Bihar Breaking News Live: मुजफ्फरपुर जंक्शन के पार्सल कार्यालय से 282 पैकेट शराब बरामद

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2023 10:01 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

मुजफ्फरपुर जंक्शन के पार्सल कार्यालय से शराब की 282 ट्रेटा पैक बरामद

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पार्सल के माध्यम से बुक कर मंगायी जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. शनिवार को भी आरपीएफ ने जांच के दौरान पार्सल कार्यालय के पास 282 ट्रेटा पैक शराब बरामद की है. जब्त शराब लावारिस हालत में रखे गये ट्रॉली बैग से होने की बात कही है. प्रारंभिक छानबीन के बाद आरपीएफ ने कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को जब्त शराब की खेप सौंप दी. जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही पार्सल कार्यालय के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.

सीतामढ़ी व हिसुआ थाने की संयुक्त छापेमारी में बालू लदे सात हाइवा जब्त

मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के सीतामढ़ी थाना अध्यक्ष सूरज कुमार, हिसुआ थाना अध्यक्ष व माइनिंग विभाग के जिला खनन पदाधिकारी अपूर्व कुमार की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान में शनिवार देर शाम को मंझवे गोविंदपुर एसएच 103 से राइस मिल और पेट्रोल पंप के बीच से एक साथ बालू लदे सात हाईवे ट्रक को जब्त किया है. जब्त सभी हाइवा ट्रक को हिसुआ थाने में रखा गया है. सीतामढ़ी थाना अध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि माइनिंग विभाग, हिसुआ व सीतामढ़ी थाना के संयुक्त अभियान में यह छापेमारी की गयी. सभी हाइवा ट्रक में बालू लदे है. उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर ट्रक जब्त हुआ है वह क्षेत्र हिसुआ थाना में पड़ता है. इसलिए हिसुआ थाना में ही प्राथमिक होगी.

कंटेनर से हुई टक्कर में पिकअप चालक की वाहन से दब कर हुई मौत

बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 के पुनपुन थाना स्थित मदारपुर गांव के सामने शनिवार को जनवितरण का अनाज लेकर जा रहे एक पिकअप की टक्कर सामने से आ रही एक कंटेनर से हो गयी. टक्कर इतना जोरदार था कि पिकअप सड़क पर ही पलटी खा गयी और उसका चालक पिकअप के नीचे दब गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. इधर, टक्कर के बाद भाग रहे कंटेनर को नदपुरा गांव के पास ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसके चालक व खलासी की पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया.

पिस्टल से लैस युवक ने हेडमास्टर को पीटा, स्कूल में मची भगदड़

समस्तीपुर के विद्यापतिनगर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर दियारा में शनिवार को पिस्टल से लैस युवक ने एचएम गुलजारी प्रसाद को गाली गलौज कर पिटाई की. इससे स्कूल में भगदड़ मच गई. घटना के डर से विद्यालय में उपस्थित दस शिक्षक-शिक्षिका सहित चार सौ बच्चे जैसे-तैसे भाग निकले. शोर-शराबा सुनकर उस ओर ग्रामीण दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने बड़ी घटना के डर से एचएम की जान बचाने के लिए उन्हें विद्यालय के एक कमरे में बंद कर दिया.

गोपालगंज में लापता पुजारी की हत्या पर फूटा लोगों का गुस्सा

गोपालगंज में पांच दिनों से लापता पुजारी की अपराधियों ने हत्या कर दी और उसकी दोनों आंखें निकाल ली. मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव में हुई हत्या के बाद शनिवार की सुबह पुजारी का शव झाड़ियों में मिली, जिसके बाद जनाक्रोश फूट पड़ गया. मृतक पुजारी की पहचान मनोज कुमार के रूप में किया गया, जो दानापुर गांव के वैद्यनाथ साह का पुत्र था. हत्या से आक्रोशित लोगों ने पहले एनएच-27 को जाम किया और आगजनी दोनों तरफ से परिचालन ठप कर दिया.

वाल्मीकिनगर में एक किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र स्थित भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी के जवानों ने कंपनी कमांडर विवेक सिंह डांगी के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाइक को जब्त किया है.

बेगूसराय में युवक की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर दी गई है. इस घटना के कारण इलाके में सनसनी फैल गई है. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेज्ञ के मोहजामा गांव में युवक का शव बरामद किया गया है. हत्या की आशंका जताई जा रही है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गोपालगंज में मंदिर के लापता पुजारी का मिला शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

गोविंद, गोपालगांज. मंदिर के लापता पुजारी का शव मिला है. दुग्ध फैक्ट्री के पास से शव बरामद हुआ है. हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका है. मनोज कुमार पांच दिनों से लापता थे. घटना मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव की है.

गोपालगंज में दो ट्रक की हुई टक्कर, चालक व खलासी जख्मी

गोपालगंज में दो ट्रक के बीच टक्कर हो गई. मामला मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छवही गांव के पास की है. इस घटना में चालक और खलासी जख्मी हो गए है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है.

आरा में ट्रक ने तीन दोस्तों को रौंदा, सड़क हादसे में तीनों की मौत

आरा में ट्रक ने तीन दोस्तों को रौंद दिया है. इस सड़क हादसे में तीनों की मौत हो गई है. फोरलेन पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने इन्हें रौंदा है. इसके बाद चालक फरार हो गया है. घटना कोईलवर थाना क्षेत्र की है.

बिहार: आरा में ट्रक ने बाइक सवार दोस्तों को रौंदा, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को 20 मीटर तक घसीटा, तीनों की मौत

बेतिया में सत्याग्रह एक्सप्रेस से निकला धुआं, रक्सौल से दिल्ली जा रही थी ट्रेन

बेतिया में सत्याग्रह एक्सप्रेस से अचानक धुंआ निकलने लगा. यह ट्रेन रक्सौल से दिल्ली जा रही थी. अचानक इसमें धुआं निकलने लगा. इस कारण अफरा- तफरी का माहौल हो गया.

बिहार: सत्याग्रह एक्सप्रेस की बोगी से अचानक निकलने लगा धुआं, ट्रेन में मची अफरा- तफरी

बेगूसराय में मामूली विवाद में गोलीबारी, तीन लोग घायल

बेगूसराय में मामूली विवाद में गोलीबारी हुई है. इसमें तीन लोग घायल हुए है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना भगवानपुर क्षेत्र के संजात की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

सोनपुर मेले में मल्ल युद्ध का आयोजन, 200 पहलवान ने लिया हिस्सा

सोनपुर मेले में मल्ल युद्ध का आयोजन हुआ है. इसमें 200 पहलवान ने हिस्सा लिया है. 40 महिला पहलवान भी इसमें शामिल है. जीतने वाले तो 10 लाख 50 हजार के इनाम से नवाजा जाएगा. इसमें तीन अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया है.

दलाई लामा ने विश्वप्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना

गया. बोधगया प्रवास पर बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा पहुंचे हैं. विश्वप्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की है. विश्व शांति के लिए उन्होंने विशेष प्रार्थना की है. मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है.

बिहार: धर्मगुरु दलाई लामा पहुंचे महाबोधि मंदिर, बोधि वृक्ष के नीचे की विशेष पूजा अर्चना

छपरा मेयर समेत 17 पदों पर उपचुनाव की घोषणा, 21 दिसंबर से नामांकन

पटना. नगरपालिका उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. छपरा मेयर समेत 17 पदों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है. 21 दिसंबर से नामांकन होगा. जबकि, 22 जनवरी को वोटिंग होगी.

Exit mobile version