकाबगंज इलाके में छापेमारी चल रही है.
सीएम नीतीश कुमार पहुंचे सचिवालय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर एकबार पटना स्थित सचिवालय पहुंचे हैं. उनके आगमन पर सचिवालय के कर्मियों और पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया. सीएम ने कामकाज का जायजा लिया.
पूर्णिया में इनकम टैक्स की छापेमारी
पूर्णिया में बुधवार को इनकम टैक्स की रेड चल रही है. एक संस्थान के पदधारकों के ठिकानों पर आइटी की टीम छापेमारी कर रही है. पटना,भागलपुर के आईटी विभाग के दो दर्जन अधिकारी छापेमारी में शामिल हैं.
बिहार में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी
पूर्णिया में इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. वहीं बिहार के फुलवारीशरीफ मामले को लेकर देशभर के कई जगहों पर एनआइए ने छापेमारी की है. बिहार में भी रेड की सूचना है.
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आज सड़क पर करेगी प्रदर्शन
उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी आज जातीय सर्वे के आंकड़े के विरोध में सड़क पर उतरेगी. रालोजद जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने जा रही है. पटना में आज प्रदर्शन किया जाएगा.
अररिया में यात्री बस व स्कार्पियो के बीच टक्कर, स्कार्पियो सवार तीन लोग घायल
फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के पटना बस स्टैंड कट के समीप सोमवार की रात एक स्कार्पियो व एक यात्री बस के बीच हुई टक्कर में जहां यात्री बस व स्कार्पियो क्षत्तिग्रस्त हो गया. वहीं स्कार्पियो पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायलों का नाम विकास कुमार मंडल पिता भोगानंद मंडल ढोलबज्ज़ा वार्ड संख्या 04, सुनील कुमार साह पिता दिनेश साह व रिशु कुमार पिता अरविंद साह टेढ़ी मुसहरी वार्ड संख्या 04 फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायलों को ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रंजीत कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने घायल तीनों लोगों को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.
बेतिया में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
बेतिया में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना मनुआपुल-नवलपुर पथ पर मंगलवार देर रात को घटी जहां एक बाइक व ट्रक में टक्कर हो गयी. इस हादसे में पिता और पुत्र समेत कुल 3 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में चमैनिया बाजार निवासी रामबाबू साह, उनका बेटा प्रेम कुमार और रामबाबू साह के पड़ोसी अशोक दास के पुत्र बलबीर कुमार शामिल हैं.