लाइव अपडेट
ओडिशा एसएससी पेपर लीक कांड में दो और गिरफ्तार
पटना. ओडिशा एसएससी पेपर लीक कांड में बालासोर पुलिस ने और दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदाशिव प्रधान पूरी का रहने वाला है वहीं पार्थ सेनगुप्ता पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा एसएससी के पेपर की बाइंडिंग होने के बाद सेनगुप्ता ने प्रश्नपत्र का एक सेट बिरेंद्र को उपलब्ध करा दिया. बिरेंद्र प्रिंटिंग प्रेस में ही काम करता था और विशाल चौरसिया का पुराना परिचित था. बिरेंद्र ने प्रश्नपत्र का वह सेट विशाल को दे दिया. इसके बाद विशाल ने उस प्रश्नपत्र को बिजेंद्र गुप्ता को उपलब्ध करा दिया. बालासोर एसपी सागरिका नाथ ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. सदाशिव परीक्षा माफियाओं के लिए एजेंट का काम किया था और उसने अभ्यर्थियों को माफियाओं से मिलवाया था. हैरत की बात यह कि सेनगुप्ता को ही प्रिंटिंग प्रेस में लेबर मुहैया कराने की ठेका मिला था.
न्यू बाइपास व बहादुरपुर आरओबी का उपयोग करने का ट्रैफिक पुलिस का आग्रह
पटना. पुराने बाइपास रोड में कॉमर्स कॉलेज के पास मेट्रो निर्माण के चलते रास्ता काफी संकीर्ण हो गया है और हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. इसलिए ट्रैफिक ने लोगों से आग्रह किया है कि जिन्हें कदमकुआं या उसके आसपास के इलाके में जाना है, तो वे बहादुरपुर आरओबी का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही अगर अगमकुआं की ओर रहने वाले किसी को पटना जंक्शन जाना है, तो वे न्यू बाइपास से पुराने मीठापुर बस स्टैंड होते हुए जा सकते हैं.
पानी में डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत
बैरिया. प्रखंड क्षेत्र के बैरिया पंचायत अंतर्गत बैरिया नया टोला गांव निवासी मोहम्मद क्यूम के 11 वर्षीय पुत्र मोहम्मद करातुल की बैरिया पंचायत के सरिया नदी में डूबने से मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोहम्मद करातुल सोमवार के दिन शौच करके सफाई करने के लिए नदी में गया तब तक पैर फिसल गया एवं गहरा पानी में जाने के कारण उसकी मौत हो गई. बाद में बच्चो ने देखकर हो हल्ला किया. गांव से लोग बचाने गए एवं पानी से निकलकर इलाज के लिए जीएमसी बेतिया चले गए. जहां चिकित्सक ने मोहम्मद करातुल को मृत घोषित कर दिया.
यूपी से शराब पीकर आ रहा युवक गिरफ्तार
सासामुसा. विश्वंभरपुर पुलिस ने यूपी से दूसरी बार शराब पीकर आ रहे एक युवक को रामपुर मुकुंद गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र सिपाया फार्म गांव का विकास कुमार है. मेडिकल चेकअप कराने के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बालक की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत
सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत खमहौती गांव में खेलने के दौरान एक दस वर्षीय बालक की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद बालक को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया. बालक नगर परिषद क्षेत्र के खमहौती गांव के वार्ड संख्या तीन के उत्तरबाड़ी टोला निवासी बाबू साहब यादव का पुत्र सूरज कुमार था. घटना के संबंध में अस्पताल में बालक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र सोमवार शाम करीब पांच बजे खेल रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. हालांकि आसपास के लोगों के द्वारा बालक को डूबता देख बचाने की कोशिश की गयी, लेकिन जब तक बालक को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला जाता, तब तक बालक की मौत हो चुकी थी. इधर पुलिस मृत बच्चे के शव को लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गयी है.
श्रीपुर में कार से शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज. श्रीपुर ओपी की पुलिस ने ओपी क्षेत्र के मिश्र बतरहां बाजार में एक मारुति कार से देसी शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में भोरे थाना क्षेत्र के रामपुर के रहने वाले पप्पू पांडेय के पुत्र चुलबुल पांडेय तथा सिसई के रहने वाले अनिल मिश्रा के पुत्र पीयूष मिश्रा शामिल हैं. बताया जाता है कि पुलिस मिश्र बतरहां बाजार में वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान यूपी की ओर से आ रहे कार की जांच करने पर कर से 69.60 लीटर देसी शराब बरामद हुई. पुलिस ने तत्काल कार में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
नाला में डूबने से किशोर की मौत
करपी (अरवल). प्रखंड क्षेत्र के पचकेसर गांव में स्थित नाला में डूबने से 12 वर्षीय रौशन कुमार की दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि वह अपने दोस्त रविकांत के साथ नाला में स्नान करने गया था. दोनों दोस्त गहरे पानी में चले गये. डूब रहे दोस्त को बचाने की रविकांत ने काफी कोशिश की, लेकिन संभव नहीं हो पाया. नाला से निकलकर रविकांत ने शोरगुल मचाया. शोरगुल सुनकर गांव के युवकों ने नाले में कूदकर पानी से मूर्छित रौशन कुमार को बाहर निकाला. परिजनों के द्वारा इसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गांव में मातम का माहौल कायम है. वहीं परिजनों के रुदन-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है.
