19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: चर्चित हथौड़ी कांड के पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा

Bihar Breaking News : बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar सेक्शन को...

लाइव अपडेट

बिन बुलाए बारातियों ने की दुल्हन के चाचा की पिट -पीटकर हत्या

बिहार के समस्तीपुर में एक शादी समारोह में बिन बुलाए बारातियों ने जमकर हंगामा मचाया है. लड़की वालों से हुए विवाद के बाद दुल्हन के चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह पूरा मामला कल्याणपुर थाना इलाके के रामपुरा हाट के पास का बताया जा रहा है. जहां मुजफ्फरपुर जिले से आई बारात में कुछ युवक नाचते हुए हुड़दंग करने लगे. इन्हीं बातों को लेकर जब लड़की वालों ने टोका तो उन्होंने बारात की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. फिर दोनों पक्षों में हुई मारपीट में दुल्हन के चाचा की मौत हो गई.

चर्चित हथौड़ी कांड के पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा

शेखपुरा के चर्चित हथौड़ी कांड में सुनवाई के बाद मामले मे दोषी पाए गए सभी पांच दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने दोषियों के ऊपर आर्थिक दंड भी लगाया है. हालांकि इस केस का मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. दो साल बीत जाने के बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. दरअसल, साल 2021 के जुलाई महीने में बरबीघा शहर स्थित सकलदेव नगर मोहल्ले में कुछ डकैत प्ले स्कूल की संचालिका राधिका कुमारी के घर में घुस गए थे. डकैती का वारदात को अंजाम देने के दौरान बदमाशों ने राधिका के नाबालिग बेटे के सिर पर हथौड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. इस दौरान बदमाशों ने राधिका और उसके पति को भी घायल कर दिया था. हालांकि राधिका की बेटी खुशी किसी तरह से वहां से भाग निकली थी.

वज्रपात से 11 साल के बालक की मौत

जमुई- वज्रपात से 11 साल के बालक की मौत. चकाई थाना क्षेत्र के बडमोरिया इलाके की घटना.

खुले में मांस मछली बेचने पर बैन की याचिका पर सुनवाई टली, अब इस दिन सुनवाई

पटना.राजधानी एवं राज्य के अन्य क्षेत्रों में खुले आम नियमों का उल्लंघन कर मांस- मछली बेचने पर पाबन्दी लगाने सम्बंधित जनहित याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन की खंडपीठ इस जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है. सुनवाई 18 जुलाई 2023 तक टल गई है.

बालू के अवैध खेल के आरोपी IPS अधिकारी निलंबन मुक्त

बालू खनन में संलिप्त तत्कालीन एसपी को निलंबन मुक्त कर दिया गया है. गृह विभाग ने सुधीर कुमार पोरिका को निलंबन मुक्त करते हुए पुलिस मुख्यालय में वेटिंग और पोस्टिंग योगदान करने का आदेश दिया है. औरंगाबाद एसपी रहते इन पर बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन में संलिप्त रहने का आरोप लगा था.

बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत

बिहार के सुपौल जिले के सीमा स्थित कोसी बराज के पास शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि बस और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर के बाद कोसी बराज के रेलिंग को तोड़ते हुए बेकाबू ट्रक उफनती नदी में समां गई. इस दौरान ट्रक पर सवार चालक सहित 3 लोग तैरकर बाहर निकले.

बिहार के कई जिलों में वज्रपात का कहर

बिहार के कई जिलों में वज्रपात का कहर. वैशाली के सराय में एक व्यक्ति की मौत. अखबार मलाही इलाके में हुआ हादसा. सराय थाना क्षेत्र के अकबर मलाही गांव में ठनका के चपेट में आने से युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम, सदर अस्पताल में चिकित्सक ने युवक को किया मृत घोषित.

पाइप फटने के कारण जलजमाव की स्थिति

बिहार विधान परिषद परिसर में जलजमाव पर सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर ने कहा,पाइप फटने के कारण जलजमाव की स्थिति पैदा हुई है, बाकी समस्या नहीं है.

सहरसा में घर में घुसकर मां-बेटे का अपहरण

बिहार के सहरसा जिले में बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर मां-बेटे का अपहरण कर लिया. इस दौरान बदमाशों ने घर में रखे कीमती गहने और कैश भी साथ ले गये. अपहर्ताओं ने बड़े बेटे को छोड़ उसके छोटे बेटे को अपने साथ ले गया. पत्नी और बेटे के अपहरण से पति राजकुमार काफी सदमे में हैं. पीड़ित पति ने पत्नी और बेटे के अपहरण का मामला दर्ज कराया है और पुलिस से दोनों की सकुशल बरामदगी की मांग की है.

BJP का राजभवन मार्च, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गुरुवार को हुए पुलिसिया लाठीचार्ज की घटना विरोध में BJP नेताओं ने आज राजभवन मार्च निकाला. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, बीजेपी सांसद सुशील मोदी समेत बीजेपी के कई नेता राजभवन पहुंचे हैं. भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता राजभवन के बाहर मौजूद हैं. वही इस घटना के विरोध में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक व पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी राजभवन पहुंचे हैं. साथ ही बीजेपी के सभी विधायक और पार्षद भी राजभवन मार्च में शामिल हुए हैं. लाठीचार्ज की घटना के विरोध में बीजेपी नेता राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे. बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. राज्यपाल से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बयान, 'लाठीचार्ज की जाँच हाईकोर्ट के जज से कराएं', 'मामले में बिहार सरकार को बर्खास्त किया जाए'

कुशवाहा ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

गुरुवार को हुई घटना के बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है और बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अब शासन और सत्ता चलाने में मन नहीं लगता है, वे भटक गए हैं और बिहार की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिए हैं. उन्हें शासन और सत्ता चलाने में मन नहीं लग रहा है और जनता को मझधार में छोड़ दिए हैं लिहाजा लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में कोई वैकल्पिक व्यवस्था होना जरूरी है.

लाठीचार्ज मामले में नीतीश कुमार का आया बयान, सीएम ने कही ये बात

बिहार में बीते कल यानी गुरुवार को भाजपा नेता कार्यकर्ता और सांसदों पर विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज मामले पर बिहार के सीएम की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले में कुछ भी बोलने से फिलहाल कन्नी काट ली है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा नेताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में महज इतना ही कहा है कि-  अरे जो हुआ वह बता देगा ना. सीएम ने अपने अधिकारियों की तरफ इशारा करते हुए यह बातें कही है. मतलब साफ है कि सीएम नीतीश कुमार इस मामले में खुद कुछ भी नहीं बोलना चाहते हैं.

भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा

विधानसभा मार्च के दौरान गुरुवार को हुए लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा. राज्यपाल से मिलकर दिया जायेगा ज्ञापन.

सरकार हत्या के लिए लाठीचार्ज कर रही है

पटना- BJP प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बयान, कहा- सरकार ने जानबूझकर लाठीचार्ज कराया है. 'हम विधानसभा में विशेषाधिकार हनन लाएंगे'. 'लोकसभा में भी विशेषाधिकार हनन लाएंगे'. 'सरकार हत्या के लिए लाठीचार्ज कर रही है'. 'सीएम नीतीश कुमार पर मुकदमा चलना चाहिए'. 'हम हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे'. 'पुलिस नीतीश कुमार के संरक्षण में काम कर रही'.

बिहार विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित, सदन अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित

बिहार विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित. सदन अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित.

फतुहा घाट पर पंचतत्व में विलीन हुए भाजपा नेता विजय सिंह, कई बीजेपी नेता हुए शामिल

बिहार विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में जहानाबाद जिला के भाजपा के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गयी थी. आज फतुहा के गंगा घाट पर उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा में बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय मंत्री ऋतु राज सिन्हा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बाढ़ संगठन जिलाध्यक्ष अरुण कुमार साह समेत तमाम बड़े नेता कार्यकर्ता शामिल हुए.

आइटीआइ में एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग आज से शुरू, 28 जुलाई से शुरू होगा एडमिशन

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2023 में सफल स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी गयी है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग के लिए लिंक 14 को एक्टिव कर देगा. राज्य के 111 से अधिक आइटीआइ की 32,396 सीटों पर एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग 14 से 20 जुलाई तक कर सकते हैं. फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट 27 जुलाई को जारी कर दिया जायेगा. स्टूडेंट्स एलॉटमेंट ऑर्डर 27 जुलाई से दो अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं. फर्स्ट राउंड के तहत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन 28 जुलाई से दो अगस्त तक आयोजित किया जायेगा. सेकेंड राउंड का प्रोविजनल लिस्ट सात अगस्त को जारी कर दिया जायेगा. सेकेंड राउंड के तहत एडमिशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आठ से 12 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा. स्टूडेंट्स एडमिशन के दौरान अपग्रेड का विकल्प भी अपना सकते हैं. लेकिन उन्हें वेरिफिकेशन करना होगा.

उपेंद्र कुशवाहा की मांग, बिहार में लागू हो राष्ट्रपति शासन

राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार का मन अब शासन और सत्ता चलाने में नहीं लगता है. वे भटक गए हैं और बिहार की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. लिहाजा लो एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न हो गई है.

सीतामढ़ी में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, चार लड़कों ने किया गंदा काम

बिहार के सीतामढ़ी में एक नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अच्छे घर में शादी कराने का झांसा देकर लड़की को बुलाकर लाए और कमरे में बंद कर गलत काम किया. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है.

भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बड़ा आरोप, सरकार ने जानबूझकर किया लाठीचार्ज

भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जानबूझकर लाठीचार्ज कराया है. हम विधानसभा में विशेषाधिकार हनन लाएंगे. सरकार हत्या के लिए लाठीचार्ज कर रही है. सीएम नीतीश कुमार पर मुकदमा चलना चाहिए. हम हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे. पुलिस सरकार के संरक्षण में काम कर रही है.

औरंगाबाद में अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत बंदी की हुई मौत

औरंगाबाद जिले के अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में इलाजरत एक बंदी की मौत हो गई. मृतक का पहचान 33 वर्षीय अमित सिंह के रुप में हुई है. वो कुटुंबा थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव का रहने वाला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उसे कुटुंबा पुलिस द्वारा शराब पीने के मामले में 10 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. औरंगाबाद मंडल कारा में 10 जुलाई की रात उसे भेजा गया था, जहां उसकी तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया. वहां से रात्रि में ही उसे अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर भेज दिया गया. जहां के कैदी वार्ड में उसका इलाज चल रहा था. गुरुवार की देर रात अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी. शुक्रवार की अहले सुबह करीब 2:17 बजे अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और औरंगाबाद मंडल कारा को सूचना दी गई.

सीवन में पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल, तीन थाना प्रभारी बदले

सीवान में तीन थानों के थाना प्रभारी बदले गए हैं. नौतन के अरविंद कुमार को मुफ्फसिल थाना, अंसाव के अभिषेक कुमार को नौतन थाना और नगर थाना के बिपिन कुमार को अंसाव थाना भेज दिया गया है. इसके लिए सीवान एसपी ने आदेश जारी कर दिया है.

मुंगेर के वानिकी महाविद्यालय में 204 पदों पर होगी नियुक्ति

मुंगेर वानिकी महाविद्यालय में पठन-पाठन के लिए 204 पदों के सृजन का संकल्प गुरुवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने जारी किया है. इन पदों के सृजन प्रस्ताव पर 27 जनवरी 2023 को ही मंजूरी मिल चुकी है. इसमें शैक्षणिक पद 74 और गैर शैक्षणिक पद 130 हैं. शैक्षणिक पद के तहत प्रोफेसर (डीन) का एक पद, प्रोफेसर के 12, एसोसिएट प्रोफेसर के 24, असिस्टेंट प्रोफेसर के 36 और लाइब्रेरियन का एक पद शामिल है.

पटना हाईकोर्ट ने मगध प्रमंडल के आयुक्त व गया डीएम के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट किया जारी

अदालत के आदेश का पालन नहीं किये जाने से नाराज पटना हाइकोर्ट ने मगध प्रमंडल के आयुक्त सहित गया के डीएम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. न्यायमूर्ति पीवी बजंत्री और न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार की खंडपीठ ने अजीत सिंह की ओर से दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया. कोर्ट को बताया गया कि अतिक्रमण हटाने और विधि-व्यवस्था को नियंत्रित करने के नाम पर अधिकारियों के लिए गाड़ी ली गयी थी. अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रदर्शनकारी समूह और भीड़ ने विक्टा सूमो गाड़ी को 13 जुलाई, 2012 को जला कर राख कर दी, जिसको लेकर प्राथमिक भी दर्ज करायी गयी. गाड़ी के मुवावजा के लिए हाइकोर्ट में केस दायर किया. हाइकोर्ट की खंडपीठ ने 11 अक्तूबर, 2017 को तीन माह के भीतर गाड़ी मालिक के दावा को जांच कर भुगतान करने का आदेश दिया था, लेकिन अदालती आदेश का पालन नहीं किये जाने पर अवमानना अर्जी दायर की गयी. कोर्ट में राज्य सरकार द्वारा अदालती आदेश का अवहेलना नहीं किये जाने के बारे में कुछ भी बताने में असमर्थता जाहिर किये जाने के कारण अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी का जमानती वारंट जारी करने को बाध्य किया गया. कोर्ट ने मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 18 जुलाई तय की है.

भागलपुर में ब्राउन शुगर को लेकर देर रात छापेमारी, तीन लोगों को किया गिरफ्तार

भागलपुर के इशाकचक पुलिस ने भीखनपुर इलाके में गुरुवार देर रात ब्राउन शुगर की गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम भीखनपुर स्थित एक खंडहरनुमा खाली मकान में पहुंची. जहां पुलिस को देख वहां मौजूद तस्कर और पेडलर भागने लगे. इनमें से तीन को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस ने जुमना, कामिल और जाकिर नामक युवक को ब्राउन शुगर और बाइक के साथ पकड़ा है. वहीं दो लोग फरार हो गये. पुलिस भागने वाले तस्करों के संबंध में पकड़े गये आरोपितों से देर रात तक पूछताछ करती रही.

मुजफ्फरपुर के हजरत अली नगर में 10 लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर स्थित हजरत अली नगर में अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात को एक घर मे घुसकर लगभग 10 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वही घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. जहां पर ज्वेलरी नगदी सहित अन्य कई सामान को खिड़की को तोड़ कर चोर ने दिया.

भाजपा नेता विजय सिंह का आज फतुहा में होगा अंतिम संस्कार, कई बड़े नेता होंगे शामिल

बिहार विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में जहानाबाद जिला के भाजपा के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत के बाद शुक्रवार को शव का दाह-संस्कार फतुहा स्थित सम्मसपुर श्मशान घाट पर दिन के 11 बजे दिन किया जायेगा. इसकी जानकारी फतुहा नगर भाजपा अध्यक्ष श्याम सुंदरकेशरी ने दी और बताया कि इनके अंतिम संस्कार में बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय मंत्री ऋतु राज सिन्हा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बाढ़ संगठन जिलाध्यक्ष अरुण कुमार साह समेत तमाम बड़े नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें