16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: पटना के नया टोला में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, दुकानों में की तोड़फोड़

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

पटना के नया टोला में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, दुकानों में की तोड़फोड़

राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के नया टोला में दो गुटों के बीच मारपीट की खबर आ रही है. वहां बीच सड़क पर जमकर बवाल हुआ है. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने रोड के किनारे लगी कई दुकानों में तोड़फोड़ किये जाने की सूचना है. ठेले पर सजाकर रखे मोमो और गोलगप्पे सहित कई सामानों को सड़क पर फेंक दिया गया है. 

सुशील मोदी का तेजस्वी पर तंज, बोले- गैंगस्टर के मरने पर बहा रहे आंसू

तेजस्वी यादव के राज में 30 दलित जहरीली शराब के सेवन से मर गए उस पर उन्होंने आंसू नहीं बहाया और एक गैंगवार में गैंगस्टर मारा गया तो ये आंसू बहा रहे हैं. यूपी के लोग तो खुश हैं कि वो मारा गया भले गैंगवार में ही मारा गया, आप कम से कम अपने राज्य में जहरीली शराब पीने से जिनकी मृत्यु हुई उनके परिवार को मुआवजा तो दिला दीजिए.

अतीक को जी कहने पर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और वो एक दुर्दांत अपराधी को जी(अतीक जी) कहते हैं. अतीक पर 100 से अधिक मुकदमे थे जो हत्या, अपहरण, फिरौती आदि के थे. जो भी गवाह होता था उसको ये मार देते थे या फिर उसके परिवार का अपहरण कर लेते थे. उसने कबूल किया कि उसका लश्कर-ए-तैयबा से संबंध है. वो गैंगवार में मारा गया, उसके लिए ये लोग आंसू बहा रहे हैं. समाजवादी पार्टी हो या फिर ममता जी हो, ये सब वोट बैंक की तलाश में हैं.

दानापुर में बालू माफियाओं ने खनन विभाग के कर्मियों को पीटा

दानापुर में बालू माफियाओं ने खनन विभाग के कर्मियों को पीटा.

बाढ़ स्टेशन पर बिना चालक चल पड़ी रेल इंजन, बड़ा हादसा टला

बाढ़ स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया है. सोमवार को एक इंजन बिना चालक चल पड़ी. रेल इंजन बंफर तो तोड़ कर आगे बढ़ी और बेपटरी हो गयी. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

बेतिया में पूर्व उपमुखिया को पीट-पीटकर मार डाला

पश्चिम चंपारण के बेतिया में चुनावी रंजिश में पूर्व उपमुखिया की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. रविवार (16 अप्रैल) की देर शाम पूर्व उपमुखिया गणेश पटेल को बुरी तरह पीटा गया था. सोमवार (17 अप्रैल) की सुबह इलाज के दौरान गणेश पटेल की मौत हो गई. घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़क जाम कर एसपी और डीएम को बुलाने की मांग करने लगे. किसी तरह उन्हें समझाया गया.

दरभंगा में डूबने से दो बच्चों की मौत

दरभंगा में डूबने से दो बच्चों की मौत होने की सूचना है. हादसा नगर थाने के प्रधान तालाब की है. दोनों बच्चे तालाब में नहाने गये थे.

अभी तक मामले में 26 लोगों की मौत

मोतिहारी शराबकांड में एडीजी जितेन्द्र कुमार का बयान,'अभी तक मामले में 26 लोगों की मौत', '7 लोगों का कराया गया पोस्टमार्टम','25 लोगों का चल रहा है इलाज'ए'25 लोगों की हुई है गिरफ्तारी'.

गोपालगंज के थावे महोत्सव में भगदड़

गोपालगंज के थावे महोत्सव में भगदड़ की स्थिति बन गयी. कलाकार हिमेश रेशमिया को बुलाया गया था. अचानक उन्हें सुनने आए लोग बेकाबू हो गये. हालात संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

राज्यपाल के काफिले में शामिल फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ हादसा

वैशाली में बिहार के राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर के काफिले में मौजूद फायर बिग्रेड की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हुई है. गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना भगवानपुर के रतनपुरा का है. राज्यपाल के काफिले में शामिल इस फायर ब्रिगेड की गाड़ी की टक्कर एक ऑटो से हो गयी. दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. कुछ ऑटो सवार जख्मी हुए हैं.

अतीक अहमद की हत्या पर बोले तेजस्वी यादव

अतीक अहमद की हत्या मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें क्राइम और क्रिमिनल से कोई सहानभूति नहीं है. लेकिन पुलिस कस्टडी में हत्या होने में यूपी आगे है. यूपी में जो हुआ वो अतीक का नहीं बल्कि कानून व्यवस्था का जनाजा निकला है.

सीएम नीतीश कुमार मोतिहारी मौत मामले पर बोले

मोतिहारी में जहरीले पेय पदार्थ के सेवन से मौत मामले में बड़ा अपडेट आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार ने सीएम रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को मदद करने की बात की है.

मोतिहारी में मौत मामले के तार तुरकौलिया से जुड़ रहे

बिहार में फिर एकबार जहरीला पेय पदार्थ पीने से मौत का तांडव मचा है. पूर्वी चंपारण में जहरीला पेय पदार्थ पीने से रविवार तक 31 लोगों की मौत हो गयी. प्रशासन की ओर से 22 मौत की पुष्टि की गयी है. पुलिसिया लापरवाही को देखते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने पांच थानाध्यक्षों को भी निलंबित कर दिया. वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक लाश बिछने के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. एकबार फिर से तुरकौलिया के थानेदार निलंबित हुए हैं. इस थाना के पूर्व थानेदार का भी इतिहास दागदार रहा है और अब इस मौत मामले के तार फिर तुरकौलिया से ही जुड़ते दिख रहे हैं.

आज लगेगा सीएम का जनता दरबार

पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया है. महीने का तीसरा सोमवार होने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पथ निर्माण, उद्योग, ग्रामीण कार्य, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, जल संसाधन, कृषि आदि विभागों से संबंधित शिकायतों को सुनेंगे. फरियादियों की समस्याओं और शिकायतों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री उसका तत्काल निष्पादन के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश देंगे.

औरंगाबाद में घर में लगी आग, टेंट हाउस का सामान जला

औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में रविवार की रात अचानक एक घर में आग लग गई। जिसके कारण उक्त घर के साथ-साथ उसमें रखे गए टेंट हाउस का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना पांच लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आगलगी की घटना उसी गांव निवासी कविलास पासवान के घर में घटित हुई है। जानकारी के अनुसार रात में खाना खनाने के बाद घर के लोग खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच अचानक घर में आग लग गई। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

श्रमजीवी एक्सप्रेस के एसी कोच में छापेमारी

आरा में एसटीएफ ने श्रमजीवी एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे हथियार तस्करों के पास से 200 बुलेट्स, दो रेगुलर रिवाल्वर (बेबली स्कॉट), एक पिस्टल और दो मोबाइल बरामद किये. एसटीएफ के अनुसार हथियार तस्कर दिल्ली से हथियार लेकर आरा पहुंचा थे. हथियारों और कारतूस को जिले के बिहिया में सप्लाई करना था. पुलिस के खुफिया ने सटीक जानकारी दी, उक्त सूचना पर पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया .गिरफ्तार तस्कर उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के मइल थाना क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी मोतीचंद के पुत्र हरेराम और रायबरेली जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी बलराम सिंह के पुत्र सुमित सिंह बताये जाते हैं. पुलिस गिरफ्तार हथियार तस्करों की क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है.

आरा में युवक को चाकू मारकर जख्मी किया

आरा में आज सुबह आपसी विवाद को लेकर एक 35 वर्षीय युवक को गांव के एक शख्स ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. मामला गिद्धा थाना क्षेत्र के खेसरिया गांव का है जहां पर आज सुबह 35 वर्षीय पवन पासवान को गांव के ही एक नामजद युवक ने पूर्व के विवाद को लेकर चाकू मार दिया और घायल अवस्था में उसे खेत में फेंक कर भाग गया.

भागलपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद सख्ती

भागलुपर में बर्ड फ्लू की दसतक के बाद डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश के बाद पटना से आयी टीम ने जिला पशुपालन पदाधिकारी के नेतृत्व में लगातार दूसरे दिन कार्रवाई की. 27, 28 और 29 वार्डों में कुलिंग ऑपरेशन चलाया, आज सैनिटाइजेशन प्रोग्राम चलेगा.

भागलपुर में अज्ञात महिला की लाश मिली

भागलपुर. सबौर से घोघा के बीच लैलख ममलखा रेलवे स्टेशन के आसपास से पुलिस को रविवार को एक अज्ञात महिला का शव मिला. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. इस संबंध में सबौर के थानाध्यक्ष, पवन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बिहार में गर्म पछुआ हवाओं का दौर जारी

Bihar Weather: बिहार में गर्म पछुआ हवाओं का दौर जारी है. रविवार को पटना,सुपौल और भागलपुर के सबौर में जबरदस्त लू चली. तीन तीनों जगहों पर उच्चतम तापमान क्रमश: 42.2, 40.2 और 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इन सभी जगहों पर तेज पछुआ की वजह से पारा सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में लू सहित भीषण गर्मी का दौर 21 अप्रैल तक जारी रहेगा.

भागलपुर में देर रात भीषण सड़क हादसा

भागलपुर में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार पर चढ़ गयी और पलट गयी. कार के परखच्चे उड़ गए. अंदर बैठे लोग किसी तरह बाहर निकले. सुबह राहगीरों की भीड़ सड़क पर जमा हो गयी. तिलकामांझी थाना की पुलिस क्रेन मंगवाकर गाड़ी को उठवाने में लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें