18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: पूर्व सीएम भागवत झा आजाद के पुत्र राजवर्धन बने MLC

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

पूर्व सीएम भागवत झा आजाद के पुत्र राजवर्धन बने MLC

पूर्व सीएम भागवत झा आजाद के पुत्र डॉ राजवर्धन आजाद को बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आरलेकर ने इनका मनोनयन उपेंद्र कुशवाहा के त्यागपत्र देने से रिक्त हुए स्थान पर किया है.

सीतामढ़ी में शिक्षक ने पीट-पीटकर छात्र की ले ली जान

सीतामढ़ी. सीतामढ़ी में शिक्षक की हैवानियत सामने आई है. आरोपी शिक्षक ने एक छात्र को इतनी बुरी तरह से पीटा की उसकी जान चली गई. घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल पर जमकर पथराव किया और तोड़फोड़ की. इस दौरान इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. घटना बोखरा प्रखंड के अनुसूचित मिडिल स्कूल की है. जानकारी के मुताबिक, बोखड़ा के रहने वाले विजय पासवान के बेटे विशाल को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा था. घायल छात्र को इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इससे गुस्साए मृतक छात्र के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और स्कूल पर पथराव कर दिया. इस दौरान स्कूल में तोड़फोड़ भी की गई.

मुंगेर में गंगा में स्नान करने के दौरान चार बच्चे डूबे, दो का शव बरामद

मुंगेर में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान चार बच्चों के डूबने की सूचना है. चारों बच्चे गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी गहरे पानी में चले गए. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है. चार बच्चे स्नान करने के लिए मुंगेर के लाल दरवाजा गंगा घाट पर गए थे. नहाने के दौरान देखते ही देखते चारों गहरे पानी में चले गए. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से चारों बच्चों की तलाश शुरू की. नदी से दो बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दो अब भी लापता बताए जा रहे हैं. सभी चारों बच्चे लालदरवाजा इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है.

तेजस्वी यादव को गुजरात कोर्ट में पेशी से चार नवंबर तक की मिली छूट

अहमदाबाद की एक अदालत ने “केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं” वाले बयान के लिए दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को शुक्रवार को पेशी से छूट प्रदान की. अदालत ने उन्हें अगले महीने पेश होने का निर्देश दिया. अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट डीजे परमार ने 28 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी को समन जारी किया था, जिसमें उन्हें कथित आपराधिक मानहानि के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत दायर मामले में 22 सितंबर को उपस्थित होने के लिए कहा गया था.

संदेहास्पद स्थिति में ऑटो चालक की मौत

आरा. शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला मुहल्ले में शुक्रवार की दोपहर संदेहास्पद स्थिति में एक ऑटो चालक की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला मुहल्ला निवासी दिलीप पासवान का 30 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है एवं वह पेशे से ऑटो चालक था. इधर मृतक की मां मीना देवी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह घर पर खाना खाने आया था. इसी बीच वह कमरे में पलंग पर टेबल रखकर छज्जे के ऊपर से सामान उतरा रहा था. तभी वह असंतुलित होकर जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे आरा शहर में स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देखा उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस घर ले गये. हालांकि मृतक की मौत कैसे हुई.

एक वारंटी गिरफ्तार

दाउदनगर. थाने की पुलिस ने तरार गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी अरविंद कुमार तरार गांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष अंजनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था.

एक वारंटी गिरफ्तार

दाउदनगर. थाने की पुलिस ने तरार गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी अरविंद कुमार तरार गांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष अंजनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था.

ट्रेन में संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति की मौत

सासाराम ग्रामीण. सासाराम रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को प्लेटफॉर्म संख्या 06 पर खड़ी गाड़ी संख्या 03611 /03612 की बोगी में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. इसकी जानकारी जीआरपी थानाध्यक्ष केएम खान ने दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह ट्रेन खुलने से पूर्व जांच अभियान चलाया जा रहा था. तभी बोगी संख्या 144841 में एक अज्ञात पुरुष का शव मिला. उसकी उम्र करीब 40 वर्ष है. वह भिखारी जैसा प्रतीत होता है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है. लेकिन, मामले की जांच की जा रही है. शव की पहचान के लिए शव को सदर अस्पताल में रखा गया है.

दुर्घटना में घायल ऑटो चालक को किया गया रेफर

भभुआ सदर. तेलारी गांव में हुई सड़क दुर्घटना में घायल ऑटो चालक का सदर अस्पताल से इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. युवक रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलारी गांव निवासी शालीक राम के 27 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बताया जाता है. परिजनों ने बताया कि गांव से ऑटो लेकर जा रहा था, तभी सामने से बाइक तेज रफ्तार में आ रहा था उसी को बचाने में ऑटो लेकर वह पलट गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सेंटर रेफर किया गया है.

मुंडेश्वरी में बदमाशों ने मारपीट कर युवक को किया घायल

भभुआ सदर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी में बदमाशों ने एक युवकों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी कमलेश सिंह के पुत्र कृष्ण कुमार बताया जाता है. परिजनों ने बताया कि घर से बाहर निकाला था, तभी मुंडेश्वरी के पास में ही बदमाशों ने मारपीट कर घायल अवस्था में छोड़ दिया था. ग्रामीणों की सूचना पर जब पहुंच गया, तो उसे इलाज हेतु भगवानपुर ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में आवेदन के माध्यम से थाना को भी सूचना दी गयी है.

70 वर्षीय बुजुर्ग ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या

शिवहर: नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 10 निवासी 70 वर्षीय शंभू राउत ने शुक्रवार की सुबह अपने मकान में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची नगर थाना पुलिस बलों ने रुम का गेट तोड़ कर पंखा में लटके शव को उतार कर कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के तीन पुत्र थे. जिसमें एक पहले किसी कारण वश मृत्यु हो गई थी. दो पुत्र राजेश पटेल और अनिल पटेल है. घरेलु किसी विवाद के कारण 70 वर्षीय बुजुर्ग ने आत्महत्या की है. उधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इस दौरान नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र राजेश पटेल ने थाने में आवेदन दिया है. कहा कि मेरे पिता जी गुरुवार की रात खाना खा कर रुम को अंदर से बंद करके सो गए. हमलोग भी खाना खा कर सोने चले गए. जब शुक्रवार की सुबह पिता जी रुम नहीं खोले तो खिड़की से झांक कर देखे तो मेरे पिता जी पंखा में फंदा से लटके हुए हैं. जिसके बाद घटना की सूचना थाने में दिए हैं. वहीं नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि आत्महत्या मामले में पुलिस जांच के दौरान एक रुम है. जो अंदर से बंद था और पंखा से लटका हुआ था. रुम में दूसरा कोई गेट नहीं था. मृतक का मुंह खुला था और ब्लड निकल रहा था. पुलिस जांच के दौरान प्रमथ दृष्टियां आत्महत्या का है. जिसे यूडी केस दर्ज किया गया है.

आरा में दुर्गा पूजा के दौरान डीजे बजाने पर रहेगी रोक

भोजपुर पुलिस ने दुर्गा पूजा 2023 को लेकर विशेष तैयारी की है. डीआइजी ने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जाएगी. अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी. मनचलो पर निगरानी पुलिस रखेगी.

कटिहार गोलीकांड मामले की जांच शुरू

कटिहार में विद्युत विभाग के विरुद्ध धरना के दौरान हुए बारसोई गोली कांड की जांच को लेकर पूर्णिया के प्रमंडल आयुक्त मनोज कुमार, क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी, कटिहार के डीडीसी सौरभ सुमन यादव, एसपी जितेंद्र कुमार बारसोई पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. जांच के बाद पूर्णिया के प्रमंडल आयुक्त ने पत्रकारों को बताया कि सरकार के आदेश पर यह जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल का मुआयना किया गया. संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों से बातचीत की गयी है. विस्तृत जांच प्रतिवेदन सरकार को सौंप दी जाएगी. वर्तमान में तथ्य का खुलासा करना उचित नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि सबको उचित न्याय मिलेगा.

पटना में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के पाइप में लगी आग

पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ एच आई ज़ी कोलनी के बगल में नमामि गंगे के कार्य के लिए रखे पाईप में अचानक आग लग गई. आग की लपटें जब आसमान को छूने लगी तो लोगों को पता लगा की आग लग गई है. आनन फानन में स्थानीय लोगों ऩे पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर दमकल की सात गड़िया पहुंचायी गयी. आग पर काबू पा लिया गया है. आग कैसे लगा इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

17 अक्टूबर तक भरे जाएंगे इंटर के फॉर्म

बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि 17 अक्तूबर तक बढ़ा दी है. पहले परीक्षा फार्म भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 अक्तूबर निर्धारित थी. ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरने या शुल्क जमा करने में असुविधा हो, तो समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क किया जा सकता है.

बिहार में आयकर का छापा तीसरे दिन भी जारी

बिहार में इनकम टैक्स की रेड लगातार तीसरे दिन भी जारी है. कटिहार मेडिकल कॉलेज में भी आयकर की टीम छापेमारी कर रही है. पूर्णिया व भागलपुर में भी आयकर विभाग की छापेमारी की जा रही है.

खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक के घर पर ईओयू की रेड

बिहार के खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार वर्मा के पटना स्थित आवास पर आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी की है. वहीं बेतिया स्थित उनके पैतृक आवास पर भी ईओयू की टीम पहुंची है और छापेमारी कर रही है.

नीतीश कैबिनेट बैठक में 8 एजेंडों पर लगी मुहर

नीतीश कैबिनेट बैठक आज संपन्न हुई और कुल 8 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी. शिक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों से जुड़े एजेंडों पर मुहर लगी है.

बिहार में फांसी की सजा पर रोक

भागलपुर के सबौर में 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म व हत्या मामले में फांसी की सजा पाए मुन्ना पांडे को पटना हाईकोर्ट ने बेकसूर बताया और रिहा कर दिया है.

भागलपुर के मुन्ना पांडे को नहीं लगेगी फांसी, पटना हाईकोर्ट ने 5 साल बाद अपना फैसला पलटा, बताया बेकसूर..

भागलपुर में विशेष अभियान में 19 गिरफ्तार

भागलपुर. जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में कुल 19 गिरफ्तारियां की गयी. इस दौरान कुल 31 जमानती और 24 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कुल 1 लाख 18 हजार 500 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूला. मद्य निषेध अधिनियम को लेकर चलाये गये अभियान में पुलिस ने 41 लीटर देसी और 83.04 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की. साथ ही दो बाइक, दो चार पहिया वाहन, दौ गैस चुल्हा, 1 तसला और 1 सोने का लाॅकेट भी बरामद किया है. बुधवार को कोवताली पुलिस द्वारा पकड़े गये झपटमार और हबीबपुर पुलिस द्वारा पकड़े गये शराब कारोबारी को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पटना में डेंगू से छह साल के बच्चे की मौत, मिले 157 नये मरीज

पटना जिले में बीते 24 घंटे में डेंगू 157 नये मरीज मिले हैं. इनमें सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल के 47 व बांकीपुर के 27 मरीज हैं. इसके साथ ही डेंगू का आंकड़ा 3734 पहुंच गया है. वहीं बुधवार की रात में छह साल के एक बच्चे की मौत डेंगू से हो गयी. मृतक का नाम अंकुश कुमार है, मोकामा के औंटा गांव के अमित सिंह का पुत्र था. उसके परिजनों ने बताया कि रविवार को उसे रूबन मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

पटना में गला रेतकर युवक की हत्या, शव बरामद

 पटना के दीघा थाना क्षेत्र के पुरानी बिंद टोली इलाके में गुरुवार को एक अज्ञात युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. युवक के गले पर धारदार हथियार से रेतने का निशान था. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी लॉ इन ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद व दीघा थाने की पुलिस पहुंच गयी. शव को देख प्रथम दृष्टया लग रहा है कि किसी ने गला रेत कर हत्या कर दी और शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया. डीएसपी ने बताया कि किसी ने युवक की गला रेत कर हत्या कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. दीघा थानेदार ने बताया कि युवक की उम्र 25 से 26 साल लग रही है.

बेतिया से अगवा किए गए छात्र आशीष की हत्या

बेतिया के कुमारबाग थाना क्षेत्र से अगवा किए गए छात्र आशीष कुमार की हत्या कर दी गयी है. स्टील प्लांट के पीछे से आशीष का शव बरामद किया गया है. बदमाशों ने परिजनों से फिरौती मांगी थी.

बिहार: बेतिया में किडनैपरों ने आशीष को मार डाला, अगवा किए गए छात्र को नहीं बचा सकी पुलिस, मिली लाश..

जमुई से लापता हुआ नालंदा का युवक

नालंदा जिले का एक युवक के जमुई से लापता होने को लेकर उसके परिजनों व सहयोगियों ने गुरुवार को सदर थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी. बताया जाता है कि युवक मेला में झूला लगाने का कार्य करता था. आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर मुख्यालय स्थित पंचमंदिर में लगने वाले मेला में झूला लगाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ जमुई पहुंचा था. लापता युवक नालंदा जिले का सिलाव निवासी जहिंद्र कुमार उर्फ बौद्धा है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में झूला संचालक बिक्रम कुमार ने बताया कि हमलोग मेला में झूला लगाने के लिए जमुई मुख्यालय स्थित पंचमंदिर आये थे. बीते बुधवार की शाम जहिंद्र उर्फ बौद्धा कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार गया और देर रात तक वापस नहीं लौटा. रातभर उसकी खोजबीन की गयी. लेकिन अभी तक वह नहीं मिला है.

अररिया के युवक की जालंधर में सड़क दुर्घटना में मौत

अररिया के पलासी थाना क्षेत्र के कनखुदिया गांव वार्ड संख्या 04 के एक युवक की मौत बुधवार देर शाम को सड़क दुघर्टना में पंजाब स्थित जालंधर में हो गया. सूचना पर परिजनों में कहराम मच गया. मृतक युवक अनिल कुमार ठाकुर अपने माता-पिता फूलो देवी व खुशी लाल ठाकुर, पत्नी पुष्पा देवी एक वर्ष के पुत्र को छोड़कर मेहनत मजदूरी करने बिहार से पंजाब स्थित जालंधर मजदूरी करने गया था. मृतक युवक के बड़े पापा लक्ष्मी ठाकुर ने बताया कि बुधवार को उक्त युवक ने जालंधर स्थित स्थानीय चार लोगों के साथ किसी पार्टी में भाग लेने जा रहा था. इसी क्रम में सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार सदमे में आ गये. मृतक युवक अपने माता-पिता का चार पुत्र में सबसे छोटा पुत्र था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें