लाइव अपडेट
छपरा के मशरक में एनएच पर अनियंत्रित वाहन की ठोकर से महिला की मौत
सीवान एन एच 227 ए पर यदु मोड़ के नजदीक अनियंत्रित बोलेरो ने पैदल बाजार जा रही अधेड़ महिला को कुचल डाला. आसपास के लोग जब तक दौड़कर पहुंचते बोलेरो तेज गति से भाग निकला. इधर महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद गुस्साए लोग महिला के शव के साथ सड़क पर उतर आये. मृत महिला की पहचान मशरक बहरौली पंचायत के शेखपुरा गांव की घाना देवी (58 वर्ष) पति स्व हिरामन महतो के रूप में हुई. जो मशरक पूरब टोला अपने बहन के पास रहती थी. वही से मंगलवार के दोपहर पैदल शेखपुरा गांव जा रही थी.
बेगूसराय में 70 हजार रुपये के फर्जी रेल इ-टिकट के साथ युवक गिरफ्तार
बेगूसराय आरपीएफ ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए रेलवे के 70 हजार 824 रुपये के फर्जी आई-डी पर बना रेल ई-टिकट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी रेलवे स्टेशन के पश्चिम एक युवक के द्वारा अवैध रूप से तत्काल व आरक्षित टिकटों को काटा जा रहा है. जबकि उक्त व्यक्ति के पास आइआरसीटीसी का कोई वैध लाइसेंस नहीं है. सूचना के सत्यापन के लिए जब आरपीएफ की टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की, तो वहां से 70 हजार 824 रुपये के रेलवे के इ-टिकट बरामद हुए. इसके साथ ही एक ओप्पो का फोन भी मिला.
सीएम नीतीश कुमार ने संतोष मांझी का इस्तीफा किया मंजूर, जारी हुई अधिसूचना
बिहार में मंगलवार की सुबह संतोष मांझी के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जारी सियासी घमासान में एक नया मोड़ आ गया है. सीएम नीतीश कुमार ने संतोष मांझी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इसे लेकर सचिवालय के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
अररिया के भरगामा प्रखंड में चावल लदे ट्रक की टक्कर से पति-पत्नी की मौत
अररिया के भरगामा प्रखंड के सुकेला मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास चावल लदे ट्रक की ठोकर से पति-पत्नी की हो गयी है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 327ई को जाम कर दिया. पुलिस ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया.
पटना में बालू माफिया पर खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 34 वाहन किये जब्त
पटना के पालीगंज में बालू माफिया पर खनन विभाग और जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई. 26 हाइवा और 6 ट्रैक्टर समेत 34 वाहन जब्त किये गए हैं.
गंगा में नहा रहे बच्चे को घड़ियाल ने खाया, लोगों ने पकड़कर घड़ियाल को मार डाला
वैशाली में गंगा में नहाने के दौरान एक बच्चे पर घड़ियाल ने अटैक कर दिया. इससे बच्चे की मौत हो गयी. घटना से नाराज ग्रामीणों ने घड़ियाल को पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला. घटना बिदुपुर थाना के गोकुलपुर गांव की बतायी जा रही है.
संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद सीएम हाउस में आयोजित बैठक खत्म, सभी नेता बाहर निकले
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सीएम नीतीश कुमार के आवास पर बुलायी गयी बैठक खत्म हो गयी है. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, ऊर्जा मंत्री, वित्त मंत्री, जेडीयू अध्यक्ष आदि शामिल थे. बैठक के बाद सभी नेता सीएम हाउस से निकल गये. किसी के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी.
मुख्यमंत्री आवास पर पटना में मीटिंग, संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद बैठक
मुख्यमंत्री आवास पर पटना में मीटिंग जारी है. संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद बैठक हो रही है.
विजय चौधरी से मुलाकात के बाद संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा
जीतन राम मांझी और डॉ संतोष सुमन ने वित्त मंत्री विजय चौधरी से मंगलवार को मुलाकात की. इसके बाद, संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है.
सीतामढ़ी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत
सीतामढ़ी में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों को मौत हो गयी. घटना परसौनी के परशुरामपुर के पास हुई है.
बिहार कैबिनेट की बैठक में आज, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर
बिहार कैबिनेट की बैठक आज शाम 4.30 बजे आयोजित की जा रही है. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत सभी मंत्री शामिल होंगे. आज की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है. कैबिनेट बैठक का आयोजन सचिवालय के कैबिनेट कक्ष में किया जा रहा है.