बिहार में पिस्टल दिखा बिस्कुट फैक्ट्री के स्टाफ से लूट लिए 16 लाख
हाजीपुर स्थित बिस्कुट फैक्ट्री का कर्मचारी बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने नवीन सिनेमा हॉल के पास उसे घेर लिया और पिस्टल दिखाकर 15 लाख 86 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया है.
PMCH से गाय घाट तक जेपी गंगा पथ का लोकार्पण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने PMCH से गाय घाट तक जेपी गंगा पथ का लोकार्पण किया.
जमुई में 10-10 किलो के 9 EID बम बरामद, बड़ी साजिश नाकाम
जमुई में 10-10 किलो के 9 EID बम बरामद, बड़ी साजिश नाकाम
बगहा में भालू के हमले में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी
बगहा में भालू के हमले में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. गोनौली वन क्षेत्र के वन कक्ष संख्या टी-21 से सटे गोडार गांव के दो लोगों पर सोमवार की सुबह गांव से सटे खेतों में काम करते समय वन क्षेत्र से निकलकर एक विशालकाय भालू ने हमला बोल दिया.
मोतिहारी में नाला में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मोतिहारी में नाला में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. पताही थाना क्षेत्र के गोनाही गांव में सोमवार को नाला में डूबने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोनाही गांव के राम इकबाल के 12 वर्षीय पुत्र बिटू राम के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है. सीओ सौरव कुमार ने बताया कि गोनाही गांव के नाला में डूबने से एक बालक का मौत हो गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सीवान में अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, दिनदहाड़े पांच लाख की लूट
सीवान में अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है. दिनदहाड़े पांच लाख की लूट हुई है. मामला एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी बाजार का है.
नवादा में बिजली कटौती को लेकर लोग आक्रोशित, बिजली ऑफिस में की तोड़फोड़
नवादा के गोविंदपुर में बिजली को लेकर लोग उग्र हो गए. आक्रोशित लोगों ने बिजली ऑफिस में तोड़फोड़ की.
जातीय गणना पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, 18 अगस्त को होगी सुनवाई
जातीय गणना पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. अब 18 अगस्त को सुनवाई होगी.
पटना में हुई बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत
पटना में बारिश हुई है. इसके बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
खगड़िया में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम
खगड़िया जिले में स्थित बेलदौर के पचौत पंचायत के भरना गांव में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है.
15 अगस्त को पटना सहित कुछ जिलों में नहीं होगी बारिश
15 अगस्त को पटना सहित कुछ जिलों में बारिश नहीं होगी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतर जिलों में हल्की बारिश के आसार है.
सीएम नीतीश कुमार का लगा जनता दरबार, शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी
सीएम नीतीश कुमार का जनता दरबार लगा है. इसमें फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे है.
नदी का बढ़ा जलस्तर, गोपालगंज के कई गांवों का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क
बिहार में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. नदी का बढ़ा जलस्तर बढ़ रहा है. गोपालगंज के कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
दशहरा से दो माह पहले पटना आने का हवाई किराया दोगुना
पटना. दशहरा पर्व के शुरू होने में अभी दो महीने का समय शेष है. लेकिन इस दौरान मुंबई को छोड़ कर देश के अन्य पांच बड़े महानगरों से पटना आने का हवाई किराया सामान्य दिनों के किराये की तुलना में दोगुना हो चुका है. सर्वाधिक वृद्धि सप्तमी के दिन ( 21अक्तूबर ) दिख रही है जब दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद का हवाई किराया दोगुने से भी अधिक हो गया है.
गाय घाट तक जेपी गंगा पथ का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
पटना. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेपी गंगा पथ का गाय घाट तक उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन को लेकर पूरी तैयारी हो गयी है. जेपी गंगा पथ व गाय घाट के समीप उतरने वाले रैंप को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. लाइट लगे पोलों पर तिरंगा रंग वाले बल्ब के झालर लगाये गये हैं. रात में जेपी गंगा पथ की छटा अद्भुत दिख रही है. गाय घाट तक चालू होने से दीघा से पटना सिटी इलाके में जानेवाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. दीघा से गाय घाट तक की 12.5 किलोमीटर की दूरी लगभग 20 मिनट में तय कर लेंगे. गांधी मैदान से गाय घाट आने-जाने एक वैकल्पिक रास्ता तैयार होने से राहत मिली है. जेपी गंगा पथ से गाय घाट के समीप उतर कर लोगों को गांधी सेतु से उत्तर बिहार व न्यू बाइपास से दक्षिण बिहार जाने में सहूलियत होगी.
जातीय गणना पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
जातीय गणना पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में सुनवाई होगी. पटना हाईकोर्ट ने रोक हटाई थी.