17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: नीतीश कुमार का पॉलिटेक्निक संस्थानों को सौगात, 44 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का किया उद्घाटन

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

नीतीश कुमार का पॉलिटेक्निक संस्थानों को सौगात, 44 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का किया उद्घाटन

नीतीश कुमार का पॉलिटेक्निक संस्थानों को बड़ा सौगात दिया है. उन्होंने सोमवार को 44 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया. पटना में अधिवेशन भवन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, उद्योग मंत्री आदि मौजूद हैं.

औरंगाबाद में शराब लदी दो बाइक जब्त, पुलिस को चकमा देकर भागे धंधेबाज

औरंगाबाद के कुटुंबा थाने की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान अलग-अलग जगहों से शराब लदी दो बाइक जब्त की है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष बलवंत सिंह के नेतृत्व में एएसआइ कृपाल जस्तुस खाखा ने झारखंड के बॉर्डर एरिया से की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की धंधेबाज हरिहरगंज से शराब लेकर सुदूर ग्रामीण इलाके के वैकल्पिक पथ से गुजरने वाले हैं. जमुआ गांव के समीप थोड़ी सी दूरी के अंतराल पर दो बाइक पर 180 एमएल के 235 बोतल तथा बाइक से 230 बोतल देशी शराब जब्त हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही बाइक सवार धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.

गोपालगंज में शादी से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने महिला को कुचला

गोपालगंज में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला शादी समारोह में शामिल होकर लौट रही थी. इसकी दौरान हादसा हुआ. घटना कटेया थाना क्षेत्र के पानन महूआ गांव के पास हुआ है.

सुलतानगंज गंगा घाट पर नौ लोग डूबे, सात को बचाया, दो लापता

सुलतानगंज गंगा घाट पर बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां नहाने के क्रम में नौ लोग डूब गए. इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा सात लोगों को बचा लिया गया. जबकि, दो लोग अभी भी लापता हैं. लापता लोगों में कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि की बेटी भी शामिल है.

सीएम नीतीश कुमार ने जनता दरबार में 107 लोगों की समस्याएं सुनी

सीएम नीतीश कुमार के द्वारा सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री ने 107 लोगों की समस्याओं को सुना. इसके साथ ही, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

गोपालगंज में प्रेमिका से मिलने जाना प्रेमी को पड़ा महंगा, घर वालों ने बंधक बनाकर पीटा

गोपालगंज में प्रेमिका से मिलने जाना उसके प्रेमी को महंगा पड़ गया. लड़की के घरवालों ने लड़के को बंधक बनाकर जमकर पीटा. फिर, उसे बेसुध हालत में सड़क के किनारे फेंक दिया. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के मूंगरहा गांव की बतायी जा रही है.

गोपालगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने कोचिंग जा रहे छात्र को रौंदा, पुलिस की टीम पहुंची

गोपालगंज में ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा को रौंदा दिया है. बताया जा रहा है कि छात्र साइकिल से कोचिंग जाने के लिए निकला था. घटना बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के पास एनएच-27 पर हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम पहुंच गयी है.

भागलपुर में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत

भागलपुर: कटिहार-बरौनी रूट में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत हो गयी. नारायणपुर पश्चिमी समपार के आगे पश्चिमी छोर की ये घटना है.

भागलपुर में ट्रक-ऑटो की टक्कर में 3 लोगों की मौत

भागलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. एक ऑटो में ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें 3 सवारियों के मौत की जानकारी सामने आ रही है. इसके साथ ही, 10 लोग घायल हुए हैं. भागलपुर में मुंडन संस्कार संपन्न कराकर ये लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि ऑटो में दर्जन भर से अधिक लोग सवार थे. सभी अररिया के निवासी बताए जा रहे हैं. हादसा नवगछिया के रंगरा चौक पर हुआ है.

दरभंगा में मोबिल दुकान में लगी आग

दरभंगा में मोबिल के एक दुकान में आग लग गयी. जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया. आस-पास के दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद चौक की है.

आरा में युवक को ट्रक ने कुचला

आरा में एक युवक को बेलगाम ट्रक ने कुचल दिया. युवक की मौत हो गयी. रविवार देर रात की ये घटना है.  नवादा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड ओवरब्रिज के बिहारी मिल की ओर सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंद दिया. पुलिस ने शव को जब्त कर लिया.

रोहतास में पिता-पुत्र के अपहरण की आशंका

रोहतास के नगर थाना क्षेत्र के पाली रोड में होटल बुद्ध विहार के समीप मेसर्स एमएस मोटर्स के मालिक मोहम्मद आसिफ हुसैन और उनके बेटे मोहम्मद आसिफ रजा का अपराधियों ने शनिवार की रात करीब 8:30 बजे डेहरी के गेमन पुल के पास से अपहरण कर लिये जाने की आशंका जतायी गयी है. घटना के वक्त दोनों दुकान बंद कर बाइक से अपने घर औरंगाबाद जिले के सिरिस गांव जा रहे थे.

आरा में करंट लगने से महिला की मौत 

आरा: बिजली करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के हरदिया पंचायत के खदहा गांव की है. मृतक स्वर्गीय सुरेंद्र महतो की 50 वर्षीय पत्नी सिंझारो देवी है.

खगड़िया में पुल से नीचे गिरा ऑटो, चालक की मौत

खगड़िया में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गया. हादसे में ऑटो चालक की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना मानसी थाना क्षेत्र के बदलाघाट के पास की है.

किशनगंज में उत्पाद विभाग ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार

किशनगंज: उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की शाम अलग-अलग स्थानों से शराब पीने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी को विभिन्न मद्य निषेध चेकपोस्टों से पकड़ा गया. सभी बंगाल से शराब पीकर लौट रहे थे. टीम में उत्पाद निरीक्षक मोहम्मद ताहिर, सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद नीरज कुमार शामिल थे. पकड़े लोगों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.

गोपालगंज में घर से बुलाकर युवक को चाकू से गोदा

 गोपालगंज: जादोपुर थाने के हीरापाकड़ गांव में एक युवक को घर से बुलाकर बदमाशों ने चाकू से गला रेत दिया, उसके बाद पेट में चाकू घोंप दिया और बाद में मरा समझकर सड़क किनारे फेंककर फरार हो गये. घायल युवक को गंभीर हालत में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसे डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

सारण: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, गयी जान

सारण: जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर बसडिला सड़क पर मठिया ग्राम के पास तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से एक बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए| जिसमें सोनू कुमार (पिता हरदेव राम) की इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई, वह पतीला ग्राम का रहने बाला था. वहीं दो घायल युवक आलोक व विशाल इनई ग्राम के हैं. 

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन आज सोमवार को पटना से किया गया. ट्रेन सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर रवाना की गयी.

बांका में फुड-प्वाइजनिंग से 200 से अधिक लोग बीमार

बांका: सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी कसवा वसीला पंचायत के छिंड़ा गांव में फुड-प्वाइजनिंग के कारण करीब साठ परिवार के ढाई सौ से अधिक लोग बीमार हो गये. पीड़ित लोगों में अधिकांश महिलाएं व बच्चे शामिल हैं. शादी समारोह में गत 9 जुन की रात्रि भोज में शामिल होने वाले अधिकांश लोगों को सिर व पेट में दर्द, उल्टी व दस्त की शिकायत होने लगी. सूचना के साथ ही चांदन पीएचसी, कटोरिया रेफरल अस्पताल व सुईया स्वास्थ्य उपकेंद्र से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एके सिंहा के नेतृत्व में मेडिकल टीम प्रभावित छिंड़ा गांव पहुंची.

भागलपुर में नवविवाहिता की झुलस कर मौत

भागलपुर: बांका जिला के बेलहर की रहनेवाली नवविवाहिता कल्पना कुमारी की आग से झुलस कर मौत हो गयी. कल्पना बेलहर निवासी विशेष कुमार की पत्नी थी. परिजनों ने जख्मी हालात में शनिवार को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के क्रम में रविवार को दोपहर में उसकी मौत हो गयी. इसी वर्ष कल्पना की शादी विशेष कुमार से हुई थी.

भागलपुर: दो बाइक में टक्कर, एक घायल

भागलपुर: कचहरी समाहरणालय गेट के सामने रविवार की शाम करीब सात बजे दो बाइक के आमने-सामने टक्कर में एक घायल हो गया. एक बाइक चालक मंजीत शर्मा के मुंह व सिर में चोट लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से मंजीत शर्मा को उपचार के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके से ट्रैफिक पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है.

मधुबनी: बाइक के आमने-सामने की टक्कर में महिला समेत तीन युवक जख्मी

मधुबनी: साहरघाट थाना क्षेत्र के लालूनगर में रविवार की देर शाम एनएच 227 पथ पर हुई एक सड़क दुर्घटना में दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में एक महिला समेत तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें