लाइव अपडेट
'यूपी में नहीं है कानून का राज'- योगी सरकार पर भड़के शिवानंद तिवारी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद बिहार की राजनीति गरमा गयी है. राष्ट्रीय जनता दल ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. पार्टी के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं है.
मांझी के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए शामिल
नीतीश-तेजस्वी के बाद अब जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया है. जीतनराम मांझी के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत महागठबंधन के कई नेता शामिल हुए. वही सैकड़ों रोजेदार भी इफ्तार के लिए मांझी आवास पहुंचे. इस मौके पर जीतन राम मांझी ने कहा कि यह कोई फैसले की घड़ी नहीं है. हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. जब तक नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ हैं. हम भी महागठबंधन के साथ रहेंगे. मुख्यमंत्री अगर महागठबंधन का साथ छोड़ते हैं, तो हम भी नीतीश कुमार के साथ ही हो जाएंगे.
थावे महोत्सव में भोजपुरी गायिका के साथ बदसलूकी, मंच पर ही रोने लगी प्रियंका सिंह
गोपालगंल के थावे महोत्सव में मशहूर भोजपुरी गायिका प्रियंका सिंह के साथ बदसलूकी की गयी. गायिका मंच पर परफार्म कर रही थी. उन्हें पहले गाने के बीच में ही रोक दिया गया. फिर प्रशासन के आदमी आये और हाथ से माइक छीन लिया. भरे महोत्सव में मंच पर अपने साथ हुई बदसलूकी से आहत महिला गायिका वहीं फूट फूट कर रोने लगीं. इसके बाद लोगों में आक्रोश है.
जमुई में मेला देखकर घर लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत
जमुई सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तर ट्रक के चपेट में आने से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कल्ला चौक के पास की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परजनों को सौंप दिया है.
'UP से बेहतर है बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति', अतीक हत्याकांड पर बोले मांझी
जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति यूपी की तुलना में काफी अच्छी है. जिस तरह से पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या हुई है, उससे गंभीर सवाल हो रहे हैं. ऐसा लगता है कि यह अकास्मात नहीं हुआ है, बल्कि प्लानिंग के साथ दोनों की हत्या की गई है.
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने लिया चुनावी राजनीति से संन्यास
मधुबनी के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषण की है. उन्होंने इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर अपनी भावना से अवगत कराया है.
जहरीले पेय पदार्थ के सेवन से मौत के आंकड़े
पूर्वी चंपारण में कथित रूप से जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दो दर्जन से अधिक लोगों की जान जहरीली पेय पदार्थ के सेवन से जा चुकी है. हालाकि इस आंकड़े की आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
पटना: कमरे में एक छात्र का शव मिला
पटना के सालिमपुर अहरा में कमरे में एक छात्र का शव मिला है. मृतक आकाश इंस्टीट्यूट का छात्र था. सूचना मिलने पर गांधी मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जांच की जा रही है.
अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड पर पप्पू यादव का ट्वीट
अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि -
जब गैंग सत्ता पर काबिज हो जाता है तो रामराज नहीं आता, गैंगवार होता है। संविधान का एनकाउंटर कर पुलिस को राजनीति के लिए सुपारी किलर बना दिया जाता है तो वही नंगा नाच होता है जो इलाहाबाद में अभी हुआ है!
Tweet
18 अप्रैल को नीतीश कैबिनेट बैठक
18 अप्रैल को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक होगी. जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
गोपालगंज में नाव हादसा
गोपालगंज में नाव हादसे की खबर सामने आ रही है. जहां नाव पर सवार सात लोग डूब गये हैं., पांच लोग तैर कर किसी तरह बाहर निकले और अपनी जान बचाए. वहीं दो लोग लापता हैं. बताया जा रहा है कि वो श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गए थे.
भोजपुर में जातिगत जनगणना की शुरुआत
बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के आह्वान पर आज पूरे बिहार में जातिगत जनगणना की शुरुआत की गई. इसी क्रम में आज भोजपुर जिला अधिकारी राजकुमार के नेतृत्व में जातिगत जनगणना के लिए जिला प्रशासन की एक टीम आरा के चंदवा मोहल्ले से शुरुआत की। इस दौरान यह पूरी टीम घर घर जाकर लोगों से उनकी जाति पूछकर जनगणना में शामिल किया ।वहीं जिलाधिकारी राजकुमार ने बताया कि जातिगत जनगणना को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी कर रखी है।
कटिहार में भीषण गर्मी
कटिहार में तेज धूप व गर्मी लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ी है. सुबह आठ बजे से ही आसमान से आग बरसनी शुरू हो जा रही है. दस बजे के बाद लोग अपने घर से निकलने में परहेज कर रहे हैं. दोपहर में बाजार व सड़कें सुनसान पड़ जा रही है. शनिवार का दिन अब तक का सबसे गर्म दिन रिकार्ड किया गया. अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया तो न्यनूतम तापमान 24 डिग्री के करीब रहा.
मोतिहारी जहरीली शराब कांड में बड़ी कार्रवाई
पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब कांड में बड़ी कार्रवाई एसपी ने की है. 2 अधिकारी और 4 चौकिदारों को निलंबित कर दिया गया है.
हज के लिए दूसरी किस्त 17 से 24 तक कर सकते हैं जमा
पटना. हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से हज-2023 की यात्रा पर जाने वाले जायरीनों के लिए दूसरी किस्त जमा करने की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. हज के आवेदकों को दूसरी किस्त की राशि 17 से 24 अप्रैल तक जमा करनी होगी. दूसरी किस्त के रूप में जायरीनों को 1 लाख 70 हजार रुपये जमा करना होगा. इससे पहले पहली किस्त के रूप में 81,800 रुपये जमा लिये गये थे.
मधेपुरा में प्रधानाध्यापक की हत्या
मधेपुरा के ग्वालपाड़ा थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ग्वालपाड़ा पेट्रोल पंप व शाहपुर नहर के बीच अपराधियों ने गोली मारकर शिक्षक शिव सक्सेना की हत्या कर दी. थाना क्षेत्र के बभनगामा महेश निवासी योगेंद्र राम के पुत्र शिक्षक शिव सक्सेना झलारी पंचायत अंतर्गत नव सृजित प्राथमिक विद्यालय बेलदारी झलारी में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर प्रतिनियुक्त थे.
बांका में पूजा के दौरान मेले में लगी आग, 13 लोग झुलसे
बांका के रजौन के गोपालपुर गांव में विसुआ पर्व में भरथहरी पूजा का आयोजन किया जा रहा था. अचानक रविवार को मेले में आग लगने की घटना घटी और इसमें एक दर्जन से अधिक लोग आग की चपेट में आ गये. आग में झुलसे लोगों को अस्पताल ले जाया गया. भागलपुर में सभी जख्मियों का इलाज चल रहा है.
बांका में आग लगने से चार घर जले
बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलाहू गांव में शनिवार को आग लगने से चार घर जल गये. बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी रामाशंकर सिंह के घर में पहले आग लगी और देखते ही देखते बगल के प्रेमशंकर सिंह, मंटून यादव, सियाराम यादव का भी घर जलने लगी. इस घटना को देखकर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हुए और आग को काबू में करने को लेकर काफी मशक्त किया. आग इतनी भयावह हो गयी कि सभी घर को अपने चपेट में ले लिया.
पूर्वी चंपारण के पांच प्रखंडों में 22 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत
पूर्वी चंपारण के पांच प्रखंडों में 22 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. लोगो के मरने का सिलसिला शुक्रवार की शाम से शुरु हुआ. जहरीला पेय पदार्थ पीने से सबकी मौत हुई है. जहरीली शराब पीने की आशंका जताई जा रही है. पहले दिन पांच लोगो की मौत हुई, उसके बाद शनिवार तक मौत का आंकड़ा 22 तक पहुंच गया. वही ढाई दर्न से अधिक लोग बीमार है. सदर अस्पताल से लेकर शहर के विभिन निजी अस्पतालो मे उनका इलाज चल रहा है. प्रभावित इलाकों में कोहराम मचा है. लोगो मे दहशत का माहौल है.