Bihar Breaking News Live: दशरथ के बहाने गृहमंत्री से मिलेंगे जीतनराम, अमित शाह व मांझी में होगी सियासी बातें
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
मुख्य बातें
Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…
लाइव अपडेट
ट्रेन से कटकर युवती की मौत
औरंगाबाद. बुधवार की दोपहर गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मुख्य रेलखंड के बारुण थाना क्षेत्र के सोन नगर जंक्शन पर एक अज्ञात ट्रेन से कटकर युवती की मौत हो गयी। मृतक युवती की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के काली चक पंचायत अंतर्गत सतुआही गांव निवासी बृंदा ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी के रूप में हुई है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव भी रहे साथ
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. लालू यादव से मुलाकात के बाद बुधवार को दूसरे दिन नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. राहुल गांधी से मिलने के बाद नीतीश कुमार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे.
शातिर मिथुन पासवान गिरफ्तार
मधुबनी. शातिर मिथुन पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलमोहन जाने वाली सड़क से की गयी. एसपी सुशील कुमार ने बताया है कि मंगलवार की रात पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर खोपा चौक से बेलमोहन जाने वाले रास्ते में चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक ट्रैक्टर को रोका गया, तो उससे कूदकर एक व्यक्ति भागने लगा. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया. विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से गांजा एवं कट्टा बरामद हुआ.
बथनाहा में झुलसकर बच्चे की मौत
बथनाहा(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के पचगछिया वैंरहा टोला में मंगलवार की शाम आग लगने से फूस का घर राख हो गया. आग से झुलसकर एक बच्चे की मौत हो गयी. उसकी पहचान सुनील राम के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई. नगर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. इस मामले में थाने में यूडी केस दर्ज की गयी है. आग से अनाज, कपड़ा, बर्तन, नकद समेत अन्य कई सामान खाक हो गया.
आग लगने से 10 घर जले, दो युवक झुलसे
बिथान (समस्तीपुर). सखबा गांव में बुधवार को दोपहर आग लगने से 10 घर जल गये. बुझाने के दौरान दो युवक झुलस गये. उनकी पहचान सुजीत कुमार व विनोद कुमार के रूप में हुई है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग से करीब पांच लाख की क्षति बतायी जा रही है. सूचना पर पहुंचे बिथान एवं हसनपुर थाने से दो दमकल वाहन व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. अग्निपीड़ितों में अरविंद यादव, अर्जुन यादव, कमलेश्वरी यादव, मक्केश्वर यादव, संजय यादव, शंकर यादव समेत 10 लोग बताये जाते हैं.
दशरथ के बहाने अमित शाह से मिलेंगे मांझी, होगी सियासत की बातें
बिहार के महागठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी गुरूवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जा रहे हैं.जीतन राम मांझी बिहार के महापुरूषों को भारत रत्न दिलाने की मांग करने के लिए अमित शाह से मिलेंगे. वे उन्हें ज्ञापन देकर मांग करेंगे कि दशरथ मांझी, कर्पूरी ठाकुर और श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देकर सम्मानित किया जाये. माना जा रहा है कि मांझी इस बहाने शाह से सियासी बातें भी करेंगे.
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला समस्तीपुर से गिरफ्तार
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला समस्तीपुर से गिरफ्तार
लालू प्रसाद की बेटी रागिनी यादव पहुंची ईडी दफ्तर, हो रही पूछताछ
लालू प्रसाद की बेटी रागिनी यादव पहुंची ईडी दफ्तर, हो रही पूछताछ. जमीन के बदले नौकरी देने का मामला.
हत्या के 27 साल पुराने मामले में 14 लोगों को उम्र कैद, 6 आरोपी बरी
बिहार के जहानाबाद कोर्ट ने 14 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई और 6 लोगों को रिहा किया है. मामला अभी से 27 साल पुराने हत्याकांड से जुड़ा है. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी और एक शख्स घायल हो गया था.
मोतिहारी आइसीआइसीआई बैंक में लाखों की डकैती
चकिया स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार पांच अपराधियों ने बैंक में घुसकर 40 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. इस घटना से बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गयी.
आठ दिन से लापता अधेड़ का नीम के पेड़ से लटकता मिला शव, हत्या की आशंका
बुधवार की सुबह देव थाना क्षेत्र के सरगांवा पंचायत सरकार भवन के समीप नीम के पेड़ से अधेड़ का शव लटकते हुए पाये जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते-देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. ग्रामीणों की सूचना पर देव थाना की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. वैसे मृतक की पहचान देव प्रखंड अंतर्गत ढिबरा थाना क्षेत्र के दुलारे पंचायत बरवासोई गांव निवासी हरि भोक्ता के 50 वर्षीय पुत्र मुंगेश्वर भोक्ता के रूप में हुई है.
राहुल गांधी और नीतीश कुमार की मुलाकात खत्म, प्रेस से कर रहे हैं बात
राहुल गांधी और नीतीश कुमार की मुलाकात खत्म. प्रेस से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि एक सार्थक बात हुई हैं. विपक्षी एकजुटता के लिए हम लोगों ने बातचीत की है. हम लोग जितने एकजुट होंगे, भाजपा उतनी कमजोर होगी. बहुत जल्द हम लोग अन्य लोगों से बात करके एक साथ दिखेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि देश को बचाना है इसलिए हम सबको एक होना है.
पटना एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा
पटना एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा. बम रखे जाने की सूचना के बाद चारो तरफ जांच शुरू की गयी.
पटना एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना से खलबली
पटना एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना से खलबली मच गयी. एयरपोर्ट के निदेशक को किसी ने फोन करके जानकारी दे दी है कि एयरपोर्ट पर बम है. इसके बाद फौरन निदेशक ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. एयरपोर्ट पर जांच तेज हो गयी है.
दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी से मिले नीतीश-तेजस्वी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में आज राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की है. विपक्षी एकता की मुहिम पर निकले नीतीश कुमार की कांग्रेस नेताओं से मुलकात से सियासी गरमी बढ़ी है.
दिल्ली में आज सियासी हलचल तेज
दिल्ली में आज सियासी हलचल तेज है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिल रहे हैं. राहुल गांधी से भी मुलाकात आज संभव है. उनके साथ तेजस्वी यादव भी रहेंगे.
खरगे के आवास पहुंचे नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से हो रही है. सीएम नीतीश खरगे के आवास पहुंच गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी वहां मौजूद हैं.
जहानाबाद में युवक ने मां को मार डाला
जहानाबाद में एक मानसिक बीमार युवक ने अपनी मां और बहन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी मां की मौत हो गयी. बहन जख्मी है. काको थाना क्षेत्र की घटना है.
नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे से सियासी गरमी बढ़ी
नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे से सियासी गरमी बढ़ी है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल के लिए विपक्षी एकजुटता जरुरी है और सीएम के दिल्ली यात्रा से भाजपा बौखला गयी है.
बांका में सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौत
बांका में एक भीषण सड़क हादसे का शिकार एक पिता पुत्र हो गए. हाइवा की टक्कर से पिता की मौत हो गयी जबकि पुत्र जख्मी हो गया. घटना मंगलवार रात को पंजवारा भेड़ामोड़ मार्ग पर हुई है.
पशुपति पारस का चिराग पर हमला
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने चिराग पासवान पर हमला बोला है और सवाल किए हैं कि आखिर चिराग किस गठबंधन में है ये तय करना चाहिए.
Tweet
बांका में हरिजन टोले में आगजनी, 3 घर जलकर राख
बांका के रजौन प्रखंड क्षेत्र के आबदाचक गांव में हरिजन टोले में अचानक आग लग जाने से 3 घर जलकर राख हो गया. आग सर्वप्रथम मांगन हरिजन के घर में लगी और तेज पछुआ हवा के झोंकों ने मांगन हरिजन के अलावा घोलटन हरिजन व लालमुनी हरिजन के घर को जलाकर राख कर दिया. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
खगड़िय में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का आज आगमन
खगड़िय में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का आज आगमन होने वाला है. सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम के तहत सुशील मोदी आएंगे और कई लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे.
लैंड फॉर जॉब घोटाला: ED में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज
इडी ने जमीन के बदले नौकरी मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम पीएमएलए की आपराधिक धाराओं के तहत एक अलग केस दर्ज कर लिया है. सीबीआइ की प्राथमिकी के आधार पर ये मामला दर्ज किया गया है. बताया गया कि इसी ममाले में इडी ने तेजस्वी यादव का बयान दर्ज किया है. बता दें कि इसी मामले में ईडी ने बीते 25 मार्च को पूछताछ के लिए मीसा भारती को भी बुलाया था. उस दिन तेजस्वी यादव सीबीआई दफ्तर में पेश हुए थे. मीसा और लालू-राबड़ी को अदालत से जमानत मिला हुआ है.
बिहार में भूकंप का केंद्रबिंदु
बिहार में भूकंप के झटके आज महसूस किए गए. सीमांचल इसका केंद्र बना. अररिया के रानीगंज प्रखंड में भूकंप का केंद्रबिंदु था. पूर्णिया, भागलपुर समेत कई अन्य जिलों में कंपन महसूस की गयी.
खरगे से मिलेंगे नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दोपहर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकर्जुन खरगे से मिलेंगे. विपक्षी दलों को एकजुट करने निकले नीतीश कुमार दिल्ली में हैं.
भूकंप की तीव्रता 4.3
बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर बिहार में भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गयी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, किसी तरह के जान-माल की हानी नहीं हुई है.
पूर्णिया में भी भूकंप के झटके
बिहार के कई जिलों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए. पूर्णिया और भागलपुर समेत कई जिलों में भुकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए.
नीतीश कुमार की आज कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात संभव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात हो सकती है. नीतीश कुमार कल लालू यादव से मिले हैं.
बिहार में भूकंप के झटके
बिहार में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. बुधवार को सुबह साढ़े 5 बजे के करीब लोगों को भूकंप महसूस हुआ. लोग अपने घरों से बाहर आ गए. भागलपुर समेत कई जिलों में लोगों को धरती के डोलने का एहसास हुआ.