Bihar Breaking News Live:ओडिशा से बिहार लाया जा रहा 130 किलो गांजा जब्त, महिला समेत सात तस्कर गिरफ्तार

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2023 10:43 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

ओडिशा से बिहार लाया जा रहा 130 किलो गांजा जब्त

पटना. आर्थिक अपराध इकाई की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने ओडिशा से झारखंड के रास्ते बिहार लाया जा रहा करीब 130 किलो गांजा जब्त किया है. इसके साथ ही महिला समेत सात गांजा तस्करों को गिरफ्तारी किया गया है. इओयू से मिली जानकारी के मुताबिक इकाई को सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा ओडिशा के फुलवनिया से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बिहार के रोहतास जिला ले जाया जा रहा है. इसके बाद एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की एक टीम ने औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना अंतर्गत एरका चेकपोस्ट पर विशेष जांच अभियान चलाया. इस दौरान यूपी नंबर की एक पिकअप और एक स्विफ्ट डिजायर से गांजे की बरामदगी हुई. पिकअप से दो-दो किलो वजन के 50 पैकेट और स्विफ्ट डिजायर की डिक्की से 15 पैकेट गांजा जब्त किया गया. इस संबंध में आर्थिक अपराध थाने में कांड संख्या दर्ज करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इओयू अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पूर्व में भी गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं. इनके पास से बरामद सात मोबाइल फोन, 12 हजार रुपये नकद और विभिन्न बैंकों के चार एटीएम कार्ड और चेकबुक को भी जब्त कर लिया गया है.

सीवान में अपराधियों ने इलेक्ट्रिक दुकानदार को मारी गोली

सीवान के मैरवा में अपराधियों ने इलेक्ट्रिक दुकानदार को गोली मार दी है. इस घटना में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया है. मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा बुजुर्ग गांव के पास की घटना है. इलेक्ट्रिक दुकानदार नितेश सिंह अपना इलेक्ट्रिक दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने सिसवा बुजुर्ग गांव के पास उन्हें गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उन्हें मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया. गोली लगने की सूचना पर आस पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल हो गया. घायल दुकानदार की पहचान सिसवा बुजुर्ग गांव के संतोष सिंह के 24 वर्षीय पुत्र नितेश सिंह के रुप में हुई है.

पंजाब से शराब की खेप लेकर समस्तीपुर जा रहा कंटेनर जब्त

पंजाब के भटिंडा से दवा की बिल्टी पर शराब की खेप लेकर समस्तीपुर जा रही कंटेनर को बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने दबोच लिया. चेकपोस्ट पर स्कैनर के जरिये शराब होने पुष्टि होते ही उत्पाद विभाग की टीम ने कंटेनर को सीज कर लिया. उत्पाद विभाग ने तत्काल कंटेनर चालक हरियाणा के चरखी दादरी जिले के झोझुकला थाना क्षेत्र के नौरंगाबास राजपूतान गांव के अमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया. चालक ने जांच के दौरान दवा की बिल्टी होने का कागजात उत्पाद विभाग को दिया था. अब पूरे मामले में उत्पाद विभाग की टीम के साथ पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है. कंटेनर से 60 लाख रुपये से अधिक की शराब को जब्त किया गया है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बलथरी बैरियर पर प्रतिदिन की तरह उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही गाड़ियों की जांच इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में की जा रही थी. इसी क्रम में एक कंटेनर आरजे 14जीएच-6400 पहुंचा. ट्रक चालक ने कंटेनर में दवा होने की बिल्टी दी. लेकिन, स्कैनर मशीन द्वारा जांच की गयी, तो उसमें शराब होने की पुष्टि हुई. तत्काल उत्पाद विभाग की टीम ने कंटेनर को खोलकर जांच करनी शुरू की, तो उसमें 428 पेटी में रखी 12000 (बारह हजार) बोतल शराब बरामद हुई. समस्तीपुर में किसे डिलीवरी देनी थी इसकी जांच हो रही है. शराब माफियाओं के एक बड़े नेटवर्क के पर्दाफाश होने की संभावना है.

सीमांचल में नदियों का हाल

कटिहार जिले के महानंदा नदी को छोड़कर सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में कमी दर्ज की गयी है. जबकि महानन्दा नदी के जलस्तर में कई स्थानों में वृद्धि दर्ज की गयी है. इस नदी का जलस्तर झौआ में शांत है तथा बहरखाल, आजमनगर, धबोल व दुर्गापुर में बढ़ रही है. जबकि कुर्सेल व गोविंदपुर में जलस्तर घट रही है. 

पटना में राजद के पूर्व विधायक की गाड़ी ने लड़की को मारी टक्कर

राजधानी पटना में फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है सोमवार को हड़ताली मोड़ के पास पालीगंज पूर्व आरजेडी विधायक अनिल सिंह की गाड़ी ने सड़क पार कर रही एक लड़की को जोरदार टक्कर मारी है. जिससे वह लड़की कुछ दूर जाकर गिरी और गंभीर रूप घायल हो गई . पूर्व विधायक के चालक ने गाड़ी तेजी से भगा दी लेकिन कुछ दूरी पर पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया जिसमें पूर्व विधायक भी मौजूद थे.

पटना: लड़की को लगी टक्कर तो RJD के पूर्व विधायक ने तेजी से भगवायी अपनी गाड़ी, पुलिस ने पीछा करके पकड़ा

नीलेश मुखिया हत्याकांड में सुपारी देने वाले व शूटर धराए

पटना में वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह के पति नीलेश मुखिया की हत्या के मामले में पुलिस ने दो शूटर और सुपारी देने वाले शातिर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शातिरों में माे इमरान उर्फ लल्लू और उसका भाई क्याेस खान के अलावा सुपारी देने वाला विकास कुमार उर्फ विकास प्रसाद उर्फ विकास जायसवाल है.

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस दिन आएगा..

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की तारीख सामने आ गयी है. बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा का रिजल्ट कब जारी होगा, जानने के लिए पढ़िए इस खबर को..

बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा के रिजल्ट की आयी तारीख, BPSC पहले कक्षा 9 से 12वीं का जारी करेगा परिणाम..

22 सितंबर तक भरे जायेंगे इंटर वार्षिक परीक्षा के फॉर्म

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब परीक्षा फॉर्म 22 सितंबर तक भरे जायेंगे. इससे पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि नौ सितंबर को समाप्त हो गयी थी. सभी प्रक्रिया स्कूलों और कॉलेजों से की जायेगी. इंटर वार्षिक परीक्षा, 2021 से नयी विषय योजना लागू है.

उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी के खिलाफ परिवाद दायर

सनातन के खिलाफ उदयनिधि स्टालिन के आपत्तिजनक टिपण्णी का मामला थम नहीं रहा है. प० चंपारण जिले के बेतिया न्यायालय में भी रवि प्रकाश मिश्रा एवं अंकित देव अर्पण नाम के दो छात्रों द्वारा इस मामले में परिवाद दायर किया गया है. ये दोनों छात्र कानून के विद्यार्थी हैं और उन्होंने उक्त मामले में आज बेतिया जिला न्यायालय में शिकायत दर्ज की.

नालंदा में हर्ष फायरिंग, बच्चे की मौत

बिहार के नालंदा में रविवार की रात हर्ष फायरिंग में एक मासूम की मौत हो गई. मामला मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियारी विशुनपुर गांव का है. मृतक की पहचान गांव निवासी कमलेश पासवान का (08) वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार के रूप में किया गया है.

दरभंगा में कारोबारी से लूटपाट

दरभंगा : सुपौल-बेनीपुर मुख्य पथ के सिसौनी- विष्णुपुर के बीच तगेदा कर बाइक से बेनीपुर जा रहे एक किराना दुकान के स्टाप से बाइक सवार तीन अज्ञात नकाबपोश अपराधियो ने 6 लाख 48 हजार हजार रुपये लूटकर फरार हो गया. घटना लगभग शाम पौने 6 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार बेनीपुर स्थित  चौधरी किराना भंडार के  उमेश सिंह  किराना दुकान से उसके दो स्टाफ रत्नेश कुमार एवं योगी के साथ बाइक से जा रहे थे. इसी बीच सिसौनी की ओर से उसका पीछा कर रहे एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उसे आगे से घेर लिया और हथियार दिखाकर लूटपाट की.

बिहटा में बालू के वर्चस्व को लेकर फायरिंग

बिहटा में बालू के वर्चस्व को लेकर फिर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. शनिवार और रविवार की रात में भी कोईलवर थाना क्षेत्र के सुरौंधा, बिहटा के अमनाबाद, पथलौटिया और मनेर के सुवरमरवा इलाके की सीमा क्षेत्र में बंदूकें गरजती रहीं. इस दौरान बालू माफियाओं ने सैकड़ों राउंड फायरिंग की

देवघर में लालू-राबड़ी ने की पूजा

राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी देवघर में हैं. दोनों आज बाबा मंदिर पहुंचे और बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक किया.

शिवहर में एक बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

शिवहर में एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया गया है जो फर्जी तरीके से नाम बदलकर घूम रहा था. तरियानी थाने की पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के मुंशी चौक के पास से संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया.

मुजफ्फरपुर में पुल निर्माण कंपनी के गार्ड की हत्या

मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी पर चंदवारा में पुल बना रही कंपनी के मुंशी सह नाइट गार्ड विष्णु यादव की हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने बेस कैंप में घुसकर गार्ड की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वैशाली में बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना

हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में आरएन कॉलेज के पास एक युवक को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. युवक को 7 गोली मारी गयी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हत्या करके अपराधी फरार हो गए.

Next Article

Exit mobile version