19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: मुजफ्फरपुर में पुजारी की मौत के बाद निजी नर्सिंग होम में हंगामा

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

मुजफ्फरपुर में पुजारी की मौत के बाद निजी नर्सिंग होम में हंगामा

मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. मृतक इंद्र कुमार तिवारी (45) सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा का रहने वाला था. वह मंदिर में पूजा पाठ करते थे. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि भर्ती कराने के बाद से सही से मरीज की देखभाल नहीं की जा रही थी. ना ही समय पर डॉक्टर आ रहे थे. स्टाफ के भरोसे मरीज को छोड़कर चले गये थे. हंगामा की सूचना के बाद काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन समझने को तैयार नहीं थे. पुलिस ने मृतक के परिजनों को लिखित शिकायत देने को कहा तब जाकर शांत हुए .

हाजीपुर में नौ लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

हाजीपुर के बलिगांव थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के लदहो गांव से एक पिकअप वैन पर लोड 846 लीटर विदेशी शराब के साथ वैन के चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही अन्य धंधेबाज मौके से भाग निकले. पुलिस इस मामले में शराब धंधेबाजों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है. पुलिस ने यह कार्रवाई मद्य निषेध विभाग पटना से मिली सूचना के आधार पर की है. बरामद शराब की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग 9 लाख रुपये बतायी गयी है.

बिजली तार की चपेट में आने से दो बच्चियां झुलसीं, एक की मौत

अररिया के पलासी प्रखंड क्षेत्र की मियांपुर पंचायत के वार्ड संख्या 06 में ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली तार के चपेट में आने से दो बच्ची झुलस गयी. जिसमें एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही गयी. दूसरी बच्ची का इलाज चल रही है. जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

गोपालगंज में चाकू गोदकर किसान की हत्या

गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना जगरनाथ गांव में सोमवार की देर रात एक अधेड़ किसान की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृत किसान राधेश्याम सिंह (55) गांव के श्रीराम सिंह के पुत्र थे. बताया जाता है सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे जिगना जगरनाथ के राधेश्याम सिंह बजरंग बाजार से रात को अपने घर आये. घर आने पर अपनी बूढ़ी मां से मटर भूनने को कहकर अपने कमरे में चले गये. इस दौरान पूर्व से घात लगाये दो युवक उनके कमरे में घुस गये और चाकू से गोद कर उनकी हत्या कर दी. जब कुछ देर बाद भूने हुए मटर को लेकर बूढ़ी मां पहुंची, तो देखा कि उनका बेटा खून से लथपथ बिछावन पर पड़ा है. यह सब देखकर बूढ़ी मां ने चीखना शुरू कर दिया, तब आसपास लोग पहुंचे. उस समय तक किसान की मौत हो गयी थी. आशंका जाहिर की जा रही है कि चाकू से गोदने से पूर्व उसके साथ मारपीट भी की गयी थी.

बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म 

बिहार में नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगी है.

मुजफ्फरपुर में ऑटो से गिरकर शिक्षिका की मौत

मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर हाउसिंग बोर्ड के पास बाइकर्स गैंग द्वारा छिनतई की कोशिश के कारण ऑटो से गिरकर एक निजी स्कूल की शिक्षिका की मौत हो गयी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

बगहा में दो बाइक की टक्कर में एक की मौत

चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा. रामनगर पुलिस जिला बगहा अंतर्गत गोबर्धना थाना के बखरी और बकवा गांव के बीच की मुख्य सड़क पर दो बाइकों की टक्कर में मंचन्गवा गांव के 40 वर्षीय व्यक्ति ने इलाज के क्रम में मौत हो गई. इसके बाद उक्त गांव में कोहराम मच गया.

नौकरी के बदले जमीन मामला, 18 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

नौकरी के बदले जमीन मामले में 18 जनवरी को अगली सुनवाई होगी. चार्जशीट में मीसा भारती, हेमा यादव सहित कई नाम शामिल है. इस मामले में अब 18 जनवरी को सुनवाई होगी.

नेशनल स्कूल गेम्स क्रिकेट चैम्पियनशिप का तेजस्वी यादव ने किया उद्घाटन

नेशनल स्कूल गेम्स क्रिकेट चैम्पियनशिप का तेजस्वी यादव ने आज उद्घाटन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि एक खिलाड़ी के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी है.

जमुई में सड़क हादसे में युवक की मौत, दो घायल

जमुई में सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है. वहीं, दो लोग घायल हुए है. मृतक की पहचान सिंकंदरा थाना क्षेत्र के निवासी मुरारी यदव के बेटे राहुल कुमार के रुप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बिहार में खेल विभाग का हुआ गठन, तेजस्वी यादव बोले- महागठबंठन की सरकार में सब ठीक

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में खेल विभाग का गठन हुआ है. डिप्टी सीएम ने यह भी कहा है कि महागठबंठन की सरकार में सब ठीक कुछ ठीक है.

बिहार में खेल विभाग का हुआ गठन, बोले तेजस्वी यादव- IPL मैच का भी जल्द होगा आयोजन

गोपालगंज पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार

गोविंद, गोपालगंज. पुलिस ने चाकू के बल पर पिकअप वाहन को लूटकर भाग रहे तीन लुटेरों को घटना के कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया. तीनों लुटेरे सीवान के जामो थाना क्षेत्र के अलग- अलग गांव के रहने वाले हैं. वहीं, पुलिस ने लूटी गयी पिकअप वाहन, अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त दो चाकू, बाइक और तीन मोबाइल को भी जब्त कर लिया है. तीनों अपराधियों के अपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है.

गोपालगंज में कड़ाके की ठंड के बीच डीएम और एसपी ने कंबल का किया वितरण

गोविंद, गोपालगंज. कड़ाके की ठंड के बीच डीएम और एसपी ने चौक चौराहों पर असहायों के बीच कंबल का वितरण किया. अंबेडकर चौक पर पहुंची सैकड़ों महिलाओं को कंबल दिया गया. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री निःसहाय योजना के तहत 22 हजार गरीबों के बीच कंबल बांटा जा चुका है. पंचायत स्तर लोगों को चिन्हित कर कंबल दिया गया है.

जमुई के टेलबा बाजार के गोदाम में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक

जमुई के सिमुलतला के टेलबा बाजार के गोदाम में भीषण आग लग गई. बताया जाता है कि इस कारण करीब आठ लाख का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की है.

स्निफर डॉग ने दलाई लामा से मिलकर लिया आशीर्वाद

बोधगया में स्निफर डॉग ने दलाई लामा से मिलकर आशीर्वाद लिया है. बता दें कि 15 दिसंबर से तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा प्रवास पर है. इस दौरान उन्होंने बोधगया के कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय शैक्षणिक सत्र की अगुवाई की है.

बिहार: सुरक्षा में मुस्तैद स्निफर डॉग ने दलाई लामा से लिया आशीर्वाद, मुलाकात कर किया सैल्यूट

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा की रजिस्टेशन तारीख बढ़ी

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा की रजिस्टेशन तारीख बढ़ गई है. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की तारिख बढ़ी है. अब छात्र व छात्राएं 22 जनवरी तक वेबसाइट पर फॉर्म भर सकते हैं.

बिहार में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, शीतलहर रहेगी जारी

बिहार में अभी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. इसके साथ ही शीतलहर जारी रहेगी. पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही साइबेरिया से आ रही हवाओं के कारण अभी ठंड जारी रहेगी. अगले दो दिनों के लिए अभी यही स्थिती रहने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें