19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: जमुई में सीएसपी संचालक से लूट का प्रयास, अपराधियों ने मारी गोली

Bihar Breaking News : बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar सेक्शन को...

लाइव अपडेट

अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

सन्हौला. सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग स्थित एसएच 84 पर मुर्गियाचक पेट्रोल पंप के पास बीती रात अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से अमडंडा थाना क्षेत्र स्थित भूराखाप गांव निवासी मो उस्मान (50) की मौत हो गयी. दुर्घटना में जख्मी होने के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल भागलपुर में भर्ती कराया गया था, जहां मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मो उस्मान सन्हौला से वापस साइकिल से वापस घर लौट रहे थे. सन्हौला की ओर से आ रही अनियंत्रित बाइक सवार धक्का मारते हुए फरार हो गया. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. जहां उनकी मौत हो गयी.

भाजपा विधायक रश्मि वर्मा पर चेक बाउंस की प्राथमिकी दर्ज

मोतिहारी. पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा पर नगर थाने में दस लाख के चेक बाउंस की प्राथमिकी दर्ज हुई है. शहर के अगरवा मोहल्ले के संजय सारंगपुरी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है. नगर इंस्पेक्टर विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि शिकायतकर्ता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. इधर,इस मामले में नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि मुझ पर किसी तरह का केस हुआ है, यह मुझे मालूम नहीं है.

डेहरी में गलत ग्रुप का खून चढ़ाने के बाद महिला की हो गयी थी मौत

रोहतास के डेहरी शहर के तारबंगला मोड़ स्थित आद्री देवी मेमोरियल अस्पताल में एक महिला मरीज की ऑपरेशन के बाद गलत खून चढ़ाने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, शहर के बाबूगंज मुहल्ले की 38 वर्षीय कंचन देवी का 13 जून को यूटरस का ऑपरेशन हुआ था. महिला के पुत्र अभिषेक कुमार ने बताया कि ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने बताया कि उन्हें खून चढ़ाना पड़ेगा. डॉक्टर द्वारा यह भी बताया गया कि उनका बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप है. उनके पिताजी ने ब्लड देने के लिए उसी अस्पताल में अपने खून की जांच करायी, तो उनका खून भी बी पॉजिटिव निकला. 

जमुई में सीएसपी संचालक से लूट का प्रयास, अपराधियों ने मारी गोली

जमुई. लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों में सरेआम एक सीएसपी संचालक से लूट का प्रयास किया और असफल रहने पर उसे गोली मार दी. गंभीर अवस्था में घायल सीएसपी संचालक को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया है. घायल सीएसपी संचालक की पहचान थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव निवासी बंकेश मंडल पिता स्व. रघुनंदन मंडल के रूप में किया गया है. बताया जाता है कि उक्त सीएसपी संचालक शनिवार दोपहर बाद 4:00 बजे के करीब थाना क्षेत्र के मोहल्ला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से एक लाख नब्बे हजार रुपए लेकर अपने सीएसपी जा रहा था.

गया में प्रोपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या

गया में प्रोपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या. मृतक का नाम गोविंद प्रसाद वर्मा बताया जा रहा है. वर्मा का शव एक खेत से बरामद हुआ है.

बथनाहा अंचल के नए सीओ ने पदभार संभाला

बथनाहा. अंचल के नए अंचलाधिकारी के रूप में डॉली कुमारी ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. नवनियुक्त सीओ को निवर्तमान सीओ गिन्नीलाल प्रसाद ने पदभार सौंपा. पदभार ग्रहण करने के बाद नवपदस्थापित सीओ डॉली कुमारी ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी.

कोर्ट परिसर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मौके पर मची अफरा-तफरी

हाजीपुर सिविल कोर्ट परिसर में आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई है. कोर्ट में तैनात वकीलों और कर्मियों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या

सीतामढ़ी में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई. लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मृतक की पहचान बाथ असली पंचायत के फैजपुर गावं निवासी तमन्ने के 20 वर्षीय बेटे ताज के रूप में हुई है. ताज की हत्या क्यों की गई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना नानपुर थाना क्षेत्र के मौराहा पुल से फैजपुर जाने वाले रास्ते की है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: ब्रजेश ठाकुर की मां और पत्नी को बड़ी राहत

मुजफ्फरपुर के चर्चित शेल्टर होम केस के दोषी ब्रजेश ठाकुर की मां और पत्नी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने शेल्टर होम मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस की प्रक्रिया पूरी होने तक ब्रजेश ठाकुर की मां और पत्नी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने दोनों की उम्र को ध्यान में रखते हुए राहत बढ़ाने का फैसला लिया है.

महंगाई पर राजद का केंद्र पर हमला, बोले मनोज झा- केंद्र को लगता है मंदिर मस्जिद से काम चलेगा

RJD प्रवक्ता मनोज झा का केंद्र पर निशाना 'नेशनल ग्रांट से केंद्र ने अपना हाथ खींच लिया'. 'बिहार का कागज दिल्ली में गायब हो जाता है'. 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए'. 'थाली से रोटी और सब्जी गायब होती जा रही है'. 'केंद्र को लगता है मंदिर मस्जिद से काम चल जायेगा'.

कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश का अनुमान

बिहार के बेगूसराय, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा और शिवहर जिले में येलो अलर्ट जारी, मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश का अनुमान.

बगहा में गंडक नदी के जलस्तर में इजाफा

नेपाल के तराई इलाकों में भारी बारिश के कारण बगहा में गंडक नदी के जलस्तर में इजाफा, वाल्मिकीनगर गंडक बराज से 1 लाख 4 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज.

शेखपुरा के युवक की बेगूसराय में गोली मारकर हत्या

शेखपुरा के युवक की बेगूसराय में गोली मारकर हत्या, भूमि विवाद में बदमाशों ने मारी गोली, छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एकंबा गांव के बहियार में मारी गोली1

करंट लगने से तीन लोगों की मौत, मां और बेटा-बहू की गई जान

वैशाली में बिजली का करंट लगने से एक की परिवार के तीन लोगों की दर्जनाक मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. मृतकों में मां और बेटा-बहू शामिल हैं. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना जंदाहा थाना क्षेत्र के चौसीमां गांव की है.

विजय सिंह की मौत के पीछे BJP का हाथ

खगड़िया- JDU प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान, 'विजय सिंह की मौत के पीछे BJP का हाथ', 'पटना में प्रदर्शन के नाम पर की रोड़ेबाजी', 'मौके पर पुलिसकर्मियों पर फेंका मिर्च पाउडर', 'बिना इजाजत मार्च करने की हुई थी कोशिश', 'विपक्षी एकता से बीजेपी के नेता घबरा गए हैं'

नालंदा में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस बता रही हार्ट अटैक से मौत

नालंदा के खुदागंज थाना क्षेत्र के अर्जुन सरथुआ गांव में शुक्रवार की देर शाम पूर्व के विवाद में दो गुटों में भिड़ंत हो गई. दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर रोड़ेबाजी करने लगे. जमकर लाठी-डंडे भी चले. एक पक्ष के लोगों ने डंडा-रॉड से पीटकर बुजुर्ग की जान ले ली. जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस से आक्रोशितों की नोक-झोंक हो गई.

पटना सिविल कोर्ट पहुंचा लाठीचार्ज का मामला, सीएम समेत अन्य खिलाफ की शिकायत

भाजपा के विधानसभा मार्च का मामला पटना सिविल कोर्ट पहुंच गया है. इस मामले में CM, DyCM, DM, SSP के खिलाफ कंप्लेंट केस किया गया है. हत्या और हत्या के प्रयास, छेड़खानी के आरोप में CJM कोर्ट में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया.

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर एंड पास द बाल - नेशनल लेंग ईवेंट की ट्रॉफी पहुंची पटना

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और हॉकी बिहार द्वारा "एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर एंड पास द बाल - नेशनल लेंग ईवेंट" के अंतर्गत चैंपियंस ट्रॉफी के पटना आने पर इसका जोरदार स्वागत किया गया. इसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन बिहार पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग के इंडोर स्टेडियम में किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री जितेंद्र कुमार राय, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रण शंकरण, , विशाल सेंगर, प्रदीप कुमार एवं एम.डी मुस्ताक अहमद मौजूद रहें.

IRCTC मामले में सुनवाई 22 जुलाई तक टली, मामले में जमानत पर रहेंगे लालू यादव

IRCTC घोटाला मामले में दिल्ली की एक अदालत से लालू यादव को राहत मिली है, मामले में कोर्ट ने सुनवाई 22 जुलाई तक के लिए टाल दी है. इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव पहले से जमानत पर चल रहे हैं.

एनडीए की बैठक में शामिल होंगे जीतन राम मांझी और चिराग पासवान

एनडीए की होने वाली बैठक का बुलावा जीतन राम मांझी और चिराग पासवान को आया है. 18 जुलाई को एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में होने वाली है. ये दोनों पार्टियों को जेपी नड्डा की तरफ से आया है.

समस्तीपुर में नशेड़ी पति ने पत्नी को जहर खिलाकर मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

समस्तीपुर के ध्रुवगामा गांव में एक पति ने पतनी को जहर खिला कर मौत की नींद सुला दी. उसकी पहचान पप्पू महतो की पत्नी विमला देवी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि पप्पू को नशे की लत है, जिसका उसकी पत्नी विरोध करती थी. महिला का मायका खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन गांव में है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पप्पू आदतन नशेड़ी है. वह अक्सर नशे की हालत में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. शुक्रवार की दोपहर भी वह नशे की हालत में घर पहुंचा. किसी बात को लेकर पत्नी के साथ नोकझोंक शुरू हुई, जिसके बाद वह अपनी पत्नी की जमकर पिटाई करने लगा. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को जब पूरे माजरे का पता चला तो आक्रोशित हो गये. लोगों का आक्रोश भांप कर पप्पू मौके से भागने लगा, जिसे ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि महिला के माता-पिता की ओर से आवेदन देने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

पटना के अगमकुआं थाने में तैनात एएसआइ की सड़क हादसे में मौत

पटना के अगमकुआं थाने में पदस्थापित एएसआइ ब्रजेश कुमार (45) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. सड़क हादसे की ये घटना तुर्की ओपी के मधौल स्थित फोरलेन पर हुई. बताया जाता है कि ब्रजेश पटना के अगमकुआं थाना में एएसआइ के पद पर कार्यरत थे. फिलहाल छुट्टी पर चल रहे थे. वे मूल रूप से दरभंगा जिले के रहनेवाले थे. ब्रजेश परिवार समेत मुजफ्फरपुर में घर लेकर रह रहे थे. उनका पुत्र पंजाब में रहकर पढ़ाई करता है. वे पुत्र को पंजाब भेजने के पटना जंक्शन से ट्रेन पकड़ने के लिए बाइक से गये थे. पुत्र को पटना जंक्शन से ट्रेन पकड़ा कर बाइक से मुजफ्फरपुर स्थित घर लौट रहे थे. इसी बीच अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया. ब्रजेश के जख्मी होने की सूचना पर तुर्की ओपी प्रभारी रवि प्रकाश अविलंब घटनास्थल पर पहुंचे. गंभीर रूप से जख्मी हालत ओपी की पुलिस ने उन्हें सकरी स्थित एक निजी अस्पताल लेकर जा रहे थे. अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया. ओपी प्रभारी ने बताया कि इसकी सूचना परिजन को देते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया.

मुजफ्फरपुर के अहियापुर से 32 कार्टन विदेशी शराब बरामद

मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने अहियापुर थाना क्षेत्र में न्योरी गांव में छापेमारी करके 32 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि एक झोपड़ी नुमा मकान से शराब बरामद किया गया है. मामले में छोटे लाल साह व उज्जवल कुमार पर अभियोग दर्ज किया गया है. कुछ शराब घर व कुछ केला के बगान से बरामद किया गया है.

CBSE: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथि जारी, 15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जायेगी. परीक्षाएं 55 दिनों तक चलेंगी. विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर परीक्षा की तिथि व अन्य जानकारियां देख सकते हैं.

रोहतास में वज्रपात से पांच लोगों की मौत, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

रोहतास में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि अकोढ़ीगोला के बरांवकला में दो की मौत हुई है. जबकि अगरेर के बाराडीह में रुबीना खातून की मौत, नासरीगंज में 55 वर्षीय अवधेश सिंह की मौत और करगहर के मेदनीपुर में सुग्रीव पासी की मौत हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें