Loading election data...

Bihar Breaking News Live: राघोपुर में जमीन मापी के दौरान दो पक्षों में मारपीट, जमकर हुई फायरिंग

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2023 10:06 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

राघोपुर में जमीन मापी के दौरान दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग

वैशाली जिला के रूस्तमपुर ओपी क्षेत्र के हेमतपुर गांव के दसरसिया में जमीन मापी के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट एवं गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी की घटना दिख रही है. वीडियो पिछले मंगलवार की दोपहर की है. वायरल वीडियो में दो लोग फायरिंग करते दिख रहे हैं. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस मामले में एक पक्ष की ओर से पुलिस से शिकायत की गयी है. जानकारी के अनुसार स्थानीय मुनी लाल राय और गौरी शंकर राय के बीच जमीन विवाद चल रहा है. इस जमीन को लेकर पहले भी पंचायत हुई थी. बताया जाता है कि हेमतपुर गांव में बीते मंगलवार को मुनिलाल राय एवं गौरीशंकर राय के बीच जमीन मापी हो रही थी. मापी के दौरान ही दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी. विवाद धीरे-धीरे बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट एवं गोलीबारी शुरू हो गयी. बताया जाता है कि इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग की गयी. हालांकि इस गोलीबारी में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है.

सहरसा में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार

सहरसा के सोनवर्षाराज थाना की पुलिस ने चंडी स्थान मंदिर प्रांगण से गुप्त सूचना के आधार पर फरार चल रहे 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश को एक लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि विराटपुर पंचायत स्थित चंडीस्थान मंदिर प्रांगण में अवैध हथियार के साथ फरार चल रहे 25 हजार रुपये इनाम घोषित अपराधी बसबिट्टी गांव निवासी रौशन यादव के होने की सूचना पर छापेमारी की गयी. जिसे पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से एक लोडेड कट्टा बरामद किया गया. इसके अलावा दो प्राथमिक अभियुक्त लगमा गांव निवासी सिंकू कुमार मिश्रा उर्फ ओम बाबू व प्रिंस कुमार मिश्रा, एनबीडब्ल्यू वारंटी सिर्रही गांव निवासी अनवर आलम को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गोपालगंज बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को रौंदा, चाचा-भतीजी की मौत

गोपालगंज में एनएच-27 पर बुधवार को बड़ा हादसा हुआ. बाइक सवार चार लोगों को ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में चाचा-भतीजी की मौत हो गयी, जबकि दो लोग जख्मी हो गये, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसा मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर के पास हुआ. हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया गया है. मृतकों की पहचान राज नारायण पासी की पुत्री छह वर्षीया अनुष्का कुमारी और 36 वर्षीय राजेश पासी के रूप में की गयी है. दोनों उचकागांव थाना क्षेत्र के खान बैरिया गांव के रहने वाले थे. वहीं, घायलों में राजकुमार पासी और प्रियंका कुमारी शामिल हैं.

दहेज में बुलेट बाइक के लिए पत्नी की हत्या कर गंडक नदी में डाला!

गोपालगंज में दहेज में बुलेट बाइक की डिमांड पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने बहू की हत्या कर दी. आरोप है कि हत्या के बाद शव को कई टुकड़ों में करके गंडक नदी में फेंक दिया गया. पुलिस को गंडक नदी के किनारे से महिला का चप्पल मिला है. घटना विशंभरपुर थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव की है. मृत महिला की पहचान विशंभरपुर गांव निवासी मिंटू कुमार की पत्नी 20 वर्षीय ज्योति देवी के रूप में किया गया है.

सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार व उसकी मां को पीटा

लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार इंग्लिश मुहल्ला वार्ड संख्या दो में सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार व उसकी मां के साथ ग्राहक ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पीड़ित मां-बेटे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान इंग्लिश मुहल्ला निवासी संतोष चंद्रवंशी की 50 वर्षीय पत्नी सुलोचना देवी एवं 22 वर्षीय पुत्र रितेश चंद्रवंशी के रूप में हुई है. पीड़ित दुकानदार ने आरोपित पर रंगदारी मांगने व दुकान में रखे 40 हजार रुपये भी लूट लेने का भी आरोप लगाया है. घटना मंगलवार देर रात की है. फिलहाल पीड़ित मां-बेटे का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. पीड़ित ने टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.

चार दिन से लापता युवक का शव तालाब से बरामद, हत्या का आशंका

गया जिला के अमैठी पंचायत के महुएत निवासी राजकुमार साव के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार का शव गांव से एक किलोमीटर पर स्थित हड़ाही स्थान के तालाब से बुधवार को बरामद किया गया. परिजनों ने अपराधियों द्वारा जान मार कर तालाब में फेंकने की आशंका जतायी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब पंचायत समिति सदस्य शशिभूषण प्रसाद राज मिस्त्री व मजदूर को लेकर निर्माणाधीन तालाब के निकट निर्माण कार्य करने पहुंचे तो पानी में शव को उतराते हुए देखा. इसकी सूचना तुरंत थानाध्यक्ष व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को दी. तालाब में करीब 10 फुट गहरा पानी रहने के कारण तैराकों के द्वारा शव को बाहर निकाला गया. इसकी पहचान विकास कुमार के रूप में की गयी. मृतक के परिजन ने बताया कि विकास विगत 10 दिसंबर की सुबह से लापता था. परिजनों ने बताया कि विकास स्कूलों में बच्चों काे खाना पहुंचाने वाले वाहन में काम करता था. दीपावली के बाद तबीयत खराब होने के कारण काम बंद कर घर पर ही था.

बिहार इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन 3920 करोड़ के निवेश पर करार

बिहार इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन 3920 करोड़ के निवेश पर करार हुआ है. इसमें टेक्सटाइल एंड लेदर सेक्टर में 468 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है. इसके साथ ही फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में 15 सौ करोड़ और जेनरल मैनूफैक्चरिंग के क्षेत्र में नौ सौ करोड़ रुपये के एमओयू पर हुए दस्तखत हुए. इस दौरान बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि बिहार से जुड़ कर तो देखिए, बिहारी आपका दिल जीत लेगा. उन्होंने बिहार के अप्रवासी निवेशकों से बिहार लौटने की अपील की.

गोपालगंज में हेडमास्टर ने बीईओ कार्यालय में किया हंगामा

गोपालगंज के हथुआ बीआरसी भवन में एक हेडमास्टर ने घुसकर डीपीओ सह प्रभारी बीइओ से बदसलूकी की. इस मामले में पीड़ित बीइओ ने हथुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें डीपीओ सह प्रभारी बीइओ प्रवीण कुमार प्रभात ने आरोप लगाया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा शिव टहल के प्रधानाध्यापक रविंद्र कुंवर कार्यालय में घुसकर हंगामा करने लगे. मना करने पर कार्यालय की कुर्सी व दस्तावेज पटकते हुए धमकी देने लगे. बीच बचाव करने आए कर्मियों के साथ हाथापाई की. इसकी सूचना हथुआ एसडीओ को दी गई, तो सूचना पर सीओ विपिन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. जहां सीओ से भी हेडमास्टर भिड़ गए. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

छापेमारी कर उत्पाद पुलिस ने जब्त की 50 लाख रुपये की विदेशी शराब

सारण जिला के मांझी चेकपोस्ट के पास उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 50 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त की. जब्त शराब की मात्रा 3576 लीटर बतायी जाती है. जो 403 कार्टून में पैक कर 407 गाड़ी के माध्यम से हरियाना से छपरा तथा अन्य स्थानों पर डिलिवरी देना था. उत्पाद पुलिस ने चालक जो राजस्थान के बाड़मेर जिले के बखसर थाना अंतर्गत सारला गांव के नेहा राम का पुत्र हेमराज बताया जाता है तथा गाड़ी का रजिस्टर्ड नंबर यूपी32जेएन1377 है. गिरफ्तार ड्राइवर के पास से एक मोबाइल भी जब्त की गयी है. जिसमें विभिन्न शराब माफियाओं से बातचीत की बात भी सामने आयी है.

सीवान में टॉप 10 में शामिल अपराधी गिरफ्तार, फाइनेस कंपनी में की थी लूट

अरविंद कुमार सिंह, सीवान. टॉप टेन अपराधियो में शामिल अभिषेक कुमार को दारौंदा पुलीस ने गिरफ्तार किया है. बीते दिन चिनातमनपुर में फाइनेस कंपनी से हुई लूट मामले में पुलिस ने टॉप टेन में शामिल अपराधी अभिषेक कुमार को बालबंगरा से गिरफ्तार किया गया है. सिवान एसपी ने बताया कि बीते दिन दारौंदा थाना क्षेत्र के चिनतामनपुर में फाइनेस कंपनी के साथ लूट हुई थी, जिसमें पुलिस ने चार लोगो के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें 3 लोगो को पूर्व में ही पुलिस ने जेल भेज दिया था. वहीं, एक जिले के टॉप टेन में शामिल अपराधियो की सूची में शामिल अभिषेक कुमार कई दिनों से फरार चल रहा था, जिसको पुलीस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. .

नवादा में ट्रक ने पिकअप में मारी टक्कर, दो मजदूर घायल

नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी है. इस घटना में दो मजदूर घायल है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गयाहै. यहां इनका इलाज जारी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शिवहर दौरा, सीएम ने दी करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शिवहर पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों को करोड़ों की सौगात दी है. कई विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ है. पं. रघुनाथ झा की प्रतिमा का अनावरण भी हुआ है.

JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, 29 दिसंबर को बैठक का आयोजन

JDU पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बैठक बुलाई है. 29 दिसंबर को 11:30 बजे बैठक आयोजित होगा. JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में होगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता और सदस्य भी बैठक में शामिल होंगे.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की हुई शुरूआत, कई निवेशक शामिल

पटना के ज्ञान भवन में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की शुरूआत हुई है. इस दौरान उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा है कि बिहार आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा. इसमें कई निवेशक शामिल हुए है.

जमुई में मवेशियों से भरी ट्रक पलटी, हादसे में कई मवेशी की मौत

जमुई में मवेशियों से भरी ट्रक पलट गई है. इस हादसे में करीब आधा दर्जन मवेशी की मौत हो चुकी है. गिद्धौर थाना क्षेत्र के महुली गांव के समीप का यह पूरा मामला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

औरंगाबाद में शख्स की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद में पीट- पीटकर शख्स की हत्या कर दी गई है. यह घटना जिले के बारुन थाना इलाके की है. इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

छपरा में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, शराब को किया बरामद

छपरा में उत्पादन विभाग ने कार्रवाई की है. यहां शराब की खेप को बरामद किया गया है. साथ ही कंटेनर के चालक की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, उत्पाद विभाग की टीम अब आगे की कार्रवाई में जुटी है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

गोपालगंज में ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो युवक जख्मी, दो की मौत

गोविंद, गोपालगंज. एनएच- 27 पर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों को कुचल दिया है. घटना मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के पास की है. हादसे में राजेश पासी और छह वर्षीय अनुष्का कुमारी की मौत हो गयी है. जबकि, दो लोग प्रियंका कुमारी और राजनारायण पासी गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. बताया जाता है कि एक ही बाईक पर दो बच्चियों समेत चार लोग मधु सरेया से अपने घर उचकागांव थाना क्षेत्र के खान बैरिया गांव जा रहे थे. इसी दौरान बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया. घटनास्थल पर दो की मौत हो गयी. वहीं हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सीतामढ़ी और शिवहर में करेंगे योजनाओं की शुरुआत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सीतीमढ़ी और शिवहर में योजनाओं की शुरूआत करेंगे. इससे पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. सीतामढ़ी में 72.47 करोड़ की योजना का शुभारंभ होगा. वहीं, शिवहर में 11.29 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत की जाएगी.

बिहार में अभी और गिरेगा पारा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

बिहार में अभी तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. ठंड अभी और बढ़ेगी. पटना और इसके आसपास के इलाके में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम साफ होने की वजह से दिन में धुप भी खिल रही है. लेकिन, रात में ठंड लोगों को सता रही है.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन आज, निवेशकों का होगा सम्मेलन

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन आज है. पटना के ज्ञान भवन में इन्वेस्टर्स समिट होगा. 13 और 14 दिसंबर को निवेशकों का सम्मेलन है. उद्योग विभाग की तरफ से समिट का आयोजन होने जा रहा है. देश- विदेश के 600 से अधिक उद्यमी निवेशक इसमें शामिल होंगे. 31 हजार करोड़ के निवेश की संभावना जताई जा रही है.

Exit mobile version