16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: गाय घाट तक जेपी गंगा पथ तैयार, शाम 5 बजे मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

मुख्यमंत्री गाय घाट तक जेपी गंगा पथ का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को जेपी गंगा पथ के दूसरे चरण और लाेहिया पथ चक्र का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पथ निर्माण विभाग, बीएसआरडीसीएल सहित अन्य विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेपी गंगा पथ के दूसरे चरण में गायघाट तक बनी सड़क का उद्घाटन शाम करीब सवा पांच बजे करेंगे. इसके बाद शाम करीब छह बजे वे लोहिया पथ चक्र का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन को लेकर पूरी तैयारी हो गयी है. जेपी गंगा पथ व गाय घाट के समीप उतरने वाले रैंप को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. लाइट लगे पोलों पर तिरंगा रंग वाले बल्ब के झालर लगाये गये हैं. रात में जेपी गंगा पथ की छटा अद्भुत दिख रही है. गाय घाट तक चालू होने से दीघा से पटना सिटी इलाके में जानेवाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. दीघा से गाय घाट तक की 12.5 किलोमीटर की दूरी लगभग 20 मिनट में तय कर लेंगे. गांधी मैदान से गाय घाट आने-जाने एक वैकल्पिक रास्ता तैयार होने से राहत मिली है. जेपी गंगा पथ से गाय घाट के समीप उतर कर लोगों को गांधी सेतु से उत्तर बिहार व न्यू बाइपास से दक्षिण बिहार जाने में सहूलियत होगी.

वरिष्ठ नेताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

पटना. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में रविवार को सदाकत आश्रम में वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इसमें पूर्वी चंपारण जिला परिषद के उपाध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद यादव, जिला परिषद सदस्य किरण कुशवाहा और कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी माला ठाकुर शामिल हैं. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि तीनों नेताओं के आने से आनेवाले चुनावों में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. इस अवसर पर पूर्वी चंपारण कांग्रेस जिलाध्यक्ष इ शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय उपस्थित थे.

दो मामलों में दो आरोपित गिरफ्तार

वारिसलीगंज. थाना क्षेत्र के बाघीवरडीहा निवासी मोहम्मद वारीक के पुत्र मोहम्मद बीरु व बाघी गांव निवासी छोटे मांझी के पुत्र विजय मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी शनिवार की देर रात उसके घर से किया गया. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को रविवार को जेल भेज दिया गया. यह जानकारी थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने दी.

घोषित तिथि पर ही होगी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा

पटना. प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीएड को वांछित डिग्री नहीं मानने के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का शिक्षक नियुक्ति परीक्षा पर असर पड़ने की आशंका नहीं है. यह 24 से 26 अगस्त तक की घोषित तिथि के अनुसार ही होगी. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि अब तक न तो परीक्षा पर कोई स्थगनादेश लगा है और न ही हमारी इसे स्थगित करने की कोई योजना है. वहीं आयोग के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि चूकिं यह विज्ञापन पहले से निकल चुका है. इसलिए सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय इसके लिए प्रभावी नहीं होता है. स्वयं सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने भी इस निर्णय को आगे होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया में लागू होने की बात कही है. लिहाजा प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति या संपूर्ण शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगने की आशंका नहीं है. हलांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में अंतिम निर्णय सरकार का होगा.

भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ने की लालू प्रसाद से मुलाकात, बताया अभिभावक

पटना. भोजपुरी अभिनेता और आजमगढ़ से भाजपा के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने लालू प्रसाद से मुलाकात की है. इस मुलाकात की दो फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लालू प्रसाद को भोजपुरिया समाज का अभिभावक बताया है. भाजपा सांसद ने लालू प्रसाद के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. इसका उन्होंने फोटो साझा किया है. दिनेश लाल ने अपने पोस्ट में लिखा- '' भोजपुरिया समाज के अभिभावक, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आशीर्वाद लेवे के साथ ही उहां के स्वास्थ्य लाभ के जानकारी भईल ह. लालू के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद हमनी के ई पहिला मुलाकात रहल ह। हमनी भोजपुरी के लेकर खूब चर्चा कइली. ''

चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

मखदुमपुर. टेहटा ओपी की पुलिस ने सेरथुआ मोड़ के समीप से बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर थाना लायी है. पूछताछ के बाद युवक ने अपना नाम अजीत कुमार पिता पुजारी यादव ग्राम दाउदपुर टेहटा ओपी बताया. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि जिस गाड़ी से वह घूम रहा है वह चोरी की गाड़ी है. जानकारी देते हुए ओपी अध्यक्ष पप्पू कुमार राकेश ने बताया कि सेरथुआ मोड़ के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया गया है.

चोरी की गयी पेंट लदी पिकअप बरामद, दो गिरफ्तार

चकिया. पटना से शालीमार पेंट लोड करने के बाद चोरी हुई पिकअप को चकिया पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पिकअप लेकर भाग रहे दो युवकों को भी पुलिस ने धर दबोचा है. इस मामले में पिकअप मालिक पटना के जकियारपुर ट्रांसपोर्ट नगर निवासी श्रवण कुमार के पुत्र विजय प्रकाश ने स्थानीय थाना में पिकअप चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पकड़े गए युवक की पहचान डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के मंगलपुर हुसैनी निवासी मिथलेश कुमार व पश्चिम चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र के पांडे टोला निवासी रंजन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी है.

दो शराब तस्कर गिरफ्तार

पताही. पुलिस ने थाना क्षेत्र के ननकार गांव में छापेमारी कर 23 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में थाना क्षेत्र के ननकार गांव का रामजी दास एवं शुभा देवी शामिल है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

दो वारंटी गिरफ्तार

ओबरा. पुलिस ने रविवार को दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि खरांटी बिगहा निवासी शंभू उर्फ अशोक यादव तथा सदीपुर डिहुरी निवासी राजेंद्र ठाकुर काफी दिनों से फरार चल रहे थे. दोनों व्यक्ति वारंटी थे. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

बेटियां करेंगी ध्वजारोहण

समस्तीपुर. महिला सशक्तीकरण के लिए युवा कांग्रेस ने सुपर शक्ति शी कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर जिला और विधानसभा स्तर पर महिला सशक्तीकरण की झलकियां दिखाई पड़ेंगी. बेटियां ध्वजारोहण करेंगी. पत्रकारों से बातचीत करते हुए समस्तीपुर युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी ने कहा कि असमानता को दूर करने के लिए युवा कांग्रेस ने कार्यक्रम की शुरुआत की है, ताकि देश की हर महिला अपने हक और हिस्सेदारी के लिए किसी पर भी निर्भर न रहें.

दो शराब तस्कर गिरफ्तार

पताही. पुलिस ने थाना क्षेत्र के ननकार गांव में छापेमारी कर 23 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में थाना क्षेत्र के ननकार गांव का रामजी दास एवं शुभा देवी शामिल है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बिजली चोरी में चार पर प्राथमिकी

मोतिहारी. शहर के अलग-अलग जगहों पर बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान कोल्हुअरवा व बलुआ टाला में बिजली चोरी करते चार लोग पकड़े गये. कोल्हुअरवा के तीन व बलुआ टाला के एक व्यक्ति पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कनीय विद्युत अभियंता रजनीश कुमार व अर्चना कुमारी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

लाल किला पर झंडोत्तोलन में मोतिहारी की सुमित्रा व विश्वनाथ लेंगे भाग

मोतिहारी. सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री व यूपी के प्रभारी राधामोहन सिंह ने कहा है कि मोतिहारी की सुमित्रा देवी व उनके पति विश्वनाथ प्रसाद दिल्ली के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेंगे. यह जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण है. मोतिहारी के महंगुआ निवासी सुमित्रा देवी व पति विश्वनाथ प्रसाद को दिल्ली रवाना होने से पूर्व भाजपा कार्यालय में सम्मानित किया गया. इन दोनों को भारत सरकार द्वारा अमृत सरोवर बनाने में बेहतर कार्य के लिए दिल्ली स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रण किया गया है. सांसद व पार्टी नेताओं ने दोनों का स्वागत करते हुए दिल्ली के लिए आज रवाना किया. श्री सिंह ने कहा कि यह चंपारण के लिए गौरव का क्षण है.

डोभरी से शराब के नशे में पियक्कड़ गिरफ्तार

चैनपुर. थाना क्षेत्र के डोभरी गांव में स्थानीय पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति डोभरी गांव निवासी विनोद कुमार सिंह का पुत्र मुलेंद्र सिंह बताया जाता है. पता चला है कि मुलेंद्र सिंह शराब पीकर गांव में हंगामा कर रहा था. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख मुलेंद्र सिंह भागने लगा.

बगहा- वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरा, आवागमन प्रभावित

बगहा /वाल्मीकिनगर. बगहा -वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग पर पेड़ गिर गया. इससे बिजली का तार टूट गया है. इससेकई घंटों तक बिजली बाधित रही . सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मी मरम्मत में लग गये हैं. जेसीबी मशीन मंगाकर पेट को हटाया गया.इससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा. वाल्मीकिनगर. क्षेत्र में बीते दो दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वाल्मीकि नगर बगहा मुख्य पथ पर कोतराहा मोड़ के नजदीक एक पेड़ मुख्य मार्ग पर मिट्टी दलदली हो जाने के कारण गिर पड़ा. इससे आवागमन प्रभावित रहा. सूचना पर पहुंचे कोतराहा वन कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ और पेड़ की डालियों को काटकर आवागमन फिर से बहाल कर दिया. वन कर्मियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण पेड़ मुख्य मार्ग पर गिर पड़ा था. किंतु किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है.

हादसे की शिकार हुई तेज रफ्तार बस, एक की मौत 25 से अधिक लोग घायल

सुपौल में यात्रियों को लेकर पटना से पूर्णिया जा रही तेज रफ्तार बस हादसे की शिकार हो गई है. तेज रफ्तार ने हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना के बाद बस सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. बस सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना भपटियाही थाना क्षेत्र स्थित एनएच 57 की है.

कटिहार में NIA की दबिश, PFI टेरर मॉड्यूल मामले में शख्स को दबोचा

कटिहार में एनआईए की टीम ने फुलवारी शरीफ पीएफआई टेरर मॉड्यूल मामले में दबिश दी है. एनआईए की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुंगरा फाटक मोहल्ले से एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया युवक ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है, जिसका लींक PFI के फुलवारी शरीफ टेरर मॉडल से होने की चर्चा है. फिलहाल एनआईए की टीम युवक को हिरासत में लेकर महिला थाना में पूछताछ कर रही है. आधिकारिक रूप से इस पर कोई कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है लेकिन एनआईए के रेड के बाद एक बार फिर पूरे इलाके में सनसनी मचा हुआ है.

भागलपुर में शहीद तिलकामांझी की नयी प्रतिमा का अनावरण

भागलपुर में तिलकामांझी चौक पर शहीद तिलकामांझी के नए प्रतिमा का अनावरण किया गया. स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबने से ठीक पहले शहीद तिलकामांझी की नयी प्रतिमा शहर को सौगात के रूप में दी गयी.

कटिहार पहुंची NIA, हिरासत में लेकर युवक से की पूछताछ

NIA ने फिर एकबार बिहार में दबिश डाली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कटिहार मेके मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एनआईए की टीम पहुंची और रविवार को छापेमारी की. इस दौरान एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात सामने आ रही है. मामला पीएफआई से जुड़ा है.

ट्रेन में लहू लुहान मिले बिहार के शिक्षक

आसनसोल गोंडा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच से लहू लुहान अवस्था में नवादा जिला के बुजुर्ग शिक्षक अभिषेक कुमार को पाया गया. आसनसोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर गोरखपुर आसनसोल गोंडा एक्सप्रेस का आगमन होते ही आरपीएफ एवं जीआरपी को सूचना मिली कि इस ट्रेन के जनरल कोच में एक बुजुर्ग यात्री लहूलुहान अवस्था में गिरा हुआ है. आरपीएफ व जीआरपी के मदद से मंडल रेल हॉस्पिटल के एम्बुलेंस के द्वारा उन्हें अस्पताल भेजा गया.

बिहार की नदियों का ताजा हाल

बिहार में रूक रूक कर हो रही बारिश की वजह से सूबे की नदियों में उफान है. प्रदेश की 12 नदियां लाल निशान के उपर बह रही हैं. ये नदियां उत्तर बिहार की हैं जबकि दक्षिण बिहार की 12 नदियां सूखी पड़ी हैं.

लेट आने पर छात्रा से स्कूल में ईंट ढुलवायी, बेहोश

गया के डुमरिया प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय मैगरा में आठवीं की छात्रा सुनील पाठक की बेटी रूपाली कुमारी देर पहुंची. स्कूल देर से आने पर उससे ईंटें ढुलायी गयी. इस दौरान वह बेहोश हो गयी. रूपाली ने बताया कि शनिवार को स्कूल जाने में देर हो गयी. इस पर एक शिक्षक ने स्कूल कैंपस में इधर-उधर बिखरीं ईंटों को यह कह कर उठाने को कहा कि वह देर से स्कूल आयी है, इसलिए ईंटों को उठाकर किनारे रखे. ईंटें उठाते-उठाते उसकी तबीयत खराब हो गयी और इसके बाद कुछ भी पता नही. छात्रा के अभिभावक ने मैगरा बाजार स्थित निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

दरभंगा एम्स पर गरमायी सियासत

दरभंगा एम्स पर बिहार से लेकर दिल्ली तक की राजनीति गरमायी हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में दरभंगा एम्स का जिक्र किया तो तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट किया. इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी पलटवार किया है. खबर पढ़िए विस्तार से...

पीएम मोदी के बयान से गरमायी दरभंगा एम्स पर राजनीति, तेजस्वी यादव के हमले पर स्वास्थ्य मंत्री ने किया पलटवार

भागलपुर में बगीचे से युवती का शव बरामद

भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र में गौशाला के पास एक बगीचे में अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस महिला की पहचान कराने में जुटी है.

पटना से बगहा जा रही बस रास्ते में पलटी

पटना से बगहा जा रही बस रास्ते में पलट गयी. घटना अहले सुबह की है जब जय माता दी बस यात्रियों को लेकर आ रही थी. करीब दो दर्जन यात्री बस में सवार थे. बगहा पहुंचने से पहले ही एनएच-727के टेंगराहा पुल के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गयी. जख्मी यात्रियों को अस्पताल भेजा गया.

मुंगेर में ट्रेन से कटकर 18 वर्षीय युवक की मौत

मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार निवासी सिकंदर लहेरी का 18 वर्षीय पुत्र छोटू लहेरी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही मृतक के पिता सिकंदर लहेरी परिजनों के साथ सुल्तानगंज रेलवे थाना पहुंचे. जहां बेटे का कटा हुआ शव देख कर दहाड़ मारकर रोने लगे. मालूम हो कि मृतक छोटू लहेरी सुबह भागलपुर जाने के लिए घर से बोलकर निकला था. दोपहर में परिजनों को ट्रेन से कटकर मौत की खबर मिली. मालूम हो कि मृतक के पिता किराना दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है.

मोतिहारी में डूबने से बच्चे की मौत

मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र के मच्छरगावा पंचायत वार्ड 10 में मखूआ नदी में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार शिवनाथ दास का 12 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार नदी किनारे खड़ा था और फैर फिसलने से वो गहरे पानी में जाकर डूब गया. शव पुलिस ने बरामद कर लिया.

सारण में बालू का फर्जी चालान बनाने वाले दो गिरफ्तार

सारण पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाल बाजार एवं महाराजगंज गांव में बालू का फर्जी चालान बनाने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. फर्जी चालान बनाने वाले गिरोह के खुलासे के बाद एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन दोनों गांवों में कुछ माह से एक गैंग द्वारा बड़े पैमाने पर फर्जी चालान बनाया जा रहा है. वहीं इसके एवज में बालू कारोबारियों तथा ट्रैक्टर चालकों से मोटी रकम भी वसूली जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने उक्त दोनों गांवों में सघन छापेमारी की. इस क्रम में अवैध चालान बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लोगों में लाल बाजार के मनीष कुमार तथा महाराजगंज गांव के संदीप कुमार शामिल है.

मोतिहारी के रानीकोठी बवाल में एक गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण: मोतिहारी में रानीकोठी परिसर में फायरिंग व तोड़फोड़ की साजिश सीवान के बड़हरिया में रची गयी थी, जिसमें शामिल सीवान के बड़हरिया महबूब छपरा गांव निवासी इरशाद को गिरफ्तार किया गया है.

गया में इ-रिक्शे में बम फटा, चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल

गया के शेरघाटी प्रखंड के गोपालपुर गांव में राइस मिल के पास शनिवार की देर शाम एक इ-रिक्शे में बम फटने से चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान रिक्शे में सवार दो लोग भाग निकले. घायल युवक व ड्राइवर को कस्टडी में रख इलाज करा रही है. इ-रिक्शे के चालक मोहब्बतपुर गांव निवासी विजय मांझी ने बताया कि गोपालपुर में तीन लोग बैठे और आगे चलने के लिए कहा. जैसे ही गोपालपुर गांव में राइस मिल के पास पहुंचे, बम फटा व इ-रिक्शे के परखचे उड़ गये.

कैमूर में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत

मोहनिया (कैमूर). गया-पंडित दीनदयाल रेलखंड स्थित भभुआ रोड स्टेशन के समीप डीएफसीसी रेल लाइन पर शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक रोहतास जिले के दिनारा थाना स्थित भागीरथ गांव निवासी कमल सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार व सत्येंद्र सिंह के 19 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार हैं. दोनों युवक शुक्रवार की शाम को घर से जोधपुर जाने के लिए निकले थे, जो ट्रेन पकड़ने के लिए भभुआ रोड स्टेशन पर आये थे. यहां अचानक डीएफसीसी रेल लाइन क्रॉस करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर लोगों की काफी भीड़ जुट गयी.

खगड़िया: शहर में सुबह 8 से 11 बजे तक नहीं रहेगी बिजली

खगड़िया. शहर में सुबह 8 से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. बिजली विभाग के कनीय अभियंता मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि शहर में मेन्टेन्स कार्य किया जायेगा. इसलिए सुबह 8 से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति शहर में नहीं की जायेगी. उन्होंने बताया कि कचहरी रोड में सुबह 8 से 2 बजे दिन तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगा. उन्होंने उपभोक्ताओं से जरूरत का कार्य सुबह निपटा लेने की अपील की है.

बालासोर पुलिस ने पटना में दो दिनों तक की छापेमारी

ओडिशा में एसएससी पेपर लीक मामले में बालासोर पुलिस की टीम ने दो दिनों तक पटना में छापेमारी की. हालांकि पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि पुलिस टीम एक युवक को पकड़ कर अपने साथ कोलकाता ले गयी है. बालासोर पुलिस की टीम अब कोलकाता में छापेमारी अभियान चलायेगी ताकि परीक्षा माफियाओं को पकड़ा जा सके.

पटना में शराब तस्करों को छुड़ाने के लिए ट्रेन पर किया पथराव, पांच गिरफ्तार

शराब माफियाओं को छुड़ाने को लेकर सदीसोपुर स्टेशन के पास ट्रेन सं 03612 सासाराम पटना पर हुए शुक्रवार की शाम हुए पथराव मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपितों में प्रिंस कुमार, राजु कुमार, शिवम पाण्डेय उर्फ शुभम, रौशन कुमार, अंकित कुमार हैं. उनके पास 24 लीटर बियर और चार मोबाइल बरामद की गयी है.

बेगूसराय में उपमुखिया की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय में उपमुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने बछवारा थाना क्षेत्र के रूदौली पंचायत के उपमुखिया की हत्या गोली मारकर कर दी. घटना को भरौल गांव में अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें