Loading election data...

Bihar Breaking News Live: सिवान के DEO निलंबित, विभागीय कार्रवाई भी होगी शुरू

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2023 10:15 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

सिवान के डीइओ निलंबित, विभागीय कार्रवाई भी होगी शुरू

सिवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. निगरानी अन्वेशण ब्यूरो की तरफ से मिथिलेश कुमार के कार्यालय और आवास पर छापेमारी की गयी थी. साथ ही इन पर प्रथम दृष्टया आरोप साबित हुआ था कि इन्हें डायट सिवान के निरीक्षण के दौरान अपने दायित्वों का निर्वाह ठीक ढंग से नहीं किया गया. यही नहीं, इनके ऊपर शोध एवं प्रशिक्षक निदेशक के निर्देश में व्यवधान डालने, अनुचित मांग करने आदि के आरोप भी प्रथम दृष्टया साबित हुए. इन सभी परिस्थितियों में प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने निलंबन आदेश जारी किये. इसका संकल्प भी जारी किया. संकल्प में बताया गया कि निलंबन अवधि में मिथिलेश कुमार का मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक मुंगेर प्रमंडल में रहेगा. जारी किये गये संकल्प पत्र में प्रशासन निदेशक सह अपर सचिव चौधरी ने साफ किया है कि मिथिलेश कुमार के खिलाफ बिहार सरकारी नियमावली के प्रावधानों के तहत विभागीय कार्यवाही अलग से प्रारंभ की जायेगी.

जमुई में बेटे की चाहत में पति ने गर्भवती पत्नी को जिंदा जलाया

जमुई में बेटे की चाहत व लगातार दो बेटियों के होने से नाराज सनकी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को जिंदा जला दिया. घटना में गंभीर रूप से झुलसी महिला को स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये. मामला थाना क्षेत्र के सुदामापुर डाढा गांव का है. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया, तथा मामले की छानबीन कर रही है.

वैशाली के दुकान में घुसी अनियंत्रित बोलरो, दो लोग जख्मी

वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर चौक स्थित एक दुकान में अनियंत्रित बोलेरो के घुसने से एक बच्ची समेत दो लोग घायल हो गये. वहीं, मौके पर अफरातफरी मच गयी. मौके पर जुटे लोगों ने दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने एक युवक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार बिदुपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव निवासी मो मोईम का पुत्र मो सितारे घर के पास स्थित दुकान से सामान लेने गया था. इसी दौरान हाजीपुर की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार बोलेराे अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गयी. इस घटना में सितारे गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दुकानदार की एक बच्ची भी जख्मी हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी.

12 साल से फरार नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमुई के खैरा में पुलिस तथा सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पिछले बारह वर्षों से फरार चल रहे नक्सली जेठु हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि जेठू हेंब्रम अपने घर पर आया हुआ है, जिसके बाद मंगलवार को अहले सुबह जन्म स्थान सीमा बल के पदाधिकारी व जवानों ने मेहंगरो गांव में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान जेठू हेंब्रम को जवानों ने धर दबोचा. गिरफ्तार नक्सली पर नक्सली प्रिवेंशन सहित कई मामले दर्ज हैं. उक्त नक्सली इससे पहले भी हत्या सहित अन्य कई संगीन मामलों में जेल जा चुका था. पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है तथा उसे जेल भेजा जा रहा है. छापेमारी दल में आरक्षी रमेश कुमार चौधरी, सामान्य आरक्षी इंदल कुमार सिंह, गंगाराम सहित अन्य लोग शामिल थे.

70 बोतल देसी शराब के साथ पांचवीं बार तस्कर धराया

गोपालगंज के थावे में पुलिस ने चितुटोला गांव में छापेमारी कर पांचवीं बार एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि एसआइ महेंद्र कुमार सिंह को सूचना मिली कि चितुटोला गांव में शराब बेची जा रही है. पुलिस जब चितुटोला गांव में दीपक कुमार के घर के पास पहुंची, तो पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल ने पकड़ लिया. उसके पास के बोरे की तलाशी लेने पर 70 बोतल देसी शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर चितुटोला गांव के दीपक कुमार को इसके पहले भी शराब कांड में चार बार न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.

सोनपुर मेले में नौका दौड़ के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर में मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से आयोजित नौका दौड़ प्रतियोगिता के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट से नौका दौड़ कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिससे सभी लोग इधर-उधर भागने लगे.

पिकअप ने बाइक में मारा टक्कर, दो युवकों की मौत

पटना के बख्तियारपुर में मंगलवार को बाइक व पिकअप के बीच हुई सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. घटना एसएच-106 पर सालिमपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव के समीप की है. जानकारी के अनुसार सालिमपुर थाना क्षेत्र के कालादियारा गांव निवासी दिनेश सिंह का बेटा अखिलेश कुमार व बालाजी राय का बेटा मंटू कुमार (39वर्ष) बाइक से खुसरूपुर के लिए निकले. इसी बीच सुंदरपुर गांव के समीप पटना की ओर से आ रही पिकअप वैन से बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. टक्कर होते ही बाइक सवार दोनों युवक दूर सड़क पर जा गिरे. नतीजन अखिलेश (27वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हादसे के बाद जुटे लोग अखिलेश को उठाकर बख्तियारपुर पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने दोनों शवों को बीच सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही सालिमपुर पुलिस वहां पहुंची. और जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.

बगहा में अवैध रूप से विद्युत चोरी मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

विद्युत प्रमंडल बगहा अंतर्गत अवैध रूप से विद्युत चोरी कर बिजली जलाने वाले लोगों के विरुद्ध बथवरिया थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें सात लोगों को अवैध रूप से विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया. उक्त जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने दी. उन्होंने बताया कि विद्युत अधीक्षण अभियंता मोतिहारी के निर्देश के आलोक में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. जिस दौरान विद्युत कर्मियों की टीम ने अवैध रूप से चोरी कर बिजली जलाने वाले सात लोगों को रंगे हाथ पकड़ा.

पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली का गया में किया गया पिंडदान

पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली का गया में उनके बेटे ने पिंडदान किया है. भारत के पूर्व वित्त राज्य मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. अरुण जेटली का मंगलवार को गया में पिंडदान हुआ है.

13 दिसंबर को शिवहर जाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई योजनाओं का होगा उद्घाटन

13 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिवहर जाएंगे. यहां कई योजनाओं का उद्घाटन होगा. सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो चुकी है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी.

बिहटा में फैक्ट्री का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन, लोगों को मिली सौगात

बिहटा में फैक्ट्री का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया है. लोगों को सौगात मिली है. इस दौरान उद्योग मंत्री समीर महासेठ भी मौजूद रहे. इधर, मोतिहारी के केसरिया में सीएम ने पर्यटकीय सुविधाओं का शिलान्यास किया है.

मोतिहारी के केसरिया में सीएम नीतीश कुमार ने पर्यटकीय सुविधाओं का किया शिलान्यास

मोतिहारी के केसरिया में सीएम नीतीश कुमार ने पर्यटकीय सुविधाओं का शिलान्यास किया है. यहां के लोगों को मुख्यमंत्री ने सौगात दी है. मालूम हो कि पर्यटकों के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

जमुई में युवक- युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

जमुई के झाझा रजला रेलखंड के सतीघाट दुधीजोर पुल के पास युवक- युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है. आशंका जताई जा रही है कि इन्होंने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है.

पटना पुस्तक मेले का समापन आज, उमड़ेगी लोगों की भीड़

पटना पुस्तक मेले का आज समापन है. इसमें कई लोगों की भीड़ आज जुटेगी. पुस्तक प्रेमी मेले में पहुंचेंगे. एक दिसंबर से मेले की शुरूआज हुई थी. इसके बाद कई पुस्तक प्रेमियों ने यहां पुस्तक को खरीदा है.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, आज से बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आज से ठंड बढ़ेगी. पछुआ हवा के कारण ठंड में इजाफा होने वाला है. अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री कमी की संभावना जताई गई है.

सीएम नीतीश कुमार जाएंगे पूर्वी चंपारण के केसरिया, 18 करोड़ की योजना का शिलान्यास

सीएम नीतीश कुमार आज पूर्वी चंपारण के केसरिया में जाएंगे. यहां वह केसरिया का बौद्ध स्तूप के पास कैफेटेरिया का उद्घाटन करेंगे. मालूम हो कि यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 करोड़ की योजना का शिलान्यास करने जा रहे हैं.

Exit mobile version