23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: पूर्वी चंपारण में सेल्फी लेने के दौरान दो छात्राएं नदी में डूबीं, तलाश में जुटी SDRF

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

गंडक में डूबीं दो छात्राएं 

पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में सेल्फी लेने के दौरान दो छात्राएं गंडक नदी में डूब गई. एसडीआरएफ की टीम दोनों छात्रों की तलाश में जुटी हुई है.

सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का निधन

सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का निधन हो गया है. सुलभ इंटरनेशनल के केंद्रीय कार्यालय में झंडा फहराने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

समस्तीपुर में थानेदार की पटना में मौत

समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी प्रभारी नंदकिशोर यादव को बदमाशों ने गोली मार दी. जिसके बाद जख्मी अवस्था में पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में उनका इलाज हो रहा था. इस दौरान उनकी मौत हो गई. मवेशी चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद कुछ मवेशी चोरों को पुलिस ने पकड़ा था. उनकी निशानदेही पर धरपकड़ करने गये थानाध्यक्ष को गोली मारी गयी.

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि आज के दिन उन लोगों को याद करते हैं जिन्होंने आज़ादी के लिए अपनी कुर्बानी दी लेकिन आज के दिन भी प्रधानमंत्री अपने भाषण में राजनीति को लेकर आए. लोगों को उम्मीद थी कि वे स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया, किसानों की आय दोगुनी करने जैसे मुद्दों पर बोलेंगे. कोई सत्ता में आए या जाए कोई भी स्थायी नहीं होता. लोग यह देख रहे हैं कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में है, महंगाई और बेरोजगारी पर काम नहीं हो रहा है. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने दरभंगा AIIMS को लेकर झूठ कहा था.

नीतीश कुमार शिक्षकों की मांग पर बोले

गांधी मैदान से नीतीश कुमार के संबोधन पर विशेष नजर नियोजित शिक्षकों की थी जो राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद नियोजित शिक्षकों के बारे में तय किया जाएगा. उन्होंने स्कूल में गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों को चेताया और उपस्थित रहने की सलाह दी. बच्चों के भविष्य को लेकर सीएम नीतीश ने ये बातें कहीं.

भागलपुर में डबल मर्डर से सनसनी 

भागलपुर में डबल मर्डर से सनसनी फैली है. एक सनकी युवक ने दो लोगों को पीट-पीटकर मार डाला. हत्या का आरोप फतेहपुर के आजाद पर लगा है. आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जीरोमाइल थाना क्षेत्र के रानी तालाब के पास इस घटना को अंजाम दिया गया.

भागलपुर में सड़क किनारे गड्ढे में गिरी कार, दो लोगों की मौत

भागलपुर के शाहकुंड अंतर्गत माणिकपुर गांव के समीप सड़क किनारे गड्ढे में एक कार गिर गयी. दो लोगों की मौत इस हादसे में हुई है. जबकि दो लोग बाल बाल बच गए. मृतकों में सुचीत कुमार सिंह सुलतानगंज के व शाहाबाद चौक के संजय साह शामिल हैं.

लालू यादव ने नरेंद्र मोदी पर कसा तंज

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने राबड़ी आवास पर तिरंगा फहराया. लालू यादव के साथ राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव समेत अन्य नेताओं व उपस्थित पदाधिकारियों ने भी झंडे को सलामी दी. इस दौरान लालू यादव ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि नरेंद्र मोदी अगली बार लालकिले पर झंडा नहीं फहरा सकेंगे. अब हमलोग आएंगे.

बगहा में अनुसंधान करने खटौरी पहुंची पुलिस से धक्का मुक्की

बगहा में रामनगर पुलिस के पदाधिकारियों को सोमवार को खटौरी गांव में अनुसंधान के क्रम में भारी विरोध का सामना करना पड़ा. नतीजा करीब आधे घंटे तक दो पदाधिकारी और पुलिस बल को लाचार हो जाना पड़ा. नतीजा अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से उनको बाहर निकाला गया. इस क्रम में उनसे धक्का मुक्की और गाली गलौज होता रहा. मजबूरन पदाधिकारियों को चुपचाप वही बैठना पड़ गया.

गांधी मैदान में हिरासत में लिया गया युवक

पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान दर्शक दीर्घा में एक व्यक्ति काले रंग का कपड़ा पहनकर आया था. वो अचानक चिल्लाने लगा. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे समारोह स्थल से दूर किया और हिरासत में लेकर पूछताछ किया.

रोहतास में गुप्ताधाम के गुफा में श्रद्धालु की मौत

चेनारी (रोहतास). जिले के पसिद्ध ऐतिहासिक गुप्ताधाम मे सावन माह की छठी सोमवारी पर गुफा के अंदर जलाभिषेक करने के दौरान दम घुटने से एक शद्धालु की माैत हो गयी. उसकी पहचान रोहतास थाना कषेत के थाना कषेत अंतर्गत खजूरी गांव निवासी स्व मुनेशर सिंह के 50 वर्षीय पुत उपेद कुमार के Ƞप मे की गयी. बताया जाता है कि गुफा मे उसे पर्याप्त मात्रा मे ऑक्सीजन गैस नही मिल पायी, जिससे यह घटना हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्म के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम भेज दिया.

महादलित टोलों में जाएंगे सीएम व डिप्टी सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद महादलित टोलों में जाएंगे. जहां उस टोले के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा तिरंगा फहराया जाएगा.

राबड़ी आवास में लालू ने फहराया झंडा

पटना में राबड़ी आवास में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं.

पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन

पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने तिरंगा फहराया और परेड का निरीक्षण किया. नीतीश कुमार महादलित टोले में भी जाएंगे जहां सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के हाथों झंडोत्तोलन किया जाएगा.

Bihar Breaking News Live: पूर्वी चंपारण में सेल्फी लेने के दौरान दो छात्राएं नदी में डूबीं, तलाश में जुटी Sdrf
Bihar breaking news live: पूर्वी चंपारण में सेल्फी लेने के दौरान दो छात्राएं नदी में डूबीं, तलाश में जुटी sdrf 1

खुसरूपुर में गंगा में मछली मारने गये अधेड़ की डूबने से मौत

पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के फुलवारिया में सोमवार को गंगा नदी में मछली मारने गये अधेड़ की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान फुलवरिया बिंदटोली निवासी नगीना महतो के पुत्र जगत महतो (55 वर्ष) के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि जगत अपनी छोटी नाव से मछली पकड़ रहे थे तभी नाव पलट गयी. घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गयी. गांव के लोगों ने मिलकर अपने स्तर से सर्च अभियान चलाते हुए गंगा से शव को निकाल लिया. शव के घर आते ही घर में कोहराम मच गया. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

समस्तीपुर में थानेदार को मारी गोली

समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी प्रभारी नंदकिशोर यादव को बदमाशों ने गोली मार दी. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मवेशी चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद कुछ मवेशी चोरों को पुलिस ने पकड़ा था. उनकी निशानदेही पर धरपकड़ करने गये थानाध्यक्ष को गोली मारी गयी.

चार संदिग्ध युवकों को पटना पुलिस ने पकड़ा, परिजनों ने किया हंगामा

पटना के कंकड़बाग टेंपो स्टैंड के पास सोमवार की रात कंकड़बाग थाने की पुलिस ने चार संदिग्धों को पकड़ा तो उसके परिजनों ने हंगामा कर दिया. हंगामा के बाद पत्रकार नगर थाना और जक्कनपुर थाने की पुलिस भी पहुंच गयी. पुलिस को देख कर भागने के क्रम में एक युवक गिर गया और उसके सिर में चोटें आयी है. हालांकि पुलिस ने मामले को नियंत्रित कर लिया और पकड़े गये चारों युवकों का सत्यापन करने के बाद छोड़ दिया.

पटना में मोबाइल फोन झपट्टा मार छीना

पटना. खाजपुरा मौर्या पथ निवासी आयुष कुमार से बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गये. आयुष पटना नगर निगम में काम करते हैं. यह घटना खाजपुरा रॉयल हॉस्पीटल एसबीआइ एटीएम के सामने हुई. इस संबंध में आयुष ने शास्त्रीनगर थाने में बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ में मामला दर्ज करा दिया है. इस इलाके में बाइक सवार बदमाशों का ग्रुप सक्रिय है, जो मोबाइल फोन छीन रहा है.

सुपौल में पानी भरे गड्ढे में डूबने से महिला की मौत

सुपौल के सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत के वार्ड 11 में सोमवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 70 वर्षीया मसोमात भरथी देवी अपने घर से बाहर घूमने गई थी. घर से कुछ ही दूरी पर बड़ा गड्ढे में पैर फिसल जाने के कारण पैर गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने भरथी देवी को गड्ढे से बाहर निकाला.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों व देशवासियों को शुभकामनाएं दी. सीएम ने ट्वीट करके बधाई व शुभकामनाएं दी.

भागलपुर में कुएं मे दम घुटने से तीन की मौत

भागलपुर के शाहकुंड अंतर्गत हरनथ पंचायत के मिल्की गांव मे 30 फुट गहरे कुएं मे दम घुटने से तीन युवको की मौत हो गयी, जबकि एक युवक आशीष यादव (30) बच गया. मृतको मे मिल्की गांव के अशोक यादव का पुत जितेद यादव (30) सूल्लो यादव का पुत मिथुन यादव (25) होरील यादव (30) शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें