Bihar Breaking News Live: बिहार पुलिस का झारखंड में एक्शन, कुख्यात नक्सली डीपी यादव देवघर से गिरफ्तार
Bihar Breaking News : बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar सेक्शन को...
मुख्य बातें
Bihar Breaking News : बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar सेक्शन को…
लाइव अपडेट
बिहार पुलिस का झारखंड में एक्शन, कुख्यात नक्सली डीपी यादव उर्फ देवेंद्र देवघर से गिरफ्तार
जमुई पुलिस ने टॉप 10 की लिस्ट में शामिल कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ हत्या, लूट समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं. गुप्त सूचना के आधार पर जमुई पुलिस की टीम ने कुख्यात डीपी यादव उर्फ देवेंद्र प्रसाद को झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किया है.
नहर में नहीं मिला नथूराम, मगरमच्छ के निगल लेने की आशंका
बगहा मंगलवार की देर शाम बगहा नगर थाने के डुमरिया गांव स्थित तिरहुत नहर में हाथ-पैर धोने उतरे नथू राम (65) अचानक से लापता हो गया. बुधवार को एसडीआरएफ की खोजबीन के बाद भी नथू राम नहीं मिला. पुलिस को आशंका है कि आशंका है कि वह हाथ-पैर धोने के लिए नहर में उतरा होगा और मगरमच्छ उसे निगला लिया होगा. एक माह से वहां पर एक विशालकाय मगरमच्छ डेरा जमा रखा था.
नवादा में गांव के बाहर कुएं में लटकता मिला युवक की शव
नवादा में गांव के बाहर स्थित कुएं में शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक का शव कुएं में रस्सी के सहारे लटका हुआ था. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. घटना थाना क्षेत्र के डीह रजौली गांव की है. मृतक की पहचान डीह रजौली गांव निवासी अफजल अंसारी के बेटे आविद अंसारी के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि आविद मंगलवार की देर शाम से ही लापता हो गया था.
छपरा के परसा से सात अपराधी गिरफ्तार
छपरा के परसा से सात अपराधी गिरफ्तार, पटना और देवरिया से अपराधियों का संबंध, लूट की योजना का पुलिस ने किया भंडाफोड़.
पगड़ी बांधने से कोई सत्य बोले, ज़रूरी नहीं
JDU प्रवक्ता नीरज कुमार का बीजेपी पर तंज. 'प्रदेश अध्यक्ष के कारण सदन में झुकना पड़ा'. 'पगड़ी बांधने से कोई सत्य बोले, ज़रूरी नहीं है'. 'RSS से सम्राट चौधरी को ट्रेनिंग लेने की ज़रूरत'. 'इनकी गलती से सदन में शर्मसार होना पड़ा'.
मंत्री रत्नेश सादा बने जहानाबाद जिला के प्रभारी मंत्री
बिहार मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी की अधिसूचना, मंत्री रत्नेश सादा बने जहानाबाद जिला के प्रभारी मंत्री
सांप ने किशोर को काटा, गोरखपुर रेफर
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियारा गांव में सांप ने किशोर को काटा, गोरखपुर रेफर
बेगूसराय में एक महिला की बेरहमी से हत्या
बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश महिला का शव फेंक कर फरार हो गए. महिला की पहचान छिपाने के लिए अपराधियों ने उसका चेहरा कुचल दिया है. शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है. घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर रोड स्थित कारू बाबा स्थान के पास की है.
अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति
बिहार में अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति बहाली के लिए शिक्षा विभाग की कवायद शुरू. रिक्त पदों की जानकारी देने के निर्देश जारी. 14 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपने के दिए निर्देश. 20 जुलाई तक आवेदन की आखिरी तारीख 26 जुलाई को. उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट 29 जुलाई तक. शिक्षकों का स्कूल आवंटन 30 और 31 जुलाई को शिक्षकों की नियुक्ति 6 विषयों के लिए अतिथि शिक्षक होंगे नियुक्त. 3 हजार से अधिक गेस्ट टीचरों की होगी बहाली.
फरार नक्सली डीपी यादव गिरफ्तार
जमुई- खैरा थाना क्षेत्र से फरार नक्सली डीपी यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई आपराधिक मामलों में पुलिस को थी तलाश.
पटना के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
पटना के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी.
बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, बिहटा में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी
बिहटा इलाके से जहां बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस का बड़ा ऑपरेशन शुरू करते हुए सघन छापेमारी शुरू कर दी है. अचानक हुई इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मौके पर हजारों की संख्या में पुलिस जवान मौजूद हैं. मामला बिहटा के आमनाबाद इलाके का बताया जा रहा है जहां बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन लेते हुए पुलिस टीम ने दर्जनों जेसीबी दर्जनों पोकलेन मशीन को बरामद किया है. इस दौरान मौके पर हजारों की संख्या में पुलिस जवान मौजूद हैं. अचानक इतनी फ़ोर्स को देख बालू माफिया मौके से फरार हो गए.
नूना नदी का बढ़ा जलस्तर
अररिया- नूना नदी का बढ़ा जलस्तर, चौथी दफा नूना में आई बाढ़, पड़रिया पंचायत के वार्ड नंबर 15 में घुसा पानी, करीब एक दर्जन लोगों में घरों में घुसा पानी
सासाराम के दिनारा में फायरिंग, एक युवक घायल
रोहतास में बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी. गोलीबारी की इस घटना में एक युवक को गोली लगी है. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना दिनारा थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार की है. गोलीबारी के दौरान वहा से गुजर रहे एक युवक के पैर में गोली लग गई. युवक की पहचान पंडितपूरा गांव निवासी राजा कुमार के रूप में हुई है. गोली लगने के बाद राजा खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गया.
अज्ञात महिला का शव बरामद
बेगूसराय - अज्ञात महिला का शव बरामद, तेजाब डालकर चेहरे को जलाया, नीमा चांदपुरा थानाक्षेत्र के अझौर स्थित कारू बाबा स्थान के समीप खेत से शव हुआ बरामद, शव की अब तक नहीं हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस.
RJD दफ्तर के बाहर भिड़े कानून मंत्री के सुरक्षा गार्ड
पटना में आरजेडी दफ्तर के बाहर आज उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब दो सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़ गए. बीच सड़क पर दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई और दोनों ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ लात-घूंसे बरसाए. इस दौरान एक गार्ड ने दूसरे पर पिस्टल तक तान दिया. दोनों सुरक्षागार्ड कानून मंत्री शमीम अहमद के सुरक्षागार्ड बताए जा रहे हैं.
8 अगस्त को होगी सुनवाई
पटना- लैंड फॉर जॉब मामला, दिल्ली के रोज ऐवन्यू कोर्ट में सुनवाई टली, अब 8 अगस्त को होगी सुनवाई, सीबीआई ने 4 दिन पहले दायर की थी चार्जशीट.
तेजस्वी यादव ने कहा- विपक्ष में बैठे लोगों को देखकर लगता ही नहीं है कि वे विधायक हैं
विधानसभा में कुर्सी उछालने के सवाल पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष में जो लोग बैठे हैं, उन्हें देख कर लगता ही नहीं है कि वे विधायक हैं. विधायक का जो आचरण होता है वे इनमें नहीं दिखता है. उनका काम केवल उलटी-सीधी बातें करना और कमेंट करना है.
कृषि मंत्री का बड़ा बयान, किसान सलाहकारों के मामले में पहले ही आ चुका कोर्ट का फैसला
कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने विधानसभा के बाहर किसान सलाहकारों के मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि उनके मामले में कोर्ट से पहले ही आदेश आ चुका है. सरकार ने उनकी मांगों को मान लिया है. केवल सेवा स्थायी करने की मांग नहीं मानी है.
रोहतास में बारिश के बीच कच्चा मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत, दो लोग घायल
रोहतास में बारिश के बीच एक कच्चा मकान गिर गया. इसके मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि, दो लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. घटना चेनारी के मल्हीपुर हुई है.
तेजस्वी के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष, फिर सदन में उछाली कुर्सी, कार्यवाही कल तक स्थगित
तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष अड़ा हुआ है. इस बीच भाजपा विधायकों ने फिर से सदन में कुर्सियां उछाली. तेजस्वी अगुवानी पुल गिरने पर जांच के मामले में पूछे सवाल का जवाब दे रहे थे. भाजपा विधायकों के हंगामा का कारण सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
नीतीश कुमार को कांग्रेस अध्यक्ष ने भेजा निमंत्रण, 17-18 जुलाई को होगी विपक्ष बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है. विपक्षी एकता की बैठक का आयोजन 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होना है. बैठक में शामिल होने के लिए 24 दलों को निमंत्रण भेजा गया है.
बिहार विधानसभा का घेराव करने आर-ब्लाक पहुंचे किसान सलाहकार, पुलिस के छूटे पसीने
राजधानी पटना में किसान सलाहकारों का आंदोलन आज शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में किसान सलाहकार रात से ही पटना पहुंचना शुरू हो गए थे. वो विधानसभा का घेराव करने के लिए आर-ब्लॉक पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें रोकने में पुलिस के पसीने छूट गए हैं.
सोमनाथ दर्शन कर लौट रहे बिहार के श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
सोमनाथ दर्शन कर लौट रहे बिहार के श्रद्धालुओं की कार गुजरात के सूरत शहर के पास सड़क हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु गीता कर्ण की मौत हो गई. उनकी उम्र करीब 40 वर्ष थी, जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हैं. घायलों का इलाज जामनगर के अस्पताल में हो रहा है. सभी श्रद्धालु दरभंगा और मधुबनी जिले के रहने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार दरभंगा जिले के घोघसर के रहने वाले रुद्र नारायण दास और उनकी पत्नी सीता दास अपने बच्चाें सहित सोमनाथ मंदिर दर्शन के लिए गये थे. उनके साथ मधुबनी के राजनगर सिमरी के रहने वाले सुभाष चंद्र दास और बंदना दास, नीरज मल्लिक और उनकी पत्नी गीता कर्ण भी अपने परिवार सहित इस यात्रा में शामिल थे. सोमनाथ दर्शन के बाद सभी दो कारों पर सवार होकर लौट रहे थे जिसमें से एक कार हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का बड़ा बयान, लोकतंत्र खतरे में है, पीएम इस्तीफा दें
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि इन दिनों देश में लोकतंत्र खतरे में है. तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर राबड़ी देवी ने तेजस्वी यादव के बचाव करते हुए दो टूक कहा कि पीएम को इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने यह बात एक समाचार एजेंसी से चर्चा के दौरान कही. वे विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने आयी थीं.
आशा कार्यकर्ता 14 सूत्री मांगों को लेकर 17 जुलाई से करेंगे हड़ताल
बिहार राज्य आशा संघ, बिहार राज्य आशा फैसिलेटर संघ व स्वास्थ्य वैक्सिन कुरियर संघ 14 सूत्री मांगों को लेकर 17 जुलाई से हड़ताल करेंगे. 14 सूत्री मांगों को लेकर गर्दनीबाग में विधान सभा घेराव का कार्यक्रम हुआ. इसकी अध्यक्षता संजय कुमार ने की. संघ के महासचिव कौशलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि 14 सूत्री की मांगों पर निर्णय नहीं लेने पर 17 जुलाई से आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर जायेंगे. संघ की ओर से मुख्यमंत्री को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. बैठक को सरीता कुमारी, सुनीता सिन्हा, दिलीप कुमार शाही, निर्मला कुमारी सहित अन्य आशा कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का एलान, 16 जुलाई के बाद तेज होगा आंदोलन
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा है कि 16 जुलाई तक सरकार बिना शर्त राज्यकर्मी के दर्जे पर कोई फैसला नहीं लेती है, तो संघ 16 जुलाई के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा बनायेगी. वहीं, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी कहा है कि 13 को आगे की रणनीति पर बात होगी. सरकार का फैसला शिक्षकों के पक्ष में होगा तो आंदोलन वापस ले लेंगे.