लाइव अपडेट
करुणासागर राजद के प्रवक्ता बने
तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी और हाल ही में राजद की सदस्यता ग्रहण करनेवाले करुणा सागर को राजद का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.
सुबह आठ बजे पटना पहुंचेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, पनाश में ठहरेंगे
बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री शनिवार सुबह आठ बजे दिल्ली से पटना पहुंचेंगे. वो सीधा होटल पनाश जायेंगे. पांच दिनों के लिए वहां उनका कमरा बुक किया गया है. दोपहर 3 बजे वो पटना से नौबतपुर के लिए रवाना होंगे.
समस्तीपुर में 10 लाख लूट कर भागे लुटेरे
समस्तीपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बेखौफ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी है. बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 10 लाख रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए. घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकशेखू की है.
समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी में दो युवक डूबे, एक का शव मिला
समस्तीपुर में गंडक नदी में दो युवकों के डूबने से हड़कंप मच गया है. नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ है, जबकि दूसरे युवक की तलाश जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही नदी के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता दूसरे युवक को नदी में तलाश कर रही है. घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र स्थित नरहन पुरानी पुल के पास की है.
वैशाली में गंगा में बना पीपा पुल दो हिस्सों में खुला, गाड़ियों की लगी लंबी लाइन
वैशाली जिले में गंगा नदी पर बना पीपा पुल को अचानक से खोला गया है. जिससे दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया है. करीब सैकड़ों गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी है. इसी चिलचिलाती धुप में लोग इस पुल के वापस से जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं.
वैशाली में पीपा पुल के बीच का भाग खुला, सैकड़ों गाड़ियां फंसी
वैशाली में पीपा पुल के बीच का भाग शुक्रवार को अचानक खुल गया. इससे सैकड़ों गाड़ियां दोनों तरह फंस गयी. गाड़ियों की कतार के कारण बड़ा जाम लग गया.
मुजफ्फरपुर में भीषण आगलगी में तीन लोगों की मौत, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा
मुजफ्फरपुर में खाना बनाने के दौरान भीषण आगलगी की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि इसमें करीब दर्जन भर घर जलकर राख हो गए. इस दुर्घटना में तीन लोगों की आग में झुलसकर मौत हो गयी है.
जाति गणना पर मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान, जरुरत पड़ी तो कानून भी बनायेगी सरकार
बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने जाति गणना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो सरकार इसके लिए कानून भी बनायेगी. सभी तरह के कानूनी पहलुओं पर विचार होगा. उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट से हमें इजाजत मिलेगी. राज्य सरकार गणना कराने को लेकर प्रतिबद्ध है.
तेजस्वी यादव करेंगे पूर्वी चंपारण का दौरा, पीएचसी का करेंगे निरीक्षण
तेजस्वी यादव पूर्वी चंपारण का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वो गोविंदगंज के पीपरा पीएचसी का निरीक्षण करेंगे. साथ ही, अरेराज अनुमंडल अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे. बताया जा रहा है कि वो इस दौरान वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.
कैमूर में आज से शुरू होगा दो दिवसीय मुंडेश्वरी महोत्सव, कई कलाकार लेंगे हिस्सा
कैमूर में आज से दो दिवसीय मुंडेश्वरी महोत्सव का आगाज होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रभारी मंत्री सुरेंद्र राम महोत्सव का करेंगे. इसमें हास्य कलाकार सुनील पाल, पार्श्व गायक कंचन भट्टाचार्य, गायिका अपूर्वा प्रियदर्शी, शास्त्रीय गायन में विमलेश शर्मा प्रस्तुति देंगे.
खगड़िया में भीषण आग, 10 घर जलकर राख
खगड़िया में आग से 10 से अधिक घर जलकर राख हो गए हैं. आगजनी के दौरान दो सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ है. दमकल की कई गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया. गंगौर सहायक थाना के एक गांव की घटना बतायी जा रही है.
कलश यात्रा के साथ बाबा बागेश्वर की हनुमान कथा आज से शुरू
बिहार में भारी विरोध के बीच बाबा बागेश्वर शनिवार को पटना पहुंच रहे हैं. उनके आगमन से पहले आज कलश यात्रा निकाली गयी है. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए हैं.
तेजस्वी यादव आज टीबी मुक्त पंचायत अभियान की करेंगे शुरूआत
तेजस्वी यादव के द्वारा आज टीबी मुक्त पंचायत-पहल अभियान की शुरूआत की जाएगी. इसमें बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मी को सम्मानित किया जाएगा. ऊर्जा ऑडिटोरियम में समारोह का आयोजन किया जाएगा.
विक्रमशिला, गरीब रथ व जनसेवा समेत 15 ट्रेनों का समय बदला, नयी समय-सारिणी जारी
भागलपुर रूट से होकर गुजरनेवाली ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया गया है. विक्रमशिला व जनसेवा समेत इस तरह की 16 एक्सप्रेस ट्रेनें है जो अब नये समय पर चलेगी. ट्रेनों के समय में बदलाव संबंधी इस्टर्न रेलवे से भेजे गए प्रपोजल को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी है. बोर्ड के ही ज्वाइंट डायरेक्टर(कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा ने नोटिफिकेशन जारी किया है. ट्रेनों के समय में परिवर्तन इस्टर्न कार्यालय की सलाह के तहत एक प्रारंभिक सुविधाजनक तिथि से प्रभावी हो सकती है. कौन सी ट्रेनें किस तारीख से नये समय पर चलेगी, इस बारे में जल्द ही तिथि का निर्धारण कर अधिसूचना जारी की जायेगी.
गोपालगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने शादी का कार्ड बांटने जा रहे जीजा-साले को रौंदा
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा मोड़ के समीप एनएच 27 पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट सवार जीजा-साले को रौंद दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. कुचायकोट पुलिस के द्वारा ट्रक में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाल कर सदर अस्पताल भेजा गया. यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है.
मोकामा में निजी क्लीनिक में बच्ची की मौत पर हंगामा,परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
मोकामा के सिसवनी में निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान रागिनी कुमारी 03 वर्ष की मौत हो गयी. मृत बच्ची मारहो पोखर निवासी पिक्कू पासवान की बेटी थी. बच्ची की मौत के बाद परिजन के साथ ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. क्लीनिक में मौजूद महिला चिकित्सक सुजाता के साथ धक्का-मुक्की भी की गयी. हंगामा की सूचना के बाद थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे और लोगों को शांत कराया. इस मामले में मृत बच्ची के पिता ने ग्रामीण चिकित्सक सुजाता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों का कहना है कि उल्टी और दस्त से पीड़ित बच्ची को बुधवार को क्लीनिक में भर्ती कराया गया. इलाज के नाम पर मोटी रकम ऐंठ ली गयी. वहीं बच्ची की इलाज में बड़ी लापरवाही बरती गयी.
राजधानी पटना के आज कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली
राजधानी पटना के आज कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी. इसके कारण लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
प्रभावित क्षेत्र: मखनियां कुआं, पटना मार्केट, अशोक राजपथ में अंजुमन इस्लामिया हॉल से खुदा बख्श लाइब्रेरी तक
समय: देर रात 12 बजे से 2 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र: चाणक्य नगर, डीएवी स्कूल के पास, मौर्य विहार कॉलोनी, शांति निकेतन कॉलोनी,
समय: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
समय: फ्रेजर रोड, बाटा मोड़ से बिस्कोमान, बिस्कोमान से हिंदी भवन
कब: सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक
मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना में ग्रामीण डॉक्टर समेत पांच की मौत
मुजफ्फरपुर में गुरुवार को अलग-अलग प्रखंडों में तीन सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी. कुढ़नी प्रखंड के तुर्की ओपी के छाजन हरिराय टोला के पोखर के समीप आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर हो गयी, जिसमें एक ग्रामीण चिकित्सक की मौत हो गयी. वही साहेबगंज थाना के एसएच 74 पर पकड़ी बिसारत गांव के पास ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग जख्मी हो गये. कार सवार लोग एक बरात में शामिल होकर लौट रहे थे. सरैया में भी एक बाइक सवार जख्मी हो गया. जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी.