21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: मुजफ्फरपुर के विशाल मेगामार्ट में अगलगी, लाखों का नुकसान

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

कट्टा के साथ हंगामा करते नाबालिग गिरफ्तार

पटना. बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने एक नाबालिग युवक को कट्टा के साथ हंगामा करते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूचना मिली कि चकारम देवी स्थान के पास युवक हाथ में कट्टा लिए हंगामा कर रहा है. इसके बाद एसआइ अरविंद कुमार की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा, इसके बाद टीम उसे खदेड़ कर पकड़ ली. उसके पास से एक कट्टा बरामद हुआ. जांच के दौरान पता चला कि वह नाबालिग है.

मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज

बांका. सदर थाना क्षेत्र के कमलडीह गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. मारपीट में जख्मी पार्वती देवी ने थाना पहुंचकर मामले का लिखित आवेदन दिया है. पीड़िता ने कहा है कि वह अपने घर में बच्चे के साथ बैठी हुई थी. इसी क्रम में गांव के नीतीश कुमार, कामेश्वर यादव की पत्नी घर में घुसकर उनके साथ मारपीट करने लगी. मारपीट का कारण उनके द्वारा जबरन पूर्व में हुये मुकदमा को उठाये जाने की बात कहीं जा रही थी. पत्नी पार्वती देवी को पीटता देख पति पंकज यादव बीच बचाव करने आया तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार आनंद ने बताया है कि पीड़िता का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

मुजफ्फरपुर के विशाल मेगामार्ट में अगलगी, लाखों का नुकसान

मुजफ्फरपुर के विशाल मेगामार्ट में अगलगी की सूचना है. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमली चट्टी स्थित विशाल मेगा मार्ट के पार्किंग में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पार्किंग में लगे करीब आधा दर्जन वाहनों को जलाकर राख कर दिया. लाखों के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है. आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चला है. आग पर काबू पा लिया गया है. अगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड़ की टीम आग को बुझाने में जुटी है. मौके पर पहुंची पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है. 

नाबालिग लड़की का अपहरण, परिजनों से मारपीट के बाद प्राथमिक की दर्ज

सुगौली . थाना क्षेत्र के श्रीखंडी गांव में फसल देखने गई 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को कुछ लोग अपहरण कर ले गये. मामले में श्रीखंडी गांव निवासी पूजा सहनी की पत्नी लाईची देवी ने थाने में प्राथमिक की दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिक की में बताया गया है कि उत्तरी मंसिघा पंचायत के हाता बक्सा निवासी छोटेलाल सहनी का पुत्र शिवनाथ चौधरी अपने सहयोगी के साथ बाइक के सहारे उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया. लाइची जब अपने पति व बेटी के साथ अपहरणकर्ता के घर पहुंची तो परिजनों के ने उनके साथ मारपीट किया. वहीं उसने मुखिया पुत्र अमन खान पर भी मारपीट का आरोप लगाया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

विद्युत चोरी मामले में चार नामजद

रामनगर. गोबर्धना थाना की पुलिस ने विद्युत कार्यालय रामनगर के कनीय अभियंता राजेश कुमार के शिकायत पर चार लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि चोरी से बिजली उपयोग करते हुए सौनाहा के तीन और परसौनी के एक उपभोक्ता पर जुर्माना लगा है. आरोप है कि वे सभी चोरी से कनेक्शन विच्छेद होने के बावजूद चोरी छिपे विद्युत उपयोग करते पाएं गए.सभी पर चोरी की गयी विद्युत ऊर्जा की राशि समेत जुर्माना की मांग हुई है.

महिला से भूमि विवाद में 10 नामजद

रामनगर. गोबर्धना थाना की पुलिस ने सिसवाडीह नवका टोला की एक महिला से उसके रिश्तेदार द्वारा मारपीट मामले में 10 लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि सिसवाडीह नवका टोला की निर्मला देवी ने भूमि विवाद के पूर्व के विवाद में जटाशंकर साह समेत 10 रिश्तेदारों को प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की जांच में जुटी हुई है.

युवती का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

शेखपुरा. सदर प्रखंड के एक गांव से एक 19 वर्षीय युवती का अपहरण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में युवती की मां के द्वारा जिले के मेहूस थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमे गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणगांव गांव निवासी सच्चिदानंद सिंह के शादीशुदा पुत्र रोहित कुमार राणा को नामजद आरोपित बनाया है. अपहृत युवती बीए पार्ट टू की छात्रा बतायी गयी है. घटना तीन दिसंबर की मध्य रात्रि को अंजाम दिया गया बताया गया है. जब युवती के घर में परिवार के सभी लोग सो रहे थे. पुलिस अगवा युवती की बरामदगी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. इस बाबत मेंहूस थाना के अपर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि युवती अपहर्ता युवक के संपर्क में सोशल मीडिया के फेसबुक से संपर्क में आयी. दोनों के बीच कई महीनों से फेसबुक से हुए प्यार का प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

विद्युत स्पर्शाघात से बंदर की मौत

वाल्मीकिनगर. वीटीआर वन प्रमंडल दो वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में इन दिनों बंदरों का आतंक काफी बढ़ चला है. इसी क्रम में टंकी बाजार से सटे दो निजी क्लीनिकों के बीच 11 हजार वोल्ट विद्युत तार की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गयी. बताते चलें कि वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य पथ पर जंगल से सटे बिजली की तार गुजरती है. जिस पर बंदरों के उछल-कूद के दौरान एक बंदर के विद्युत तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. सूचना पर मौके पर वन कर्मियों की टीम पहुंच मृत बंदर को अपने कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस बाबत वन क्षेत्र पदाधिकारी राजकुमार पासवान ने बताया कि बंदर शरारती जीव है. बिजली के संपर्क में आने से बंदर की मौत हो गयी है.

नहर में डूबने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बघौर आजाद नगर गांव में एक तीन वर्षीय बच्ची की नहर के पानी में डूबने से मौत हो गयी. जिसकी पहचान मंगल राम की पुत्री सोनाली कुमारी के रूप में की गयी है. जानकारी देते मृतक सोनाली के परिजन ने बताया कि अहले सुबह शौच के लिए सोनाली अपनी मां के पीछे-पीछे घर से निकली थी. जिसका पता मां को भी नहीं चला. जब देर तक बच्ची घर नहीं लौटी तो उनलोगों ने खोजबीन शुरू कर दिया. काफी देर बाद सोनाली का शव नहर के पानी में तैरता मिला. जिसकी सूचना हलसी थाना की पुलिस को दी गयी. वहीं घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार ने उक्त पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढ़स दिया तथा सरकार से मिलने वाला मुआवजा दिलाये जाने की बात कही. वहीं इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत नहर में डूबने से हुई है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ट्रेन से कटकर महिला की मौत

दुर्गावती. पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के रोहुआखुर्द गांव के समीप रेलवे फाटक के निकट रविवार को ट्रेन से कट कर एक अर्ध विक्षिप्त महिला की मौत हो गयी. गांव के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. ट्रेन के चालक द्वारा काफी देर तक हार्न बजाया गया. लेकिन महिला नहीं भाग पायी. इससे ट्रेन की चपेट में आ गयी. महिला रोहुआ खुर्द गांव के राधे नट की 48 वर्षीय पत्नी बतायी जाती है, जो अर्धविक्षिप्त थी. महिला के शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों द्वारा ले जाया गया.

चलती ट्रेन से गिरकर वृद्ध महिला की मौत

शेखपुरा. किऊल-गया रेलखंड पर करौता-पतनेर रेलवे स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से रविवार के दिन नीचे गिरने से एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला रेल यात्री की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद रेल थाना शेखपुरा के थानाध्यक्ष राम सुनेश सिंह के नेतृत्व में रेल पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मृतका के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया. इस बाबत रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका लखीसराय की तरफ से गया की ओर जा रही किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन पर सवारी कर रही थी. इस रेलखंड पर करौता-पतनेर रेलवे स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी. घटना में महिला रेल यात्री का सिर बुरी तरह कुचला गया.जिसके कारण महिला रेल यात्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतका के शव की तलाशी के दौरान कोई भी पहचान से संबंधित दस्तावेज नहीं मिला. जिसके कारण अब तक मृतका का कोई शिनाख्त नहीं हो पाया है.

बाइक अनियंत्रित होने से गिरकर युवक हुआ घायल

कुदरा. थाना क्षेत्र के नेवरास गांव के पास शनिवार की देर शाम अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरकर घायल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर आयी स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद घायल की गंभीर हालत देख डाक्टरों ने सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, घायल थाना क्षेत्र के सज्जन डिहरा गांव का बृजमोहन पासवान का पुत्र अजय पासवान बताया जाता है. बताया जाता कि युवक कुदरा से अपने गांव जा रहा था. रात होने के कारण नेवरास गांव के पास ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गया. इससे युवक का एक पैर फैक्चर हो गया.

पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार घायल

औरंगाबाद. मदनपुर बाजार के समीप एनएच 19 पर अज्ञात पिकअप वैन की चपेट में आकर बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति थाना क्षेत्र के दर्जी बिगहा गांव निवासी अबुलेश अंसारी है. स्थानीय लोगों ने सीएससी मदनपुर में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. पता चला कि वह व्यक्ति अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ है.

सीवान में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

अरविंद कुमार सिंह, सीवान. शीतलपुर मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. घटना सीवान- शीतलपुर मुख्य मार्ग पर आज्ञा के मठिया गांव के समीप की है. मृतक आज्ञा के मठिया गांव निवासी रामजी राम हैं. राम जी राम रविवार की सुबह करीब 8:00 बजे घर से टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. सड़क के किनारे मृत अवस्था में पड़ा देख स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस पहुंचे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल में भेज दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को छुड़वाया.गोरेयाकोठी थाना अध्यक्ष सूरज प्रसाद ने कहा कि फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान के सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. पुलिस वाहन चालक को पकड़ने में जुट गई है और जल्दी ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

आरा में बदमाशों ने युवती को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

आरा के बिहिया थाना क्षेत्र में बदमाशों ने युवती को गोली मार दी है. इसके बाद पुलिस मामलेकी जांच में जुटी है. बताया जाता है कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.

एसआई की परीक्षा देने जा रही महिला जवान की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

कैमूर में एसआई की परीक्षा देने जा रही महिला जवान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. मोहनियां थाना क्षेत्र स्थित मोहनिया रेलवे स्टेशन ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला पुलिस की मौत हुई है.

मुजफ्फरपुर में ट्रक और स्कूटी में टक्कर, सड़क हादसे में पति- पत्नी की मौत

मुजफ्फरपुर में ट्रक और स्कूटी में टक्कर हो गई है. सड़क हादसे में पति- पत्नी की मौत की खबर सामने आई है. बताया जाता है कि यह यह काजिंदा जा रहे थे. पेट्रोल पंप के नजदीक मनियारे थाना इलाके की यह घटना है.

दानापुर में ट्रक चालक से लूटपाट, मामले की जांच में जुटी पुलिस

दानापुर में ट्रक चालक से लूटपाट हुई है. पेठिया बाजार में यह घटना हुई है. बताया जाता है कि ट्रक चालक से 30 हजार की लूटपाट हुई है. साथ ही चालक की पिटाई भी की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

DMCH का वीडियो वायरल, पुलिस ने की छापेमारी

बिहार के दरभंगा के DMCH का वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की है और शराब की बोतल को बरामद किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

रोहतास में महिला का मिला शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी

रोहतास में महिला का शव मिला है. फांसी के फंदे से लटका शव बरामद किया गया है. करगहर थाना क्षेत्र का यह मामला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

बेगूसराय में विदेशी शराब जब्त, शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

बेगूसराय में विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही इसके साथ दो लोग गिरफ्तार हुए है. उत्पाद थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

रोहतास में मिला व्यक्ति का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

रोहतास में व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. दावथ थाना क्षेत्र का यह मामला है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और मामले की जांच में जुटी गई है.

बेतिया में ग्रामीणों ने बदमाशों की पिटाई की, पुलिस ने बचाई जान

बेतिया में ग्रामीणों ने मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों की पिटाई कर दी. साथ ही इनके बाइक में आग लगा दी. इसके बाद पुलिस ने इनकी जान बचाई है. मामला एनएच 727 लौरिया- बगहा मार्ग में स्थित टोल प्लाजा का है.

पटना में आज 19196 अभ्यर्थी देंगे दारोगा भर्ती की परीक्षा

पटना में आज 19196 अभ्यर्थी दारोगा भर्ती की परीक्षा देंगे. यह परीक्षा 18 केंद्रों पर ली जाएगी. एग्जाम सेंटर के आसपास परीक्षा को लेकर धारा 144 लागू रहेगी. बिहार में 613 केंद्रों पर यह परीक्षा ली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें