Bihar Breaking News Live: बागमती नदी के जलस्तर में गिरावट जारी, लोगों ने ली राहत की सांस

Bihar Breaking News : बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2023 8:39 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News : बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar सेक्शन को…

लाइव अपडेट

गोराडीह पथ पर दलदल में फंसा ट्रक, आवागमन रहा बाधित

गोराडीह. भागलपुर-गोराडीह मुख्य मार्ग पर कोहड़ा गेट के पास रविवार की सुबह ट्रक सड़क किनारे दलदल में फंस गया. इसके कारण सड़क पर परिचालन बाधित हो गयी. सूचना मिलने पर लोदीपुर थाना के एसआई अवधेश सिंह पहुंचे और ट्रक को निकलवाया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.

हथुआ राज के महाराजा के चचेरे भाई की गोली लगने से मौत

हथुआ. हथुआ राज के महाराजा के चचेरे भाई जितेंद्र प्रताप शाही की गोली लगने से रविवार को मौत हो गयी. घटना हथुआ थाना क्षेत्र के बबुआ जी कैंपस की है. पुलिस ने घटनास्थल से एक लाइसेंसी हथियार, गोली और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये हैं. मौत की जांच के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया है. हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है.

दो बाइकों की टक्कर में मुखिया पुत्र जख्मी

उजियारपुर. सातनपुर स्थित एनएच 28 पर दो बाइकों की टक्कर में सातनपुर पंचायत की मुखिया वीणा देवी एवं चौकीदार लालबाबू राय का पुत्र आशीष कुमार (26) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उनका इलाज पटना के मेदांता अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बतायी गयी है. घटना शनिवार शाम करीब चार बजे की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक आशीष अपने घर से बहिरा चौर स्थित एनएच किनारे होटल पर बाइक से आ रहे थे. इसी बीच एक अनियंत्रित बाइक सवार ने उनकी बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

बाढ़ के पानी में डुबने से बालक की हुई मौत

बलिया बेलौन. ग्राम पंचायत शिकारपुर के वार्ड नौ में बाढ़ के पानी में डूबे सड़क पार करने के दौरान सात वर्षीय बालक अहमद रेजा, पिता रियाज आलम का पांव फिसल जाने से बाढ़ का पानी में डूब कर मौत हो गयी. परिजनों ने बालक को जब तक पानी से बाहर निकला. तब तक उसकी मौत हो गयी थी.

शराब पीकर हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के चहुटा गुमटी के पास शराब के नशे में हंगामा एवं गाली-गलौज कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष राज कुमार राय ने कहा कि आरोपी परमेश्वर राम को पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. वह शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. मेडिकल जांच में काफी मात्रा में अल्कोहल पाए जाने पर मद्य निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

माले विधायक मनोज मंज़िल अपने समर्थकों के साथ सड़क पर बैठे

कपड़ा व्यवसाई पर हमला और फायरिंग करने के विरोध में माले विधायक मनोज मंज़िल अपने समर्थकों के साथ सड़क पर बैठे हुए हैं. सुबह से आरा सहार मार्ग पूरी तरह ठप है. धरनास्थल पर एसडीपीओ सब प्रशिक्षु आईपीएस प्रकाश चंद्र कई थानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर विधायक से जाम हटाने की गुहार लगाई, लेकिन विधायक माननीय को मंजूर नहीं, वे धरना स्थल पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. इसको लेकर एसडीपीओ विकास चंद्र एवं माले विधायक मनोज मंजिल के बीच नोकझोंक भी हुई है.

एक आरोपित व एक शराबी गिरफ्तार

दावथ. पुलिस ने रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के 2 गांव से एक वारंटी व एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर, चलाये गये समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र के योगिनी गांव से न्यायालय के एक वारंटी विक्रमा दुबे व ग्रामीणों की सूचना पर थाना क्षेत्र के आकोढ़ा गांव से नशे में धुत गोपाल तिवारी को गिरफ्तार किया गया. जहां शराबी का ब्रेथ एनलाइजर से जांच के बाद शराब की पुष्टि होने पर दोनों को जेल भेज दिया गया.

तालाब में डूबने से दिव्यांग बुजुर्ग की मौत

सरायरंजन. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की लाटबसेपुरा पंचायत के चैनपुर गांव स्थित वार्ड तीन में तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत हो गयी. उसकी पहचान रामसकल सहनी (60) के रूप में की गई है. लोगों ने बताया कि रामसकल सहनी दिव्यांग था. शनिवार को गांव के ही एक व्यक्ति के दाह संस्कार में गया था. गांव के सभी लोग शाम में वापस घर लौट आये, लेकिन रामसकल नहीं लौटे. रविवार सुबह उसका शव पानी में उपलाता हुआ तिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से निकाला.

वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

हसनपुर. शासन व बहत्तर गांव के बीच वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गयी. उसकी पहचान मो. शकील के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की.

कटौझा समेत अन्य स्थानों पर बागमती नदी के जलस्तर में गिरावट जारी

डुमरा. माॅनसून के कमजोर पड़ते ही जिले में बागमती समेत अन्य नदियों के जलस्तरों में गिरावट हो रहा है. पिछले कई दिनों से कटौझा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही बागमती का जलस्तर अब खतरे के निशान से नीचे पहुंच गया है. इसी तरह ढेंग, डुब्बाघाट, चंदौली व सोनाखान में भी जलस्तर में गिरावट जारी है. जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के रविवार सुबह 9 बजे के रिपोर्ट के अनुसार सुंदरपुर व पुपरी में अधवारा नदी, सोनबरसा में झीम व गोआवाडी में लालबेकिया नदी का जलस्तर स्थिर बना हुआ है. फिलहाल सभी नदियों का जलस्तर फिलहाल खतरे के निशान से नीचे है.

सांसद सिग्रीवाल ने FIR के लिए आवेदन दिया, बोले- हत्या की थी साजिश

पिछले 13 जुलाई को पटना में भाजपा के प्रदर्शन के दौरान पुलिस की लाठी से बुरी तरह जख्मी हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने आरोप लगाया है कि उनकी मर्डर की साजिश रची गयी थी. बिहार के CM नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के इशारे पर पटना के DM और SSP ने उनकी हत्या की साजिश रची थी. सांसद सिग्रीवाल ने पटना के कोतवाली थाने में FIR के लिए आवेदन दिया है. इसमे  नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के साथ साथ पटना के DM चंद्रशेखर सिंह, SSP राजीव मिश्रा, SDM खांडेकर श्रीकांत, ASP काम्या मिश्रा समेत अन्य के खिलाफ हत्या की कोशिश, आपराधिक षड्यंत्र रचने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने को कहा गया है.

उधार पैसा मांगने पर की मारपीट, एक जख्मी

नवादा. उधार पैसा मांगना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. रुपये मांगने के क्रम में जमकर मारपीट कर दी. इससे बुरी तरह जख्मी हो गया है. जख्मी हालत में परिजनों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी सुनील सिंह ने मुहल्ले निवासी चंदन कुमार से उधार में दिये रुपये मांगने उनके घर पर गया था. रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी. इस दौरान बात आगे बढ़ी और दोनों के बीच मारपीट हो गयी. सुनील सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गया है. इसके सिर में गंभीर चोटें हैं. फिलहाल, स्थिति समान्य बताया जा रहा है. इधर, थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

दहेज हत्या मामले में एक महिला आरोपित गिरफ्तार

कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमणि गांव में पिछले गुरुवार को एक नवविवाहिता की हत्या मामले में खगड़िया निवासी व मृतका भावना देवी की मां इंदु देवी की शिकायत पर बनगांव थाना पुलिस ने एक और फरार नामजद आरोपित महिला की सास संगीता देवी को गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो खगड़िया जिले के बेला सिमरी गांव निवासी और वर्तमान में दिल्ली में रह रहे प्रमोद केशरी की पुत्री भावना कुमारी की शादी 12 माह पूर्व बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमणि गांव निवासी बिनोद केशरी के पुत्र गोलू केशरी से हुई थी.

पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार

नौहट्टा़ थाना क्षेत्र के नीमहत गांव से पुलिस ने छापेमारी कर विजय सिंह को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष जीतेंद्र यादव ने बताया कि वारंटी विजय सिंह पर न्यायालय द्वारा काफी दिनों से वारंट जारी किया गया था.

शिक्षक नियुक्ति में परेशानियों को ले जल्द होगी बैठक

पटना- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा का बयान, शिक्षक नियुक्ति में परेशानियों को ले जल्द होगी बैठक, राजनीतिक गतिविधियों के कारण हुआ विलंब, 2-4 दिनों में साफ हो जाएगी तस्वीर, आंदोलन करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई सही नहीं, आखिर कितने लोगों पर कार्रवाई करेंगे आप, शिक्षक लोकतांत्रिक तरीके से मांग रख रहे है, CM ने कहा है कि वो बैठक कर समाधान निकालेंगे.

पकड़ी गई पटना की हंटर क्वीन, मरीन ड्राइव पर हाथ में पिस्टल लेकर करती थी स्टंट

पटना के मरीन ड्राइव पर हाथ में पिस्टल लेकर खतरनाक स्टंट करने वाली हंटर क्वीन को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा. सोशल मीडिया पर इस लड़की का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पिस्टल के साथ लहरिया कट बाइक चलाते दिखी थी. पकड़ी गई हंटर गर्ल पर 30 हजार का जुर्माना लगाने के साथ ही पुलिस ने उसकी बाइक को जब्त कर लिया है और एक साल के लिए बाइक का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया है.

बिहार में डबल मर्डर: दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या

अररिया में एक साथ दो लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है. जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में गोली लगने से दोनों की मौत हुई है जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना अररिया के रघुनाथपुर की है.

CM नीतीश कुमार अब खत्म हो चुके हैं

पटना- बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल का बयान, CM नीतीश द्वारा UCC का समर्थन नहीं करने पर बोले, कहा- CM नीतीश कुमार अब खत्म हो चुके हैं, BJP UCC कानून को लोकसभा से पास करा लेगी, गोवा में यह कानून लागू है वहां कोई दिक्कत नहीं है, देश में एक कानून हो तो दिक्कत क्या होती है, BJP यह कानून लाकर रहेगी.

दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग से हड़कंप

मधेपुरा में पेड़ काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है. घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर की है.

बेउर जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच मारपीट मामला

पटना- बेउर जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच मारपीट मामला, पूर्व विधायक के समर्थकों और दूसरे गुट के बीच मारपीट, सभी बड़े अधिकारी बेउर जेल पहुंचे, बेउर जेल में हालात समान्य, अधिकारी कर रहे कैंप, जेल में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को बुलाया गया, पुलिस फोर्स को बेउर जेल के अंदर ले जाया जा रहा, जेल के छत पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात, जेल की सुरक्षा कड़ी, सभी सेल को बंद किया गया.

BJP जान बूझकर हिंदू-मुस्लिम करना चाहती है

पटना- JDU विधान पार्षद ख़ालिद अनवर का बयान, कहा- JDU लोगों के बीच जाकर UCC का करेगी विरोध, 'सीएम नीतीश ने सभी नेताओं को दिया है निर्देश', 'गांव-गांव घूमकर लोगों को UCC के बारे में बताएं', 'JDU ने पहले से ही किया है UCC का विरोध', 'BJP जान बूझकर हिंदू-मुस्लिम करना चाहती है', 'लोकसभा चुनाव को ले BJP ने माहौल बनाना शुरू किया है', 'UCC को लेकर कोई फ़ायदा नहीं होने वाला है'

गया में हादसे की शिकार हुई तेज रफ्तार बस, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

गया में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां तेज गति से आ रही यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे करीब 15 फीट गड्ढे में पटल गई. इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे में करीब 6 यात्री घायल हो गए. घटना डोभी थाना क्षेत्रकके मनी पर गांव के पास की है.

नालंदा में विवाहिता की निर्मम हत्या, मौके से देवर फरार

नालंदा में एक विवाहिता की गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को पंखे से लटका दिया गया. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव की है. जहां इस घटना के बाद देवर और सास-ससुर फरार हो गये हैं. मृतका के मायकेवालों ने देवर और सास-ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस घटना के हरेक बिन्दुओं की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

संजय पासवान ने बताया, एनडीए में शामिल होने के लिए चिराग ने दिया 6-1 का फार्मूला

लोजपा (रा) के नेता संजय पासवान ने बताया कि एनडीए में शामिल होने के लिए चिराग पासवान ने 6-1 का फार्मूला एनडीए के सामने रखा है. उन्होंने एनडीए में शामिल होने के लिए 6 लोकसभा सीट और एक राज्यसभा सीट की मांग की है.

आरा में बोरिंग के दौरान बिजली का झटका लगने से मिस्त्री की मौत

आरा में बोरिंग के दौरान करंट की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत हो गयी. घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के हरनाथ कुंडी की है.

आरा में दो मोटरसाइकिल आपस में टकराए एक युवक की मौत, दूसरा जख्मी

आरा में मोटरसाइकिल से दौलतपुर जाने के दौरान वीर कुंअर सिंह कॉलेज के समीप आमने सामने दो मोटरसाइकिल सवार की टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जख्मी युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.

आरा में कपड़ा व्यवसाई पर हमला और फायरिंग के विरोध में माले विधायक ने किया सड़क जाम

आरा में कपड़ा व्यवसाई पर हमला और फायरिंग करने के विरोध में आज सुबह से ही अगिआंव सुरक्षित विधानसभा के माले विधायक मनोज मंज़िल ने अपने समर्थकों के साथ पवना बाजार को जाम कर दिया है, जिससे आरा सहार मार्ग पर वाहनों का लंबी कतार लग गई है. घटनास्थल पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंच समझने का प्रयासः कर रही है, लेकिन विधायक ने पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर बुलाने एवम अपराधियों को पकड़ने पर अड़े हुए हैं.

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने लाठीचार्ज पर कहा, अंग्रेजों की हुकूमत वाली स्थिति

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने पटना में बीजेपी नेताओं पर हुए लाठीचार्ज पर कहा कि अंग्रेजों की हुकूमत वाली स्थिति है. वर्तमान सरकार का यह रवैया ठीक नहीं है. प्रदर्शन करने वाले कोई अपराधी नहीं थे. मानसून सत्र के पहले बैठक करना परंपरा रही है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी विजय सिंह के श्रद्धांजलि सभा में होंगे शमिल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज जहानाबाद में भाजपा नेता विजय सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे. इसके साथ ही, मृतक के परिजनों को दस लाख का चेक देंगे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेता शामिल होंगे.

सुपौल में पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चियों की मौत, नहाने के दौरान हुई घटना

सुपौल के मरौना प्रखंड के कमरैल पंचायत में पानी भरे गड्ढे में चार बच्चियां डूब गयी. इसमें से तीन बच्चियों की मौत हो गयी. जबकि, एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया.

पुष्पम प्रिया चौधरी के पिता व पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी का निधन

पुष्पम प्रिया चौधरी के पिता व पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी का निधन हो गया है. वो 68 साल के थे. विनोद कुमार चौधरी के पिता उमाकांत चौधरी को नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में माना जाता था. लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी ने न सिर्फ प्यूरल्स के नाम से अपनी पार्टी बना ली थी, बल्कि खुद को मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित कर लिया था.

पटना के बेउर जेल में कैदियों के बीच हिंसक झड़प, आला अधिकारी पहुंचे

पटना के बेउर जेल में हिंसक झड़प हुई है. बताया जा रहा है कि ये हिंसक झड़प दो गुटों के बीच हुई है. इसमें से एक गुट पूर्व विधायक के समर्थकों का है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जेल के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

जहानाबाद में युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जहानाबाद में रविवार की सुबह एक युवक को अपराधियों ने सिर में गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि घटना हुलासगंज थाना क्षेत्र के बोरी गांव की है. घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद, जांच में जुट गयी.

विवेक भूषण बने सोनपुर रेल मंडल के नये डीआरएम

आरएलडीएम में प्रतिनिुयक्त विवेक भूषण को सोनपुर रेल मडंल का नया डीआरएम बनाया गया है. रेलवे बोर्ड की ओर से शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी की गयी है. वहीं सोनपुर मंडल के निवर्तमान डीआरएम नीलमणि को पदस्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया है. वहीं समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल का भी तबादला कर दिया गया है. फिलहाल उन्हें कोई विभाग नहीं मिल सका है. उनकी जगह साउथ इस्टर्न रेलवे कोलकाता में तैनात विनय श्रीवास्तव को समस्तीपुर का नया डीआरएम नियुक्त किया गया है.

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से अस्पताल में मिले चिराग पासवान, कहा- लाठीचार्ज शर्मनाक

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आइजीआइएमएस में लाठीचार्ज के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हुए भाजपा सांसद जर्नादन सिंह सीग्रीवाल से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं पर हुआ बर्बर लाठीचार्ज शर्मनाक और निंदनीय है. सरकार को इस घटना की जवाबदेही लेते हुए संलिप्त सभी दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करनी पड़ेगी.

मधुबनी में मिड डे मील में मिला मेंढक, डीपीओ करेंगे जांच

मधुबनी के नगर निगम के वार्ड नंबर 16 में उत्क्रमित प्लस टू हाइस्कूल शेख टोली में शनिवार को मध्याह्न भोजन में मेंढक मिलने पर स्कूल में अफरातफरी मच गयी. बताया जा रहा है कि रोज की तरह विद्यालय में खाना परोसा गया. बच्चों ने खाना शुरू किया, इस बीच एक छात्र की थाली में मरा मेंढक मिला. तब तक कुछ छात्रों ने भोजन कर भी लिया था. इसकी सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गयी. शिक्षा विभाग राजनगर प्रखंड के कई अधिकारी पहुंचे. सूचना शक्ति फाउंडेशन को भी दी गयी. इस विद्यालय में शक्ति फाउंडेशन द्वारा मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. सूचना के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीपीओ को मामले की जांच का आदेश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने बताया है कि मामला गंभीर है. इसकी जांच होगी. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. इधर, डीपीओ मध्याह्न शुभम कसौधन ने कहा है कि मामले के दोषी को चिन्हित करने के लिए सभी पक्ष को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version